Monday, November 18, 2024
Breaking News

सरस्वती विद्या मंदिर में इंटरमीडिएट के छात्रों का विदाई समारोह मनाया गया

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में इंटरमीडिएट के छात्रों का विदाई समारोह,आशीर्वाद समारोह के रूप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एकादश के छात्रों ने द्वादश के छात्रों के लिए स्वागत गीत, लक्ष्य गीत एवं विचार व्यक्त किया। एकादश के छात्रों द्वारा द्वादश के छात्रों को उपहार भी भेंट किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में समिति के वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्ता तथा प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने स्वास्थ्य ठीक रखते हुए, शांत मन से अधिकतम अंक प्राप्त करने हेतु कठिन परिश्रम करने के लिए कहा। आचार्य ओम प्रकाश पांडेय, प्रदीप पांडेय तथा अनिल दुबे ने भी बच्चों का मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्रदान किया।

Read More »

अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, भारी संख्या में दुकानदार हुए प्रभावित

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर ऊंचाहार क्षेत्र में हाईवे के किनारे फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने आज बुलडोजर चलाया है। बता दें कि ऊंचाहार चौराहा से लेकर नगर के ब्लॉक मुख्यालय तक भारी संख्या में दुकानदारों व अन्य के द्वारा अतिक्रमण किया गया था। जिसे आज ऊंचाहार तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया है। जिसमें भारी संख्या में दुकानदार प्रभावित हुए हैं। ऊंचाहार तहसील प्रशासन की इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। अतिक्रमण के विरुद्ध चले इस अभियान के कारण हाईवे पर जाम की स्थित भी बनी रही । तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हाईवे के किनारे सड़क से अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए शासन के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया , जिससे नगर में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो और नगर का विकास हो सके।

Read More »

व्यापार मंडल चौहान गुट की टीम ने मृत लावारिस शव का करवाया दाह संस्कार

रायबरेली। चौहान गुट जहां लगातार व्यापारियों की आवाज को बुलंद करते हुए उन्हें न्याय दिलाने का कार्य कर रहा है, वहीं अब लगातार गरीब बेसहारा असहायों की मदद के साथ लगातार लावारिस शवों को अपनाते हुए विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाने का कार्य भी कर रही है। एक बार फिर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान व टीम ने एक लावारिस शव को अपनाकर शव का विधि विधान से दाह संस्कार करवाते हुए सराहनीय कार्य किया, जिसकी सभी ने सराहना की। प्रदेश मीडिया प्रभारी एस.के. सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा संगठन सदैव गरीब असहायों सहित व्यापारियों की मदद के लिए आगे रहता है, जनपद ही नहीं प्रदेश के किसी भी कोने में एक फोन के बाद चौहान गुट उनकी टीम सदैव मदद के लिए पहुंचती है। डलमऊ क्षेत्र के लावारिस शव को अपनाने के बाद फिर भदोखर थाना में मिले लावारिस शव को पुलिस ने चौहान गुट टीम को सौंपा है। जानकारी के अनुसार 1 फरवरी 2023 को भदोखर पुलिस द्वारा एक शव को बरामद किया जब कोई उस शव का वारिस थाने नहीं पहुंचा, तो इसकी सूचना व्यापार मंडल चौहान गुट को दी गई।

Read More »

बैठक में समिति द्वारा 8 नए निजी विश्वविद्यालय स्थापित करने हेतु आशय पत्र जारी करने की संस्तुति

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में निजी क्षेत्र के अन्तर्गत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में समिति के समक्ष निजी क्षेत्र के अन्तर्गत विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में 08 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। विचार-विमर्श के उपरान्त समिति ने 08 नए निजी विश्वविद्यालय-महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय-अयोध्या, महर्षि महेश योगी इन्टरनेशनल एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय-बिल्हौर (कानपुर नगर), फ्यूचर विश्वविद्यालय-बरेली, शारदा विश्वविद्यालय-आगरा, जी0एस0 विश्वविद्यालय-हापुड़, विद्या विश्वविद्यालय-मेरठ, डॉ0के0एन0मोदी विश्वविद्यालय-गाजियाबाद, के0एम0(कृष्ण मोहन) विश्वविद्यालय-मथुरा को आशय पत्र जारी करने की संस्तुति की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना से प्रदेश की शिक्षण व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें प्रदेश में ही गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा प्राप्त होगी, साथ ही लोगों के लिये रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे।

Read More »

खेल के आयोजनों से समाज में एकता और आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है : शाहीन सुल्तान

ऊंचाहार, रायबरेली। आज 2 फरवरी 2023 को ऊंचाहार क्षेत्र के पिपरहा रोड पर सुल्तान कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें ऊंचाहार की पूर्व चेयरपर्सन शाहीन सुलतान द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि व आयोजक अरशद सुल्तान, मो. असलम, पूर्व सभासद वकील अहमद, पूर्व सभासद मो. रुस्तम ठेकेदार, तनवीर एजाज, महमूद पंकज अहमद गौरा, रेहान कजियाना, पिन्टू अन्सारी कुण्डा, कजियाना, आदि लोग उपस्थिति रहे। इस टूर्नामेंट में पहला मैच एनटीपीसी ऊंचाहार एवं बाबूगंज की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें 16 ओवर के इस मैच में एनटीपीसी की टीम ने 69 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसके जवाब में बाबूगंज क्रिकेट टीम ने 11 ओवर में 6 विकेट गवांकर मैच जीत लिया। इस मैच के रेफरी मो० अनवर जैदी खंड इमरान अन्सारी थे। बाबूगंज टीम की जीत पर शाहीन सुल्तान ने टीम को बधाई एवं पुरस्कार दिया।

Read More »

