Sunday, November 17, 2024
Breaking News

मास्क न लगाने वालों को पुलिस ने दी चेतावनी

मुरसान/हाथरस, जन सामना संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में घर से निकलने वालों के लिए मास्क पहनने के आदेश जारी किये थे। उन्हीं आदेशो का पालन कराने के लिए मुरसान पुलिस ने अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों को रोका और मास्क पहनने के लिए जागरूक किया। मुरसान कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने कस्बा मुरसान के रामलीला मैदान के पास व छोटा बडा में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।
मास्क न पहनने वालों को हिदायत दी। साथ ही दोबारा बिना मास्क मिलने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी।

Read More »

डीएम-एसपी ने लिया सीमाओं का जायजा

पुलिस द्वारा सक्ष्ती से वाहन चैकिंगः साधु संतों को भी उपलब्ध करा रहे भोजन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे जिले में लागू लाॅकडाउन के तहत कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले का पुलिस प्रशासन पुलिस कप्तान गौरव बंसवाल के नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान चला रहा है। इस अभियान में स्वयं पुलिस कप्तान भी जी जान से जुटे हुए हैं और वह जिले की सीमाओं का प्रतिदिन मौके पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं और आज जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान द्वारा जिले की सीमाओं का निरीक्षण किया गया। लगातार वाहनों की व बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है इसके साथ ही पुलिस का मानवीय चेहरा भी दिखाई दे रहा है और गरीब असहायों के साथ साधु संतों को भी पुलिस भोजन करा रही है।

Read More »

कोतवाल व चामड़ गेट प्रभारी पर पुष्प वर्षा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना संक्रमण महामारी के चलते जिले में लागू लॉकडाउन के तहत जन सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं का आज चावड़ गेट पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा फूल मालाओं से लादकर व दुपट्टा उढ़ाकर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं तालियां बजाकर उनका अभिनंदन भी किया गया।
चावड़ गेट पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया के नेतृत्व में आज कोतवाली सदर प्रभारी एके सिंह, चावड़ गेट पुलिस चैकी प्रभारी रामपाल सिंह तथा पुलिस फोर्स का फूल मालाओं से लादकर दुपट्टा उड़ा कर पुष्प वर्षा कर स्वागत व सम्मान किया गया। स्वागत करने वालों में श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया के अलावा रुपेश गर्ग, मनीष अग्रवाल पीपा, कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय, दिलीप चैधरी, केदारी ताऊ, संजय टालीवाल, दिनेश शर्मा आदि तमाम लोग शामिल थे।

Read More »

लाॅक डाउन है मोरल डाउन नहीं

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सकारात्मक उर्जा से परिपूर्ण एक वीडियो लाॅक डाउन है मोरल डाउन नहीं के तहत हाथरस के प्रमुख गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना के द्वारा स्वरबद्ध व शिशुपाल सिंह (निर्धन) का गीत जो कि चिराग जैन के निर्देशन में तैयार किया गया है। जिसमें सकारात्मक ऊर्जा के तहत वर्क फ्रॉम होम करते हुए कवियों ने अपने स्वर दिए हैं। वीडियो में प्रमुख कवि डॉक्टर अशोक चक्रधर, विनीत चौहान, डॉक्टर सरिता शर्मा, सुदीप भोला, डॉ हरिओम पंवार, चिराग जैन, रमेश मुस्कान, डॉक्टर कीर्ति काले, अरुण जैमिनी, मनीषा शुक्ला, शंभू शिखर, दिनेश रघुवंशी, मुमताज नसीम व डॉ विष्णु सक्सेना शामिल है।

Read More »

बिना मास्क लगाये घूम रहे 3 पकड़े गये

हसायन/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कस्बा में बिना मास्क लगाये लोगों को बार बार चेतावनी देने के बाद भी घरों के बाहर घूमने पर आज एसआई तेजेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई सीपी सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल ने नईम खां पुत्र साबू खां निवासी मौहल्ला दमदमा सिकंदराराऊ, सकील पुत्र नन्हे खां व बंटी पुत्र भूरे खां निवासीगण पुरदिल नगर को गिरफ्तार किया है।

Read More »

लॉक डाउन में शादी दुल्हन की बाइक पर विदाई हुई

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के चलते जिले के क़स्बा पुरदिलनगर से एक दुल्हन की बाइक पर विदाई हुई है। शादी के लिए अपने बहनोई के साथ गांव नोजलपुर से आया दूल्हा दुल्हन को नई बाइक पर बैठाकर मथुरा-बरेली हाइवे पर फर्राटा भरते हुए अपने घर विदा करके ले गया है।
दूल्हा लक्ष्मण की माने तो लॉकडाउन में भीड़भाड़ से बचने के लिए उसने ऐसा किया है। उसके साथ अलग बाइक पर सवार होकर गए उसके बहनोई ने बताया कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए हमने ऐसा किया है। हम दो लोग गए। वहां भी हमने भीड़ नहीं होने दी। हमे बहुत अच्छा लगा।

Read More »

