Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

शॉर्ट सर्किट के चलते घर में लगी आग, बाइक जलकर हुई खाक

कानपुर। गुजैनी थाना क्षेत्र के वैष्णवी विहार जरौली फेस 2 में एक मकान में 24 अक्टूबर की रात 9 बजे करीब शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई घर में मौजूद लोग घर के ऊपरी हिस्से में मौजूद थे। मोहल्ले वालों के सूचना देने पर घर में मौजूद लोगों को इसकी जानकारी हुई। आनन फानन में घर वालों ने किसी तरह से दरवाजा खोला, मोहल्ले वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
गृहस्वामी सुशील कुमार ने बताया कि वो पेशे से सरकारी शिक्षक है। उनके एक बेटा और एक बेटी है, बेटा कोटा में पढ़ाई कर रहा है वो अपने बेटे के पास कोटा गए हुए थे।

Read More »

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहींः ब्रजेश पाठक

लखनऊ। गैर सरकारी मदरसों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तीखी प्रतिक्रिया जारी की। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बेहद जरूरी कार्य है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उन्हें बच्चों के भविष्य की चिंता ही नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित गरीब कल्याणकारी योजनाओं के तहत पूरे देश में आमजन को लाभ पहुंच रहा है। घ्विरोधी दल इसे पचा नहीं पा रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर भी उन्होंने कड़ी टिप्पणी की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल मीडिया प्रेमी व्यक्ति हैं। उनकी आदत है इस तरह का बयान दिया जाए ताकि वे खबरों में बने रहें। दिल्ली की जनता को गुमराह कर, उन्होंने अपनी सरकार बनाई और वादों को पूरा नहीं किया। देश की जनता बहुत समझदार है।

Read More »

अब मेडिकल कॉलेजों में लिक्विड ऑक्सीजन से मिलेंगी मरीजों को सांसें

⇒उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने 41 कॉलेजों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए
⇒लाइसेंस समेत दूसरी प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश दिया
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को बिना किसी रूकावट के ऑक्सीजन मिलेगी। इसके लिए सभी मेडिकल कॉलेजों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) प्लांट से लैस किया जाएगा। इसके लिए लाइसेंस समेत दूसरे संसाधन जुटाने की कवायद अंतिमदौर में है।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व कॉलेजों के प्रधानाचार्य को जल्द से जल्द एलएमओ की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज तैयार किए जा रहे हैं। इन संस्थानों में एमबीबीएस की पढ़ाई के साथ-साथ मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराई जा रही है। प्रदेश की योगी सरकार लगातार मेडिकल कॉलेजों को तैयार करने की दिशा में अहम कदम उठा रही है। इसी कड़ी में कॉलेजों में एलएमओ प्लांट लगाया जाएगा।
41 मेडिकल संस्थानों में बेहतर होगी ऑक्सीजन की सुविधा
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि मरीजों को समय पर ऑक्सीजन की सुविधा मिले, इसके लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है।

Read More »

नपं अध्यक्ष ने नगरवासियों के द्वार जाकर भेंट की मिठाई

ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार। त्योहार के शुरू होते ही नगर पंचायत ऊंचाहार की टीम और अध्यक्ष शाहीन सुल्तान नगर में खुशियां बांटने के लिए स्वयं पहुंचती हैं। नपं अध्यक्ष का कहना है कि नगरवासी हमारे परिवार जैसे हैं। इसी कारण अध्यक्ष शाहीन सुल्तान और उनके प्रतिनिधि अरशद सुल्तान ने दीपावली का त्योहार नगर वासियों के साथ मनाने का फैसला किया और इस मौके पर उन्होंने नगर में लोगों के घर पर उनके दरवाजे पहुंचकर दीपावली के पावन पर्व की बधाई दी, मिठाईयां भेंट कीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि आपके हर सुख दुख में हम आपके साथ खड़े हैं। लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के इस कार्य पर खुशी जताई और उनका आभार प्रकट किया।

Read More »

जरूरतमंद बच्चों के बीच उपहार बांट मनाई दीपावली

कानपुरः जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर के द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीपावली का आरंभ जरूरतमंद बच्चों के साथ दीपावली का उल्लास मनाकर किया गया।
भाजपा के स्थानीय कार्यालय नवीन मार्केट पर सेवा बस्तियों लक्ष्मी पुरवा देवनगर आदि के 51 बच्चों को कार्यालय पर बुलाया गया। लक्ष्मीपुरा वार्ड के स्थानीय पार्षद रमेश हटी के सहयोग से इन बच्चों को वाहन द्वारा कार्यालय पर लाया गया।
जिला अध्यक्ष सुनील बजाज जीने सभी बच्चों के साथ दीपावली पर्व मनाने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सभी बच्चों का कार्यालय पर स्वागत करते हुए उन्हें दीपावली की बधाई दी साथ ही बच्चों के द्वारा गायन प्रतियोगिता भी संपन्न हुई।
इस अवसर पर बच्चों की प्रसन्नता देखकर उपस्थित जिले के सभी पदाधिकारियों सहित जिला अध्यक्ष ने कहा के दीपावली एक ऐसा त्यौहार है जो बिना अमीर गरीब का भेदभाव किए सबको प्रसन्नता पाने का अवसर प्रदान करती है।