फिरोजाबाद महोत्सव में स्कूली बच्चों ने बिखेरा जलबा

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में फिरोजाबाद महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें बच्चों एवं बाहर से आए हुए कलाकारों शानदार प्रस्तुतियां दी जा रही है। बुधवार को फिरोजाबाद महोत्सव में स्कूली बच्चों द्वारा शिव ताण्डव नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिये।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव, इंडियन ऑयल के डीजीएम अमन सिन्हा, उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। जिसमें बी.डी.एम. गर्ल्स इंटर कॉलेज शिकोहाबाद की छात्रा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की लघु नाटिका प्रस्तुत की। पी.डी. जैन इंटर कॉलेज के छात्र ने वंदे मात्रम गीत पर शानदार प्रस्तुती दी। ओम सांई पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने राधा-कृष्ण, ओम साई राम एवं शिव तांडव नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों की प्रस्तुतियां देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।

Read More »

ब्रज की होली के निखर उठेंगे विविध रंग, तैयारियां शुरू

⇒उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने शुरू की तैयारियां
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। इस बार ब्रज की होली के कार्यक्रम भव्य एवं व्यवस्थित होंगे। होली के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से सम्बन्धित मंचों, साज सज्जा, द्वारों आदि का निर्माण, संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग एवं उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा समन्वय स्थापित कर कराया जायेगा। ब्रज की होले विविधि रंग हैं। सांस्कृतिक होली, आध्यात्मिक होली, ब्रज की ठेठ होली, लोक नृत्य, वाद्य यंत्र, लोक गीत सहित तमाम विधाएं ब्रज की होली को दुनिया में अनूठा बनाती हैं। ब्रज के श्री लाडिली जी मंदिर एवं राधारानी मंदिर बरसाना, नन्दबाबा मंदिर एवं नन्दगांव, नंद किला नन्द भवन गोकुल एवं ठकुरानी घाट गोकुल, श्री दाऊजी मंदिर बलदेव, श्री द्वारकाधीश मंदिर मथुरा, श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर मथुरा, श्री बांके बिहारी मंदिर वृंदावन, श्री राधारानी मंदिर रावल, चौरासी खंभा मंदिर महावन, प्रहलाद मंदिर गा्रम फालैन, होली गेट मथुरा स्थानों पर आध्यात्मिक होली के अनूठे रंगों में श्रद्धालु सराबोर होते हैं। ब्रज का मयूर नृत्य, होरी, रसिया एवं फाग गायन, चरकुला नृत्य, स्वांग, फूलों की होली, कृष्ण भजन संकीर्तन, भजन गायन एवं होली गायन, बम रसिया एवं नगाड़ा, ब्रज की लावनी, लोक वाद्ययन्त्रों की प्रस्तुतियां ब्रज की होली को अलग ही रंग देती हैं। ब्रज में इस बार बरसाना में 27 फरवरी लड्डू होली होगी। 28 फरवरी लठामार होली राधा बिहारी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यहां प्रमुख मार्गों को सजाया जाएगा। प्रिया कुंड की सजावट की जाएगी। लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए छह स्थानों पर छोटी स्टेज बनाई जाएंगी। छह सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। चार प्रवेश द्वारों का निर्माण किया जाएगा।

Read More »

कानपुर देहात महोत्सव के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कानपुर देहात महोत्सव कार्यक्रम (6 फरवरी से 12 फरवरी तक) के प्रचार प्रसार हेतु एल0ई0डी0 प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन जनपद के ग्रामीण व शहरीय क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को कानपुर देहात महोत्सव में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु जागरूक करेंगा। जिलाधिकारी ने कहा कि (6 फरवरी से 12 फरवरी तक) कानपुर देहात महोत्सव कार्यक्रम होने वाला है, इसमें ज्यादा से ज्यादा कानपुर देहात की जनता प्रतिभाग करें तथा कार्यक्रम को सफल बनाये। उन्होंने कहा कि 6 फरवरी को इनवेस्टर समिट कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से करीब दस हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना है तथा अभी तक दस हजार करोड़ रूपये का एमओयू साइन कर इंडेंट भराए जा चुके है, जिसमें तहसील स्तर पर भी जिसमें कृषि विभाग, उद्यान विभाग आदि विभागों की योजनाओं में किया गया है।

Read More »

महिलाओं के शिक्षित होने से वो उत्पीड़न का विरोध और अपने अधिकार की मांग करने में सक्षम होंगी – डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना का तात्पर्य केवल बेटियों को बचाना और पढ़ाना ही नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही धार्मिक प्रथाओं एवं गलत मानसिक विचारधारा में परिवर्तन लाना भी है। महिलाओं के शिक्षित होने से वे अपने ऊपर होने वाले उत्पीड़न का विरोध कर सकती है और अपने अधिकार की मांग कर सकती है।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, सीएमएस रेन चौधरी व जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि माह के प्रथम व तृतीय सोमवार को बालिका के जनपद के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए जनपद के जिला महिला चिकित्सालय, सीएचसी ब्लाक कार्यालयों व सब सेंटर जहां पर्याप्त संख्या में प्रसव होते हो, उनमें कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजनों को मिशन शक्ति से जोड़ते हुए उत्कृष्ट कार्य कर रही महिला कर्मियों यथा पुलिस कर्मी, डॉक्टर, टीचर इत्यादि को भी कार्यक्रम से जोड़ा जाए।

Read More »

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन 8 फरवरी 2023 तक

रायबरेली। जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य चन्दन बागीश ने बताया है कि जनपद रायबरेली के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सतत जारी है। जनपद के अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि जवाहर नवोदय विद्यालय, रायबरेली में शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा-6 में प्रवेश हेतु अब आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 08 फरवरी 2023 कर दी गई है।
प्राचार्य ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में नवोदय विद्यालय में कक्षा-06 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Read More »