Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

राजपुर ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

कानपुर देहात। खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभा राजपुर में ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता शारदा साहू द्वारा विकासखण्ड के समस्त केन्द्रों से उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोक्सो यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम 2012 के अंतर्गत बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न और यौन शोषण जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए  ग्राम सभा स्तर पर गठित ग्राम बाल संरक्षण समिति के माध्यम से समस्त ग्राम सभाओं के परिवारो को जागरूक किया जाना है। ये समितियाॅं बाल अपराध को रोकने, मानव तस्करी, प्रवर्तकता कार्यक्रम-जिसके अन्तर्गत ऐसे परिवारों का चयन किया जाना है।

Read More »

दान उत्सव का किया गया आयोजन, दी गयी जानकारी

चंदौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली बनारस नेटवर्क फॉर पॉजिटिव पीपल लिविंग विद एचआईवी एड्स सोसायटी (विहान केयर एंड सपोर्ट सेंटर), कैलेवरी चप्पल ट्रस्ट एवं पराशर एग्रोटेक बायो प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से दान उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ए0आर0टी0 सेंटर की एस0एम0ओ0 डॉ प्रीति अग्रवाल जी द्वारा उपस्थित सभी पीएलएचआईवी साथियों को नियमित आरटी की दवा खाने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया तथा इस कोरोना काल में जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलने और मास्क लगाकर रखने,  सेनिटाईजर व साबुन पानी से बराबर हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए सुझाव दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पराशर एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि राजकुमार पाठक जी के द्वारा सभी साथियों को धन्यवाद किया गया एवं 30 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक अनीता सिंह उकेश जी द्वारा किया गया एवं उसकी महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम के अंत में सचिव सुनील सेठ जी के द्वारा सभी साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। कार्यक्रम में बनारस नेटवर्क के कार्यकर्ता संगीता, गीता, मनीष, रविंद्र एवं संतोष में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Read More »

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने लगाई फांसी

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
मृतक के पास से बरामद हुआ एक पेज का सुसाइड नोट
कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। नौबस्ता में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने सुसाइड नोट बरामद कर मामले की जांच में जुटी।
बताया जा रहा हैं कि नौबस्ता लंकापुरी निवासी राधेश्याम सोनी के परिवार में पत्नी व पांच बेटे घनश्याम, मोनू, कल्लू, राजू व सोनू है। बीती रात राधेश्याम के 17 वर्षीय बेटे राजू ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात खाना खाने के बाद राजू पास में स्थित दूसरे घर में अकेले सोने की बात कर भाभी सोनम से चाबी लेकर कमरे में चला गया था।

Read More »

किसान यूनियन कार्यकर्ता 11 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे

राष्ट्रपति के लिए उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मांगे पूरी ना हुई तो विवश होकर चक्का जाम करेंगे – कि.यू.
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद तहसील परिसर में किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे जाने के बाद राष्ट्रपति के लिए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और समय से अगर मांगे पूरी ना हुई तो किसान यूनियन कार्यकर्ताओं को विवश होकर चक्का जाम करना पड़ेगा।
भारतीय किसान यूनियन भानू गुट द्वारा किसानों मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह उर्फ छुन्ना सिंह गौर की अध्यक्षता व तहसील अध्यक्ष की अगुवाई में 11 सूत्री मांगों को लेकर किसानो ने रसूलाबाद तहसील परिसर में बैठकर धरना दिया।

Read More »

टूटे पुल की वजह से आए दिन राहगीर हो रहे चोटिल

अमेठी, लवकेश कुमार। स्थानीय शुकुल बाजार ब्लाक क्षेत्र के पूरे भाले गांव से पूरे शिवा सिंह होकर शुकुल बाज़ार मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर टूटी पुलिया की वजह से आए दिन हो रही दुर्घटना। जानकारी के अनुसार गांव वालों का कहना है कि PWD विभाग को टूटे पुल के बारे में कई बार सूचना दी गई पर PWD विभाग द्वारा इस पर कोई ध्यान दिया जाता है। कभी-कभी टूटी पुलिया की मरम्मत कर दी जाती है जो कि कुछ दिनों बाद फिर टूट जाती है जिसकी वजह से आए दिन लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। राहगीर जर्जर पुलिया से गिरकर चोटिल हो रहे हैं जहां ग्राम वासियों ने बताया कि लगभग चार – पांच साल से यह पुलिया ऐसी ही है। गांव वालों की PWD विभाग से मांग है कि पुल की मरम्मत की जाए जिससे हम सभी व आसपास के लोगों का आवागमन हो सके।

