Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) की 11वीं राज्य उच्च स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) की 11वीं राज्य उच्च स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट के निस्तारण का प्लाण्ट अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, गोरखपुर, मथुरा, फिरोजाबाद, झांसी, अयोध्या के साथ-साथ लखनऊ व कानपुर में भी लगाया जाए, क्योंकि लखनऊ और कानपुर दोनों ही बड़े शहर हैं और इन शहरों में पुराने भवनों को तोड़कर नये भवनों का निर्माण तेजी सेे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन नगर निगमों में प्लांट्स के लगने के विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की गई है, वह उच्च स्तरीय टेक्निकल कमेटी से भी मंजूर करा ली जाए।

Read More »

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, ऐसे उठाये लाभ

कानपुर देहात। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएमएफएमई) योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान के तहत रू0 1500.00 करोड़ से अधिक अनुदान सहायता लगभग 4000.00 करोड़ पूजी निवेश के सापेक्ष के आधार पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आत्मनिर्भर बनाने जा रहे है।

Read More »

 रोजगार मेले में 32 युवाओं को मिला रोजगार

कानपुर देहात। राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, अकबरपुर कानपुर देहात में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं से प्रशिक्षित एवं उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में जनपद स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें 05 कम्पनियों एवं लगभग 250 प्रशिक्षित युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कम्पनियों के एच.आर.मैनेजरों द्वारा उपस्थिति प्रशिक्षित युवाओं का साक्षात्कार लिया गया जिसमें 32 युवाओं का रोजगार हेतु चयन किया गया।

Read More »

महिला चिकित्सालय में नवजात बने वार्ड का शुभारंभ

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने जिला चिकित्सालय महिला में एसएनसीयू नवजात बच्चों हेतु बने वार्ड का फीता काट कर शुभारंभ किया, साथ ही सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि नवजात बच्चोंको किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए यहां पर सम्पूर्ण व्यवस्था की जाये। वहीं उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक बेहतर आज और कल के लिए कार्यक्रम ‘‘माता-पिता को जागरूक करें, स्तनपान को बढ़ावा दे‘‘ का आयोजन किया गया।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश

आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में प्रथम व द्वितीय किस्त भेजने में न हो अनियमितता: मुख्य विकास अधिकारी
कानपुरदेहात मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन में आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों के खाते में प्रथम व द्वितीय किस्त नही गयी है। उसे तत्काल भेजकर आवास का निर्माण कार्य कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की अनियमितता न बरती जाये तथा 20 नवम्बर को आवास दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाये।

Read More »

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से किशोर की मौत

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के कोटिया चित्रा गांव निवासी एक किशोर जो कि पास के ही एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी का कार्य करता था।ईटों से लदी ट्रेक्टर ट्राली के पलट जाने से उसकी चपेट में आकर किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सीएचसी ले जाया गया।जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उक्त गांव निवासी सूरज 16 वर्ष पुत्र देशराज गरीब परिवार से है।मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मजदूरी के चक्कर में पचखरा गांव के पास एक भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता था। मंगलवार की देर शाम ट्रैक्टर ट्राली में ईंट लादकर जा रहा था कि भट्ठे से कुछ ही दूरी पर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।

Read More »

 तहसील स्तरीय सांसद क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन

सैफई,इटावा। सांसद क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत सैफई में तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ खंड विकास अधिकारी सैफई बीएस यादव ब खंड शिक्षा अधिकारी सैफई सर्वेश कुमार सिंह के द्वारा दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया। जूनियर स्तर के बच्चों ने प्रतिभाग किया आयोजन में एआरपी के सी, शिवप्रताप, विकास यादव, उपेंद्र यादव, मालती यादव, अनुपम कौशल आदि शिक्षकों ने अपने विद्यालय के बच्चों को प्रतिभाग कराया । 100 मीटर दौड़ में प्रदीप झिंगुपुर प्रथम, अंश अतिराजपुर द्वितीय, स्थान पर रहे। एथलेटिक्स बालिका में नीति झिंगुपुर प्रथम, रीति झिंगूपुर द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर एथलेटिक्स बालक में प्रदीप झिंगूपुर प्रथम, कमल कांत एसएस मेमोरियल द्वितीय स्थान पर रहे।

Read More »

सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। नवागंतुक सीएचसी अधीक्षक की कार्यशैली से परेशान महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएचसी अधीक्षक पर मानसिक,रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार का ऐलान किया गया।हालांकि स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के मान-मनौव्वल के बाद महिला स्वास्थ्यकर्मी शांत हुई।जिसके बाद चयनित कैंप मे पहुंचकर कोविड टीकाकरण का कार्य किया गया। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे कोविड टीकाकरण को लेकर सभी महिला स्वास्थ्य कर्मी सीएचसी पहुंच गई।जिसके बाद कार्यक्षेत्र तक आने जाने के लिए वाहन ना मिलने को लेकर कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया।कुछ देर बाद सूचना पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. शुभकरन सीएचसी पहुंचे।महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि उन्हें रिक्त सेंटरों पर टीकाकरण की जिम्मेदारी दी जाती है।

Read More »

आयुष्यमान भारत गोल्ड कार्ड का वितरण

ऊंचाहार /रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के दौलतपुर,सिंघापुर भटौली,बड़ी भटौली,छोटी भटौली, बजरिया,रायपुर आदि गांवों में चौपाल एवं नुक्कड़ सभा कर लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया।इस अवसर पर दीपू सिंह द्वारा आयोजित दौलतपुर में आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड भाजपा नेता अतुल सिंह द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत तमाम गरीबों को चिकित्सीय सुविधा नि:शुल्क मिल रही है।आज भारत में जरूरतमंदों को हर तरह की सुविधाएं देने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे हैं।

Read More »

महंगी फीस वाले स्कूलों में भी ट्यूशन पर निर्भर बच्चों का भविष्य

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद के कुछ प्रसिद्ध विद्यालयों को छोड़कर यदि शिक्षा के बेहतर क्षेत्र को देखा जाए तो ऊंचाहार क्षेत्र में संचालित विद्यालयों को जनपद में अच्छी शिक्षा के लिए जाना जाता है।जहां पर विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षक,पठन-पाठन के साथ साथ खेलकूद के लिए भी अच्छे संसाधन मौजूद हैं।सूत्रों की मानें तो यहां संचालित कुछ विद्यालय संस्थाओं के द्वारा भी चल रहे हैं इसके साथ ही विद्यार्थियों की उच्चतम शिक्षा के लिए इन विद्यालयों को समय-समय पर कुछ संगठनों द्वारा बेहतर संसाधन,बेहतर व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराए जाते हैं।

Read More »