Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

चिकित्सा पेशे से जुड़े व्यक्ति में नैतिकता, संवेदनशीलता, सेवा, समर्पण का भाव अत्यंत ज़रूरी

कोविड-19 की भयंकर त्रासदी से चिकित्सा पेशे से जुड़े खट्टे-मीठे अनुभव से दो-चार हुए कोविड पीड़ितों की दासतां का स्वतः संज्ञान नीति निर्धारकों को लेना ज़रूरी – एड किशन भावनानी
वैश्विक रूप से खासकर भारत में आदि-अनादि काल से ही चिकित्सक पेशे से जुड़े व्यक्तियों को खासकर डॉक्टरों को एक भगवान ईश्वर अल्लाह का दर्जा दिया हुआ है। हमारे बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि उनके जमाने में और सैकड़ों वर्षो पूर्व डॉक्टरों को वैद्य के रूप में जाना जाता था। उस समय भी हम उन्हें ईश्वर अल्लाह ही दर्जा देते थे। क्योंकि उनमें समर्पण का भाव, नैतिकता, संवेदनशीलता, सहयोग और सेवा का भाव कूट-कूट कर भरा रहता था। उस समय पैसों की इतनी अहमियत नहीं थीं, जितनी सेवा, सहयोग, समर्पण का भाव था।

Read More »

कामयाबी के थप्पड़

अपने खिलाफ बातें
करने वालों को कभी
कोई जवाब भले ना देना
पर एक दिन उनके
सोच पर अपनी
कामयाबी का
थप्पड़ जरूर मारना
हो सकता है कि
थप्पड़ मारने में तुम्हें
थोड़ी विलम्ब हो जाए

Read More »

7 सूत्रीय मांग को लेकर संविदा कर्मियों ने विद्युत केंद्र पर किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ के द्वारा कर्मचारियों की मांगों को लेकर लेबर कालॉनी विद्युत केन्द्र पर धरना प्रदर्शन किया गया।गुरूवार को उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन निविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारीयों के द्वारा सात सूत्रीय मॉंगों को लेकर लेबर कॉलोंनी विद्युत कार्यालय पर धरना प्रर्दशन किया गया। उन्होने विभागीय अधिकारियों से आउटसोसिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी 18000 रूपये निर्धारित करनें, कर्मचारियों को विभाग की नीतियों के अनुरूप मस्टरोल व्यवस्था के अनुरूप समान कार्य समान वेतन दिये जाने, आउटसोसिंग कर्मचारियों के ई.पी.पी.एफ व ई.एस.आई में हुए घोटाले की जॉंच कराये जाने, आउटसोसिंग कर्मचारियों के परिजनों को दुर्घटना हित लाभ के रूप में दस लाख की आर्धिक धनराशि दिये जाने एवं परिवार के एक सदस्य को विभाग में नैकरी दिये जाने, बढ़ती महगाई को देखते हुये पेट्रोल एवं मोबाईल भत्ता दिये जाने, आउटसोसिंग कार्मचारियों को अधिकारियों के द्वारा कार्य से हटाये जाने एवं स्थानन्तरण के नाम पर की जा रही उगाही की जॉंच किये जाने की मांग की गई।

Read More »

बच्चो को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

फिरोजाबाद। नबम्बर माह यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में स्कूली बच्चो को यातायात के नियमों के बारे में बताया। वही नगर के सुभाष तिराहा पर रस्सी बॉधकर लोगों को यातायात नियमों की जानकाारी दी।नबम्बर माह यातायात माह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस प्रभारी द्वारा गौरी शंकर इण्टर कालेज में जाकर छात्र-छात्राओं व स्कूली वाहन चालकों को सडक सुरक्षा यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गयी।

Read More »

