फिरोजाबाद। पानी की पाइप लाइन डलवाने के संबंध में दुर्गेश नगर में शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लाला राईन गांधी अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नुरूल हुदा लाला राइन गांधी ने कहा कि वार्ड नंबर 47 दुर्गेश नगर में पानी की बहुत गंभीर समस्या है। मांग को लेकर क्षेत्रवासी कई बार नगर निगम जलकल विभाग गए उन को टाल दिया जाता है कि कल डलेगी, परसों डालेगी अभी तक कोई पानी की सुविधा नहीं मिली। जनता की मांग है कि रेशमा धर्मकांटे से लेकर नैनी ग्लास चौराहे तक सर्विस रोड पर पाइप लाइन डाली जाए। जिससे सर्विस रोड के लिंक गलियों को जोड़कर सारी गलियों में पानी पहुंच जाएगा। चेतावनी देते हुए सेवादल शहर अध्यक्ष लाला राईन गांधी ने कहा कि जल्द से जल्द पानी की पाइप लाइन डाली जाएं नहीं तो क्षेत्र की जनता को लेकर नगर निगम का घेराव करने के अलावा धरने पर बैठेंगे। जबकि कई बार क्षेत्रीय जनता समस्या को लेकर जलकल विभाग को सूचित करती आ रही है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। बैठक में शोएब खान, जलाल मछली वाले, शाहरुख खान, कदीर मास्टर, नाजिम, शहरीन खान, इमरान कुरेशी, इमरान खान, समीर, शहबाज आदि मौजूद रहे।
Read More »मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का हुआ भंडाफोड
उत्तर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, सात मोबाइल बरामद
फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का भंडाफोड़ किया गया। जिसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से चोरी के सात अदद मोबाइल बरामद किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा चोरों, लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति के दौरान थाना प्रभारी उत्तर मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोबाइल चोर विशाल उर्फ शिवम पुत्र प्रदीप निवासी हनुमानगढ थाना उत्तर, करूआ पुत्र प्रेमपाल निवासी मौ. दखल, मदनकिशोर पुत्र रामकिशन निवासी टीकरी थाना नगला सिंधी को पीडी जैन कालेज के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।
शिवालयों में गूजें हर-हर महादेव के जयकारें
भक्तों ने अपने आरार्ध्य देव भगवान शिव से कोरोना माहमारी से निजात दिलाने की प्रार्थना
फिरोजाबाद। सावन के प्रथम सोमवार को शिवालयों में सुबह से लेकर शाम तक बम-बम भोले के जयकारें गुजतें रहे। वहीं भक्तों ने अपने आरार्ध्य देव भगवान शिव को विधि-विधान पूजा अचर्ना कर कोरोना माहमारी से निजात दिलाने हेतु प्रार्थना की। सोमवार की सुबह से ही शिव भक्त हाथों में पूजा की थाली एवं लोटा लेकर शिवालयों की ओर रूख करते दिखाई दिए। जहॉ उन्होंने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव जलाभिषेक कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। भक्तों ने बेलपत्र, फल, फूल, धतूरा आदि चढ़ाकर भगवान शिव से कोरोना माहमारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की। शहर के गंज मोहल्ला स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर स्थित शिव मंदिर, गल्ला मंडी स्थित रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर, गोपाल आश्रम स्थित सिद्वेश्वनर नाथ महादेव मंदिर के अलावा शहर से आठ किलोमीटर दूर स्थित साती मंदिर पर सुबह से भक्तों की भीड़ रही।
कुंदनगंज चौराहे के दुकानदार जमके उड़ा रहे साप्ताहिक कर्फ्यू की धज्जियां
कुंदनगंज,रायबरेली। लखनऊ.प्रयागराज मार्ग स्थित जिले के कुंदनगंज चौराहे पर धड़ल्ले से चल रहे होटल। लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही सरेआम धज्जियां। स्थानीय प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। यह दुकान लॉकडाउन के दौरान पूरे महीने दिनभर खुली रही। सरकार और प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर सटर को आधा डाउन करके और आधे खुले शटर के सामने तख्त लगा के पूरे लॉकडाउन भर होटल चलाते रहे ।होटल के अंदर पूरा बैठने की व्यवस्था के साथ खाने पीने की भी बढ़िया व्यवस्था की गई हैं । यह दुकान कुंदनगंज चौराहे पर सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के पास पचास मीटर की दूरी पर है। यूं तो प्रशासन बाजार में खुली दुकानों पर चालान काटते फिर रहें हैं। लेकिन यह क्या रायबरेली जिले के कुंदनगंज चौराहे पर जो कि एक फेमस चौराहा है। जहां कुछ दूरी पर रिलायंस की सीमेंट फैक्ट्री भी बनी हुई। वही इस होटल की दुकान खुली होने से होटल के अंदर भारी भीड़ इकट्ठे हो रही है।
