सासनी। जहां सरकार द्वारा कोविड गाइड लाइंस के लिए जोर दिया जा रहा है वहीं चुनावी जंग के मैदान में कूदे प्रत्याशी और उनके समथर्क कोविड गाइडलाइंस को ताक पर रखकर जोरशोर से अपना प्रचार कर जनता से वोट मांग रहे हैं।हालांकि विधानसभा क्षेत्र सासनी काफी समय से खत्म कर दिया गया और हाथरस को विधानसभा क्षेत्र बना दिया गया। मगर जीत के लिए प्रत्याशियों को सासनी और उसके निकटतम गांव में जाकर वोट मांगने पड रहे हैं। जनता से जनसंपकर् के बाद प्रत्याशियों द्वारा स्वयं और उनके समथर्कों द्वारा कोविड गाइड लाइंस का कोई पालन नहीं किया जा रहा है।
Read More »आबकारी टीम व पुलिस का अवैध शराब तस्करों पर छापेमारी
हाथरस। पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पयर्वेक्षण में थाना चंदपा अंतगर्त ग्राम बिसाना व थाना सादाबाद अंतगर्त ग्राम नगला ध्यान और नौगांवा में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कायर्वाही की गई।इस दौरान जसवंत पुत्र मदन लाल निवासी नगला ध्यान को 20 पौवे अवैध देशी मदिरा के साथ गिरफ्तार करते हुए थाना कोतवाली सादाबाद में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत अभियोग पंजीत किया गया।
Read More »लोकतंत्र में मतदाता का मतदान जरूरी है का दिया संदेश
हाथरस। लोकतंत्र की बगिया में श्रमदान जरूरी है, लोकतंत्र में मतदाता का मतदान जरूरी है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के सहयोग से एवं स्वीप नोडल अधिकारी ड. ऋचा गुप्ता प्रधानाचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता कायर्क्रम के तहत ड. सरिता वर्मा के निदेर्शन में डाइट प्रशिक्षण द्वारा शहर के चैक चैराहों पर सासनी गेट, बड़ा चैराहा, सासनी गेट, छोटा चैराहा, मेंडू गेट चैराहा, बस स्टैंड एवं तालाब चैराहा सहित शहर की गलियों व मौहल्लों में नुक्कड़ नाटक कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
Read More »मतदान कमिर्यों को ट्रेनिंग में डीएम ने पढ़ाया सत्यनिष्ठा का पाठ
ट्रेनिंग में अनुपस्थित 19 कमिर्यों के खिलाफ दिए रिपोर्ट कराने के निर्देश
हाथरस। जिला निवार्चन अधिकारी रमेश रंजन ने सेंट फ्रांसिस इंटर कलेज में आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण कायर्क्रम के दौरान मतदान में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कामिर्कों की अहम भूमिका बताते हुए टीम भावना से निविर्घ्न मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी निभाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी मतदान कामिर्कों से कहा कि वे प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट के द्वारा अपना मतदान अवश्य करें।
जिला निवार्चन अधिकारी ने प्रशिक्षण कायर्क्रम में गैरहाजिर मतदान कामिर्कों के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्राविधानों के तहत दण्डनीय कायर्वाही सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को कडे निदेर्श दिये।
छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए किया नुक्कड़ नाटक
सासनी। 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड रही है। तहसीलदार निधि भारद्वाज के नेतृत्व में कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। नुक्कड नाटक के बाद मतदान के प्रति जागरूक करते हुए तहसीलदार ने कहा कि मतदाताओं को वोट देने का अधिकार है। इस अधिकार को किसी भी कीमत पर नहीं खोना है। सभी को अपने मत का प्रयोग कर देश को अखंड भारत बनाने में सहयोग करना है।
Read More »दहेज लोभी बाप ने बेटी होने पर पत्नी से मांगा तालाक:साल भर पहले हुई थी शादी,पॉच माह की है बेटी
कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप। महिला और बेटीयो की बात करने वाली भाजापा सरकार के राज्य मे एक नवविवाहिता अपनी दुधमुंही बच्ची को लेकर थाने-चौकी के चक्कर काट रही है। वही दहेज लोभी ससुरालीजन घर मे ताला लगा कर फरार हो गये। मामला बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर का है। जहॉ नवविवाहिता रेनू ने बताया की उसकी शादी वर्ष 2020 मे दामोदर नगर निवासी संभव सिंह पुत्र बलवान सिंह से हुई थी। रेनू ने बताया की शादी के कुछ समय बाद ही पति प्रताड़ित करने लगा था।वही रेनू के पिता की मौत के बाद सम्पति रेनू के नाम होने पर मायके से पैसे लाने के लिये मारपीट करने लगा। जिसके बाद आपसी समझौते के बाद दोबारा पति के साथ रहने लगी।