लॉक डाउन में शादी, दूल्हा और दुल्हन ने गरीब लोगों को मास्क वितरण किए

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लॉक डाउन में शादी करते हुए दूल्हा और दुल्हन ने गरीब लोगों को मास्क वितरण कर, सभी से कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों को मानने की गुजारिश की। आज हुई इस शादी में नजारा ही अलग था, अब तक शादियों में दूल्हा-दुल्हन को डीजे पर डांस करते हुए देखा जाता था साथ ही बारातियों का हंगामा होता था पर इस लॉक डाउन में दूल्हा दुल्हन अलग ही रूप में नजर आए इस शादी में पुराने रीति-रिवाजों को एक बार फिर जिंदा कर दिया अब दुल्हन यह कह की बेटी बाबुल के घर से ही विदा होगी उसे किसी गेस्ट हाउस या होटल से विदा नहीं किया जा रहा न लोगों की भीड़ लगी है ना बैंड बाजा शादी की रस्में फिर भी पूरी अदा हो गई,और दुल्हन विदा हो गई।

Read More »

मनोनीत पार्षद स्वयं साफ-सफाई करके कर रहे स्वच्छता का कार्य

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के जिला दक्षिण के पूर्व जिला मंत्री व नगर निगम मनोनीत पार्षद सुनील वाल्मीकि ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को कोरोना वायरस महामारी के समय भी बरकरार रखा है। उन्होंने अपने निवास बनिया बाजार क्षेत्र में कोरोना वायरस जैसी महामारी से क्षेत्र वासियों के लिए स्वयं साफ-सफाई करके स्वच्छता का कार्य कर रहे है ताकि क्षेत्र की जनता ऐसी महामारी से बची रहे देखने वाली बात यहां ये है कि ऐसे समय में हर व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित रखने में व्यस्त है। लेकिन सुनील वाल्मीकि अपने क्षेत्र कि जनता के लिए ऐसे समय में ऐसे कामों को कोई नहीं करता है। अपनी जान जोखिम वाला काम कर रहे और लोगों को शारीरिक दूरी कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखें, मुँह में माक्स लगाकर रखें अपने अपने घरों में रहे व घरों के बाहर स्वच्छता रखें जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर जाये इन सभी पर जागरूक करने का भी काम कर रहे है ताकि उनके क्षेत्र की जनता इस महामारी से मुक्त रहे।

Read More »

संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं नगर मजिस्ट्रेट कानपुर द्वारा औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज सोमवार को सर्वेश्वर शुक्ला संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं हिमांशु गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट कानपुर द्वारा पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट 1 व 5 में स्थित औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की गई इकाइयों में पीडी साइंटिफिक एनजी फूड प्रोडक्ट्स एवन कन्फेक्शनरी कानपुर फर्टिलाइजर जानसन मैं थे एवं तिरूबाला इंटरनेशनल का निरीक्षण किया गया। समस्त इकाइयों में सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन के साथ-साथ अन्य कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य होता पाया गया। तिरूबाला इंटरनेशनल में कोई कार्य नहीं हो रहा था परंतु कुछ स्टाफ द्वारा मशीनरी मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था जिस हेतु उनके द्वारा अनुमति प्राप्त की गई है। इकाइयों के निरीक्षण में यह तथ्य भी संज्ञान में आया की अनुमति प्राप्त इकाइयों द्वारा मानकों के अनुरूप न्यूनतम वांछित स्टाफ के साथ ही कार्य किया जा रहा है एवं कहीं भी क्लस्टरिंग नहीं पाई गई। इस संबंध में समस्त औद्योगिक संगठनों से यह अपेक्षा की गई है की वह अपने समस्त सदस्य इकाइयों को जिनके द्वारा संचालन की अनुमति प्राप्त की गई है। उनको इस आशय का संदेश अपने स्तर से भी प्रेषित कर दें की प्राप्त अनुमति के क्रम में ही कोविड-19 की गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए इकाइयों का संचालन करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर अनुमति निरस्त कर दी जाएगी।

Read More »

मनरेगा मजदूरों-ग्रामीण मजदूरों की ओर से मनाया गया देशव्यापी मांग दिवस

सभी गरीब-मज़दूर परिवारों को तीन महीने का सूखा राशन और 10,000 रुपये गुजारा भत्ता मिले-खेग्रामस
चकिया/इलिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मज़दूर सभा(खेग्रामस) और मनरेगा मज़दूर सभा के संयुक्त तत्वावधान में पूरे देश में मांग दिवस मनाया गया। इस दरम्यान पूरे जिले में मजदूरों ने लॉक डाउन व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मांग दिवस मनाया औरअपनी मांगों से सम्बंधित नारे लगाये।
खेग्रामस के राष्ट्रीय सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन ने ग्रामीण गरीबों-मज़दूरों को भुखमरी के कगार पर धकेल दिया है, वहीं मनरेगा मज़दूरों से न्यूनतम से भी कम मज़दूरी पर काम लेने का सरकारी आदेश निर्गत है।
खेग्रामस नेता ने कहा है कि राशन में महज़ चावल-गेहूं दिया जा रहा है जबकि भोजन के अन्य जरूरी सामान खरीदने की स्थिति में एक बड़ी आबादी नही है। उन्होंने कहा कि सभी गरीबों-मज़दूरों को तीन महीने का राशन और प्रति परिवार 10 हज़ार रुपये गुजारा भत्ता मिलना चाहिए। मनरेगा को कोरोना राहत अभियान सहित तमाम कृषि कार्यों से जोड़ना चाहिए और उन्हें 500 रुपये दैनिक मज़दूरी और 200 दिन काम मिलना चाहिए।

Read More »