हाथरस।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह चुनाव प्रचार करने आये उनका हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में बने हेली पैड पर उतरा जहां पर भाजपाईओ ने उनका स्वागत किया। उस के बाद रूहेरी मे प्रधान राजवीर दिवाकर जो कि अनुसूचित जाति के हें भोजन किया तथा जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मे वोट मांगे। इसके बाद सासनी में अर्जुन कोल्ड स्टोर पर जनसभा को सम्बोधित कर भाजपा प्रत्याशी अंजुला माहौर को जिताने को लोगों से कहा तथा सासनी में मुख्य बाजार में जनसंपर्क किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, जिला प्रभारी देवेन्द्र सिंह, सदर विधायक हरीशंकर महौर, नत्थी सिंह चेयरमैन, आशीष शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, हरीशंकर राना, रूपेश उपाध्याय, डा राजीव सेंगर, शरद माहेश्वरी, धर्मेंद्र उपाध्याय, राकेश अनाड़ी, डा एस पी एस चौहान, कप्तान सिंह ठेनुआ, सतेनदर सिंह, ब्रजेश चौहान, भीकम सिंह चौहान, कर्षण मुरारी वार्ष्णेय. अविनाश तिवारी, डा मोहन सिंह पूर्व विधायक, यशपाल सिंह चौहान, राजपाल सिंह ,राम कुमार वर्मा ,धुरव शर्मा आदि मौजूद रहें।
Read More »पुलवामा में शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर 14 को
हाथरस।सोचा नस काट कर प्यार का इजहार कर आता हूं फिर सोचा छोड़ो यार इससे अच्छा तो रक्तदान कर आता हूं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा अपनी अनोखी पहल के तहत 14 फरवरी को दोपहर12 बजे से एक विशाल कपल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक बागला अस्पताल में किया जा रहा है। अनोखे शिविर के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि हम लोग अपने प्यार का इजहार मानवता के लिए करेंगे किसी के जीवन को बचा कर उसके परिवार में खुशियां लाने का काम करेंगे इस दिन प्यार भी होगा तकरार भी होगा इजहार भी होगा और भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी होगा साथ ही साथ इस दिन होने वालों रक्तदान शिविर को हम पुलवामा में हुए शहीदों को समर्पित करते हैं।
Read More »डबल इंजन की सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार हो गया डबल: अखिलेश यादव
सपा सुप्रीमो ने सिकंदराराऊ में मांगे जिले के गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट
सिकंदराराऊ।यह चुनाव भविष्य तय करने और संविधान बचाने का चुनाव है। डबल इंजन की सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार डबल हो गया है। सपा की सरकार बनने पर माफिया, गुंडा और बदमाश बच नहीं सकेंगे ।उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवार को 25 -25 लाख रुपए तथा सांड के हमले से मृतक किसानों के परिवार को पांच 5 लाख रूपए की मदद दी जाएगी तथा 300 यूनिट तक बिजली फ्री होगी ।युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं। सपा सरकार भर्ती निकालकर युवाओं को नौकरी देगी।
Read More »दाता भिखारी क्यों?