बेटी होने पर निकाला घर से
रेनू के मुताबिक शाादी के कुछ समय बाद बेटी होने पर सास सुनीता ससूर महेन्द्र प्रताप व पति संभव सिंह गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगे थे। साथ ही ये भी बताया की गर्भवती होने के बावजूद घर के ऐसे काम भी कराये जाते थे। जिससे उसका गर्भपात हो जाये। जिसका विरोध करने पर पति ने रेनू को इसी हालत मे उसके किसी करीबी के घर छोड़ कर भाग आया।
बीती रात भी रेनू के साथ हुई थी मारपीट
रेनू ने बताया की 11 तारिख की शाम को भी उसके साथ पति ने बदचलनी का आरोप लगा मारपीट की थी। जिसके बाद रेनू ने डायल112 कंट्रोल रूम पर फोन कर सूचना दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षो को थाने आने को कहा जिस पर पीडित महिला तो थाने पहुंच गई पर आरोपी ससुरालीजन घर मे ताला लगा कर फरार हो गये। जिसके बाद दुधमुंहीबच्ची को लेकर पूरा दिन बच्ची को लेकर घर के बाहर बैठी रही वही अंधेरा होने पर पुलिस के कहने पर मेन गेट का ताला तोड़ कर बच्ची को लेकर अदंर गई।
UP Election 2022: बर्रा थाने मे भाजपा.कांग्रेस कार्यकर्ता आए आमने.सामने, जमकर हुआ हंगामा
कानपुर दक्षिण, अर्पण कश्यप। चुनावी दौर मे बर्रा थाना क्षेत्र बना अखाड़ा पार्टियां कार्यकर्ता एक दुसरे पर रोप प्रत्यारोप लगााते रहे। पुलिस से भी हुई नोक झोक। चुनावी दौर मे सभी पार्टी अपने प्रचार प्रसार मे लगी है। जिसमे सभी राजनैतिक पार्टियां एक दूसरे पर आचार सहिंता का उल्लंघन का आरोप लगा कर हंगामा काटते नजर आ रही है। बर्रा आठ मे काग्रेंस प्रत्याशी अजय कपूर के समर्थक मिथलेश पाण्ड़े,दिनेश पाण्ड़े, सजींव मिश्रा, अतूल ठाकुर, पप्पू भदौरिया, सहित अन्य लोगो पर भाजपा नेता सजंय पासवान ने लोगो के बीच प्रचार प्रसार सामग्री केतली झोला व पैसे बॉटने का आरोप लगा, मौके पर जमकर हंगामा काटा ,साथ ही बर्रा थाना पुलिस को भी सूचना दी। वही दोनो पार्टियों के आमने सामने होने की सूचना मिलते ही बर्रा पुलिस सहित दर्जनो कार्यकर्ता एकत्र हो गये। जिन्हे बर्रा पुलिस पकड़ कर थाने ले आई।
Read More »चार अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार,शराब बरामद
चंदौली। जिले की मुगलसराय पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वीआईपी गेट के पास से चार लोगों को पकड़कर उनके कब्जे से 128 8पीएम 180एम एल,6 बलेन्डर प्राईड 750एम एल बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को सुसंगत धाराओं में चालान किया है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय बृजेश चंद्र तिवारी के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली है। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि बिहार प्रांत में शराबबंदी है हम लोग सरकारी ठेके से थोड़ी थोड़ी मात्रा में शराब खरीदकर बिहार प्रांत में ऊंचे दामों पर बेचते हैं।
Read More »ऊंचाहार में जीत के लिए भाजपा झोंक रही पूरी ताकत, कल राजनाथ सिंह भी करेंगे प्रचार
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चुनावी माहौल को शबाब पर पहुंचा दिया है। एक दिन पहले मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव व बाराबंकी सांसद द्वारा ऊंचाहार में जबरदस्त प्रचार करने के बाद शनिवार को उन्नाव सांसद साक्षी महराज ने लोधी मतदाताओं को साधने के लिए ऊंचाहार के कई गांवों में पसीना बहाया।
Read More »सपा नेता को ट्रक ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
कहीं राजनीति का शिकार तो नहीं हुए युवा नेता
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। युवा सपा नेता व ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अरसद सुल्तान को बीती रात एक ट्रक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना को लेकर किसी बड़ी साजिश की आशंका जताते हुए स्वजनों ने जांच की मांग की है। देर रात अरसद सुल्तान बाइक से सपा कार्यालय से वापस अपने घर जा रहे थे। बताते है कि थोड़ी ही दूर पर एक ट्रक ने सीधे उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इस तरह हुई है ,जैसे युवा नेता को निशाना बनाकर टक्कर मारा गया है।
Read More »