Monday, November 11, 2024
Breaking News

सु-कैम ने भारत का सबसे किफायती साइन वेव यूपीएस का शुभारंभ किया

गुडगाँव, जन सामना ब्यूरो। भारत में पॉवर बैकअप और सौर सल्यूशन में अग्रणी कंपनियों में से एक सु-कैम ने देश का सबसे किफ़ायती साइन वेव यूपीएस, फाल्कन इको का प्रक्षेपण किया। इस यूपीएस को ख़ासकर कम वोल्टेज की समस्या से उभरने के लिए तैयार किया गया है ताकि 90 वाल्ट के कम इनपुट वोल्टेज पर भी बैटरी चार्जिंग की प्रक्रिया सफ़ल रहे। एक साधारण यूपीएस की तुलना में इसे स्वचालित बायपास तकनीक और हाई क्रेस्ट फैक्टर आदि उपकरणों के मिश्रण से बनाया है जिससे कंप्यूटर और प्रिंटर्स जैसे संवेदनशील उपकरण सही चल सके हैं। पॉवर आउटपुट में यूपीएस को तीन अलग-अलग श्रेणियो में बाटां है जैसेः साइन वेव, मॉडिफाइड साइन वेव और स्क्वायर वेव। इन सभी में सबसे बेहतर साइन वेव यूपीएस को माना जाता है, क्यूंकि वो लगातार पॉवर से सारे बिजली उपकरणों को जुड़े रहने में सुनिचित करता हैं। फ़िलहाल यह उत्पाद तीन मॉडल 750V/12V, 1000V/12V और 2000/24V में उपलब्ध है। इसको ईटीडीसी और सीई द्वारा मान्यता प्रमाणित की गयी है साथ ही इसकी विनिर्माण प्रक्रिया आईएसओ 9001 और 140001 मानकों के अनुरूप है।

Read More »

कुशवाहा समाज ने मेधावियों का किया सम्मान

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज साकेतनगर स्थित मंदाकिनी रॉयल होटल में कुशवाहा समाज ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर कुशवाहा संदेश स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कुशवाहा समाज की पत्रिका का विमोचन प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामीप्रसाद मौर्या की पुत्री संघमित्रा ने किया। अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में समाज को खासकर बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने की बात रखी। कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

Read More »

यादव महासभा ने मेधावियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय यादव महासभा के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह लिटिल लेम्पस पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिपं अध्यक्ष विजय प्रताप उर्फ छोटू रहे। अखिल भारतीय यादव महासभा के तत्वावधान में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्,य अतिथि रहे विजय प्रताप उर्फ छोटू ने कहा कि यादव महासभा द्वारा समाज के हित में कार्य करती है। जिसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र है। वहीं भूरी सिंह यादव ने कहा कि बच्चों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए। जिससे समाज व देश का नाम रोशन करें। सम्मान समारोह की अध्यक्षता भूरी सिह यादव व संचालन श्यामवीर सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर जोगेन्द्र यादव, अनवर सिंह, रजनीश यादव, पिंकी यादव, राजेश यादव, दीपू यादव, अनीप यादव, सुनील यादव, मुन्नालाल यादव, चंचल यादव आदि मौजूद रहे।


Read More »

कुशवाह समाज का मेयर प्रत्याशी बनाया जाने की मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कुशवाह समाज की बैठक मे समाजसेवी व भाजपा नेता त्रिलोकचन्द्र कुशवाह की पत्नी चित्रा कुशवाह को नगर निगम के चुनाव मे मेयर का प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की है। कुशवाह, शाक्य मौर्य सैनी समाज हमेशा भाजपा के साथ रहा है और आगे भी रहेगा। बैठक मे रामदास कुशवाह, संजय कुशवाह, रवीन्द्रसिंह, मिजाजीलाल, वीरेन्द्र कुमार, चन्द्रपाल, जाहरसिंह कुशवाह आदि मौजूद थे।

Read More »

बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन कल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन 30 अक्टूबर को प्रात 11 बजे से थाना रसुलपुर के निकट दुर्गादास राठौर की मूर्ति के सामने मैदान पर होगा। जिसके मुख्य अतिथि सुनील चित्तौड़ व हेमन्त प्रताप सिंह होंगे।

Read More »