कहां रह गई हैं कमी? क्यों मतदाता ही सरकारों के सामने भिखारी बने हुए हैं।
क्या और कौन हैं हम?राजा महाराजा थे तब हम प्रजा थे,उनकी सभी बातें मानना,सख्त से सख्त कायदों को भी बिना आवाज किए मानना पड़ता था।बहुत सी कहानियां थी जब राजा महाराजा के प्रजालक्षी कामों का भी उल्लेख हैं और उनके द्वारा किये गये जुल्मों सितम का भी इतिहास के पन्नों में उल्लेख हैं।लेकिन आज हम स्वतंत्र हैं,लोकतंत्र में जी रहे हैं तब हम क्यों खरीदे और बेचे जाते हैं।एक बात आजकल बहुत प्रचलित हैं।कोई नेता एक गांव में गया और किसी अक्लमंद आदमी के घर पहुंचे ,बहुत ही चिकनी चुपड़ी बातें कर के उनको मत देने की बात कर १००० रूपिए दिए।उस सयाने आदमी ने कहा कि वह उन्हें जरूर मत देगा लेकिन उसे १००० रुपिए नहीं एक गधा चाहिए।नेताजी ने सोचा वह काफी मशहूर था गांव वालों के बीच में तो उसकी वजह से और भी मत मिल सकते थे।नेताजी ने अपने गुर्गों को १००० रुपए दिए दूडवाया और गधा लाने के लिए।कुछ देर बाद वे वापस आए और नेताजी से बोले कि गधा तो ५००० रूपियों का आता हैं न कि १००० रुपए का।अब उस सयाने बंदे ने नेताजी के सामने देख मूंछों में ही मुस्कुराया और बोला कि क्या मतदार गधे से भी गए गुजरे थे जो १००० रुपए में बिक जाएं ।
क्यों ये जो खुद दलबदल को अपना धर्म समझ ने वाले क्यों हमारी कीमत क्यों लगा लें? क्यों हमे बोले कि तुम इस धर्म के हो तो तुम्हे उस दल को मत देना होगा या तुम उस जाति वालों को के साथ मिल कर इस दल को जिताओगे।तुम्हारा एनालिसिस किया जाता हैं,राज्य के किस हिस्से में तुम्हारी संख्या ज्यादा हैं और तुम्हे पटाने के लिए कौनसे हथकंडे अपनाने हैं ये तय किया जाता हैं और वो भी कोई दफ्तर या मीटिंग में नहीं खुल्लेआम सोश्यल मीडिया में ,अनेक चर्चा प्रविणों के बीच में आपके सामने चर्चा भी होती हैं और छीछालेदर भी आपके सामने होती हैं।और वोही हम देख भी लेते हैं और सह भी लेते हैं। वहीं जूठे वचन , वादे पर एतबार भी कर लेते हैं।क्यों होता हैं ऐसा ,कहां से हम इतनी ताकत लाएं कि इन सब को हम समझें भी और इनका विरोध भी करें।ये तो सरेबाजार हम से ही हमारी कीमत लगाई जाती हैं जो कभी भी हमको मिलने वाली हैं ही नहीं।
कैसी हैं ये चुनाव प्रणाली जिस में मतदाताओं का चीर हरण होता हैं।एक मुर्गे या बकरे को कुर्बानी से पहले जांचा या देखा जाता हैं ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं।
तुम जाट हो ,तुम्हारे इस गांव में कितने घर ,घर में कितने सदस्य और कुल मिलाकर राज्य में तुम्हारी कितनी बस्ती उस हिसाब से तुम्हारी जात वालों को चुनावी टिकिट मिलेगा।तुम ब्राह्मण हो तो भी यही अनुपात रहेगा ।ऐसे ही धर्मनिरपेक्षता का खेल खेलने वाले ही धर्म धर्म का खेल खेल जायेंगे और फिर एकबार तुम को अपने ही देश,राज्य शहर,गांव और मोहल्लों में बांट जायेंगे।
गिनती तो तुम्हारी आर्थिक तरीके से भी होगी,तुम गरीब हो तो तुम्हे मत किसको देना हैं ये तुम्हारे मोहल्ले वाले छोटे से नेता तय करेगा जिसे कट मिला हैं तुम्हे छोटी से कोई भेंट रुपए,कंबल या दारु की बॉटल देने के लिए।पैसे वालें तो वैसे ही बड़े ठाठ से मतदान उन्हे करते हैं जिनकी वजह से उनके धंधे या काम में फायदा हुआ हो,चाहे वह दल देश के लिए हितकारी हो या न हो।और सब से ज्यादा वंछित हैं मध्यम वर्ग जो सिर्फ मतदाता की दुनियां का ४% ही हैं।उन्हे कम ही नापा तोला जाता हैं।क्योंकि वे दारु,कंबल आदि लेने के लिए शर्म करेंगे और उन्हों ने किसी भी सहाय दे सरकार ने कोई विशेष काम नहीं किया होता हैं।वहीं हैं जिसे नियम से आयकर देना पड़ता हैं।सब कुछ ही जिन्हे करना ही पड़ता हैं वह हैं मध्यम वर्ग।
अब समय आ गया हैं कि हम अपने मत के आयुध से अपनी लड़ाइयां लड़े और अपने हक की प्राप्ति करें।जो हमें विभाजित कर अपने राजकीय ध्येयों को हासिल कर अपनी दुकानें चलाते हैं उन्हे जवाब देने का।क्यों बीके या टूटे हम? जो भी धर्म हैं सबका अपना अपना उसीके सिद्धांतों पर चले,दूसरे के धर्म के प्रति मान रखें ,समभाव रखे,देश हित में सोचे तभी तो देश उन्नति करेगा।
जयश्री बिरमी
Read More »वोट के महत्व
वोट में ऐइसन का बा
सत्ता परिवर्तन के ई अधिकार बा
पाँच साल में उ नजर ना अइले
चुनववा में वोट खातिर नेता रउवे द्वार बा
भैया लोग आपन वोट के किम्मत पहचानेके बा
काम पडेला त नेताजी ना मिलेनी
