Saturday, November 2, 2024
Breaking News

पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। निकाय चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये अवैध तरीके से दूसरे प्रांतों की शराब की यहां लाकर अवैध तरीके से खपाने से पहले ही थाना मुरसान पुलिस ने आज छापेमारी कर दूसरे प्रांतों की 40 पेटी अवैध शराब बरामद की है और 2 युवकों को दबोचा है।थाना मुरसान प्रभारी डी.के. सिसौदिया के मुताबिक निकाय चुनावों में अवैध शराब दूसरे प्रांतों से लाकर तस्कर यहां सप्लाई करते हैं और इसी कडी में आज अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मढैया के पास ट्यूबैल के पास पडी कुटी व बैंगन के खेत में छापा मारकर दूसरे प्रांत की 40 पेटी शराब बरामद की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी में भोला ठाकुर उर्फ तेजवीर सिंह पुत्र छिद्दू सिंह निवासी मढैया कस्बा व दीपक पुत्र दामोदर निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा को गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

मुठभेड़ में लुटेरा गैंग का शातिर दबोचा

सादाबादः जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने बीती रात्रि को पुलिस मुठभेड में अन्तर्राष्ट्रीय लुटेरे गैंग देवेन्द्र जाट गैंग के एक शातिर व सक्रिय बदमाश को दबोचने में सफलता हासिल की है और मथुरा व हाथरस में हुई लाखों की लट की घटनाओं का खुलासा किया है।
कोतवाली परिसर में आज आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसआई विपिन यादव ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर सीओ योगेश कुमार के नेतृत्व में चलाये धरपकड अभियान के तहत बीती रात्रि को कोतवाली पुलिस यमुना एक्सप्रेस वे पर गश्त पर थी तभी पुलिस टीम को बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखा लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिस पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फिर पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग कर उसे दबोच लिया तथा पकडे गये शातिर ने अपना नाम पुलिस को दानवीर पुत्र देवी सिंह निवासी गांव मरौठा थाना इगलास अलीगढ बताया है।

Read More »

मधुमक्खी पालन केन्द्र लूटकाण्ड का खुलासा

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव औंदुआ के जंगलों में मधुमक्खी पालन केन्द्र से गत दिनों सशस्त्र बदमाशों द्वारा मारपीट कर लाखों की कीमत के मधुमक्खी के बक्से व नगदी तथा मोबाइल लूटकाण्ड का आज थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम ने खुलासा करते हुए 4 शातिर बदमाशों को दबोचा है जबकि 7 बदमाश भाग जाने में सफल रहे।
पुलिस कार्यालय पर आज आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार ने बताया कि गत 27-28 अक्टूबर की रात गांव औंदुआ के जंगलों में मधुमक्खी पालन केन्द्र के संचालक प्रदीप कुमार पुत्र नत्थू सिंह निवासी हसनपुर लुहाटी थाना भवन शामली के साथ आयशर कैंटर मैटाडोर में भरकर आये हथियारधारी 12-13 बदमाशों द्वारा मारपीट कर 140 मधुमक्खी के बक्से व नगदी तथा मोबाइल को लूटकर ले गये थे तथा घटना के खुलासे हेतु थाना हाथरस जंक्शन व एसओजी टीम को लगाया गया था।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त पुलिस टीमों ने बीती रात्रि को पुलिस मुठभेड के दौरान सिकन्द्राराऊ रोड पर बहेटा बम्बा के पास से 4 शातिर बदमाशों को दबोचा गया है जबकि इनके 7 साथी भाग जाने में सफल रहे। पकडे गये बदमाशों ने अपने नाम शमशुद्दीन उर्फ पप्पू पुत्र लियाकत निवासी सुराया थाना एका फिरोजाबाद, जाहिद पुत्र नत्थू सिंह व इसका पुत्र खालिद निवासीगण जितौली थाना सहावर कासगंज तथा कादिर उर्फ काले खां पुत्र आले रसूल निवासी मौहम्मदगंज थानाकादर चैक बदायूं बताये हैं। भागे हुए साथियों के नाम बिहारी निवासी जाटऊ थाना नारधी फिरोजाबाद, सलीम उर्फ रहमान व कल्लू उर्फ सलीम रहमान निवासीगण सरसई नरूल थाना अमांपुर एटा, अफसर निवासी जारऊ, साहिद का लड़का मुजाहिद व शमशाद निवासीगण मौहम्मदगंज बदायूं बताये हैं।