सामूहिक विवाह समारोह 31 को तैयारिया पूर्ण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रवीर दुर्गादास सेवा समिति द्वारा 14 वें सर्व समाज के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से रामलीला मैदान मे किया गया है। जिसमे 31 जोडे परिणय सूत्र मंे बांधने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी सयोंजक रामगोपाल राठौर ने दी है। लवकुश कल्याण समिति के तत्वावधान मेे सर्व समाज के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 31 अक्टूबर को साय 6 बजे से कोटला रोड स्थित रामप्रकाश कुशवाह आदर्श विद्यालय मे किया गया है। जिसमे 51 जोडे बांधने का लक्ष्य रखा गया है। दोनो समारोह मे समितियो द्वारा वर-वधू के जोडो को उपहार स्वरूप सामान भेट किये जायेंगे। यह जानकारी सयोजक ओमनारायण कुशवाह ने दी हैं।

Read More »

स्वास्थ शिविर में 150 रोगियों का हुआ परीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। माइनायरिटी हयूमन वैलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मदरसा हबीबीया कश्मीरी गेट पर किया गया। जिसका उदघाटन अतिथि खालिद नसीर ने फीता काटकर किया। जिसमे दन्त रोग विशेषज्ञ डा. आयुष गुप्ता, डा. मुजाहिद, डा अनीस ने रोगियो को स्वास्थ्थ्य परीक्षण किया और उन्हे दवा का वितरण किया गया। शिविर मे 150 लोगो को निःशुल्क परीक्षण किया। इस अवसर पर माजिद नसीर, हाजी रहीस, नूरुल इस्लाम, अरशद खान रजवी सुहेल अब्बास, शमीम, शाहिद, असलम, विशाल शर्मा, नाजिम खान, फेज, रिहान खान आदि मौजूद रहे।

Read More »

सोडहम महामंण्डल का धार्मिक सम्मेलन 15 से 22 दिसम्बर तक

देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारेंगे विद्वान संतजन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय सोडहम महामण्डल द्वारा 39वां वार्षिक धार्मिक आयोजन आगामी 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक सम्पन्न होगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रांे से संत विद्वान लोग आमंत्रित किये गये है जो एक सप्ताह तक नगर में धार्मिक प्रवचनों से धर्मप्रेमियों को लाभान्वित करेंगे। यह जानकारी अखिल भारतीय सोडहम महामण्डल की सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य संयोजक चन्द्रप्रकाश शर्मा, सचिव द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि इस बार वार्षिक धार्मिक सम्मेलन 15 से 22 दिसम्बर तक नगर के रामलीला मैदान में सम्पन्न होगा।

Read More »

निकाय चुनाव में कांग्रेस ने युवाओं से मांगे आवेदन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव में युवाओं को तरजीह देगी। इस संबंध में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे गए है। चुने गए प्रत्याशियों की सूची प्रदेश अध्यक्ष की स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी। पश्चिमी उ.प्र. युवक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व आगरा मंडल प्रभारी उमर फारूक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निकास चुनाव में कांग्रेस युवा वर्ग को तरजीह देगी। फिरोजाबाद के निकाय चुनाव में अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए अधिकाधिक युवाओं से आवेदन मांगे जा रहे है। फाइनल सूची प्रदेश अध्यक्ष युवक कांग्रेस द्वारा जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के इच्छुक युवा जल्द से जल्द अपने आवेदन पार्टी कार्यालय पर जमा कराएं।

Read More »

नामांकन पत्र भरने के लिए तहसील परिसर में प्रत्याशियों में भीड़ जुटी रही

हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। नगर पंचायत चुनाव का विगुल बजने के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी गई। इसके बाद से ही प्रत्याशी मैदान में कूद पड़े। नामांकन पत्र भरने के लिए तहसील परिसर में प्रत्याशियों और उनके सहयोगियों की भीड़ जुटी रही। आज इतवार को तहसील परिसर में नामांकन पत्र बिक्री के दौरान प्रशासन द्वारा चाक चैबंद प्रबंध किए गये। नामांकन खरीदार प्रत्याशी के साथ किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। सीओ सुमन कन्नौजिया एसएचओ प्रदीप कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर मुस्तैद दिखाई दिए। एसडीएम अंजुम बी ने बताया कि नामांकन खरीदने से लेकर दाखिल होने तक किसी भी प्रकार की होने वाली गडबडी से निबटने के लिए पूरे इंतजाम किए गये है। पुलिस फोर्स के साथ मतदान के दिन पीएसी भी बुलाई जाएगी। जिससे मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो सके। इस दौरान दस नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिसमें वार्ड नं 3 से विनोद कुमार, वार्ड नं 8 से मिथलेश देवी, वार्ड नं 9 से आशा शर्मा, वार्ड नं 10 से रितु कुमारी, विनीता देवी, वार्ड नं 11 से श्याम सुंदर, संदीप कुमार, सुधा रानी, राजेन्द्र कुमार वार्ड नं 12 से प्रमोद अग्रवाल ने अपने नामांकन पत्र खरीदे।

Read More »