Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

शासन का हुआ डन्डा 100 शैया मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चालू

पहले दिन देखे गये 250 मरीज वितरण की गयी दवा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में काफी दिनों से सफेद हाथी की तरह निर्मित होकर खडा 100 शैया मातृ एव शिशु चिकित्सालय को महिला सीएमएस द्वारा गुरूवार को आनन-फानन में चालू करा दिया गया। पहले दिन लगभग 250 मरीजों को देखा गया। बताते चले कि सपा सरकार के दौरान सांसद अक्षय यादव के प्रयास से जिला अस्पताल में 100 सैया अस्पताल का निर्णय कराया गया था। मातृ एवं शिशु चिकित्सालय बनने के बाद वह सफेद हाथी की तरह लोगो को मुह चिडाने का कार्य कर रहा था। दो -तीन पर राज्यमन्त्री प्रदेश सरकार नीलकण्ड तिवारी द्वारा निरीक्षण के दौरान उसका चालू कराने के लिए कहा गया था। स्वास्थ्य निर्देश के आने के बाद भी वह चालू नही किया गया था। विगत दिन जिले में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के आने पर अस्पताल की जानकारी ली गयी थी। सूत्रों की माने तो शासन का डन्डा होने पर आज उसका आनन -फानन में चालू कराया गया। मात्र पहले दिन ओपीडी के रूप में बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा. एल के गुप्ता द्वारा लगभग 250 मरीजों को देखा गया। ओपीडी के माध्यम से दवा का वितरण भी किया गया।

Read More »

हिन्दू युवा वाहिनी मनायेगी नववर्ष स्थापना दिवस

25 को निकलेगी भगवान राम की शोभायात्रा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष महानगर द्वारा वार्ता के दौरान बताया गया कि रामनवमी को हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र की शोभायात्रा निकाली जायेगी। यात्रा लेकर कालौनी से प्रारम्भ होकर वैष्णोदेवी धाम मन्दिर पर सम्पन्न होगी। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुशील यादव, महानगर अध्यक्ष भारतसिंह यादव ने वार्तौ के दौरान बताया कि हिन्दू संस्कृति के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिन्दू नववर्ष चालू होता है। इसी दिन भगवान राम का अभिषेक भी किया गया था।

Read More »

उपजा प्रेस क्लब ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसियेशन फिरोजाबाद द्वारा पत्रकारों पर हो रहे उत्पीडन के संदर्भ में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। जिसमें हमलावरों की गिरफ्तारी की माॅग की गयी। उपजा के प्रदेश सचिव द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सुनील वशिष्ठ, अध्यक्ष दीपक सौलंकी, पूर्व अध्यक्ष उमाकान्त पचैरी, आदि लोगो ने सयुक्त रूप से जिलाधिकारी नेहा शर्मा को एक ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होने कहा कि जनपद में विगत काफी दिनों से पत्रकारों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। कई बार मारपीट की घटनायें भी हो चुकी है। लेकिन हमलावरों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही की गयी। विगत दिन एसकेएच न्यूज चैनल के पत्रकार सौराज सिंह, जेपी गौतम पर एआटीओ कार्यालय में मारपीट करते हुए कैमरा तोडा गया। वही शिकोहाबाद में हिन्दूस्तान के संवाददाता उमेश शर्मा के साथ अभद्रता की गयी, वही तीसरी घटना टूण्डला में हिन्दूस्तान एक्सप्रेस के पत्रकार प्रवीन पाठक के साथ हुई घटना आदि से पत्रकारों में काफी रोष है। उपजा प्रेस क्लब द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ठोक कदम उठाने की माॅग की गयी। ज्ञापन देने वालों में देवंाश शर्मा, चंचल शर्मा, हैदर अली, अमित पारासर, दीपक भारद्वाज, सौरभ शर्मा प्रशान्त वशिष्ठ सौराज सिंह आदि लोग थे।

Read More »

