Tuesday, March 18, 2025
Breaking News

दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

सलोन, रायबरेली। स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर एक्टिविटी के अंतर्गत जीवन कौशल शिक्षा विकसित करने तथा सेल्फ एस्टीम के क्रियान्वयन हेतु ब्लॉक स्तर पर सुगमकर्ता की दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र राजापुर माफी में आयोजित कार्यक्रम की खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा ने अध्यक्षता की। जिसमें विकास क्षेत्र बछरावां से ऋचा गोस्वामी एवं शाजिया परवीन सुगम कर्ता के रूप में विकास क्षेत्र के 31 विद्यालयों एवं कस्तूरबा विद्यालय के मीना मंच सुगमकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही हैं। प्रथम दिवस परिचय में रजिस्ट्रेशन सामग्री वितरण और आधा फुल कॉमिक बुक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि प्रगति के पंख, मीना मंच को जागरूक करने और सशक्त बनाने हेतु सभी बालिकाओं का विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति एवं ट्रांजिशन सुनिश्चित करना, इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन बालिकाओं को पावर एंजल के रूप में सशक्त बनाना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा ने कहा कि मीना मंच का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में बालिकाओं को आगे बढ़ने एवं उनमें आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता बढ़ाना, जीवन कौशल का विकास एवं सामाजिक मसलों पर स्वयं के विचार रखने का अवसर प्रदान करना है।

Read More »

एनटीपीसी के नए मुख्य महाप्रबन्धक ए. के श्रीवास्तव ने कार्य भार संभाला

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के नए परियोजना प्रमुख के रूप में अभय कुमार श्रीवास्तव ने कार्य भार संभाल लिया। परियोजना परिसर में पहुंचने पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रवि प्रकाश अग्रवाल तथा अन्य विभागाध्यक्षों ने नए परियोजना प्रमुख का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। नवागंतुक मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनलाजी रांची (झारखंड) से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करने के बाद प्रचालन प्रबंधन में मास्टर डिग्री की उपाधि हासिल करने वाले अभय कुमार श्रीवास्तव 27 अगस्त 1987 को एनटीपीसी कंपनी में प्रशिक्षु इंजीनियर के रूप में शामिल हुए। एनटीपीसी में लगभग अड़तीस साल की सेवा अवधि में श्री अभय कुमार ने एनटीपीसी कोरबा, तालचर कनिहा, पूर्वी क्षेत्र प्रथम तथा पूर्वी क्षेत्र द्वितीय के साथ- साथ एनटीपीसी के कार्पाेस्ट मुख्यालय में अपनी सेवाएँ दी। इसके अलावा एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम तथा इओसी, नोएडा में भी कार्य किया। श्री श्रीवास्तव को विद्युत उत्पादन कार्य प्रणाली के कुशल संचालन में महारत हासिल है।

Read More »

ऑल इंडिया मास्टर टेनिस टूर्नामेंट मे आरेडिका के अधिकारियों ने दिखाई प्रतिभा

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जनपद में पहली बार ऑल इंडिया मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का आगाज किया गया। गोल्ड स्मिथ स्पोर्ट्स एकेडमी, रायबरेली में 2 फरवरी से 6 फरवरी 2025 तक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
इस टूर्नामेंट में 30 से 70 वर्ष आयु वर्ग के महिला तथा पुरूष खिलाड़ियों ने भागेदारी की है। टूर्नामेंट में उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई प्रांतों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है और साथ ही इस टूर्नामेंट में आरेडिका के डिप्टी सी. एम. एम, रविन्द्र कुमार मीणा, डिप्टी सी. एम. एम, आषिश चौधरी, डिप्टी सी. एम. एम, तेजवीर सिंह, और एस. एम. एम, अमरजीत सिंह आदि ने हिस्सा लिया।
डिप्टी सी. एम. एम, रविन्द्र कुमार मीणा ने हरियाणा के रैंक 01 के खिलाड़ी पुनीत सबरवाल को 4-6, 7-6 और 7-6 से हराकर सफलतापूर्वक सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह हेतु आवेदन पत्र आवेदन पत्र आमंत्रित

जन सामना ब्यूरोः मथुरा। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद मथुरा में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत चल वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अग्रिम वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम दिनांक 17.02.2025 को किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें समस्त वर्गों के निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या / विधवा / तलाकसुधा महिलाओं के विवाह हेतु उक्त योजना के माध्यम से विवाह सम्पन्न कराने के पश्चात वधु के खाते में धनराशि रू 35000 तथा रू 10000 का घरेलू सामान दिया जाता है, एवं रू 6000 भोजन एवं टैंट पर व्यय किये जाने का प्रावधान है।
योजना हेतु पात्रता की शर्तें हैं कि अभिभाव क उ०प्र० का मूल निवासी हो, वार्षिक आय रू 2.00 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए, वधु की उम्र 18 वर्ष एवं वर की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए, आयु की पुष्टि हेतु स्कूल रिकोर्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉव कार्ड, आधारकार्ड, मान्य होगा तथा आय एवं जाति प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी होना चाहिए।

Read More »

