Monday, November 18, 2024
Breaking News

बिजली के तारो की चपेट में आ जाने से मजदूर की दर्द नाक मौत

शिवली/कानपुर देहात, रिशु प्रजापति। ग्यारह हजार विद्युत लाइन के नीचे बन रहे बिना मानक व विद्युत विभाग द्वारा बिजली बंद कराये बगैर ही मकान में कार्य कर रहे मजदूर की बिजली के तारो की चपेट में आ जाने से दर्द नाक मौत हो गयी। वही दूसरा मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को परिजनों ने आनन-फानन कानपुर हास्पिटल में भर्ती कराया है जँहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वही म्रतक के परिजनों ने शव रख जमकर हंगामा कर मुआवज़े की मांग कर रहे थे है कोतवाल के पहुंचने के बाद परिजनों को समझा बुझाकर शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Read More »

महिलाओं का सामूहिक सफर ‘नारी तू नारायणी’ से ‘माल है क्या’

वेबसिरीज की हीरोइनों के बोल्ड अंदाज तथा अंग्रेजी गालियां और अब भारतीय समाचार प्रवाहों में उभर-उभर कर आना महिलाओं के विधानों और व्यवहार के बीच कोई संबंध दिखाई दे रहा है? बंदिश बंडिट्स की हॉट नायिका का गुस्सा और रिया चक्रवर्ती के ह्वाट्सएप चैट के लीक होने का करोड़ो भारतीयों के इंतजार के बीच कोई कनेक्शन दिखाई दे रहा है? पिछले कुछ महीनों से सबसे अधिक किसकी चर्चा हो रही है और क्या काम हो रहा है? फिल्में और समाज, दोनों ही एक-दूसरे को बनाते हैं, जिसका बहुत बड़ा सबूत इस समय मिल रहा है। आज अगर किसी बात की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वह आईपील खेलने गए लड़कों की नहीं है, इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में देश की नायिकाए हैं। अब यह सोचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हक् कि उनके लिए नायिका शब्द का प्रयोग करें या नहीं? इस चिंता में आज लोग परेशान हैं।

Read More »

मुश्किलें और तरक्की

मुश्किलें और तरक्की, कहने सुनने या पढ़ने में ही बहुत अजीब लगेगा पर थोड़ी सी गम्भीर होते हुए इस शिर्षक पर विचार किया जाए तो इसका वास्तविक तात्पर्य समझने में बिल्कुल भी अजीब नहीं लगेगा किसी को भी।
जी हां हमें एक सफल पर साथ साथ अपनी सफलता को कायम रखने की असली सीख तो मुश्किलें ही सिखाती हैं क्योंकि जब तक हमारे समक्ष मुश्किलें नहीं आतीं हमें अपने जीवन में उपलब्ध किसी भी रिश्ते, पद प्रतिष्ठा का स्वत: कोई कीमत समझ में नहीं आता और ना ही हम दिल से एक मजबूत इंसान बन पाते हैं जिसे अच्छे बुरे इंसान, विषय अथवा किसी भी बात की जानकारी हो।
हमारे इस जीवन में जब तक हमारे साथ सब कुछ अच्छा चल रहा होता है तब तक तो हमारे चिरपरिचित लोगों को हम बहुत अच्छे लगते रहते हैं और हमें भी वो सब चिरपरिचित बड़े अच्छे, प्यारे अथवा यूं कहें कि चाशनी में डूबे हुए लगते हैं।

Read More »

शैक्षिक फलक पर रचनात्मकता के सितारे टांकते शिक्षक -प्रमोद दीक्षित ‘मलय’

शिक्षक अपने काल का साक्षी होता है। वह वह विद्या का उपासक और साधक है तथा अप्रतिम कलाकार भी। वह अपनी मेधा, कल्पना, आत्मीयता, संवाद, सौंदर्यानुभूति से प्रेरित हो मानव जीवन को गढ़ता है, रचता है। वह बच्चों का मीत है, सखा है। वह बच्चों की प्रतिभा की उड़ान के लिए अनंत आकाश देता है तो नवल सर्जना हेतु वसुधा का विस्तृत कैनवास भी। वह बच्चों को मौलिक चिंतन-मनन करने, तर्क करने, सीखने, कल्पना एवं अनुमान करने एवं उनके स्वयं के ज्ञान निर्माण हेतु अनन्त अविराम अवसर और जगह उपलब्ध कराता है, फिर चाहे वह कक्षा हो या कक्षा के बाहर का जीवन। सीखने-सिखाने की रचनात्मक यात्रा में शिक्षक सदैव साथ होता है, पर केवल सहायक की भूमिका में। वह बच्चों के चेहरों पर खुशियों का गुलाल मल देता है। आंखों में रचनात्मकता की उजास और मस्तिष्क में कल्पना के इंद्रधनुषी रंग भरता है।

Read More »

रेहड़ी दुकानों एवं रिक्शा चालकों को मास्क वितरण

आशा वेलफेयर फाउंडेशन की मुहिम का दूसरा चरण
लखनऊ। देश भर में कोरोना से बचाव एवं संक्रमण को रोकने के लिए तरह तरह के उपाय किये जा रहे है। मास्क पहनने से सामने वाले व्यक्ति का संक्रमण हमसे संपर्क में नहीं आता और हमारा किसी भी तरह का संक्रमण किसी अन्य तक नहीं जाता। प्रत्येक को मास्क पहनकर ही बाहर निकलना चाहिए।
आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से राजधानी में रिक्शे चलाकर जीवन यापन करने वालो को एवं फुटपाथ पर दुकान चलाने वालो को हस्त निर्मित कॉटन के मास्क वितरित किए गए। यह मास्क धुलकर बार बार पहने जा सकते हैं। इस मास्क की खास बात यह है कि आशा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे निराश्रित महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से ही यह मास्क उन्ही निराश्रित महिलाओं से बनवाए गए हैं। मास्क वितरण मुहिम का यह दूसरा चरण है।

