Friday, November 29, 2024
Breaking News

श्रावण मास के दौरान रहें सतर्कः- डीएम

⇒किसी भी स्तर की लापरवाही होगी अक्षम्य-राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्रावण मास का प्रारम्भ निकट है अतः समस्त अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि श्रावण मास के दौरान किसी भी तरह की समस्यायें न उत्पन्न होनें पायें। निकट भविष्य में बकरीद का त्योहार भी है अतः अधिकारी यह भी देख लें कि त्यौहार के दौरान तैयारियों को पूर्व ही अन्तिम रूप में ही अन्तिम रूप दे दें।
कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगर निकाय, डूडा एवं गौशालों के सम्बन्ध में आहूत बैठक के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त नगर पंचायतध्नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों करे निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 17 जुलाई से श्रावण मास प्रारम्भ है अतः जनपद के समस्त प्रमुख मंदिरों व धार्मिक स्थलों के आस-पास साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि श्रावण मास का अंतिम सोमवार के दिन ही बकरीद भी पड रही है अतः समस्त एस.डी.एम, समस्त क्षेत्राधिकारी सामन्जस्य बनाकर जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से मिलकर शांति समिति की बैठक त्योहार पूर्व ही कर लें ताकि किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द्ध व सुचिता पर अन्तर न पडेघ्। यदि इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही किसी भी स्तर पर होती है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चत की जायेगी। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में जहां कही भी जल भराव है उसे निकलाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा जो हैण्डपंप खराब है उन्हें यथा समय ठीक कराये। रिबोर की स्थिति में पड़े हैण्डपम्पों को रिबोर करायें।

Read More »

पुलिस लाइन में बालिका सुरक्षा के तहत दी गयी जानकारी

कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशो के अनुपालन में (उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी श्रुति शुक्ला कानपुर मण्डल कानपुर की अध्यक्षता में पुलिस लाइन कानपुर देहात में एक दिवसीय बालिका सुरक्षा जुलाई अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी अकबरपुर कानपुर देहात, उपनिरीक्षक महाराज सिंह तोमर कानपुर देहात, जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात, जिला समन्वयक सत्य नारायण कटियार, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अम्बिका पाल, बाल संरक्षण सेवाओ से दीपिका सक्सेना, कान्उसलर शोभा वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अनीता यादव, शारदा देवी, कंचन मिश्रा समाज सेविका, महिला शक्ति केन्द्र विशाखा देवी, 181 से सुगमकर्ता- सरिता तोमर, प्रवीणा, स्नेहा आदि एक्सपटर््स ने बालिका सुरक्षा ” कवच” जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।

Read More »

श्रमदान के माध्यम से टीम ने की साफ सफाई

चकिया, चन्दौली। नेहरू युवा केन्द्र चन्दौली के तत्वावधान में स्वच्छ भारत इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत ग्राम रामपुर में शुक्रवार को श्रम दान कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में युवा मंडल अमरा के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद व सचिव विमलेश कुमार ने टीम बना कर रामपुर के उपकेंद्र एन.एम सेन्टर प्राथमिक विद्यालय तथा पुलिस चैकी की साफ सफाई की।
कार्यक्रम समन्वयक शिवम ने बताया कि स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत हर जिले में युवा टीम बना कर अपने आस पड़ोस में स्वच्छता अभियान चलाते हैं और उनके कार्य की गुणवत्ता के अनुसार जिला स्तर पर किसी तीन टीम को पुरस्कृत किया जाता है। यह कार्यक्रम 10 जून से 31 जुलाई तक देश के प्रत्येक जिले में चलाया जा रहा है।

Read More »

वन विभाग के एसडीओ ने ग्रामीणों से पौधे लगाए जाने की अपील की

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। वन महोत्सव टीकरी गांव पहुंचे वन विभाग के एसडीओ ने ग्रामीणों से पौधे लगाए जाने अपील की। वन महोत्सव प्रोग्राम के तहत आज वन विभाग के अधिकारी एसडीओ संजय अवस्थी, रेंजर अरविंद कुमार वह विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर पर्यावरण मित्र आकांक्षा सिंह उर्फ( शिखा सिंह) ने  40 पौधे लगाये। अमरूद, सरीफा, कदम्म, चित चैन के एसडीओ ने गांव के लोगों को पेड़ो का महत्व  बताया तथा लोगो से पेड़ लगाने की अपील की,  मैथा ब्लाक के टिकरी गाँव मे रहने वाली शिखा का मन पेड़ पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने मे है। शिखा परास्नातक करने के बाद अपना पूरा समय पेड पौधो को देती है। शिखा ने अपने खुद के पैसो से करीब 150पेड लगाये थे।  शिखा ने बताया की पेड़ो की देखभाल करके उनके मन को शांति मिलती है और बताया की लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से विजयलक्ष्मी, आशुतोष, शोभा, अमन, महेन्द्र दिनेश वीरा, लाडो आदि मौजूद रहे।

