Saturday, November 2, 2024
Breaking News

बैकर्स किसानों की समस्याओं का किसी भी दशा में न रखें लंबितः सीडीओ

कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता।कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने बैंकर्स जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में बैंकों का ऋण जमा अनुपात रिजर्व बैंक के मानको के अनुरूप ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत होना चाहिए जिसको बैंकर्स वृद्धि लाये। जिन बैंकों का ऋण जमा अनुपात 40 प्रतिशत से कम है। बैंकर्स इस दिशा मे ध्यान दे ताकि जनपद के ऋण जमा अनुपात मे वृद्धि हो सके। किसान के्रडिट कार्ड/फसली ऋण जनपद मे कुल 65201 लक्ष्य के सापेक्ष सितम्बर तक कुल 27774 कार्डो का वितरण किया गया तथा रू0 644.06 करोड़ के सापेक्ष 386.44 करोड़ ऋण वितरण किया गया जो कि लक्ष्य का 60 प्रतिशत है। इसी प्रकार एनआरएलएम में वर्ष 2017-18 में उक्त योजना में विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष बैंकों को 84 आवेदन प्रेषित किये गए है। बैंकों को निर्देश दिये है कि निर्धारित लक्ष्यों के अन्तर्गत प्रेषित लंबित आवेदनों का निस्तारण शीघ्र करें। उन्होंने कहा कि बैकर्स किसानों की समस्याओं का किसी भी दशा में लंबित न रखे।  मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने कहा कि जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक महत्वपूर्ण बैठक है जिसे बैंकर्स गंभीरता से ले। उन्होने बैंकर्स को निर्देश दिए कि जो लोन स्वीकृत हो गए है उन्हे बैंको मे अनावश्यक न रोके। तत्काल लोन देने की सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी करें। उन्होंने कहा कि किसान के्रडिट कार्ड धारक जो ऋण ले रहा है या फसल बीमा की जो धनराशि अदा करता है उसका लेखा जोखा उसे रसीद के माध्यम से दिया जाए। किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता न बरती जाए।

Read More »

कांग्रेस कमेटी ने मनाया स्थापना दिवस

हाथरसः जन सामना संवाददाता। बैनीगंज स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जहां पार्टी के राष्ट्र भक्तों व अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया वहीं जनपद के दर्जनों वृद्ध व वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन प्रवक्ता डा. मुकेश चन्द्रा ने किया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास त्याग, तपस्या, बलिदान व संघर्षो से भरा है। देश को आगाह कराने से लेकर विकासशील भारत की नींव कांग्रेस ने ही डाली थी आज भारत की पहचान विश्व में प्रमुख देशों में गिनी जाती है यह कांग्रेस की देन है।
इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसजनों में सर्वश्री अवरार हुसैन, पं. केशवदेव शर्मा, श्रीमती गुलाब देवी, रामजीलाल दीक्षित, जे.पी. पाण्डे, पं. रिषी कुमार कौशिक, चै. राजन सिंह, राधेश्याम नगाइच, अजय भारद्वाज, वीरेन्द्र उपाध्याय, मोहनलाल सारस्वत, विनोद सहयोगी, श्रीभगवान, सुरेशचन्द्र शर्मा, हरीशंकर शर्मा सहित अनेकों कांग्रेसियों का तिरंगा दुपट्टा, माला व प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया तथा पार्टी संगठन को मजबूती का संकल्प किया।

Read More »

तीन तलाक बिल संसद में पारित होने पर खुशी

हाथरसः जन सामना संवाददाता। संसद में मुस्लिम महिलाओं के तीन तलाक के बिल पारित होने पर भाजपाईयों व मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर दौड गई। इस खुशी में भाजपाईयों ने जलेसर रोड पर सैकडों की संख्या में एकत्रित होकर मिष्ठान वितरित किया।
संसद में तीन तलाक विधेयक पास होने पर भाजपाईयों ने जलेसर रोड पर मिष्ठान वितरित किया। मुस्लिम महिलाओं ने भी विधेयक पास होने पर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा है कि संसद में विधेयक पास होने पर मुस्लिम बहिनों को आजादी मिली है जो अपने को बेसहारा व डरी हुई मानती थी। इस विधेयक के पारित होने से भाजपा के साथ अनेकों मुस्लिम महिलाओं पूरी तरह से जुड गई हैं और आने वाले 2019 के चुनावों में वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हैं।