Read More »

महापौर ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ मनाई दिवाली

कानपुरः जन सामना संवाददाता। महापौर प्रमिला पांडे ने रविवार को छोटी दीपावली के मौके पर नगर निगम मुख्यालय में सफाई योद्धाओं के साथ दीपावली के पर्व की खुशियां मनाई। इस दौरान महापौर ने नगर निगम के सभी सफाई योद्धाओं को दीया बाती और तेल का वितरण करके इस दिवाली एक दिया स्वच्छता के नाम जलाने का आग्रह किया।
बता दें कि इस दिवाली महापौर कानपुर शहर के सभी जोन में जाकर करीब एक लाख दिया बाती और तेल का वितरण घर-घर में कर रही हैं।

Read More »

बच्चों के द्वारा निर्मित सामानों का लगा स्टॉल

कानपुरः जन सामना संवाददाता। प्राईमरी स्कूल के बच्चों ने पीरोड बाजार में स्टाल लगाकर स्वयं के द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुओं का विक्रय किया। बाजार में आने वाले लोगों के लिए यह स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा। भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर दिवाकर मिश्र ने इस स्टाल का उद्घाटन किया और स्वयं भी वस्तुएं खरीदी।
रविवार को सुबह 11 बजे से उ. प्रा. मॉडल स्कूल प्रेम नगर के पास पी रोड बाजार में आई. बी. टी स्टाल लगाया गया जिसमें उ.प्रा विद्यालय कुलगांव, उ.प्रा विद्यालय सादर बाजार, उ.प्रा विद्यालय मछरिया, उ.प्रा मॉडल विद्यालय प्रेम नगर के 12 बच्चों ने सहभागिता की एवं विभिन्न विभागों जैसे कृषि, बागवानी एवं नर्सरी, पर्यावरण और ऊर्जा और अभियांत्रिकी में सीखे हुए विभिन्न उत्पादों का उत्पादन करके विक्रय किया और ग्राहकों को सभी उत्पादों की विशेषता एवं लाभों की जानकारी बच्चों द्वारा दी गयी।

Read More »

सहकारी बैंक से हुई 10 लाख की चोरी का खुलासा

⇒आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने बरामद किए नौ लाख रुपये
मथुरा। चौमुहां में जिला सहकारी बैंक में हुई 10 लाख रुपये की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित के कब्जे से चोरी के नौ लाख रुपये बरामद किए हैं। थाना जैंत क्षेत्र स्थित जिला सहकारी बैंक चौमुंहा में आठ सितम्बर को बैंक के काउंटर से 10 लाख रुपए की चोरी हुई थी। घटना को एक शातिर चोर ने अंजाम दिया था। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर शातिर चोर की तलाश में जुटी हुई थी, एक माह से अधिक समय बीतने के बाद पुलिस ने आज चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर प्रशांत उर्फ गिलकी निवासी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश को शहीद मूर्ति गांव चौमुहां के पास से गिरफ्तार किया है। चोर के कब्जे से पुलिस ने चोरी के नौ लाख रुपये बरामद किए हैं।

Read More »

ग्लोबल आयोडीन दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

मथुरा। विश्व आयोडीन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। सीएमओ डा. अजय कुमार वर्मा ने आयोडीन की कमी से होने वाले रोगों एवं उनसे बचाव हेतु महत्वपूर्ण उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत इस गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि लोगो में आयोडीन के महत्व की जानकारी देने के उद्देश्य से विश्व आयोडीन दिवस मनाया जाता है। संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने किया।

Read More »

महाना ने किया शताब्दी हॉस्पिटल का उद्घाटन

कानपुर। कानपुर दक्षिण में सारी सुविधाओं से सुसज्जित शताब्दी हॉस्पिटल का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। रविवार को बगाही बाकरगंज स्थित चार रॉड चौराहे पर शताब्दी हॉस्पिटल का शुभारंभ होते ही कानपुर दक्षिण के लोगों का विश्वास जगा कि अब लोगों दक्षिण में ही सभी प्रकार का आधुनिक इलाज मिल जायेगा। इस मौके पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने भी हॉस्पिटल में मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए की गई व्यवस्था को सराहा। छावनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूमी हसन, पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कपूर के अलावा कई विधायकों ने शिरकत की।

Read More »