विश्व हिंदू परिषद ने मेयर का फूंका पुतला

फिरोजाबाद। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा गुुरूवार को जगदम्बा नगर किरन मैरिज होम बाली गली में विगत वर्षो से अनदेखी के चलते महापौर व नगर आयुक्त के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया गया। वहीं क्षेत्रिय जनता के साथ नगर निगम मेयर का पुतला दहन किया गया। विश्व हिन्दू परिषद (महासंघ) के प्रांत सह मंत्री पं. वीनेश एवं जिला प्रभारी जितेन्द्र राघव के नेतृत्व में जगदम्बा नगर किरन मैरिज होम बाली गली रैपुरा रोड पर वार्ड नं. 3 के गली निर्माण पिछले 2 वर्षों से लगातार शिकायत होने के बाबजूद ना होने पर आज महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा अनदेखी किये जाने से नाराज वार्ड की जनता के द्वारा रोष प्रकट करते हुऐ नारेबाजी की। साथ ही महापौर का पुतना दहन किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद धर्म यात्रा महासंघ के प्रांत सह मंत्री पंडित दिनेश भाई ने कहा कि नगर निगम पिछले काफी वर्षों से भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त हो चुका है।

Read More »

विकेन्द्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। आईटीसी एंड्यूरिंग वैल्यू एवं नगर विकास के संयुक्त तत्वाधान में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत नगर निगम के रामचंद्र पालीवाल ऑडिटोरियम में सामुदायिक नेतृत्व में विकेन्द्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु नगर निकाय स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स के क्षमता वर्धन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन के अन्तर्गत कचरें का अर्थ, कचरें के प्रकार, स्त्रोंत पर ही कचरें को अलग करने के लाभ, कचरा प्रबंधन की आवश्यकता, कचरा समस्या या संसाधन, सामुदायिक नेतृत्व में विकेन्द्रित ठोस कचरा प्रबंधन (आईटीसी मॉडल पर चर्चा), ठोस कचरा प्रबंधन में आने वाली बाधाएं, सामजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार पर समझ और इसका ठोस कचरा प्रबंधन में उपयोग, अंतवैयक्तिक संचार (आपसी बातचीत), समूह संचार के कौशल, व्यवहार परिवर्तन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया।

Read More »

कांग्रेस की महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा 21 नवम्बर को निकालेगी:साजिद बेग

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देसानुसार 17 से 24 नबम्बर तक प्रदेश भर में महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा का आयोजन होना प्रस्तावित है। महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने बताया कि 21 नवम्बर दिन रविवार को प्रतिज्ञा पदयात्रा का शुभारम्भ अम्बेडकर पार्क रसूलपुर से बाबा साहब की प्रतिमा पर फूलमाला पहनाकर किया जायेगा।

Read More »

25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 3 वर्ष से था वांछित 

औरया । जनपद में अपराध व अपराधी गतिविधियों की रोकथाम तथा इनामिया वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेला पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने 3 वर्ष से वांछित 25000 के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। प्राप्त समाचार के अनुसार एसओजी टीम व थाना बेला की पुलिस बेला बिधूना रोड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया परंतु चालक द्वारा वाहन को तेजी से भगा लिया पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर नवनिर्मित फॉयर स्टेशन के पास संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया पुलिस टीम ने भी आत्म रक्षा करते हुए जवाबी फायर किया।

Read More »

गुरु नानक और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर पंचायत भवन में विशेष आयोजन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। खुर्रमपुर ग्राम सभा नवनिर्वाचित सीट पर लगभग 20 वर्षों बाद जब कुर्सी बदली और निरंजनपुर गांव के प्रत्याशी को भारी बहुमत प्राप्त हुआ।तो बताते चलें कि तभी से ग्राम सभा में ग्राम वासियों के उत्थान के लिए हर दिन एक नई रणनीति तैयार की जाती है बताते चलें कि ग्राम प्रधान निर्मला देवी को इस बार के पंचायत चुनाव में भारी मतों से जिताने के बाद ग्राम सभा के विकास में दिन रात एक कर रहे प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा।प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा अब तक किए गए गांव विकास कार्यों से पिछले कई वर्षों की भांति गांव के विकास को एक नई दिशा मिली है।

Read More »

कार्तिक पूर्णिमा पर दिन में स्नान और दान,सायंकाल गंगा आरती

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली की पूर्व संध्या पर दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण की तपोस्थली ऐतिहासिक गंगा घाट गोकना पर गंगा महाआरती एवं दीपदान के साथ तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ हो गया।मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति की ओर से गोकना घाट पर गंगा महाआरती एवं दीपदान का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम धीरज श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि बृजेश प्रताप सिंह, सुमन सिंह मौजूद रहे।गौरतलब है कि समिति की ओर से विगत कई वर्षों से गंगा को स्वच्छ रखने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

Read More »