कैंसर दिवस पर सिम्स हॉस्पिटल में लगा निःशुल्क कैम्प

जन सामना ब्यूरो: मथुरा। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंसर कैम्प में सर्जीकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. यशस्वी चौधरी ने आये हुए कैंसर मरीजों को निरूशुल्क परामर्श दिया तथा जाँचों पर भी छूट दी गई।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल की कैंसर सर्जन डॉ. यशस्वी चौधरी ने कहा कि सिम्स हॉस्पिटल में सभी प्रकार के कैंसर का सर्वश्रेष्ठ इलाज उपलब्ध है। कैंसर मरीजों को दर्दमुक्त करने के लिए सिम्स हॉस्पिटल में दर्द प्रबन्धन विभाग मौजूद है। यहाँ पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ डॉ. पंकज शर्मा और डॉ. निखिल विक्रम शरीर के सभी प्रकार के दर्द का इलाज करते है । सिम्स हॉस्पिटल समाज को कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए समय समय पर कैंसर जागरुकता के लिए हेल्थ टॉक या हेल्थ कैम्प लगाता है। बताया कि कैंसर दिवस पर कैम्प में 20 से अधिक मरीज देखे गये, जिनमें मुँह के कैंसर, गले का कैंसर, स्तन कैंसर, मस्तिष्क के कैंसर एवं बच्चेदानी के कैंसर के मरीज देखे गये। इस अवसर पर मैं ये कहना चाहती हूँ कि कैंसर लक्षण दिखने पर तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखायें, बिल्कुल भी लापरवाही ना करें। जब जाँच हो समय से तो इलाज हो समय से।

Read More »

बजट का किया विरोध, जलाई सांकेतिक प्रति

चकिया, चन्दौली। केन्द्रीय बजट का संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा और खेत मजदूर व सीआईटीयू के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर बुधवार को विरोध किया तथा उसकी सांकेतिक प्रतियां जलाईं। तहसील गेट पर हुए कार्यक्रम के बाद गांधीपार्क में किसान सभा के लोगों ने कहा कि यह बजट आमजन के खिलाफ है, इससे धनाढ्य वर्ग को ही लाभ मिलेगा। आम बजट जनता के हित के लिए होना चाहिए लेकिन सरकार का यह बजट देश के बहुसंख्य आबादी के खिलाफ है।
ज्ञात हो कि इससे पहले कार्यकर्ता जुलूस के रूप में नारा लगाते हुए तहसील गेट पर पहुंचे और पेपर में निकले बजट की प्रति को जलाये।

Read More »

जनवरी 2025 में टिकट चेकिंग आय में आगरा मंडल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

जन सामना ब्यूरोः आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग आगरा मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु माह जनवरी 2025 में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज एवं गंदगी फ़ैलाने व धुम्रपान करने वाले, अनाधिकृत वैंडरो एवं स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में सघन जाँच करायी गयी। जाँच के परिणाम स्वरूप आगरा मंडल के स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रा करने वाले 17988 केस पर 1.22/-करोड़ रूपये, अनियमित यात्रा करने वाले 17923 केस पर 87.94/- लाख रूपये एवं बिना बुक लगेज यात्रा करने वाले 9 केस पर 14460/- रूपये यात्रियों को प्रभारित किया गयाद्य जिसके परिणाम स्वरूप कुल 35920 केस से 2.10/-करोड़ रूपये रेल राजस्व प्राप्त किया गया द्य जो कि आगरा मंडल के पिछले वर्ष माह जनवरी -2024 में कुल 11810 केस से बिना टिकट, अनियमित यात्रा , अनबुक्ड लगेज यात्रियों को प्रभारित किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप कुल 1.49/- करोड़ रूपये रेल राजस्व प्राप्त किया गया था । रेल राजस्व में पिछले वर्ष माह की तुलना में 40.67ः की अधिक वृद्धी हुई है।
जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए चेकिंग स्क्वायड द्वारा ट्रेनों में दिन – रात औचक टिकट जांच की जा रही है ।

Read More »

इंटरलॉकिंग सडक का विधायक ने किया लोकार्पण

हाथरस। गांव मोमनाबाद में विधायक निधि से बनाई गई इंटरलॉकिंग सडक का सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर ने लोकार्पण किया।
बुधवार को कार्रक्रम के शुरू में आरएसएस के अधिकारी रविकांत जोशी ने कहा कि समाज में अनेक व्यक्ति जन्म लेते हैं लेकिन जो समाज के लिए कुछ कार्य करता है तो उसे समाज लंबे समय तक याद रखता है। वहीं विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुना जिसमें विजयगढ़ रोड को नानऊ रोड से टूवैल रोड होते हुए सलेमपुर अलीगढ़ लिंक मार्ग ठीक कराने की मांग की। वहीं विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब और किसानों की सरकार है। यह सरकार गरीबों और किसानों के लिए सदैव चिंतित रहती है। कार्यक्रम में आए पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से गरीब किसानों के साथ है।

Read More »

Delhi Election 2025: राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ समेत दिग्गजों ने किया मतदान

नई दिल्ली। दिल्ली में आज मतदान का दिन रहा। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चली। वहीं, 70 सीटों पर नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इस बार दिल्ली में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर जनता ने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया। दिल्ली के अलावा अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भी आज मतदान हुआ है।

Read More »

मौसम ने बदला मिजाज लोगों ने निकाले फिर गर्म कपड़े

हाथरस। मौसम ने फिर करबट ली और लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया। पूरे दिन बादल छाए रहे, बदलते मौसम से किसानों को कुछ राहत नजर आई है। मंगलवार को सुबह हल्के बादल रहे। कभी-कभी धूप भी निकली। दोपहर को तापमान गिरावट होने से किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आई। यहां किसानों ने बताया कि यदि दस दिन मौसम ऐसा ही बना रहे तो उनकी गेहूं और आलू की फसल अच्छी पैदावार होगी। यदि मौसम में तेज धूप निकलती है तो आलू और गेहूं की फसल चौपट हो सकती है। वहीं मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया। कई दिन से तेज धूप सेंकने के बाद लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था। मगर मौसम के बदलते मिजाज से तापमान गिर गया। जिससे लोगों को गर्म कपडे पहनना जरूरी हो गया। वैसे मौसम विभाग की मानें तो आज बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं।

Read More »