Read More »

मातृत्व बैठक में संचारी रोगों से बचाव के बताये उपाय

⇒खुशहाल जीवन की यह पहचान स्वस्थ रहे पूरा परिवार
⇒स्वच्छ रहे कोना कोना ,प्रत्येक व्यक्ति हो प्रण है लेना
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। विकासखण्ड बिधनू के खेरसा ग्राम पंचायत में संचारी रोग पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मातृत्व बैठक का अयोजन किया गया। खेरसा ए0 एन0 एम0 निधी सचान ने बैठक में उपस्थित समस्त महिलाओं को बताया कि रोगों से बचने हेतु नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें व पानी की टंकी को पूरी तरह से ढक कर रखे।खुले में शौच न करे तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करे।जानवरों के बाड़े को घरों से दूर रखें तथा बुखार के दौरान तरल पदार्थों जैसे शिकंजी, नारियल पानी, ताजे फलों का जूस आदि का अधिक प्रयोग करे।
उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाएं गर्भ का पता चलते ही तुरंत जांच कराए व दिन में थोड़ा थोड़ा करके कमसे कम चार बार भोजन करें।बाजार के कटे फलों का सेवन न करे।

Read More »

डीसीएम ने भूमाफियाओं पर कठोर कार्यवाही करने का दिया निर्देश

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। उप्र के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने शहर निरीक्षण के दौरान सनिगवां, देहली सुजानपुर में केडीए की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर तुरन्त टीम गठित कर कब्जे खाली कराये जाने के निर्देश दिए। साथ निर्देश दिया कि सरकारी भूमि पर एक बार कब्जा खाली कराने के बाद दोबारा कब्जा यदि होता है, तो थानेदार व सम्बन्धित विभाग की पूरी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाई की जायेगी।
उन्होंने यह निर्देश भी दिया कि भूमाफियाओं पर कठोर कार्यवाही करते हुए उनकी सम्पति कुर्क करायी जाये। यह भी कहा कि चकेरी में जो 10 बड़े भू माफिया चिन्हित किये गये है उन पर कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहास कि नगर निगम फेरी नीति अपनाते हुए यह निर्णय ले कि जिन चौराहो से ठेले वालों को हटाया गया है उनके लिए स्थान चिन्हित करते हुए स्थान जल्द से जल्द दिया जाये। अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए बोलते हुए कहा कि जो हिस्ट्रीशीटर लापता उनका पता लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी कराई जाये। यह निर्देश भी दिया कि चकेरी में हत्या काण्ड का 24 घण्टे में खुलासा किया जाये। अपराधियो में कानून का भय रहे इसके लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये। यह भी कहा कि पुलिस सड़कों पर रहते हुए कानून का राज स्थापित करे।

Read More »

दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। जनपद भ्रमण के दौरान उप्र के उप मुख्य मंत्री श्री केशव मौर्य ने सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त समीक्षा बैठक की।
श्री मौर्य ने केडीए, नगर निगम व पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जहाँ से अतिक्रमण हटाने के पश्चात दुबारा हो तो उस व्यक्ति व क्षेत्र के जिम्मेदार विभागीय कर्मी अथवा अधिकारी के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाये, इससे सकारात्मक संदेश जाएगा। IGRS में समस्या के समाधान की फर्जी सूचना देने वाले के विरुद्ध कार्यवाई की जाय।
उन्होंने आगे निर्देशित करते हुए कहा कि केडीए, नगर निगम एवं पी डब्ल्यू डी मिलकर प्लास्टिक कचरे से रोड बनाने की तकनीक व योजना पर कार्य करें। जल निकासी के लिये सभी सम्बंधित विभाग ठोस पहल करें। श्री मौर्य ने नगर निगम को ठोस फेरी नीति बनाने का निर्देश दिया। इस मौके पर श्री मौर्या के करकमलों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

Read More »

