Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भक्तों की दिखी लंबी कतारें

ऊंचाहार, रायबरेली। महाशिवरात्रि के मौके पर क्षेत्र के शिव मंदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर गंगा तटों पर भी स्नानार्थियों की भारी भीड़ रही।
मंगलवार को प्रातः काल से ही शिवालयों में हर हर महादेव के उद्घोष शुरू हो गए थे। क्षेत्र के स्वयं भू शिवलिंगों के मंदिर ऊंचाहार के महादेवन, हमीदपुर बड़ा गांव के गौरी शंकरन और मिर्जापुर एहारी गांव के बूढ़े बाबा मंदिर में दिन भर शिव भक्तों का तांता लगा रहा। दिन भर जलाभिषेक चलता रहा। इस दौरान क्षेत्र के बड़ा गांव , मिर्जापुर ऐहारी, फूल की बाग, मीरगंज बहेरवा आदि स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया।
मंगलवार की सुबह से ही क्षेत्र के गंगा घाट पर स्नानार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा था। क्षेत्र के गोकना, पूरे तीर, कोटरा बहादुर गंज आदि स्थानों पर भारी भीड़ रही ।

Read More »

महाशिवरात्रि पर बालाजी मंदिर खीरो पर लगा भक्तों का तांता

रायबरेली । जनपद के मंदिरों में महाशिवरात्रि पर भक्तों ने सुबह से लाइन लगकर भगवान भोले भंडारी के दर्शन कर पूजा अर्चना किया। जगह जगह महाशिवरात्रि पर भंडारे के आयोजन भी किया गया। जहाँ भक्तों ने जमकर प्रसाद चखा। आपको बता दे कि जनपद रायबरेली ब्लाक खीरो के अतरहर रोड स्थित मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर प्रख्यात है। यहाँ दूर दूर से भक्त अपने संकठो का निवारण करवाने पहुंचते है और मनोकामना पूर्ण होने पर रामायण व भंडारे का आयोजन करवाते है। मनोकामना पूर्ण होने पर ऐसे ही भोजपुर के गुप्ता परिवार के भक्त ने मंगलवार की महाशिवरात्रि के अवसर पर अखंड रामायण का पाठ सहित पूड़ी सब्जी, खीर, कढ़ी चावल का विशाल भंडारा आयोजित करवाया। देर शाम तक भक्तों ने जमकर प्रसाद ग्रहण करते हुए प्रसाद को घर भी ले गए।
आपको बता दें कि कलयुग के तारनहार बालाजी (बजंरग बली) को कहा गया गया है जहां दौसा राजस्थान मेहंदीपुर के बालाजी मंदिर जाने वालों भक्तों सहित अन्य भक्तों का यहां मंगलवार शनिवार को तांता लगा रहता है और संकठ से पीड़ित भक्तों पर बालाजी के सोंटे की मार भी चलती है। पिछले 8 सालों से यह मंदिर लगातार प्रख्यात होता जा रहा है।

Read More »

समाज सेवी संस्था द्वारा तीन निर्धन कन्याओं के विवाह का हुआ आयोजन

ऊँचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के बाबूगंज बाजार स्थित लॉन में समाजसेवी संस्था द्वारा तीन निर्धन कन्याओं का विवाह कार्यक्रम संपन्न करवाया जायेगा। ये जानकारी संस्था के संरक्षक द्वारा दी गई है।
मंगलवार को बाबूगंज स्थित जायसवाल लॉन में सत्यमेव सेवा संस्थान द्वारा तीन निर्धन कन्याओं के विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां साज सज्जा से लेकर विवाह में हर तरह की तैयारियों की व्यवस्था की गई है।
संस्था के संरक्षक अजय गुप्ता ने बताया कि हमारे बाजार के कुछ व्यापारियों द्वारा समाज सेवा की भावना से सत्यमेव सेवा संस्थान संस्था का संचालन किया जा रहा है और इसी संस्था के सहयोग से सलोन तहसील क्षेत्र के पूरे उदयराज मजरे पारी व ऊँचाहार क्षेत्र के कमोली व छिपिया गांव की तीन निर्धन कन्याओं का विवाह का आयोजन किया गया है। जिसमें आम तौर पर होने वाली शादियों की तरह ही सारी व्यवस्था की गई है।