Read More »

जातिवाद वाली नहीं राष्ट्रवादी पार्टी के साथ खड़ी है जनता-आशीष शर्मा

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी आशीष शर्मा के जनसमर्थन में जनसम्पर्क किला गेट, कचहरी, चावड़ गेट, मुरसान गेट, शिव कालौनी आदि क्षेत्रों में किया तथा नुक्कड़ सभायें ज्ञानगढ़ बगीची, किला गेट, मुरसान गेट पर हुईं। जनसभाओं में वक्ताओं ने आशीष शर्मा के लिये जनता से वोट मांगे।
प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही विकास की पार्टी है। भाजपा जो कहती है वह करती है, जो लोग जनता को भ्रमित कर रहे हैं वह घबरा गये हैं। उनके अपने कारनामों, काले धन, भ्रष्टाचार की बहुत बड़ी लिस्ट है। इसलिये अब वह जनता के बीच जातिवाद का जहर घोल रहे हैं। हाथरस की जनता को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जनता इनकी चालकी समझ गई है। वह आने वाली 22 नवम्बर को अपने वोट को कमल के निशान पर मुहर लगाकर देगी। बसपा का उत्तर प्रदेश से पूर्ण सफाया हो चुका है। इसलिये जनता जातिवाद पार्टी को न अपना कर राष्ट्रवादी पार्टी के साथ खड़ी है।
भाजपा विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि जो व्यक्ति अपना विकास कर रहा है वह नगर पालिका में विकास क्या करायेगा। जो 15 साल मंत्री बने रहे और हाथरस को क्या दिया। हमारी हाथरस की जनता को नौकरी करने के लिए बाहर जाना पड रहा है। बच्चों के पढने के लिएएक इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण नहीं करा सके और जो ब्राह्मण समाज के मुखिया बनते हैं वह आज तक ब्राह्मण धर्मशाला तक का निर्माण नहीं कराया है। ऐसे व्यक्तियों से जनता दूर है। जो अपने समाज का भला नहीं कर सके वह दूसरे समाज का क्या भला करेंगे।

Read More »

सम्राट अशोक विकास समिति करायेगी सामूहिक विवाह

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। चक्रवर्ती सम्राट अशोक विकास समिति रजि. उप्र शाखा जनपद फिरोजाबाद के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सुमन, ठाकुर गुलाब सिंह कुशवाह ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि चक्रवर्ती सम्राट अशोक विकास समिति उत्तर प्रदेश (रजि.) शाखा जनपद फिरोजाबाद द्वारा आयोजित विशाल 5वां सर्व धर्म सर्व जातीय सामूहिक विवाह समारोह 25 नवम्बर 2017 को 26वां बुद्धपूर्णिमा 29 अप्रैल 2018 को कोटला रोड स्थित मां भगवती गार्डन कुशवाह फिरोजाबाद में आयोजित किया जायेगा।

Read More »

डीएम ने मतदान कार्मिकों को निकाय चुनाव सम्बंधी दिए निर्देश

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों को फिरोजगांधी डिग्री कालेज सभागार में आज प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि मतदान कर्मी चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि किसी के दबाव में आकर कार्य न करें। सभी मतदान कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन इमानदारी के साथ करें। जिलाधिकारी ने समस्त मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को पालन करने के निर्देश दिये। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतपत्र लेखा बनाना अत्यन्त आवश्यक है, इसे ठीक प्रकार बनायें। पीठासीन अधिकारियों को अपनी डायरी सही तरीके भरने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण में कुल 410 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें से 05 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहें। अनुपस्थित कार्मिकों में शिक्षा विभाग के योगेन्द्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र शुक्ल, संजय कुमार, शशिकान्त त्रिपाठी एवं खाद्य एवं विपणन के चन्द्रकेश यादव मतदान अधिकारी प्रथम शामिल हैं।

Read More »