गड्ढा खुदान कार्य की निविदाएं ई-टेंडरिंग के माध्यम से

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वन प्रभाग कानपुर देहात अंतर्गत निम्न विवरण के अनुसार अर्थआगर से गड्ढा खुदान कार्य की निविदाएं ई-टेंडरिंग के माध्यम से कंपनियों/फर्मों/ कार्य करने के इच्छुक तकनीकी शुदा व्यक्ति के डबल बिड प्रक्रिया के अंतर्गत तकनीकी बीड एवं वित्तीय बिड मोहर बन्द निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदा फार्म की तकनीकी बिड एवं वित्तीय बिड के प्रपत्र भी सम्मिलित है जिसे अलग-अलग बंद लिफाफे में भरकर प्रस्तुत करना होगा तथा इन लिफाफो में स्पष्ट रूप से तकनीकी बीड एवं वित्तीय अंकित होना चाहिए दोनों सील बंद लिफाफो को पुनः एक अन्य लिफाफे में बंद कर इस कार्यालय को 4 अप्रैल 2018 तक पूर्वाहन 4ः00 बजे तक रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित करना होगा। ई-टेंडरिंग के माध्यम से ऑनलाइन निविदा पर इच्छुक निविदादाता जारी शर्तों एवं अनुबंधों के साथ 22 मार्च से 4 अप्रैल सायं 4ः 00 बजे तक डाउनलोड कर अपलोड की जा सकती है जिसे 5 अप्रैल को अपराहन 11ः00 बजे उपस्थित निविदा दाताओं अथवा उनके प्रतिनिधियों के समझ कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी कानपुर देहात अथवा नामित अधिकारी द्वारा खोले जाएंगे।

Read More »

एक अप्रैल को मनाया जायेगा मनरेगा रोजगार दिवस

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत एक अप्रैल को मनाया जायेगा मनरेगा रोजगार दिवस
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में एक अप्रैल को सुबह 11 बजे से 3 बजे अपराहन तक मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने देते हुए बताया कि मनरेगा रोजगार दिवस के मुख्य उद्देश्य के तहत कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जॉब कार्ड की मांग को पंजीकृत कराना, कार्य का आवंटन, एक अप्रैल से बढ़ी हुई मजदूरी रुपए 175 प्रतिदिन की जानकारी देना,

Read More »

मन्दिरों में दर्शनार्थियों की बढ़ने लगी भीड़ उमड़ा सैलाब

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नवरात्रि के चैथे दिन मन्दिरों पर भक्तों का सैलाब उमडा पडा। जिधर देखो उधर से ही जय माता दी के जयघोष सुनायी दे रहे थे। शहर के बार उसायनी स्थित माॅ वैष्णों देवी धाम पर भी भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गयी। चैत्र नवरात्रि के चैथे दिन घर-घर में कूष्माण्डादेवी की पूजा अर्चना की गयी। सुबह से ही माता के भक्त मन्दिरों में मगला दर्शन के लिए देखा गये। वही नगर के बाहर वैष्णोदेवी मन्दिर उसायनी बैहडवाली माता मन्दिर थाना मटसैना आदि स्थानों पर माता रानी के भक्तों की लम्बी-लम्बी लाइनें लगी हुई थी। मन्दिर परिसर कैलादेवी पर जिधर देखों उधर से ही जय माता दी की गूजे सुनाई दे रही थी। दोपहर के बाद मन्दिर पर नेजा चढ़ाने वालों की भी भीड लगने लगी। दूर-दराज से आये भक्तों द्वारा माता मन्दिर पर नेजा चढ़ाने के साथ-साथ प्रसाद वितरण भी किया गया। मंगलादर्शन के लिए आज भक्तों को सैलाब अन्य दिनों के देखते हुए आज भीड़ अधिक देखी गयी। दिनों दिन मन्दिरों में पूजा अर्चना करने वालों की भीड भड़ती नजर आ रही है।

Read More »