Read More »

अनाथों के नाथ हैं अच्युत सामंत, देवदूत बन कर रहें कोरोना पीड़ितों की सेवा

अनाथों के नाथ हैं अच्युत सामंत, देवदूत बन फ्री में दे रहें शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं
जिस कोरोना काल के शुरु होते भारत के तमाम नेता अपने—अपने आवास में दुबुक के बैठ के गये थे और अभी तक अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं, उस महामारी से बेखौफ होकर डॉ. सामंत एक कोरोना योद्धा की तरह अपने संस्थान के बच्चों और आम जनता से लेकर प्रशासन तक की हर संभव मदद करते नजर आ रहे हैं। पिछले 6 महीनों के भीतर उन्होंने अपनी ओर से ओडिशा सरकार का समर्थन प्राप्त करते हुए चार-चार कोविद-19 अस्पताल खोले हैं।
घर—घर पहुंचाई पुस्तकें और अनाज

Read More »

वेबिनार में गांधी के विचारों पर रखे शिक्षकों ने विचार

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। नगर के पालीवाल महाविद्यालय में जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष के संयोजन से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय गांधी की विचारधारा तथा समकालीन विचारकों का पर्यावरण पर चिंतन था। बेबीनार के संरक्षक डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल थे। रिसोर्स पर्सन अथवा नेशनल तथा इंटरनेशनल स्पीकर्स के रूप में यूएसए की मेगन टकर, इंडोनेशिया की डा. गुसबरनी अनवर, मलेशिया के डा संदीप पोद्दार तथा बांग्लादेश के डा. बी के चक्रवर्ती के अलावा आगरा विश्वविद्यालय आगरा तथा रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के पूर्व कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के प्रोफेसर के एस राणा मुख्य अतिथि के तौर पर शमिल थे। नेशनल स्पीकर मदुरई कामराज विश्वविद्यालय चेन्नई के प्रोफेसर एस कन्नन ने गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी ने सत्य अहिंसा का जो विचार रखा वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश की आजादी में बडा योगदान दिया।

Read More »

सर्पदंश से किसान की मौत

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में एक किसान को खेत मे काम करते समय जहरीले सांप ने काट लिया। आनन-फानन मे परिजन किसान को जिला अस्पताल ले गए। जहा डाक्टरो ने किसान को मृत घोषित कर दिया। वृषभ सिंह (50) पुत्र भोले सिंह निवासी औरंगाबाद निवासी शनिवार की सुबह आठ बजे अपने खेत पर चारा काटने के लिए गये थे। उसी दौरान उसको जहरीले सांप ने काट लिया। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आनन-फानन में परिजन चिकित्सालय लेकर आए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Read More »

महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। गांव नौशहरा में सदिंग्ध परिस्थियों में महिला ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन मायका पक्ष ने पुलिस को कारवाई करने से मना कर दिया। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में मंजू (48) पत्नी सुनहरी लाल ने शाम के आठ बजे के करीब मकान में बने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि महिला की मौत के बाद पति सुनहरी लाल मौके से फरार हो गया। सूचना पुलिस को कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन महिला के मायका पक्ष के लोगो ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस वापस चली आई।

Read More »

आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने को उमड़ी लोगों की भीड

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। सरकार की सख्ती के बाद सार्वजनिक जगहों पर भीड़भाड़ में कोई कमी नहीं आ रही है। तमाम आदेश के बाद भी जिम्मेदार कहीं भी भीड़ रोकने के लिए प्रयास करते नहीं दिखे। बड़ा बाजार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर आधार कार्ड बनवाने और सुधार करवाने के लिए शनिवार को उमड़ी भीड़ के चलते शाररिक दूरी तार-तार होती दिखी। क्षेत्र में मेला बाला बाग पर स्थित सेंटर व मैनपुरी चैराहे पर पर स्थित के अलावा अन्य स्थानों पर भी आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड की गलतियों को संशोधित करने की सूचना पर शनिवार सुबह बड़ा बाजार स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर जरूरतमंद लोगों की बेतहाशा भीड़ लग गई। भीड़ इतनी बढ़ी कि यहां शारीरिक दूरी को मानक तार-तार होता नजर आया। यहां पर तैनात कोई भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं था। बैंक पर पर लगी भीड़ में पुरुष, महिला, छात्र-छात्राएं शामिल थे। किसी को एडमिशन कराने के लिए तो किसी को अन्य कार्य के लिए आधार कार्ड बनवाना जरूरी है। काफी संख्या में आधार कार्ड में गलत इंट्री को संशोधित कराने के लिए भी काफी लोग जुटे थे। भीड में धक्का-मुक्की हो रही थी। जिससे महिलाओं व पुरुषों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं व्यापारियों का कहना था कि भीड़ को देखते हुए प्रशासन को तहसील में कैम्प लगाकर लोगों की समस्या को दूर करें। जिससे लोगों को हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके।

Read More »