कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में कानपुर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष ओम बाबू मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकारों के हितों में मांग की गयी। इस मौके पर मजीठिया आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए धरना दिया गया। इस मौके पर सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया। अपने अपने विचार व्यक्त किये, इस मौके पर ओम बाबू मिश्रा ने कहा कि हम पत्रकारों के हितों के लिए आजीवन लड़ाई करेंगे, वहीं श्याम तिवारी ने आयोग की सिफारिशों की विस्तृत जानकारी दी। राजीव मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों की भी पारिवारिक जिम्मेवारी है, अतः जीवकोपार्जन के लिए उचित हक मिलना ही चाहिए।
होप फाउंडेसन ने ‘सहयोग’ में बांटी शिक्षण सामग्री
कानपुर। गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर आकर्षण गेस्ट हॉउस में होप फाउंडेसन संस्था के द्धारा सहयोग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एमके चांदनी, विधायक अजय कपूर व अतिथि डॉ अवध दुबे रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्धारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। तदुपरांत स्कूली बच्चों बच्चों के द्वारा श्री गणेश व माँ वीणावादनी के भक्ति गीत की सुन्दर प्रस्तुति की गयी।
कार्यक्रम में कानपुर नगर व देहात के 25 मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत 250 विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूली ड्रेस व शिक्षण शुल्क होप फाउंडेसन के सौजन्य से मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा वितरित किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष दीपक सिंह द्वारा मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया इस मौके पर शलभ माथुर ने कहा कि देश के भविष्य की नींव हैं ये बच्चे और इनके बचपन को सवारने का जिम्मा सर्व प्रथम माता पिता का होता है उसके बाद होप फाउंडेसन जैसी संस्थाए कर रही हैं।
झाड़ू लगाकर गांव को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प
कानपुर, चन्दन जायसवाल। गाँधी जयंती के अवसर पर करौली गांव के मिट्टी से जुड़े सैकड़ों किसानों, नन्हें-मुन्हें बच्चों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस मौके पर झाडू लगा कर अपने गांव व आस पड़ोस को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर कहा गया कि अगर सभी लोग अपने अपने शहर या गांव को स्वच्छ बनाने का काम करें तो पूरा देश स्वच्छ हो जायेगा। इस अवसर पर पूर्वी भदौरिया ने बच्चों साथ झाडू लगाकर पूरे गांव को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।
Read More »महानगर में रामलीला के मंचन का दौर शुरू
कानपुर, जन सामना संवाददाता । महानगर में रामलीला के मंचन का दौर शुरू हो गया है। विभिन्न इलाकों में होने वाली रामलीला में कलाकार अपनी अभिनय कला के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्श और चरित्र को आम जनमानस के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर भारत की सबसे पुरानी रामलीला कमेटी परेड में भी रामलीला का मंचन शुरू हुआ। पहले दिन भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के जन्म की लीला प्रस्तुत की गई।
दरअसल कानपुर की परेड रामलीला कमेटी उत्तर भारत की सबसे पुरानी रामलीला कमेटी में से एक है। यहां राम चरित मानस की चैपाइयों के आधार पर रामलीला का मंचन किया जाता है।
शहर में खुली ‘कपड़ा बैंक’
गरीबों को मिलेगा मुफ्त कपड़ा
पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन की पहल
शहरवासियों से अपील पुराने अनुपयोगी कपड़े जमा करें कपड़ा बैंक में
कानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर की पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन ने कपड़ा बैंक की स्थापना की है। जहां शहरवासी अपने पुराने-अनुपयोगी कपड़ों को दान कर सकते हैं। कपड़ा बैंक में जमा किए गए आपके कपड़े गरीब जरूरतमंदों को वितरित कर दिए जाऐगे। इसके तहत पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक टीम गठित की गई है जो शहर के विभिन्न स्थानों से दानदाताओं से कपड़ा प्राप्त कर कपड़ा बैंक में जमा करेीगे।
