Sunday, November 17, 2024
Breaking News

नगर पंचायत को साफ-सुथरा रखना पहली प्राथमिकता होगी-शिवेन्द्र सिंह

बछरावां, रायबरेलीः ब्यूरो। नगर पंचायत चेयरमैन शिवेन्द्र चैधरी उर्फ रामजी नें कस्बे की समस्याओं को अमली जामा पहनानें के लिए अधिशाषी अधिकारी अजीत बागी के साथ कस्बे के आधा दर्जन वार्ड़ो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर अध्यक्ष नें कहा कि कस्बे के किसी भी वार्ड में साफ-सफाई न की गयी तो सफाई कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनंे बताया कि कस्बे के सभी वार्ड व मुहल्लों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराया जायेगा। और समय समय पर नगर पंचायत के वाहनो द्वारा कूड़े को इकट्ठा कर कस्बे से बाहर फेंका जायेगा। यही नहीं बछरावां की ज्वलन्त समस्या बरसात में जल निकासी की है। इसके लिए प्रयास करके ऐसी व्यवस्था की जायेगी। जिससे जलभराव से बछरावां नगर को मुक्ति दिलायी जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही योजना तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजकर धन की मांग की जायेगी।

Read More »

नहीं दिख रहे गायों की सुध लेने वाले गौसेवक…!

चकरनगर, इटावाः राहुल तिवारी। कहां गए वह गौ सेवक और अपने को गौ भक्त बताने वाले भी परलक्षित नहीं हो रहे, गायों के बुरे हाल हैं। इन ब्लेड युक्त तारों से कटे पशु बेमौत मर रहे हैं और अपने जख्मों को ठीक कराने के लिए पशु स्वास्थ्य विभाग का मुंह देख रहे हैं, लेकिन कहीं कोई भी उनकी सुनने सुनने वाला नहीं। विकासखंड चकरनगर के अंतर्गत सैकड़ों पशु बेमौत काल-कवलित हो रहे हैं जहां एक तरफ सरकार गायों के रक्षार्थ बड़े बड़े कदम उठा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनके अधीनस्थ कर्मचारी और अधिकारी उन को बेरहमी से मारने में कोई भी चुक नहीं ले रहे हैं। विकासखंड के अंतर्गत कई गांवों में ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे जैसा कि ग्रामसभा गौहानी में करीब 2 पशु बेमौत काल का शिकार होना चाह रहे हैं। उनकी न तो पशुस्वास्थ्य विभाग सुन रहा है और ना ही कोई गौ सेवक ही नजर आ रहा है। पशु बेतहाशा तड़प रहे हैं जिनकी हालत देखकर रूह कांप जाती है।

Read More »

दिन दहाड़े बैंक में लूट होते होते बची

कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बैंक में घुस कर फायरिंग कर बैंक लूट की घटना होने से बच गई। सूचना से थाना सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान बैंक के अंदर गोली चलने से लोग डरे सहमे बैंक के अंदर ही छिपने की जगह ढूढंने लगे। लेकिन एक व्यक्ति की हिम्मत से दोनों लुटेरे पकड़ लिए गए।
बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही रोड पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा में दिन दहाड़े फिल्मी स्टाईल से आये दो युवकों में से एक बैंक के अंदर गया और अन्दर का जायजा लेने के बाद कैश काउन्टर पर जाकर पैसे की डिमान्ड की। इस पर बैंक कैशियर ने परिचय पूंछा। इस पर लुटेरे ने कमर में खंुसी पिस्टल निकाल कर दो हवाई फायर कर दिए, फायर होने से बैंक के अंदर मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग इधर उधर भागने लगे। इसके बाद गोली चलाने वाला लुटेरा भी बैंक से बाहर भागने लगा। तभी वहीं पर खड़े 54 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह ने लूटेरों को ललकरा व पीछे से एक की जैकेट पकड़ ली जिससे वो गिर पड़ा। इतना ही नहीं हड़बड़ी में दूसरा लुटेरा भी कुछ ही दूरी पर जाकर गिर पड़ा। गिरते ही दोनों लुटेरों को राहगीरो ने मारना शुरू कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची।

Read More »

