Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

ठाकुर महासभा के जिलाध्यक्ष मनोनीत किये गये राज धाकरे

फिरोजाबाद। ठाकुर महासभा की एक बैठक फिरोजाबाद क्लब में संपन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय प्रभारी जितेंद्र सिकरवार ने राज धाकरे को मनोनयन पत्र प्रदान कर जिलाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरिप्रसाद गोरखपुर ने दीप प्रज्वलन कर किया। अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह तोमर ने की। विशिष्ट अतिथि में विश्व दीप सिंह, राष्ट्रदीप सिंह, लक्ष्मी सिकरवार, बलवंत सिंह धाकरे, गजेंद्र विक्रम सिंह, प्रताप सिंह तोमर, एमपी सिंह, पंकज सिंह चौहान रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष भदौरिया, नरेश गौर, नाहर सिंह, वीरेंद्र चौहान, जगबीर सिंह सिकरवार एडवोकेट, राजेश सिंह, ऋतुराज सिंह चौहान, अनुज चौहान, विक्रम जादोन, मनोज धाकरे आदि उपस्थित रहे।

Read More »

अंगदान व देहदान शिविर का किया जायेगा आयोजन

फिरोजाबाद। माथुर वैश्य युवा संगठन की एक बैठक परमेश्वर गेट स्थित जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में अंगदान एवं देहदान शिविर लगाने को लेकर चर्चा हुई।
संगठन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि संगठन द्वारा जल्द ही फिरोजाबाद में जल्द ही अंगदान और देहदान शिविर का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया जायेगा। जिसमें किसी भी समाज का कोई भी व्यक्ति संकल्प पत्र भरकर परिवार की स्वीकृति के साथ इस पुण्य काम को कर सकता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को भी आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर भी मौजूद रहेंगे। उपाध्यक्ष मोहित गुप्ता ने कहा कि संगठन द्वारा सभी दानवीरों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Read More »

अवैध रूप से संचालित दो अस्पताल सीज

फिरोजाबाद। नगर में चल रहे अवैध रूप से गैर पंजीकृत अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी विश्वदीप अग्रवाल ने कार्यवाही करते हुए दो अस्पतालों को सीज किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नया बाईपास रोड स्थित सुपर अस्पताल एवं जलेसर रोड श्रीजी अस्पताल को सीज करने कार्यवाही की है। उन्होंन कहा कि आगे भी अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष ऋण स्वीकृत करने के निर्देश

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता मेें सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति बैंकर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समीक्षा मंे पाया कि अधिकतर बैंक शाखायें अभी भी ऋण स्वीकृति में हिलाहवाली कर रहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबंधकों को चेतावनी दी कि वह निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जल्द ऋण स्वीकृत करें अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं में दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक बैंक शाखाओं द्वारा ऋण स्वीकृति प्रगति की एक-एक कर सभी योजनावार समीक्षा की। उन्होने कहा कि योजना के लाभार्थियों को बैंकों के द्वारा बार-बार चक्कर लगवाऐं जा रहें है, यह स्थिति ठीक नही है।

Read More »