शनिवार को पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव इंजीनियर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को कपड़ा बैंक का शुभारम्भ किया जाएगा। कपड़ा बैंक की स्थापना कल्याणपुर पुराना शिवली रोड के गायत्रीपुरम गली नम्बर चार में की गई है। जहां पर शहरभर से दान में प्राप्त कपड़ों को जमा किया जाएगा और यहीं से कपड़ों को वितरित किया जाएगा।
राज लक्ष्मी ज्वैलर्स के नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ
कानपुर, चन्दन जायसवाल। आज काकादेव के चैराहे पर राज लक्ष्मी ज्वैलर्स के नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रतिष्ठान के मालिक व कानपुर के बप्पी लहरी कहे जाने वाले मनोज सिंह सेंगर ने बताया कि मेरे यहाँ लाइट वेट, कलात्मक व आधुनिक आभूषण तैयार मिलते हैं। ग्राहकों की संतुष्टि पहला लक्ष्य है। शुभारम्भ के अवसर पर पनकी दरबार के महंत, भाजपा दक्षिण के मंत्री संजय कटियार, विधायक सलिल विश्नोई, बीजेपी नेता कमला वती सिंह, कांग्रेसी नेता अभिजीत सिंह सांगा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Read More »आईबी के इनपुट के बाद खलबली,चैकिंग अभियान चलाया
कचहरी छावनी में तब्दील तो एसपी ने ली क्लास
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन के निर्देश पर अपराधियों व संदिग्ध लोगों की धरपकड व अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस कप्तान ने जहां कोबरा मोबाइल पुलिस टीमों की जमकर क्लास ली वहीं जनपद न्यायालय प्रांगण में विशेष सघन चैकिंग अभियान चलाया गया और पूरा किला प्रांगण छावनी में तब्दील नजर आया।
देश व प्रदेश में बढती आतंकवादी घटनाओं को लेकर खूफिया विभाग (आईबी) द्वारा उ.प्र. पुलिस को दिये गये इनपुट से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है और सभी जिलों को जारी किये गये विशेष निर्देशों व सघन चैकिंग अभियान के तहत आज जहां अपर पुलिस अधीक्षक राममूरत यादव के नेतृत्व में जनपद न्यायालय प्रांगण में सघन चैकिंग की गई वहीं डाॅग स्कवायड, बम स्कवायड दस्तों ने भी चैकिंग की और जिला प्रांगण पूरी तरह से छावनी में तब्दील नजर आया।
सीडीओ के औचक निरीक्षण में मिली खामियां
कानपुर नगर, चन्दन जायसवाल। जिले के सीडीओ अरुण कुमार ने आज डीपीआरओ के कार्यालय का 11 बजे निरीक्षण किया। जिसमें डीपीआरओ और उनके 4 कर्मचारियों को अपने ऑफिस में न मिलने पर कारण बताओ नोटिस और वेतन काटने के आदेश दिए गए। इसके आलावा जीपीएफ पास बुक और सलाना चरित्र पंजिका में पास बुक और इंट्री न करने वाले बाबू का वेतन काटने के आदेश दिए वर्ष 2012- 13 के बाद से कोई इंट्री न होने पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की और 14 वित्त आयोग की आई डी नहीं बनने में 85 सचिवों के वेतन रोकने के भी आदेश दिए गए।
Read More »धर्मात्मा इंसान पाता है हर जगह इज्जत-विनम्र सागर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के श्री छदामीलाल जैन मंदिर में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुये जैन मुनि विनम्र सागर महाराज ने कहा कि आज हर आदमी जिस्म की आवश्यकताओं की पूर्ति में दिन रात लगा हुआ है। जिस्म के लिए दौलत की तमन्ना लिए हुए भूखा प्यासा रहना स्वीकार कर लेता है लेकिन धन न मिले तो दुखी रहता है कई लोग नौकरी करके मालिक की यातनाओं को सहन करते है। कोई लोग इस दुनिया की खातिर अपना जीवन ही बलिदान कर देते है। इस में अपनी बहुत बडी शान और बहादुरी समझते है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग धन कमाते है और एकत्र करते है लेकिन उसका उपयोग नही करते है। ये सिर्फ एकत्र वेतन की चाहत वाले लोग 99 प्रतिशत लोगों का धन बचत और शरीर के लिए ही है।
रक्त दान ही नहीं, जीवन दान भी है
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के तहत विशाल जनसंख्या वाला हमारा देश भारत में सालाना एक करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत है। लेकिन उपलब्ध 70-75 लाख ही यूनिट ही हो पाता है। यानी करीब 25-30 लाख यूनिट रक्त के अभाव में हर साल सैकड़ों मरीज दम तोड़ देते हैं।
यूनीवर्सल ह्यूमेन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार केवल दो प्रतिशत और अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं का रक्तदान के लिये आगे आना ही सैकड़ों लोगों की जिन्दागियों को बचाया जा सकता है।