इस बार का बजट भारत के नव निर्माण का बजट है-अजय प्रताप सिंह

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के सदस्य एवं अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव अजय प्रताप सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार का बजट मजबूत भारत की नींव तैयार करेगा। यह भविष्य के भारत के निर्माण का बजट है। श्री सिंह ने बताया कि इस बजट को इस तरह से तैयार किया गया है कि भविष्य में रोजगार उत्पन्न करने वाला आधारभूत संरचना को मजबूत करने वाला है। उन्होंने कहा यह भारत को महाशक्ति बनाने की नींव तैयार करेगा।

Read More »

कटरी सहित कई गाँवों का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने ग्राम ख्योरा कटरी, ग्राम दुर्गापुर, ग्राम गिल्लीपुरवा एवं ग्राम बनियापुरवा का औचक निरीक्षण किया। ग्राम बनियापुरवा, ग्राम गिल्लीपुरवा में सड़क निर्माण एवं सड़क मरम्मत के प्रस्ताव भेजने के आदेश दिये। जिन गोवंश को आवारा छोड़ दिया गया। उन्हें गौशाला या काजी हाउस में ही रखा जाये। ग्राम बनियापुरवा में स्कूल में कुल 183 बच्चे पंजीकृत हैं। जिनमें 69 बच्चे ही निरीक्षण के समय उपस्थित मिले। कक्षा पाँच की छात्रा से जब हिन्दी की किताब पढ़वायी गयी तो वह नहीं पढ़ पायी। यहाँ तक कि हिन्दी वर्णमाला का भी ज्ञान नहीं था। इस पर उन्होंने सम्बन्धित अध्यापकों पर नाराजगी व्यक्त की। किताबों और यूनीफार्म के सम्बन्ध में पूछने पर बच्चों ने बताया कि यूनीफार्म मिल गयी है तथा केवल अंगे्रजी की किताब छोड़कर शेष किताबें प्राप्त हो गयी है। कम बच्चों के सम्बन्ध में अघ्यापकों ने बताया कि कुछ ऐसे स्कूल जो गैर मान्यता प्राप्त हैं, गाँव में खुले हुए हैं इस पर उन्होंने बी0एस0ए0 को आदेशित किया कि इस मामले को देखें और कार्यवाही करें। स्कूल में मिड डे मील बँटता हुआ पाया गया लेकिन शौचालय गन्दा मिला इस पर अध्यापकों को आदेशित किया कि आप लोग इसे साफ करायें।
गाँव वालों ने बताया कि गंगा में बाढ़ आने के कारण कटरी में बसे सभी गाँव प्रभावित हो जाते हैं और उन्हें मजबूर होकर ऊँचाई वाले गाँव में जाना पड़ता है। गाँव वालों ने बताया कि राशन समय से नहीं प्राप्त हो रहा है। गाँव के प्रधान द्वारा ही राशन की दुकान संचालित की जा रही है इस पर मण्डलायुक्त द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक जाँच के निर्देश दिये।

Read More »

संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। संचारी रोग नियंत्रण अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ब्लाॅक स्तरीय ग्राम पंचायतों, प्राथमिक विद्यालयों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे ग्राम प्रधान रैली, ग्राम स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक,स्कूलों में छात्रों को बताया कि क्लोरीनेशन डेमो व विद्यालय रैलियों के माध्यम से लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
चैबेपुर ब्लाॅक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्राथमिक विद्यालयों में रैलियों का आयोजन किया गया। रैली में बच्चों को आशा बहुओं, ए0 एन0 एम0, अध्यापिकाओं के द्वारा बताया कि संचारी रोग गन्दगी से खानपान, गन्दा पानी पीने से तथा हवा के द्वारा संक्रमण होने से फैलता है। इसके बचाव हेतु स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है और यदि किसी को किसी प्रकार का बुखार तेज अधिक आये तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा हेतु भर्ती कराया जाये तथा तत्काल रोग की जांच करना आवश्यक है। बताया गया कि संचारी रोग फैलने का मुख्य कारण गन्दगी व जलभराव होता है, इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। इस अभियान के माध्यम से सबको साथ मिलकर कार्य को करना है।
जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से छात्र- छात्रा का मन सफाई के प्रति उनके मनोबल को बढ़ाया गया, जिससे बच्चे बहुत खुश हुए और साफ सफाई के प्रति सचेत हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों के हाथ धुलाकर, हाथ धुलने की उचित विध बताई गई।

Read More »