पहलवानों के दांव पेंच देख दर्शक हुए मंत्र मुग्ध

किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र गुरुवल ग्राम सभा के मजरे जलंधरपुर में हर वर्ष की बात भी इस वर्ष कजरी तीज के पावन अवसर पर विराट दंगल का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनेक जनपदों से पुरुष पहलवानों व महिला पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेच दिखाये।
दंगल का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि चंद्र मोहन निषाद ने किया। अबकी बार दंगल को राज्य स्तर का बनाने के लिए महिला पहलवानों सहित कई राज्य और यहां तक की नेपाल के भी पहलवानों को बुलाया गया था।
दंगल में प्रतिभाग करने वाले महिला व पुरुष पहलवानों को विभिन्न आकर्षक इनाम एवं पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता में कांटे की कुश्तियां देख दर्शकों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली जिनमें से कुछ प्रमुख कुश्तियां बहुत ही कांटे की रहीं। शानदार कुश्ती अनिल कुमार पांडे द्वारा हाथ मिलाकर करवाई गई जिस पर पहलवानों की कुश्ती कला को देखकर सबकी निगाहें एकटक देखती रही। यह कुश्ती जोड़ी नेपालियन पहलवान राहुल थापा और गुल्टा पहलवान राजस्थान के मध्य हुई। दोनों पहलवानों ने अनोखे दांव पेच दिखाए। इस कुश्ती पर राहुल थापा ने बाजी मारी, इसी क्रम में महिला पहलवानों की कुश्ती कराई गई, महिला पहलवानो की कुश्ती कला को देखकर उपस्थित हजारों की संख्या में मौजूद जनसमुदाय खुशी से तालिया के साथ स्वागत कर महिला पहलवानो का उत्साहवर्धन करते रहे।
महिला पहलवानों में कांटे की कुश्ती रूबी पहलवान बिहार और रिति झांसी के मध्य हुई जिस पर झांसी की रीति ने बाजी मारी और दंगल कमेटी द्वारा अपना-अपना पुरस्कार प्राप्त किया।

Read More »

सरकार की नीतियों के चलते मजदूरों-किसानों की समस्याएं बढ़ींः मोतीलाल

खागा, फतेहपुर। असंगठित मजदूरों को साझा के तहत असंगठित मजदूरों की समस्यायों को लेकर भवन निर्माण कर्मकार मजदूर यूनियन व प्रगतिशील बहुजन मजदूर महासंघ द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के सम्बोधन में 13 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील बहुजन मजदूर महासंघ के अध्यक्ष गुरुशरण दास ने किया।
संगठनों द्वारा आयोजित धरने में वक्ताओं ने मजदूरों की मुख्य मांगों को उजागर करते हुए कहा है कि न्यूनतम वेतन सलाहकार समिति का गठन किया जाए। न्यूनतम वेतन 26000 रुपए मासिक व न्यूनतम वेतन 5000 रुपये मासिक रोजगार शिक्षा, चिकित्सा, आवास, पेंशन, कौशल विकास की व्यवस्था तथा ई-श्रम में रजिस्टर्ड सैनिकों को लाभार्थी का दर्जा, रोजगार गारंटी कानून आदि मांगों को उजागर किया गया।

Read More »

छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी

मथुरा। बिजली चोरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विजिलेंस टीम के अलावा स्थानीय टीमें भी धडाधड छापेमारी कर रही हैं। विजिलेंस टीम ने बलदेव क्षेत्र में दो स्थानों पर बड़ी बिजली चोरी पकडी हैं। इंदर सिंह पुत्र सुखराम सिंह निवासी ग्राम नगला खरगा बलदेव के यहां प्रवर्तन दल ने कार्यवाही करते हुए बडी बिजली चोरी पकडी। यहां एलएमवी वन और एलएमवी टू प्रकार की चोरी होते हुए पाई गई। बिना संयोजन स्वीकृत कराये नलकूप की एलटी लाइन से थ्री फेस की केबिल डालकर उस में कट लगा कर केबिल से वाणिज्यिक परिसर (बैटरी कारखाना) व घरेलू परिसर में केबिल जोडकर 20 किलोवाट भार की विद्युत चोरी होते हुए पकडी। वहीं बलदेव क्षेत्र में ही रामबीर बाबा पुत्र फतेह सिंह निवासी ग्राम नगला बेर के यहां प्रवर्तन दल ने कार्यवाही की। यहां एलएमवी प्रकार में बिजली चोरी होते हुए पाई गयी। यहां बिना संयोजन आवासीय परिसर के आगे व पीछे स्थापित नलकूप की एलटी लाइन से थ्री फेज केबिल डाल कर चोरी की जा रही थी। प्रवर्तन दल ने इसके अलावा सात अन्य स्थानों पर भी बिजली चोरी पकडी। प्रवर्तन दल ने यहां 13 किलोवाट की चोरी पकडी है।