Read More »

महिला को बाइक ने रौंदाःमौत

सिकंद्राराऊः जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। हालत नाजुक होने पर घायलों को सीएचसी से अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया गया है। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में मृतका के भाई ने बाइक चालक के खिलाफ दर्ज कराई है।
कोतवाली में जुगेन्द्र सिंह पुत्र चोब सिंह निवासी मोहल्ला सोरों गेट पुरदिलनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुये कहा है कि उसकी बहन दुलारी देवी पत्नी रामबाबू निवासी मोहल्ला सोरों गेट पुरदिलनगर बुद्धवार की देर शाम को खेतों से मजदूरी करके घर लौट रही थी। जैसे ही मेरी बहन पुरदिलनगर नहर पुल पर पहुँची तभी स्पेण्डर प्लस बाइक संख्या यूपी13 एयू/8204 के चालक अमरीश पुत्र संतोष पाल सिंह निवासी गांव नगला मधुपुर थाना हसायन ने तेजी व लापरवाही के चलते टक्कर मार दी।

Read More »

धरती तेरे ही शीश पर है

हाथरसः जन सामना संवाददाता। ग्राम संगीला स्थित मां दुर्गा मंदिर पर चल रही श्री रामकथा में व्यासपीठ से प्रवचन करते हुये आचार्या शकुन्तला शर्मा ने कहा कि अवध में जहां प्रातःकाल से ही वेद ध्वनि सुनाई देती थी, वहां श्री राम वनवास के समाचार से हा-हाकार मचा हुआ है। कोई राजा दशरथ को दोष दे रहा है, तो कोई रानी कैकई को। सारे अवधवासी एक ही बात पर अड़े हुये हैं कि हम श्रीराम को वन नहीं जाने देंगे। मां कौशल्या ने जब सुना कि श्री राम वन को जा रहे हैं, तो कहा-बेटा अगर दोनों की आज्ञा है तो प्रसन्न मन से जाओ। वन तुमको सैकड़ों अयोध्याओं से भी सुखकारी हो। जानकीजी ने जब सुना तो वह भी वन जाने को तैयार हो गयीं। इधर राम ने जब लक्ष्मण के साथ जाने की बात सुनी तो उन्हें अपनी मां से आज्ञा लेने के लिये भेज दिया। लखन द्वारा राम के साथ वन जाने की आज्ञा मांगी तो मां ने कहा-लखन तेरी असली मां तो श्री जानकीजी हैं और पिता श्री राम हैं। जहां श्री राम-जानकी हैं वहीं तेरी अयोध्या है। अतः तुझे मेरे दूध की सौगंध है कि प्रभू सेवा करते समय तेरे मन में स्वप्न में भी द्वेष, ईष्र्या आदि का विचार नहीं आना चाहिये। लखनजी को सुनते ही पसीना आ गया और बोले कि मां तू क्या बोलती है? प्रभू मेरे कारण ही वन को जा रहे हैं। तब मां ने समझाया कि बेटा तुझे नहीं मालूम कि तू शेषनाग का अवतार है। धरती तेरे ही शीश पर है। धरती पर पाप का बोझ इतना भारी हो गया है कि तू धरती के भार को सहन नहीं कर पा रहा है। अतः प्रभू श्री राम तेरे सिर के भार को हल्का करने को ही वन में जा रहे हैं।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का प्रचार-प्रसार

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा अवगत कराया गया है कि ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ को सूचारू रूप से संचालित करने हेतु व्यापक दिशा निर्देश दिये गये है एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, रायबरेली द्वारा सामूहिक विवाह के आवेदन पत्र ग्रामीण/नगरीय क्षेत्र के अलग-अलग सहायक विकास अधिकारी (स0 क0)/ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) को उपलब्ध करा दिये गये है। उन्होंने बताया कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार आप समस्त के स्तर से अभी तक नही किये जाने के फलस्वरूप कार्यक्रम के आयोजन की प्रगति पूर्णतया प्रभावित है, जो खेद का विषयक है। स्मरण रहे कि ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिक योजनाओं में से एक है।

Read More »

