Monday, November 11, 2024
Breaking News

मुलायम जन्मदिन पर नहीं पहुंचे सैफई, शिवपाल मायूस

कार्यकर्ताओं ने मुलायम केक पर उतारा गुस्सा
इटावा, राहुल तिवारी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) के जन्मदिन समारोह में समाजवादी नेता मुलायम के न पहुंचने पर शिवपाल मायूस हो गए। मुलायम के न आने से प्रसपा(लोहिया) के कार्यकर्ता भी गुस्से में आ गए फिर यह गुस्सा मुलायम के केक पर कार्यकर्ताओं ने उतारा।
देश के समाजवादी नेता मुलायम के जन्मदिन का एक शानदार समारोह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने इटावा के सैफई चन्दगीराम स्टेडियम में आयोजित किया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह को अपने जन्मदिन का केक काटने आना था। सैफई में अपने इस कार्यक्रम में मुलायम को सुबह 11 बजे आना था। प्रसपा(लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव अपनी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ सैफई के चन्दगीराम स्टेडियम में देर शाम तक इंतजार करते रहे लेकिन अंततः मुलायम प्रसपा(लोहिया) के जन्मदिन समारोह में नहीं पहुँचे। मुलायम सिंह के न पहुंचने से उनके छोटे भाई व प्रसपा(लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मायूस हो गए और उनका चेहरा भी उतर गया। अपने कार्यक्रम में बड़े भाई मुलायम के न पहुंचने से शिवपाल बेहद असहज दिखाई पड़े।

Read More »

बिजली विभाग की उदासीनता से प्राइमरी स्कूल की बत्ती गुल

प्रयागराज, वी0डी0 पाण्डेय। थाना धूमनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बमरौली लाहुर पार ग्राम में प्राइमरी स्कूल इंगलिश मीडियम होने के बावजूद भी आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जो 10 केवी का है। जिससे बच्चों को पढाई लिखाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत बमरौली प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद कमाल हाशमी नें बताया की ट्रांसफार्मर लगभग तीन महीने से जला हुआ है। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से की गई परंतु इस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसी तरह भगवतपुर मोड़ जीटी रोड के. डी. कान्वेन्ट स्कूल से सौ मीटर दूरी पूरा पजावा रास्ते पर नया ट्रांसफार्मर लगा है। जिसका केबल काफी दिनों से जमीन पर पड़ा था इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई की केबल को सही ढंग से लगवाया जाए तो बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी लगाने के बजाय केबल ही काट कर उठा ले गए इसी तरह पजवा गांव में बलवंत सिंह पटेल के घर के सामने एक बिजली का खम्बा काफी दिनो से टूटा हुआ है और सारी केबल जमीन पर गिर गई थी लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दी फिर भी झूठा आस्वाशन के सिवा कुछ नहीं मिला। लोगों ने किसी तरह से केबल को छत पर रख दिया है। जिसमे खतरा आज भी बना हुआ है। एक मामला दरबारी लाल इंटर कालेज के पास है जिसका खम्बा झुका हुआ एवं केबल लटकी हुई है। जिससे कोई अप्रिय घटना घट सकती है इसका जिम्मेदार कौन होगा क्षेत्र की जनता का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों के कान में जूँ तक नहीं रेंघती बल्कि आॅफिस में बैठ कर मलाई काट रहें हैं। ग्राम प्रधान का कहना है की बिजली विभाग की ताना शाही से जनता में भारी अक्रोश है इसके दूरगामी परिणाम हो सकतें हैं।

Read More »

गुरु नानक जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री का श्री गुरू नानक देव जी को नमन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक जयंती पर श्री गुरु नानक देवजी को नमन किया है। प्रधानमंत्री ने कहा ’श्री गुरु नानक देवजी ने हमें सत्य, धार्मिकता और करुणा का मार्ग सिखाया। वह समाज से अन्याय और असमानता को खत्म करने की दिशा में प्रतिबद्ध थे। उन्होंने शिक्षा की शक्ति में भी विश्वास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम उन्हें उनके जयंती पर नमन करते हैं और उनके प्रेरक विचारों को याद करते हैं।

Read More »

राष्‍ट्रपति का गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस की पूर्व संध्‍या पर संदेश

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस की पूर्व संध्‍या पर अपने संदेश में कहा, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के पवित्र अवसर पर मैं उन्‍हें आदरपूर्वक श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।
गुरु तेग बहादुर ने पूजा-अर्चना की आजादी, एकात्‍मकता, प्रेम और भाईचारे के मूल्‍यों पर जोर दिया। आइए मानवता के गौरव को बचाए रखने के लिए और सभी के कल्‍याण की उनकी प्रतिज्ञा और मूल्‍यों का अनुसरण करें।

Read More »

पालिकाध्यक्ष पर जनता को गुमराह करने व अपनी हठधर्मिता करने के आरोप

जनता को किया गुमराहःकोई बिल माफ नहीं
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद के विपक्षी सभासदों व भाजपा सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर कडा हमला बोला है और पालिकाध्यक्ष पर शहर की जनता को गुमराह करने व अपनी हठधर्मिता करने के आरोप लगाये हैं। आरोप यह भी है कि टैक्स माफ के नाम पर धोखा किया गया है और कोई टैक्स खत्म नहीं किया गया है।
नगर पालिका परिषद के विपक्षी सभासदों निशांत उपाध्याय, विनोद प्रेमी, शहीद कुरैशी, राजेन्द्र कुमार गोयल, विनोद कर्दम, श्रीमती सुषमा, वीरेन्द्र माहौर, श्रीभगवान वर्मा व प्रमोद शर्मा ने आज आगरा रोड स्थित गैलेक्सी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पालिकाध्यक्ष अपनी हठधर्मिता पर उतर आये हैं और सारे गलत कार्य पिछले 1 वर्ष से अपनी पार्टी व शासन/प्रशासन को गुमराह करते चले आ रहे हैं। उनका आरोप है कि 6 जनवरी 18 को प्रथम बोर्ड बैठक में विभिन्न प्रस्ताव एजेण्डा रखे गये थे और उस एजेण्डा में प्रस्ताव संख्या 15-14 में वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, बोर्ड फण्ड, अवस्थापना निधि, स्टाम्प शुल्क आदि से कराये जाने वाले कार्यो की बोर्ड/सक्षम स्तर से स्वीकृति उपरांत टेण्डर एवं भुगतान स्वीकृति का अधिकार अध्यक्ष को दिये जाने के सम्बंध में रखा गया था।

