Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

तुम डाल-डाल तो मैं पात-पात लोकोक्ति को चरितार्थ करता बेसिक शिक्षा विभाग

कानपुर देहातः प्रशान्त कटियार। हाल ही में स्थानांतरित हुए शिक्षकों को कार्य मुक्त करने के नाम पर बड़े पैमाने पर शोषण किए जाने की शिकायतों को शासन ने गम्भीरता से लिया है। विभिन्न जिलों में नोड्यूज सर्टिफिकेट एवं अन्य अभिलेखों के नाम पर स्थानांतरित शिक्षकों से हो रही वसूली की सैकड़ों शिकायतें मिलने के बाद शासन ने तत्काल मामले की गहनता से परीक्षण करने के बाद कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि वह विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से फीडबैक लेकर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही करें। इस बीच सैकड़ों शिक्षकों की शिकायतों के आधार पर कई जिलों के बीएसए व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी शासन के रडार पर हैं।

Read More »

सब्जी से भरा पिकअप लोडर पलटने से तीन गंभीर घायल

सिकन्दरा, कानपुर देहात । चकरनगर मंडी से सब्जी लादकर औरैया जा रहे पिकअप लोडर का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसपर सवार चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद औरैया के फफूंद थाना अंतर्गत पहाड़पुर गांव निवासी किशोर तथा राजन जो सब्जी बेचने का कार्य करते हैं।सब्जी व्यापारी नाजिम उम्र 30 वर्ष पुत्र निजामुद्दीन निवासी फफूंद, पिकअप लोडर चालक मुसरत उम्र 40 वर्ष पुत्र इसरत के साथ पिकअप लोडर लेकर कानपुर नगर स्थित चकरपुर मंडी गया हुआ था। जहां से घर वापस जाते समय जैसे ही पिकअप लोडर सिकंदरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित कस्बा रसधान के पास पहुंचा।

Read More »

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गांव में साफ सफाई एंटी लारवा का छिड़काव किया जाएः जिलाधिकारी

कानपुर देहात । जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा विद्यालय ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत अपने गोद लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़वाई का जायजा लेने हेतु औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को विद्यालय में फर्नीचर की व्यवस्था नहीं मिली तथा विद्यालय में विद्युत संयोजन तो पाया गया परंतु कक्षा कक्ष में वायरिंग नहीं हुई थी। जिलाधिकारी को प्रधानाध्यापिका द्वारा अवगत कराया गया कि रिपोर्ट कार्ड अभी बच्चों को नहीं बांटे गए है तथा विद्यालय की तरफ जो रास्ता आ रहा है वहां पर ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई पुलिया टूटी हुई है जिस कारण आने-जाने में दिक्कत होती है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। वही बताया गया कि विज्ञान कक्षा का उचित प्रयोग अभी नहीं किया जा रहा है, वहीं जिलाधिकारी को शिक्षा से इतर सामग्री रखी हुई पाई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि सामग्री को सुव्यवस्थित तरीके से संरक्षित करें, वहीं जिलाधिकारी को बताया गया कि विज्ञान मॉड्यूल में विज्ञान से संबंधित सामग्री नहीं है।

Read More »

दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण किए जाने हेतु किया गया चिन्हांकन

कानपुर देहात । विकास खण्ड रसूलाबाद में जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त कैम्प में 220 दिव्यांगजनों द्वार प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 27 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग, 130 दिव्यांग जनां को सहायक उपकरण हेतु चिन्हित तथा 30 दिव्यांगजनों को विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये गये।

Read More »

अटल भूजल योजना का किया प्रस्तुतीकरण

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय अन्तर्विभागीय संचालन समिति की बैठक में अटल भूजल योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि भूगर्भ जल स्तर में सुधार के लिये वर्तमान में संचालित केन्द्रीय और राज्य योजनाओं के कार्यों में तेजी लाते हुये जल संकटग्रस्त क्षेत्रों में भूजल संसाधनों के प्रबंधन में सुधार किया जाये। इस कार्य में जनसमुदाय की समुचित भागीदारी सुनिश्चित करायी जाये। जनसहभागिता से वाटर सिक्योरिटी प्लान तैयार कराया जाये। कुशल जल उपयोग के उपायों को अपनाने के लिये लोगों को प्रेरित किया जाये।
उन्होंने कहा कि जल संचयन के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न विभागों यथा-कृषि, ग्राम विकास, उद्यान, लघु सिंचाई आदि विभाग में संचालित योजनाओं के कन्वर्जेन्स के माध्यम से ग्राम पंचायत वार जन सहभागिता के द्वारा विकसित वाटर सिक्योरिटी प्लान में डिमाण्ड साइड एवं सप्लाई साइड में विभिन्न प्रस्तावित गतिविधियों व कार्यों का क्रियान्वयन कराया जाये।