संदिग्ध हालत में सपा प्रदेश उपाध्यक्ष की सड़क हादसें में मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर सपा प्रदेश उपाध्यक्ष की सड़क हादसें में मौत हो गयी। जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की हैै। पुलिस भी घटना को संदिग्ध मान कर चल रही है क्यो कि शव पुरी तरह से लकडा हुआ था। जिससे प्रति हो रहा था कि उसकी मौत दो दिन पूर्व हुई हो।
थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे सुजकीपुर के समीप एक स्कारपियों गाडी में एक व्यक्ति का शव लोगो को आज सुबह दिखायी दिया। जिसकी जानकारी इलाका पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल पहुचाया। जहां कुछ समय बाद शव की शिनाख्त जनपद मैनपुरी के कुर्राे क्षेत्र नगला इदे निवासी सपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुखराम यादव पुत्र नजर सिंह के रूप में उसकी पत्नी कुसुमादेवी द्वारा की गयी। परिजनों की माने तो मृतक पीडब्लूडी में राजकीय ठेकेदार भी था। जो कि विगत 26 दिसम्बर को सुबह हाथरस की ओर जाने की कहकर निकला था। लेकिन उसका दो दिन से फोन बन्द होने के कारण परिजन उसकी तलाश में भटक रहे थे। जिसका शव आज हाईवे पर मिला। शव को देखने से प्रतित हो रहा है कि उसकी दो दिन पूर्व हत्या हुई हो आज उसके शव को हाईवे पर छोड दिया गया हो।

Read More »

हार्ट अटैक पड़ने से भाजपा नेता की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भाजपा के नगर उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्य प्रकाश शर्मा निवासी सरस्वती नगर की गुरुवार सुबह 10 बजे आकस्मिक निधन हो गया। जिससे भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत आत्मा को श्रृद्धांजलि देने भाजपा के पदाधिकारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंच गये।
भाजपा नेताओं ने बताया कि सत्य प्रकाश दिव्यांग होने के बाबजूद पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। पार्टी के हर छोटे दृबड़े कायर्क्रमों में भाग लेते थे। मौत की सूचना मिलते ही भाजपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उनके आवास पर एकत्रित हो गये।

Read More »

रोजगार की मांग को लेकर छात्रों ने हाइवे किया

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद रोजगार और पुलिस भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग को लेकर भारी संख्या में छात्रों ने हाईवे नंबर दो पर प्रतापपुर चैराहे पर जाम लगा दिया। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के पुतले बनाए और पुलिस मौजूदगी में उन्हें आग के हवाले कर दिया। एक पुतले को पुलिस ने छात्रों से छीन लिया, लेकिन दूसरा बना कर जला दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो आक्रोशित छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें एक दर्जन से अधिक वाहन छतिग्रस्त हो गये और कई यात्री घायल हो गये। यात्रियों में दहशत व्याप्त हो गई। एक घंटे तक हाईवे पर दहशत दौड़ती रही। छात्रों ने सुभाष तिराहे से लेकर मैनपुरी चैराहे तक जमकर उपद्रव किया। इसी दौरान पत्थर लगने से एसएसआई चुटैल हो गये। पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया है।
गुरुवार सुबह दस बजे के करीब सैकड़ों की संख्या में छात्र नारायण डिग्री कॉलेज के ग्राउंड के सामने हाइवे पर एकत्रित हो गये। छात्र हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के पुतले लेकर नारेबाजी करने लगे। हाईवे जाम की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री के प्रतीकात्मक पुतले को आग के हवाले कर दिया। प्रधानमंत्री के पुतले को आग लगाने का प्रयास किया तो सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने पुतले को छात्रों के हाथ से छीन लिया। जाम खुलवाने का प्रयास किया तो छात्र आक्रोशित हो गए और पुलिस और वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव होते ही पुलिस ने छात्रों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस और छात्रों में शह मात का खेल शुरू हो गया। छात्रों ने पुलिस को सुभाष तिराहे से लेकर मैनपुरी चैराहे तक खूब दौड़ाया।

Read More »

जहरखुरानी का शिकार युवक अस्पताल में कराया भर्ती

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र के हाईवे के पास से एक युवक को अचेत हालत में लोगो ने पडा देखा जिसको इलाका पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र हाईवे के किनारे से लगभग 20 वर्षीय अज्ञात युवक को अचेत हालत में लोगो ने पडा देखा जिसको देखने वालो की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।

Read More »