Read More »श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़
श्रावण मास आज से प्रारंभ,बम भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय
ऊंचाहार,रायबरेली।श्रावण मास के प्रथम सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई और गंगा जल से मंदिरों में जलाभिषेक किया। हर हर गंगे, हर हर महादेव के जयकारों के बीच हजारों लोगों ने गोकना घाट पर स्नान और पूजा अर्चना कर कल्याण की कामना की। मान्यता है कि सावन मास में शिव की आराधना से भोलेनाथ प्रसन्न होकर भक्तों को मनोवांछित फल देते हैं।सोमवार को गोकना के अलावा डलमऊ और तीर का पुरवा खरौली घाट पर भी श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया।भोर से स्नान और जल भरने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। बाद में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर मिर्जापुर ऐहारी स्थित बूढ़े बाबा व बड़ागांव स्थित गौरीशंकर मन्दिर में जलाभिषेक कर कल्याण की कामना की। इस दौरान गोकना घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से व कांवरियों पर नजर रखने के लिए तहसीलदार अभिनव पाठक,कोतवाल विनोद कुमार सिंह दल बल सहित मौजूद रहे। बताते चलें कि कोरोना के चलते सरकार ने कांवरियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Read More »कारगिल विजय दिवस मनाया
हाथरस। शहर में स्थित 9 यूपी एनसीसी कार्यालय पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल नवजोत सिंह कंग भारतीय सेना द्वारा रचा गया गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए क्रेडिट को बताया कि आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को कारगिल विजय हासिल की थी।
Read More »टक्कर से वृद्ध घायल
सासनी। बच्चा पार्क के निकट एक अज्ञात बाइक सवार ने एक वृद्ध को टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध घायल हो गया।
चरण सिंह(55) पुत्र खचेरमल निवासी मोहल्ला अजीत किसी काम से बाजार आए थे। बताते हैं कि सडक पार करते वक्त अज्ञात वाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे चरणसिंह घायल हो गये।
विद्युत विभाग का छापा, 9 जगह पकड़ी चोरी
हाथरस। विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरों पर शिकंजा कसते हुए। आज तड़के सुबह शहर के कई क्षेत्रों में बिजली चोरी करने वालों पर छापामार अभियान चलाया गया और इस अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम द्वारा करीब 9 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। विभाग की छापामार कार्यवाही से बिजली चोरी करने वालों में भारी खलबली मच गई है।
Read More »एंबुलेंस कर्मियों ने किया चक्का जाम,प्रदर्शन
हाथरस। सरकार की हठधर्मिता से आक्रोशित होकर एंबुलेंस कर्मियों ने आज से एंबुलेंसों का चक्का जाम कर दिया है और सभी एंबुलेंस मंडी समिति में खड़ी कर दी हैं तथा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एंबुलेंस कर्मियों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया और नारेबाजी भी की गई। एंबुलेंस कर्मी ठेका प्रथा खत्म करने और पुराने एम्बुलेंस कर्मियों को बहाल करने की प्रमुख मांग कर रहे है।
Read More »कल्याणकारी योजनाओं का पालिका में लगा विशेष कैम्प,उमड़ी भीड़
हाथरस। पालिका परिषद के प्रांगण में पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के प्रयास से शहर के गरीब, विधवा, दिव्यांग, निराश्रित लोगों को पेंशन व्यवस्था शुरू कराने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसका निरीक्षण पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा आज किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि यह कैम्प 24, 26 एवं 27 जुलाई को पालिका प्रांगण में आयोजित किया है।
Read More »