Read More »

निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर स्थित सुंदारा देवी फार्मेसी कालेज में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें 456 मरीजों की जांच के बाद दवाएं वितरित की गई। आयोजक डॉ. आरपी मौर्या ने बताया कि इस पद्धति से जटिल से जटिल रोगों का इलाज संभव है। जिसमें किसी भी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। शिविर में आर्थ्राइटिस, पैरालिसिस, ट्यूमर, एक्जिमा, सोरायसिस सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 456 मरीजों की जांच की गई, तथा सभी को निःशुल्क दवाएं दी गई हैं। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमेश श्रीवास्तव, डॉ सुनील त्रिवेदी, डॉ श्रवण कुमार, डॉ प्रखर अवस्थी, डॉ सरिता मौर्या, द ऐश्वर्य शंकर तिवारी आदि की टीम ने मरीजों का उपचार किया।

Read More »

मेरा भोला है भंडारी….करे नंदी की सवारी….

कानपुर। भूतों की लेके टोली, शिवजी चले हैं बारात, बैल पर होकर सवार, सज रहे भोलेबाबा निराले दुल्हे में….महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंगलवार को गोविंद नगर की सड़कों से जब शिव बारात निकली तो लोगों के मुंह से न केवल भोलेनाथ की जय बल्कि भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे। शिव बारात का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री गणपति बप्पा नवयुवक कमेटी गोविंद नगर के बैनर तले शिव बरात पूजा अर्चना के बाद ओमकारेश्वर मंदिर ब्लाक 10 गोविंद नगर से निकली। नंदी पर सवार होकर भगवान शिव नगर भ्रमण पर निकले तो भक्ति और आस्था की भावना हिलोरें मारने लगी। शिव बारात में भूत -पिशाच और देवता भी मगन होकर नृत्य करते हुए चल रहे थे। शिव के गणो का अद्भुत नृत्य लोगों को लुभा रहा था।शिव जी की बारात में कई देवताओं और ऋषि-मुनियों के स्वरूप भी शामिल हुए । शिव की मोहक छवि देख कई निहाल तो कई श्रद्धालु भावुक हो गए।शिव बारात धार्मिक धुनों से वातावरण को धर्ममय बनाए हुए थी। हवा में लहराती केसरिया पताकाए अद्भुत सा नजारा पेश कर रही थी। भक्ति गीतों पर युवा व बच्चे जमकर थिरके। शिव बारात में भोले नाथ की जय, जय श्रीराम के जोरदार नारे बुलंद किए गए। शिव बारात में लगभग एक दर्जन झाकियों मे राम दरबार, गोपिकाओं संग नृत्य करते कृष्ण, चन्द्रशेखर आजाद एवं फोजियों की वेशभूषा में बच्चों की झाकियां विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र रहीं। जगह-जगह भोले भंडारी का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। व्यापारिक एवं समाजिक संस्थाओं की ओर से स्टाल भी लगाए गए ।

Read More »

पेड़ से टकराई कार, पांच घायल

ऊँचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर मोड़ के निकट लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक ही परिवार के दो महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जगतपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
क्षेत्र ब्राह्मणों का नदौरा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार 35 वर्ष मंगलवार की सुबह अपनी माँ मालती देवी 75 वर्ष, पत्नी सीमा देवी 30 वर्ष व भाई शिवेंद्र 25 वर्ष व अनुराग 14 वर्ष को कार से लेकर महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रतापगढ़ जनपद के हौदेश्वर नाथ धाम जा रहा था। तभी तिवारीपुर मोड़ के निकट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, घटना में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जगतपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Read More »

महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में किया जलाभिषेक

गंगा घाट और क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर के परिसर में लगे मेले का श्रद्धालुओं ने लिया आनंद

रायबरेली।  दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और श्रद्धालुओं ने गंगा जी से जल भर कर गोकना घाट सहित क्षेत्र के बूढ़े बाबा मंदिर, मिर्जापुर एहारी, गौरी शंकर बाबा हमीरपुर बड़ागांव सहित क्षेत्र के तमाम मंदिरों में जलाभिषेक किया और मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगेश्वर बाबा गरीबदास मंदिर पर रुद्राभिषेक, महाआरती, दीप दान कर मां गंगा व बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने अपने-अपने परिवार के कल्याण व सुख समृद्धि की कामना की।घाट पर लगी हटिया के मेले में जलेबी और चाट के लोगों ने मजे लिए। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा लोगों को मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने तथा जल संरक्षण करनेऔर कोरोना के नियमों का पालन करने,मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील माइक द्वारा लगातार किया गया। संस्था के सचिव पंडित जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आज की महाशिवरात्रि 30 वर्षों बाद पड़ी है।

Read More »

शिवरात्रि में करवाए बच्चों से शिव का आह्वान

शिव ईश्वर का सत्यम-शिवम-सुंदरम रूप है। शिव वो है जो सहजता एवं सरलता से सुशोभित होते है। वे ऐसे ध्यानमग्न योगीश्वर है जो नीलकंठ बनकर अपने भीतर विष को ग्रहण किए हुए है और भुजंगधारी बनकर विष को बाहर सजाए हुए है। इसके विपरीत भी उमापति की एकाग्रता, शांतचित्त रूप और ध्यान में कहीं भी न्यूनता परिलक्षित नहीं होती। वैभव देने वाले भोलेनाथ स्वयं वैरागी रूप में विराजते है। सृष्टि के कल्याण के लिए शांत भाव और सहजता से विषपान को स्वीकार करते है। शिवतत्व ही सृष्टि का संहारक है।विषपान के पश्चात भी सहर्ष ध्यान साधना में लगे रहना ही शिव की उत्कृष्टता है। जीवन का भी यहीं सत्य है। जीवन तो सुख-दु:ख का विधान ही है। देवाधिदेव महादेव हमें ध्यान में मग्न होकर एकाग्र होने की प्रेरणा देते है। देवाधिदेव महादेव को कोई भी प्रसन्न कर सकता है। शिव की भक्ति तो सदैव ही फलीफूत होती है। पुराणों में उल्लेखित है की मात्र शिव ही एक ऐसे भगवान है जो शीघ्र प्रसन्न होकर मनचाहा वरदान दे सकते है। उनकी भक्ति तो सांसरिक आडंबर से दूर रहकर विष और कठिन परिस्थितियों के बीच भी स्वयं को शांत और तल्लीन रहने की प्रेरणा देती है। उनकी भक्ति से तो हर मनोकामना की पूर्ति की जा सकती है।

Read More »

मंगलवार को शिवालयों में गूजेंगे हर-हर महादेव के जयकारें

फिरोजाबाद। नगर में मंगलवार को शिवरात्रि का महापर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसको लेकर शहर से लेकर गांव के शिवमंदिरों में विशेष इंतजाम किये गये। वहीं देर सांय शिवमंदिरों में भव्य फूल बंगला सजाया जायेगा। शिवरात्रि पर्व को लेकर सोमवार को शिवालयों में साफ-सफाई के अलावा विभिन्न इंतजाम किये गये।

Read More »

युवक को पिता-भाई ने मारपीट कर किया घायल

फिरोजाबाद।  नारखी के गांव गडरिया में मामूली विवाद को लेकर मारपीट में युवक घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया।थाना नारखी के गांव गडरिया निवासी नरसिंह पाल को आज पुलिस द्वारा डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

Read More »