Read More »

पीड़िता को पुलिस ने भिजवाया अस्पताल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना मुरसान के मौहल्ला वैश्यान में उत्तराखण्ड की महिला पर पति द्वारा चेहरे पर फेंके गये तेजाब जैसे कैमीकल से महिला का चेहरा खराब हो जाने के बावजूद भी ससुरालीजनों द्वारा उपचार नहीं कराये जाने पर महिला ने थाना पुलिस से शिकायत की है और पुलिस ने महिला को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया है।
उत्तराखण्ड के पौडी गढवाल निवासी करीब 25 वर्षीय श्रीमती राखी दीक्षित पुत्री योगेश दीक्षित का आरोप है कि उसका पति व ससुराली उसे आये दिन परेशान करते हैं और इसी के तहत दो दिन पूर्व रात्रि को उसके पति ने उसके चेहरे पर कुछ कैमीकल फेंक देने से उसका चेहरा खराब हो गया और ससुरालीजनों द्वारा उसका उपचार नहीं कराये जाने पर पीडिता ने पुलिस की शरण ली जिस पर पुलिस ने उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया है। पीडिता की 13 जुलाई 2016 को कस्बा के भारतभूषण से शादी हुई थी।

Read More »

गलत इंजेक्शन से युवक की मौत का आरोप

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बीमारी से जूझ रहे एक युवक की टीवी अस्पताल से दवा लेने के बाद मौत हो जाने से परिजनों ने अस्पताल पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है थाना मुरसान के गांव रायक निवासी करीब 25 वर्षीय रनवीर पुत्र राधेश्याम की तबियत खराब चल रही थी और उसे टीवी की शिकायत बतायी जाती थी और उसके परिजन आज उसे बागला अस्पताल कैम्पस स्थित टीवी अस्पताल में उपचार हेतु लेकर आये जहां पर दवा व इंजैक्शन लगवाने के बाद परिजन उसे घर ले गये। आरोप है कि युवक की घर पर अचानक तबियत बिगड गई तो परिजन उसे तत्काल बागला अस्पताल लेकर आये जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत से परिजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं परिजनों का आरोप है कि टीवी अस्पताल में उसको गलत इंजेक्शन लगा दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया था।

Read More »

बाइक सवार को दिनदहाड़े मारी गोली

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव से कस्बा आ रहे बाइक सवार एक व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा दिनदहाडे गोली मार देने से भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा घायल को गम्भीर हालत में आगरा रैफर किया गया है।
बताया जाता है गांव लालगढी कुरसण्डा निवासी करीब 50 वर्षीय हरिओम पुत्र विजय सिंह आज हाथरस न्यायालय में हत्या के मामले में तारीख करने जा रहा था और वह कुरसण्डा मोड पर जैसे ही आया तभी सामने से आ रहे बाइक सवार अज्ञात दो लोगों ने उसको गोली मार दी और गोली उसके सिर में जा लगी जिससे वह बाइक पर बैठी उसकी पत्नी दोनों गिर पडे तथा हमलावर मौके पर फरार हो गये।
गोली की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड लग गई और कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई तथा हरिओम को तत्काल कस्बा स्थित सीएचसी लाया गया जहां से उसे गम्भीर हालत में आगरा रैफर कर दिया गया है। बताया जाता है उक्त घटना को रंजिश से जोडकर देखा जा रहा है।

Read More »

पुरदिलनगर में दो पक्षों में संघर्षः 4 घायल

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पुरदिलनगर में आज दो पशु व्यापारियों पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया और लाठी, डण्डा, सरिया व पथराव होने से अफरा तफरी मच गई तथा दोनों पक्षों के चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये और दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
बताया जाता है उक्त दोनों पक्षों में कल सिकन्द्राराऊ पशु पैंठ में पशु खरीदने को लेकर विवाद हो गया था और मारपीट भी हो गई थी तथा मामले को शांत करा दिया गया था लेकिन आज कैलोरा पशु पैंठ में जाने के दौरान आज दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया और यह विवाद संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डण्डा व सरिया चलने के साथ पथराव भी हो गया और दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और झगडे को शांत कराया।

Read More »

युवती की मौत से सनसनीः रिपोर्ट दर्ज

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव पोरा में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने व उसका शव घर में ही मिलने से भारी सनसनी फैल गई और आनन-फानन में मृतका का अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया जबकि मृतका की भाभी ने कोतवाली में अपनी सास के खिलाफ रिपार्ट दर्ज करायी है।
बताते हैं कोतवाली क्षेत्र के गांव पोरा मौहल्ला गुलाबपुर निवासी एक युवती करीब 20 वर्षीय बीती रात्रि को शौच के बहाने शौचालय में मोबाइल पर बात कर रही थी और तभी उसे उसकी मां ने देख लिया और डांट दिया तथा आज सुबह युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद शव मिलने से सनसनी फैल गई और मृतका का आनन-फानन में अंतिम दाह संस्कार भी कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक मृतका का शव जलकर राख हो चुका था।

Read More »