योगी ने किया 3448 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

253.37 लाख की योजना का लोकार्पण
एक वर्ष के कार्यकाल में महिलाओं को खुलकर घूमने का मिला मौका
भूमाफियों पर प्रशासन की रहेगी कडी नजर मिट्टी ले जाने वाले किसान को नही किया जायेगा परेशान- योगी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। योगी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर पुलिस लाइन में कडी सुरक्षा के बीच पहुचे योगी आदित्यनाथ ने कई विशेष योजनाओं की घोषणा करते हुए। 3448 लाखर के दो शिलान्यास, और 253.38 लाख के किये 17 लोकार्पण, साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में भयमुक्त वार्तावरण है महिलाओं खुलकर रह सकती है। किसानों युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। बुधवार की सुबह प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनपद के पुलिस लाइन मैदान में पहुचे। जहां लाभार्थी सम्मेलन के दौरान लगी प्रर्दशनियों को देखते हुए मंच पर पहुचे। जहां से जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा सर्वप्रथम जनपद की जनता की ओर से योगी जी का स्वागत किया।

Read More »

राशन डीलर की कालाबाजारी की शिकायत लेकर पहुंचे योगी की सभा में

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कालाबाजारी डीलर की शिकायत लेकर योगी के कार्यक्रम में लोग पहुचे। योगी को ज्ञापन देने के लिए खड़े ही रहे। जिला प्रशासन के लोगों ने शिकायत कर्ताओं से ज्ञापन ले लिया। नसीरपुर क्षेत्र के गांव अब्बासपुर निवासी दर्जनों लोग गुलाब सिंह यादव को कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकडे जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने की शिकायत को लेकर ग्रामीण योगी की सभा में पहुचे। उक्त लोगो का ज्ञापन जिला प्रसासन के लोगो द्वारा ले लिया गया।
योगी की सभा समाप्त होने के बाद लगे सपना के ठुमके
प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा जनता के देखने के लिए बडी-बडी चार एलईडी लगवायी थी। कार्यक्रम के दौरान एलईडी द्वारा योगी का उद्बोधन चल रहा था। कार्यक्रम समाप्त होते ही जैसे ही योगी मंच से नीचे उतरे उसके बाद एलईडी पर सपना के ठुमके दिखने लगे। उसके बाद शादी में गोली चल जायेगी गांना बजने लगा।

Read More »

चकर नगर तहसील दिवस में 192 शिकायतें पोर्टल पर दर्ज की गई

चकरनगर, इटावा, राहुल तिवारी। आज तहसील दिवस सभागार में जिला अधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे व नवागंतुक तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर कड़े तेवर दिखाते हुए क्षेत्र के फायर ब्रिगेड की जमीन पर दो बार भू माफिया के द्वारा अवैध कब्जा करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए भू माफिया के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शासन के पोर्टल पर भू माफिया का नाम डालने का आदेश जारी किया। इस मौके पर 192 शिकायतें पोर्टल पर दर्ज की गई

Read More »

लोकतन्त्र में साहित्यकारों के योगदान विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, जन सामना ब्यूरो। यहां जिला कृषि औधोगिक एवं सांस्कृति प्रदर्शनी स्थल के बेरनहाल में लोकतन्त्र में साहित्यकारों का योगदान विषय पर संगोष्ठी आहूत हुई। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त कमिश्नर सुशील कुमार शर्मा ने की। संगोष्टी का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके भारत सरकार के पूर्व केन्दीय मंत्री संघप्रिय गौतम ने किया। संगोष्टी का सम्बोधित करते हुये जगतपाल सिंह ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण अतः समाज साहित्य से ही सीख लेता है और तदनुसार कर्म करता है। साहित्यकारों को सम्बोधित करते हुये पूर्व केन्द्रीय मंत्री संघप्रिय गौतम ने कहा कि लोकतन्त्र हिन्दुत्व का प्राण है। सब मिल जुलकर नीतिगत फैंसलाकर उनको धरातल पर उतारकर अमल करें। तभी सामाजिक समरस्ता व सदभाव का वातावरण बनकर राष्ट्र को सुसम्पन्न व स्मृद्धिशाली बना सकेगा। इस अवसर पर कविता रानी, पूर्व विधायक, मुन्शीलाल गौतम, डा0 लोकेष शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। इसका कुशल संचालन रमेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया। अन्त में कार्यक्रम के संयोजक साहित्यकार राजेश गोयल ने सभी का आभार प्रकट किया।

Read More »