Read More »

अमेज़न इंडिया ने लखनऊ में दूसरे फुलफिलमेंट सेंटर के शुभारंभ के साथ अपना ऑपरेशन नेटवर्क बढ़ाया

उत्तर प्रदेश में स्टोरेज स्पेस दोगुना किया जो 70,000 से अधिक सेलर्स को सपोर्ट करता है

फेस्टिव सीजन से पहले सेलर्स को एक बड़े कस्टमर बेस तक पहुंचने और हजारों लोकल जॉब पैदा करने में मददगार

लखनऊ : अमेजन इंडिया ने आज राज्य में अपने दूसरे फुलफिलमेंट सेंटर (एफसी) और मौजूदा एफसी के विस्तार की घोषणा की। 6 लाख क्यूबिक फीट से अधिक की स्टोरेज क्षमता के साथ, ये दोनों फुलफिलमेंट सेंटर 70,000 से अधिक सेलर्स को बड़े ग्राहक आधार तक पहुंच बनाने में मदद करेंगे। अमेज़न इंडिया ने उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में कस्टमर्स के आदेशों की तेज और भरोसेमंद डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा सॉर्ट सेंटर की क्षमता का विस्तार किया है। यह विस्तारित फुलफिलमेंट नेटवर्क उत्तर प्रदेश में कस्टमर्स के लिए एक सुखद खरीदारी अनुभव प्रदान करते हुए रोजगार के हजारों अवसर पैदा करेगा।

 प्रकाश कुमार दत्ता, डायरेक्टर, फुलफिलमेंट सेंटर्स एंड सप्लाई चेन, अमेज़न इंडिया ने कहा कि “हमारा फुलफिलमेंट नेटवर्क ई-कॉमर्स ऑफरिंग्स के लिए उपभोक्ता की मांग के लिए मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और छोटे तथा मध्यम व्यवसायों की बाजार तक पहुंच को मजबूत करने में मदद करता है। यह विस्तार राज्य में निवेश करने और ई-कॉमर्स व्यवस्था को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के अनुसार है। नेटवर्क विस्तार से नौकरी के हजारों अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी और यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि कस्टमर्स को अपने घरों के सुरक्षित और आरामदायक माहौल में रहते हुए खरीदारी का शानदार अनुभव मिले।”

Read More »

आरपीएम स्कूल की छात्रा डाॅली अग्रवाल ने IIT Advance की परीक्षा पास करके लहराया परचम

हाथरस, जन सामना। आरपीएम स्कूल की छात्रा डॉली अग्रवाल ने देश में आयोजित की जाने वाली इंजीनियरिंग की परीक्षा IIT Advance 2020 की परीक्षा पास कर के आरपीएम ग्रुप ऑफ एजूकेशन और जनपद का नाम रोशन किया है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. उमाशंकर शर्मा ने छात्रा को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दीं। डॉ. शर्मा ने बताया कि डॉली अग्रवाल हमेशा से ही एक होनहार छात्रा रही है। डॉली ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में भी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके शहर में प्रथम स्थान हासिल किया था।स्कूल के प्रधानाचार्य धीरज गौतम ने कहा कि समय-समय पर स्कूल के शिक्षकों ने छात्रा का मार्गदर्शन किया है। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक चंद्रकांत शर्मा, गौरीशंकर, योगेन्द्र सेंगर, सुनील पाली, अंशित गौतम उपस्थित थे। उक्त जानकारी अनिल कुशवाहा ने दी है।

Read More »

बापू ब्लड बैंक के शिविर में किया रक्तदान

अलीगढ़,जनसामना। रामघाट रोड स्थित मिथराज हॉस्पिटलमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में बापू ब्लड बैंक द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया।शिविर का उद्घाटन डा. राजेन्द्र कुमार वार्ष्णेय ने फीता काटकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के छवि चित्रों पर फूल माला पहनाकर किया गया।रक्तदान शिविर में हयात फिटनेट के डायरेक्टर जावेद जफर के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया तथा रक्तदाताओं को बापू ब्लड बैंक के ओमप्रकाश चौधरी व डा. अमित कुशवाहा द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।रक्तदान शिविर में पवन कुशवाहा, मुकेश कुमार, प्रेम सिंह, विकास कुमार, मनीष कुशवाहा, कुलदीप कुमार, शुभि शर्मा, इरम राही आदि का सहयोग रहा।

