Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

संतराम पासी ने किया क्षेत्र का तूफानी दौरा

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी पार्टी की मिशन 2022 की तैयारी में जुटे पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता संतराम पासी ने सलोन विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड डीह के तमाम ग्रामों का सघन दौरा कर 2022 में अखिलेश यादव की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की अपील की।सपा नेता ने कहा कि सपा सरकार बनने पर 5 साल तक गरीबों को निशुल्क राशन मुहैया कराया जाएगा।छात्र-छात्राओं को लैपटॉप,बेरोजगारी भत्ता, समाजवादी पेंशन,मुफ्त सिंचाई,मुफ्त पढ़ाई, मुफ्त दवाई दी जाएगी।सपा नेता द्वारा डीह ग्राम के गंगुवा घेषिगढ़, गांवों का सघन दौरा किया ।इस अवसर पर सत्रोहन , जयकन, पासी ,सोनू यादव ,रामधनी, गंगालाल ,कैलाश प्रसाद, सुनील, समेत बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More »

विधिक प्रक्रिया में दी गई दबिश पर पुलिस के व्यवहार से नाराज हुए अधिवक्ता संगठन

महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिला बदर अधिवक्ता के घर पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया में दी गई दबिश से नाराज महाराजगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर थानाध्यक्ष को हटाने तक की मांग की है। मोंन गांव निवासी अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह के घर पुलिस ने छापेमारी की। आज प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने बताया कि छापेमारी के दौरान उनके घर वालों से अमानवीय व्यवहार किया गया।जिससे नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील से लेकर कोतवाली तक पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।अधिवक्ता ज्योति प्रकाश अवस्थी ने कहा कि अगर हमारे अधिवक्ता साथी के साथ पुलिस द्वारा इस तरह अभद्र व्यवहार किया जाएगा तो इसे अधिवक्ता संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

Read More »

अब घर बैठे कॉल करके जानें अपने पोस्ट ऑफिस खाते का बैलेंस,जानें पूरा जानकारी

वाराणसी। डाकघर बचत योजनाओं को और सुलभ तथा कस्टमर-फ्रेंडली बनाने के लिए डाक विभाग ने टोल फ्री नम्बर जारी किया है। जिससे डाकघर बचत खाताधारक घर बैठे डाक विभाग की तमाम सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे और अपनी छोटी-मोटी समस्या के समाधान के लिए डाकघर नहीं आना पड़ेगा। डाक विभाग ने इण्टर एक्टिव वॉइस रेस्पान्स (आईवीआर) टोल फ्री नम्बर 18002666868 जारी किया है, जिस पर खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके लाभ उठा सकते हैं।

Read More »

 किसानों को दी गई पर्ल फार्मिंग की ट्रेनिंग

हाथरस। मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा पर्ल फार्मिंग मोती की खेती शिविर का आयोजन ग्राम चिंतापुर स्थित कशिशा डेयरी फार्म हाउस पर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मानव कल्याण संस्था के जिलाध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय एवं प्रदेश निर्देशक निर्देशचंद वार्ष्णेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा अध्यक्षता मानव कल्याण संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय ने की। ट्रेनिंग आगरा की फार्मर रंजना यादव एवं लखनऊ के मयंक शर्मा द्वारा मोती की खेती की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में प्रैक्टिकल एवं थ्योरी द्वारा सभी लोगों को पर्ल फार्मिंग किस प्रकार की जाती है सिखाया गया।

Read More »

महंगाई व बेरोजगारी से हैं लोग परेशान-मुहर सिंह

हाथरस। समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी लोकसभा मुहर सिंह ने सदर तहसील के गांव लहरा, नगला पेमा, नगला जीवा, नगला सिंगी, एहवरनपुर और नयावांस में भ्रमण किया और लोगों से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करने की अपील की गई।इस दौरान लोगों ने सपा नेता मुहर सिंह को बताया कि महंगाई से बुरा हाल है। पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। बेरोजगारी से युवा बेकार घूम रहे हैं।

Read More »

एबीवीपी ने मनाई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला द्वारा महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज तथा सीएलआरएन सेकसरिया इंटर कॉलेज में भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती (जनजाति गौरव दिवस) पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रज प्रांत के प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक विकास शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जनजातियां क्रांतिकारियों के योगदान को याद करते हुए भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस 15 नवंबर पर जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय भारत सरकार की कैबिनेट ने लिया है।

Read More »

कुये में गिरे नन्दी बाबा को निकाला

हाथरस। मथुरा रोड़ पर सुन्दर बाग के सामने लाइन पार एक गौवंश शाम को कच्चे गहरे कूऐं में गिर पड़ा। जिसकी सूचना एसआई फायर बिग्रेड द्वारा भाजपा गौवशं प्रकोष्ठ.के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौरक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुलाटी को दी। गुलाटी तुरन्त घटना स्थल पर पंहुच गये।

Read More »

न्याय के लिए 32 साल से न्यायालय की ठोकरे खा रही है 73 वर्षीय वृद्धा,  अभी न्याय की आस

हाथरस। जनपद के गांव की 73 बर्षीय वृद्ध महिला 32 साल से अलग-अलग न्यायालय की ठोकरें खाने को मजबूर है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा। यह वृद्धा किसी और के साथ नहीं अपनी ननद के अधिकारियों को धोखा देकर फैलाए जाल का शिकार बन कर रह गई । इस व्रद्ध महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए अपने पति को खो दिया। लेकिन उसे न्याय नही मिला, वृद्धा की माने तो मरने से पहले बस यह चाहती है कि, उसे न्याय मिले और जालसाजी करने वाली उसकी ननद को गलत करने का पश्चाताप हो।आप को बता दें कि हाथरस की सासनी तहसील के गांव टिकारी निवासी 73 वर्षीय माया देवी, 32 साल से न्याय की तलाश में न्यायालय की ठोकरे खाने को मजबूर है।

Read More »

बालिका स्वास्थ्य पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

सिकंदराराऊ।  महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘मिशन शक्ति अभियान’ के तत्वाधान में बालिका हेल्थ क्लब द्वारा बालिका स्वास्थ्य पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्या डॉ. शैफाली सुमन के कुशल दिशा-निर्देशन में किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कशिश गुप्ता, प्रिया पचौरी,भूमिका शर्मा, आरती, आकांक्षा, दुष्यन्त आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा बालिका स्वास्थ्य का संवर्ध्दन करने और संदेश देने वाली विभिन्न रंगोलियाँ बनाई। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णयकर्ता डॉ. हिमांशु राय एवं डॉ. अजब सिंह ने रंगोलियों का गहन पर्यवेक्षण कर प्रथम स्थान कशिश गुप्ता बी.ए.द्वितीय वर्ष , द्वितीय स्थान प्रिया पचौरी कॉमर्स द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान आरती बी.ए. प्रथम वर्ष को दिया ।

Read More »

निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली,जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झण्डी

कानपुर देहात।  विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने अकबरपुर इण्टर कालेज से रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अकबरपुर इण्टर कालेज से शुरू हुई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली अकबरपुर इण्टर कालेज से अकबरपुर कस्बा से होते हुए ओवर ब्रिज के पास से होते हुए पुनः अकबरपुर इण्टर कालेज पर समाप्त हुई। रैली में सभी छात्र-छात्राओं एवं रैली प्रतिभागियों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस रैली के माध्यम से नये मतदाता जागरूक होंगे।

Read More »