हर समय बिजी-बिजी रहेनी
पर काम होत कुछ ना दिखेला
खाली चुनववा में वोट के महत्व पता चलेला
सत्ता परिवर्तन के ई अधिकार बा
माता-बहिन, चाचा-चाची, भैया-भाभी से इहे हमार एक अपील बा
वोट के सही उपयोग करेके बा
रजनीश कुमार अम्बेडकर
पी-एच.डी., रिसर्च स्कॉलर, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र)
Read More »इटावा में ब्राह्मण समाज की महापंचायत आयोजित
इटावा। स्टेशन रोड स्थित एक निजी गेस्टहाउस में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में जनपद के कई ब्राह्मण एकत्र हुये। आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ब्राह्मण समाज के 68 हजार मतदाताओं की ताकत का एहसास कराने के लिए आयोजित की गई। ब्राह्मण महापंचायत में आज सदर विधायिका व बीजेपी प्रत्याशी सरिता भदौरिया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और सभी ब्राह्मणों को प्रणाम कर वोट मांगते हुये कहा कि, बेटी की कोई जाति नही होती मैं आपकी ही अपनी बेटी हूँ और मुझे किसी छोटी सी गलती की बडी सजा मत दीजिये मैं अपनी गलतियों का पश्चाताप कर रही हूँ।आने वाले समय मे समाज का पूरा सम्मान भी रखूंगी। ब्राह्मण महापंचायत के संयोजक अरुण दुबे ने कहा कि,आज जो हमारा समाज शोषित है बिखरा हुआ है।
Read More »उत्तर प्रदेश में बनेगी प्रचंड बहुमत में भाजपा की सरकार : राजनाथ सिंह
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद के ऊंचाहार विधानसभा 183 में जगतपुर के करौती गाँव मे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसानों का बिल माफ होगा और भाजपा की उपलब्धियां भी बताई। उन्होंने योगी और मोदी को अवतारी पुरुष बताते हुए कहा कि जिस प्रकार हर युग में दुष्टों का संघार करने के लिए भगवान अवतार लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हिंदू और मुसलमान का दंगा कराया जाता था।
Read More »ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना ने मनाया अपना स्थापना दिवस
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी में सम्मिलित होने के बाद ऊंचाहार परियोजना की तीन दशक की गौरव गाथा न केवल ऐतिहासिक दस्तावेज है, बल्कि पुराने विद्युत ग्रह को नवीनीकृत करके आधुनिकतम तकनीक के प्रयोग से गुणवत्तापूर्ण सतत विद्युत उत्पादन करके अन्य विद्युत ग्रहों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी गाथा है। उक्त विचार मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी, एनटीपीसी ऊंचाहार के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में व्यक्त किए।महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने कहा कि 13 फरवरी 1992 को एनटीपीसी परिवार में शामिल होने के बाद ऊंचाहार परियोजना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Read More »डीएम-एसपी ने शिकोहाबाद व सिरसागंज क्षेत्र का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपद में तृतीय चरण 20 फरवरी को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी व वष्ठि पुलिस अधीक्षक ने सिरसागंज, शिकोहाबाद व अरांव क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के प्रधान, प्रबुद्धजन व स्थानीय नागरिकों से वार्ता कर उन्हे भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। उन्होने स्थानीय लोगों से वार्ता कर चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था पर फीडबैक लिया और सभी को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील भी कीं।
Read More »सपा को गुंडा बताने वाले मुख्यमंत्री पर दर्ज हैं 138 मुकदमे-रामगोपाल
फिरोजाबाद। टूंडला विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने भाजपा नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने सीएम और डिप्टी सीएम को गुंडा बताया। उन्होंने कहा कि जो सीएम और डिप्टी सीएम सपा को गुंडों की पार्टी कहते हैं, उन पर तमाम मुकदमे दर्ज हैं। सपा ने तीसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार शुरू कर दिया है। टूंडला विधानसभा के बनकट में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने कहा कि पहले चरण के रुझान देखकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री तक के गले का पानी सूख गया है।
Read More »