भाजपा ही लायेगी नगर पंचायत में विकास की बयार -गिरीश पाण्डेय

लालगंज नगर पचंायत बनेगी नगर पालिका
लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर के समग्र विकास के लिये भाजपा प्रत्यासी केसी गुप्ता का चयन करे। भाजपा की केंद्र व प्रदेश में सरकारे है जिसका फायदा यहां की जनता को मिलेगा। कस्बे के घोषियाना स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय ने उक्त विचार प्रकट किये। श्री पाण्डेय ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसका मुख्य ऐजेंडा सबका साथ सबका विकास है। लालगंज नगर पंचायत में अधिकांशतः जनता ने भाजपा का ही परचम फहराया है।
नगर पंचायत के भाजपा प्रत्यासी के0 सी0 गुप्ता ने कहा कि पिछले 40 वर्षो से पाटी व समाज की सेवा निस्वार्थ भावना के साथ ईमानदारी व निष्ठापूर्वक सेवा कर रहा हूं और जनता ने मुझे एक अवसर प्रदान किया तो नगर की दिशा व दशा बदलने में कोई कोर कसर नही छोडे़गें। जनता का स्नेह और प्यार मुझे आत्मबल प्रदान करेगा। जनता प्रत्यासी के व्यक्तित्व व कृतित्व को देखकर ही अपना निर्णयरूपी मत प्रदान करे।
नगर निकाय चुनाव प्रभारी उमानाथ सिंह ने कहा कि लालगंज नगर पंचायत को पालिका का दर्जा दिलाने के लिये जनता भाजपा उम्मीदवार का चयन करे। जिससे नगर में बिजली पानी व सड़क की सुविधायें आमजनमानस को मिल सके। इसके साथ ही नगर को समस्यामुक्त बनाने के लिये सीवर लाईन की भी सुविधा प्रदान की जायेगी।

Read More »

महाकवि सम्मेलन में कावियों ने बांधा समां

रायबरेलीः राहुल यादव। शिवगढ़ क्षेत्र के सिंहपुर मजरे सराॅय छत्रधारी में आयोजित बाबा ब्रम्हदेव के दो दिवसीय मेले के अन्तिम दिन चतुर्थ महाकवि सम्मेलन भव्य आयोजन किया गया।कविसम्मेलन का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य विकास अधिकारी विजय सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षक हारेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रुप से वीणा धारिणी माॅ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात युवा समाज सेवी आशू सिंह द्वारा कवियों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं कविसम्मेलन में देर पहुंचे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी विजय सिंह ने कहा कविता संस्कार पैदा करती है। वहीं देर रात कवि सम्मेलन में सिरकत करने पहुंचे क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने सभी कवियों का माल्यार्पण कर साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्री रावत ने साहित्यिक भाषा में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए समाज को एक नई चेतना दी एवं श्रोताओं के समक्ष सूर सागर,कामायनी महाग्रंथ से सारगर्भित बाते रखते हुए कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है।

Read More »

दिवाकर व अनामिका ने अपने नाम किया चैम्पियनशिप का खिताब

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। बाल दिवस के अवसर पर दुर्गा इण्टरमीडिएट कालेज में प्रारम्भ हुई खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काउट ट्रेनर लक्ष्मीकान्त शुक्ल व प्रधानाचार्य, वैदिक इण्टर कालेज जयशंकर बाजपेई ने दीप प्रज्जवलन व सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी विजयी खिलाड़ियों ने सर्वप्रथम आये हुए अतिथियों की सलामी ली। सलामी के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ हुए। नर्सरी व के0जी0 के बच्चों ने सरस्वती वन्दना से सभी आये हुए अतिथियों का मन मोहा। इसके पश्चात् आराध्या, अन्वी, वैष्णवी व प्रियांशी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।

Read More »

काॅग्रेस के महासचिव 6 साल के लिए निष्काशित

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शहर काॅग्रेस कमेटी के महासचिव धर्मेन्द्र द्विवेदी को वर्तमान निकाय चुनाव मे पार्टी विरोधी गतिविधियों में सन्लिप्त पाये जाने पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षो के लिए निष्काशित कर दिया गया है। यह जानकारी अध्यक्ष सईदुल असन ने दी है। वहीं इस बारे में काॅग्रेस के जिला अध्यक्ष वी0 के0 शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में धर्मेन्द्र द्विवेदी जो शहर काॅग्रेस के महासचिव थे वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाये गये है तथा पार्टी के मंशा के विपरीत चुनाव मैदान में चुनाव लड़ रही है वहीं पार्टी के मर्यादा के खिलाफ टीका टिप्पडी कर रहे है जिसकों दृष्टिगत रखते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्काशित किया गया है।

Read More »