Read More »

बूलगढ़ी प्रकरण को लेकर गांव में सियासतदानों का जमावड़ा जारी

केन्द्रीय मंत्री, कम्युनिस्ट पहुंचे: घटना की ली जानकारी
एसआईटी की जांच पड़ताल जारीःन्यायिक अधिकारी भी पहुंचे पीड़िता के घर
हाथरस, जनसामना। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी निवासी दलित बेटी गुड़िया के साथ घटित घटना के बाद गांव में सियासतदानों का जमावड़ा आज भी जारी रहा और आज केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के अलावा कम्युनिस्टों की टीम भी गांव बूलगढ़ी पहुंची और पीड़ित परिवार से मिली। जबकि एसआईटी की टीम आज पांचवीं बार अपनी जांच के लिए गांव में पहुंची। वहीं हाईकोर्ट द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लिए जाने पर जनपद न्यायालय के अधिकारियों की टीम भी घटना की जांच पड़ताल के लिए गांव व पीड़िता के घर पहुंच गई और इनके अलावा देशभर से तमाम राजनीतिक, सामाजिक, एनजीओ व अन्य संगठनों के नेताओं व पदाधिकारियों का भी आना जाना लगा रहा। जबकि बूलगढ़ी पूरी तरह से छावनी में तब्दील है। चंदपा क्षेत्र का गांव बूलगढी इस समय पूरे देश में भारी चर्चाओं में है और पूरे देश की मीडिया गांव बूलगढ़ी में उक्त घटना की कवरेज कर रही है। जबकि उक्त घटना में सियासतदान भी घटना की जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे हैं और सियासत कर रहे हैं। वहीं आज गांव बूलगढ़ी में पीड़िता बेटी के परिजनों से मिलने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले भी पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से मिले तथा उन्होंने घटना के बारे में पूर्ण जानकारी लेने के बाद परिवार को न्याय व इंसाफ के लिए आश्वस्त किया। वहीं आज गांव बूलगढी में कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं का भी एक प्रतिनिधि मंडल पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए पहुंचा और इस प्रतिनिधि मंडल में सीपीआईएम के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, सीपीआई एम पोलित ब्यूरो की वृंदा करात आदि पदाधिकारी प्रतिनिधि मंडल मिलने के लिए परिवार के पास पहुंचे और उक्त नेताओं द्वारा पीड़िता के पिता, माता, भाई, बहन, भाभी आदि से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया।  बूलगढ़ी प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जहां शुरुआत में ही एसआईटी टीम गठित कर घटना की एसआईटी जांच कराई जा रही है। वहीं इसी दरमियान उन्होंने घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है। आज गांव में एसआईटी टीम पांचवीं बार पहुंची और एसआईटी टीम ने आज मृतका के घर तथा मृतका का जहां अंतिम संस्कार किया गया उक्त श्मशान स्थल व घटना स्थल आदि स्थानों का फिर से जांच पड़ताल की गई।

Read More »

मासूम बेटी के साथ मौसेरे भाई ने किया दुष्कर्मःबेटी की मौत

सादाबाद/हाथरस, जनसामना। अभी थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी का प्रकरण ठंडा भी नहीं हुआ था उससे पहले ही आज एक और मासूम बेटी के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है और इस दरिंदगी के मामले में समाज के बीच बने रिश्ते भी आज तार-तार हो गए हैं और बेटी के साथ दरिंदगी के साथ ही बेटी की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो जाने से पूरे क्षेत्र में जहां भारी सनसनी व कोहराम मच गया है। वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों द्वारा बालिका के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाते हुए भारी हायतौबा व हंगामा किया गया। जबकि अलीगढ़ प्रशासन द्वारा मृतका के परिवार को मुआवजा की घोषणा के साथ ही लापरवाही बरतने पर कोतवाली इगलास के कोतवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा तमाम राजनेता व नेता पहुंच गए तथा पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराते हुए मृतका के शव का अंतिम संस्कार कराया गया है।

Read More »