सभी के सहयोग से होगा विकास-आशीष

हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर को व्यवस्थित और अनुशासनात्मक बनाने के लिये अथक प्रयास पर बेहतर प्रयास कर हाथरस को माॅडल शहर बनायेंगे। कोमल काॅम्पलैक्स व्यापारी संघ द्वारा शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष शर्मा का नागरिक अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र कुमार गुप्ता व संचालक संघ के अध्यक्ष विमलेश बंसल ने की।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि शहर में आम जनता के सहयोग से शहर को जाम से मुक्ति, पार्किग स्थल, घण्टाघर का सौन्दर्यीकरण, तालाब का सौन्दर्यीकरण व स्वच्छ शहर स्मार्ट शहर बनाया जायेगा। यह सब आम जनता के बिना सहयोग के नहीं होगा। हम जागरूक होंगे शहर जागरूक होगा तो शहर तरक्की करेगा। सभी व्यापारी भाईयों के सहयोग और स्वागत का दिल से आभार व्यक्त करता हूं और आप सभी की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगा।
संचालक विमलेश बंसल ने कहा कि शहर का प्रत्येक नागरिक उनके साथ है और पूरा सहयोग करने को तैयार है। अध्यक्षता करते हुए राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी व्यापारियों ने पालिकाध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वार्ड नं. 25 की सभासद बबिता वर्मा ने वार्ड की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान का भरोसा दिलाया और सभासद प्रतिनिधि दुर्गेश वर्मा का भी सम्मान किया गया।

Read More »

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगितायें 27 दिसम्बर से

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला क्रीड़ाधिकारी फिरोजाबाद ने बताया कि खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, फिरोजाबाद द्वारा दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न खेलों की जूनियर वर्ग की जिला स्तरीय बालक-बालिकाओं की प्रतियोगितायें 27 दिसम्बर से शुरू होंगी।
जिनमें एथलेटिक्स (बालक-बालिका) 27 व 28 दिसम्बर को, हाॅकी (बालक) 29 दिसम्बर को, तलवारबाजी (बालक-बालिका) 29 व तीस दिसम्बर को, जिम्नास्टिक (बालक-बालिका) 30 दिसम्बर को, क्रिकेट (बालक) 30 दिसम्बर से चार जनवरी 2018 तक आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली टीमें-खिलाड़ी जिनका जन्म एक जनवरी 1999 के बाद हो वे खिलाड़ी अपने प्रधानाचार्य से जन्म तिथि प्रमाणित कराते हुये प्रतियोगिता से पूर्व 26 दिसम्बर 2017 की सायं पांच बजे अपनी प्रविष्टि दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम फिरोजाबाद में संबंधित खेल प्रशिक्षक को करा सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना निःशुल्क है।

Read More »

श्याम सरोवर को नाप पैमाइश के आदेश दिये

हाथरसः जन सामना संवाददाता। मथुरा रोड स्थित श्याम सरोवर के कब्जा ग्रस्त हो जाने व उसमें गन्दगी के ढेर लगने पर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा पालिका ईओ व अधिकारियों को श्याम सरोवर स्थल की नाप तौल व पैमाइश के आदेश जारी कर दिये गये हैं।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि हिन्दू समाज के मृत बच्चों के दफनाने के स्थल श्याम सरोवर की पैमाइश व नाप तौल के आदेश ईओ व सम्बंधित अधिकारियों को दे दिये गये हैं और प्रस्ताव बनायें जिससे उसमें सुन्दर व बच्चों के दफनाने के लिये उचित स्थान नियत किया जायेगा ।

Read More »

माॅ के हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना फरिहा पुलिस ने मां के हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा। आरोपी ने 12 दिसम्बर को अपनी मां की परिजनों के साथ मिलकर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव शेखपुरा निवासी हरदेवी पत्नी स्व0 श्यामवीर सिंह ने विगत कुछ समय पूर्व अपने पति की प्रेमी की सहायता से हत्या कर दी थी। परिजनों की तहरीर के आधार पर महिला के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया था। उक्त महिला 12 दिसम्बर को जेल से रिहा होने के बाद अपने बेटे 15 वर्षीय सुनील के पास आ रही थी। उसी दौरान सुनील उसके परिजनों ने महिला की पीट -पीट कर हत्या कर दी थी। महिला की हत्या के बाद सुनील उसके चाचा आदि लोगो के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज किया गया था। 20 दिसम्बर को आमेन्द्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Read More »

बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ आप महिलाओं ने किया विरोध

भ्रष्टाचार के खिलाफ थाली बजाकर अधिकारियों को चेताया
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ आप का विरोध जारी है। इसी क्रम में आप महिलाओं ने थाली बजाकर विद्युत विभगा में फैले भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारियों को चेताया। अधिकारियों के समक्ष थाली बजाकर उनको जनता के पैसे का दुरूपयोग रोकने के लिये कहा कि विभागीय भ्रष्टाचार के चलते ही बिजली विभाग घाटे में है और उसका खामियाजा आम आदमी को बढद्ये हुये बिजली के बिल का भुगतान कर भुगतना पड़ रहा है। आप का यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चल रहा है।
पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सरकार के इस फैसले को किसानों की बेबसी और लाचारी को और बढ़ाने वाला बताया है। उन्हांने कहा कि प्रदेश के किसान फसलों के न्यूनतम मूल्य न बढ़ने और सूखे से अभी जूझ रहे थे कि सरकार के इस फैसले ने उन्हें विदर्भ और सौराष्ट्र के किसानांे की भांति आत्महत्या करने के लिये विवश कर दिया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने तीन साल पहले सरकार बनते ही बिजली के दाम आधे कर दिये थे। पिछले तीन सालों में बिजली के दामों में एक रूपये की भी बढ़ोत्तरी नहीं होने दी। इस समय देश में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में मिल रही है, यही नहीं अगले साल इसको और साता करने का ऐलान कर दिया गया है।

Read More »

आत्मीय स्नेहा मिलन एवं भामशाह सम्मान समारोह 23 को

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अपंग, अनाथ, विधवा, वृद्ध एवं वंचितजनों के सेवा में सतत संलग्न नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा आत्मीय स्नेह मिलन एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन बाईपास रोड फिरोजाबाद क्लब के सामने स्थित गर्ग होटल में 23 दिसंबर को सायं चार बजे से किया जायेगा।
संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान की स्थापना कैलाश मानव द्वारा वर्ष 1985 में एक मुटठी आटा एकत्र कर अभियान की शुरूआत कर की गयी थी। इस अभियान के तहत पूज्य कैलाश मानव ने प्रतिदिन आस पड़ोस के घरों में एक मुटठी आटा-अनाज एकत्र कर कुछ व्यक्तिजनों को भूख की तृष्णा मिटाने हेतु एकत्र कर उनको वितरण करने को अभियान चलाया। प्रारम्भ में इस कार्य में परिवार के सदस्य तथा गिनती के मित्र थे जो आज लगभग एक हजार साधक-साधिकाएं मानवता के कल्याणकारी कार्य में कैलाश जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा एवं पुण्य का कार्य कर रहे हैं। संस्थान में प्रतिदिन लगभग सौ निःशक्तजनों के निःशुल्क आॅपरेशन किये जा रहे हैं। आॅपरेशन के समय से लेकर और बाद में भर्ती रहने तक सभी प्रकार की दवाइयां तथा साथ में आये परिजनों को निःशुल्क आवास व भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। संस्थान में अब तक लगभग दो लाख, 60 हजार से अधिक निशक्तजनों के आॅपरेशन किये जा चुके हैं। प्रतिवर्ष लाखों लोगों को निःशुल्क जांच की जाती है।

Read More »

मेयर नूतन राठौर ने दिया स्वच्छता अभियान पर जोर

⇒सुभाष मार्केट-जिला अस्पताल के सामने दुकानों का किया निरीक्षण
⇒कहा-सभी दुकानदार आसपास खुद रखें सफाई व्यवस्था ठीक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुये सुबह अपने कार्यालय से निकल तिलक काॅलेज के पास, बस स्टैंड के सामने, सुभाष मार्केट, जिला अस्पताल के सामने दवा मार्केट, उसके ऊपर वाली मार्केट आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने सभी दुकानदारों से अपनी दुकान व आसपास सफाई व्यवस्था ठीक रखने की बात कही।
इस निरीक्षण के दौरान कई एक दुकानदारों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया, इस पर उन्हांेने सबकी समस्याआंे के निदान की बात कही। जिला अस्पताल के सामने दवा मार्केट में ऊपर की दुकानों में कई एक दुकानदारों द्वारा अपना कूडा आसपास फेंकने व ऊपर से डालने की शिकायत नजर आयी तो उन्हांेने कहा कि कृपया आप सभी अपने यहां डस्टबिन जरूर रखें। कूड़ा सड़कों पर न फेकें। आसपास साफ सफाई रखेंगे तो अपना शहर सुंदर होगा और स्वच्छता में हम अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे। इसी तरह उन्होंने सभी दुकानों पर जाकर विशेष आग्रह कर कहा आप अपने आसपास साफ सफाई आदि की व्यवस्था बेहतर बनाये रखें।

Read More »