Read More »

पत्तेदार साग सब्ज़ियां उगाने के लिए किया प्रेरित

मथुरा। पोषण माह के अंतर्गत जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। केन्द्रों पर पोषण वाटिका के प्रचार प्रसार को प्रोत्साहन के लिए गतिविधियां आयोजित की गई । उपस्थित महिलाओं बच्चों और किशोरियों को घर में किचन गार्डन बनाने के लिए प्रेरित किया गया। घर में ख़ाली पड़े ज़मीन/आँगन में हरी पत्तेदार साग सब्ज़ियां उगाने के लिए प्रेरित किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। छोटे छोटे बच्चों ने हाथों में तख्तियां लिए हुई थी जिसमें पौष्टिक भोजन, सही पोषण देश रोशन, सफ़ाई एवं स्वच्छता, जंक फ़ूड से दूर रहने से सम्बंधित सलोगन लिखे हुए थे।

Read More »

यदि एक महिला साक्षर होती है, तो वह अपने पूरे पीढ़ी को शिक्षित एवं स्वावलम्बी बनाती है: दुर्गा शंकर मिश्र

लखनऊ । उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा सुश्री विद्या दास एवं शिव नाडर फाउण्डेशन को अति प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर का ”डॉ. वेल्दी फिशर पुरस्कार“ देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि इण्डिया लिटरेसी बोर्ड, लखनऊ द्वारा अतिप्रतिष्ठित ”डॉ. वेल्दी फिशर पुरस्कार“ ओडीशा की सुश्री विद्या दास को उनके द्वारा औपचारिक, अनौपचारिक एवं आजीवन शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान किया गया। वहीं शिव नाडर फाउंडेशन को उत्तर प्रदेश राज्य में औपचारिक एवं प्रौढ़ शिक्षा के कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने हेतु संयुक्त रूप से रुपए एक लाख, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं अंगवस्त्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान प्रदान करते हुए मुख्य सचिव ने पुरस्कृत अतिथियों एवं इण्डिया लिटरेसी बोर्ड के पदाधिकारियों एवं विद्यार्थियों को उनके द्वारा शिक्षा-साक्षरता एवं कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्रत्येक भारतीय का यह कर्तव्य है कि वह खुद तो साक्षर एवं शिक्षित हो ही, साथ ही औरों को भी साक्षर एवं शिक्षित बनाए।

Read More »

स्वर्णकारों के लिए वरदान साबित होगी पीएम विश्वकर्मा योजनाः ज्योति सोनी

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। अपने दो दिवसीय प्रवास पर मथुरा पहुंची भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी का स्थानीय होटल में स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष नवीन सोनी के नेतृत्व में स्वर्णकार समाज के बन्धुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान बोलते हुए प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी ने कहा कि आज हमारे स्वर्णकार सोनार समाज के लिए बड़े गर्व की बात है कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च करके देश के स्वर्णकारों सहित विश्वकर्मा समाज का भी मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सुनार, लोहार, नाई, राजमिस्त्री, शिल्पकार, मूर्तिकार आदि कारीगरों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसमें तीन लाख रुपए तक का लोन इन्हें प्राप्त हो सकेगा जो इनको व्यापार करने में आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वर्ण कला बोर्ड का गठन के लिए शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के स्वर्णकारों का प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर अपनी मांग को रखेगा।
इस दौरान स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज के लोगों को सामाजिक एवं राजनीतिक चिंतन के लिए प्रदेश व जिला स्तर पर प्रत्येक महीने में कम से कम एक बार किसी न किसी रूप में अवश्य बैठक करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वर्ण आभूषण बनाना बड़ी कला है, बावजूद इसके संरक्षण और संवर्धन के सरकार की ओर से कभी कोई प्रयास नहीं किए गए, जिससे इस व्यवसाय से जुड़े लोग लगातार पिछड़ते जा रहे हैं।

Read More »