Read More »

जिलाधिकारी ने की अपर परियोजना प्रबंधक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही व निलंबन की संस्तुति की

बागपतः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बागपत के पाबला गांव में निर्माणाधीन सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार राजकीय महाविद्यालय के निर्माण कार्य का आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। यह महाविद्यालय 878 लाख 57 हजार की धनराशि से बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड मेरठ इकाई द्वारा किया जा रहा है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्य प्रारंभ करने की तिथि 13 मार्च 2020 और समाप्त होने की तिथि 31 जुलाई 2023 है। निरीक्षण के दौरान उनको दिव्यांग रैंप की स्थिति बहुत खराब मिली। निर्माणाधीन ड्राइंग की डिजाइनिंग में लापरवाही की गई और मूलभूत कमियां रही। छत में लगे पंखे के फैन बॉक्स लेंटर के बीम से मिलाकर लगाए गए हैं जो बहुत ही खराब स्थिति में प्रदर्शित हो रही है। खिड़की में जो कॉच का ग्लॉस लगाए जाने थे उसकी जगह इन्होंने फाइबर लगाया है। निर्माण कार्य में घोर लापरवाही करने के कारण जिलाधिकारी ने अपर परियोजना प्रबंधक को कार्य में समय सीमा के अंतर्गत सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने टॉयलेट की स्थिति को भी देखा जिसमें बहुत ही घटिया पाइप लगाया गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

Read More »

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अकबरपुर में जिलाधिकारी ने नेत्र ओ0टी0 का किया गया शुभारम्भ

कानपुर देहात। जनपद में जहां शासन द्वारा ग्रामीण जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने हेतु नियमित प्रयास किये जा रहे हैं, वहीं जिलाधिकारी नेहा जैन के नेतृत्व में आज सी0एस0आर0 के अंतर्गत कंसाई नैरोलेक पेंट्स लिमिटिड के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अकबरपुर, कानपुर देहात में मोतियाबिंद का भी इलाज जनपद में उपलब्ध हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में जहां नेत्र ओ0टी0 का शुभारम्भ किया। वहीं उन्होंने ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप का भी अनावरण कर जनता को समर्पित किया।

Read More »

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद में लगातार आमजन को किया जा रहा है जागरूक

कानपुर देहात। लोकतन्त्र का कल्याणकारी रूप तभी सामने आता है जब उसमें आमजन के प्रति नेतृत्वकर्ता के मन में पितृतुल्य चिन्ता विद्यमान हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकतन्त्र के इसी रूप से प्रेरित हो, इस मौसम में संचारी रोगों से बचाव हेतु 01 जुलाई से 31 जुलाई तक एक विशेष अभियान पूरे प्रदेश में चलाया है। इसी के दृष्टिगत जनपद कानपुर देहात में भी जिलाधिकारी नेहा जैन के नेतृत्व में इस अभियान को पूरे जनपद में चिलाया जा रहा है।

Read More »

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद मे बिदाई समारोह का हुआ आयोजन

रसूलाबाद, कानपुर देहात। करीब एक दशक तक महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य रसूलाबाद में तैनात डॉ. सक्सेना का स्थानांतरण उर्सला कानपुर हुआ। जिसके बाद बड़ी तादाद में स्वास्थ्य कर्मियों ने फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें विदाई दी। बुधवार को रसूलाबाद कस्बे में स्थित महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र सर्जन डॉ अमित सक्सेना के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डॉ अमित सक्सेना करीब 10 वर्ष महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रहे। मृदुभाषी और सरल स्वभाव के साथ-साथ मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार कर वह बेहतर उपचार करते थे। इसके चलते क्षेत्र में वह चहेते चिकित्सक भी बन चुके थे। उनके विदाई समारोह पर डॉक्टर चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि डॉ अमित सक्सेना एक कर्मठ व ईमानदार चिकित्सक रहे।

Read More »

सिकंदरा तहसील की राजपुर पशु अस्पताल में पशु मित्र चला रहा है अस्पताल

राजपुर, कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील की राजपुर पशु अस्पताल में पशु मित्र चला रहा है अस्पताल, जबकि पशु डॉक्टर हमेशा नदारद रहते हैं। जिससे पशुपालकों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बुधवार को पशुपालक रोहित कुमार राजपुर निवासी बीमार कुत्ता लेकर अस्पताल पहुंचे। लगभग 2 घंटे तक पशु चिकित्सक डॉक्टर का इंतजार करते रहे। लेकिन डॉक्टर ना पहुंचकर पशु मित्र ही मौके पर पहुंचा। जब पशुपालक ने पशुमित्र से डॉक्टर के बारे में पूछा तो बताने से मना कर दिया।

Read More »