हाथरस। जनपद में सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही 11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की भी शुरुआत होगी। इस पखवाड़े के दौरान दंपति को परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक करने पर विभाग का फोकस रहेगा। यह पखवाड़ा 30 जुलाई तक चलाया जाएगा।
Read More »प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 45 हजार से ज्यादा को मिला लाभ, लाभार्थियों ने की योजना की तारीफ
हाथरस। जनपद में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 45 हजार से अधिक महिलाओं को लाभ मिला है। इस योजना के तहत लाभ लेने वाली महिलाओं ने इस योजना को काफी लाभकारी बताया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये योजना स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) अवनेंद्र कुमार राठौर ने बताया कि योजना के लिए राज्य स्तर से जारी हेल्पलाइन नंबर 7998799804 जारी किया गया व क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम की मदद से भी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिले का 10 वां स्थान है। जबकि मंडल में जिला पहले स्थान पर है। इस योजना के तहत पहली बार गर्भ धारण करने वाली महिला को गर्भधारण के बाद जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन कराने पर प्रथम किस्त के रूप में एक हजार रूपए एवं दूसरी किस्त गर्भवती महिला को अपनी प्रसव पूर्व जांच हो जाने पर दो हजार रूपए एवं तीसरी किस्त प्रसव के उपरांत बच्चे को सभी टीके लग जाने के उपरांत दो हजार रुपए दिए जाते हैं।
Read More »अज्ञात शव का समाजसेवियों ने कराया दाह संस्कार
हाथरस। व्यक्ति के मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स संस्था अज्ञात शवों के धार्मिक रीति-रिवाज से दाह संस्कार के लिए भी कार्य कर रही है।5 जुलाई को कोतवाली सिकन्द्राराऊ एटा रोड पर टोली गांव से 1 किमी आगे एक शव उम्र लगभग 30 वर्ष जिसने सफेद बनियान व हाफ खाकी पेंट कलर का पहने हुए था। पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा गया। शव की शिनाख्त न होने के कारण शव को थाना पुलिस द्वारा लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया। उसके उपरांत पुलिस द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से शव के अंतिम संस्कार के लिए अनुरोध किया गया। समाजसेवियों द्वारा उपरोक्त शव का धार्मिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार पत्थर वाली स्थित श्मशान भूमि पर किया गया।
Read More »बाइक सवारों के कब्जे से 10 किलो गांजा,दो तमंचा एवं कारतूस बरामद
चंदौली। जिले की इलिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रमैया बाबा मंदिर से शहाबगंज जाने वाले मार्ग तिराहा कुशहा गांव के पास से बाइक सवार दो लोगों को 10 किलो 60 ग्राम गांजा तथा दो तमंचा 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस के साथ रात में गिरफ्तार किया है।इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा वांछित अभियुक्तों तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध दिए गए धरपकड़ के निर्देश के तहत क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक जयसिंह चौकी प्रभारी इलिया के द्वारा यह गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों पर मुकदमा अपराध संख्या 87/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा 88/ 2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 89/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सुजीत यादव निवासी ग्राम चनारखा थाना अलीनगर जनपद चंदौली तथा अशोक शाह निवासी ग्राम दादर थाना मोहनिया जनपद कैमूर भभुआ बिहार बताया है।
Read More »आवासीय योजना देने के नाम पर सभासद ने ऐंठे पैसे फिर भी नहीं मिला लाभ, पीड़ित ने अधिकारी को दिया पत्र
महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । सरकार चाहे जितने कड़े नियम कानून लगा ले लेकिन घूसखोरी करने वाले लोगों पर शिकंजा कसना मुश्किल साबित हो रहा है।बता दें कि कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने सभासद पर 10 हजार रुपये घूस लेने का गंभीर आरोप लगाया है। जहां एक तरफ योगी सरकार लगातार रिश्वतखोरी करने वालों पर कार्यवाही कर रही है, वहीं उसके बाद भी शहर के महाराजगंज नगर पंचायत में ऐसे मामलें प्रकाश में आने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए गरीबों से जमकर पैसे ऐंठे जा रहे हैं। पीड़ित ने अधिशाषी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाया है। राजेश कुमार साहू पुत्र ईश्वरदीन निवासी वार्ड नंबर 07 पैगम्बर नगर ने अधिशाषी अधिकारी अनुराग शुक्ल को शिकायती पत्र देते हुए सभासद फिरोज अहमद पर शहरी आवास योजना का लाभ दिलाये जाने के नाम पर 10 हजार रूपये ले लिया।
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पैदल गश्त
रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ सिटी वंदना सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ आगामी त्योहारों बकरीद व श्रावण मेला के दृष्टिगत/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर धर्मगुरुओं/आमजनमानस से संवाद स्थापित करते हुए पैदल मार्च किया गया। साथ ही सभी से शान्तिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने हेतु अपील की गयी व सुरक्षा का एहसास दिलाया गया ।इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों/ चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रमुखचौराहों/तिराहों/कस्बों/सर्राफा मार्केट /बाजार/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा अन्य स्थानों पर भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त की जा रही है, बैरियर/पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
Read More »थाना दिवस पर एसपी ने जनता की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के दिए निर्देश
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा “थाना दिवस” के अवसर पर थाना खीरो व गुरूबक्शगंज तथा थाना सरेनी में जनता की शिकायतों/समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी के दौरान उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित/समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । इसके बाद थाना गुरूबक्शगंज, खीरो व थाना सरेनी के कार्यालयों के अभिलेखों के रख-रखाव, आगन्तुक रजिस्टर, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, त्यौहार रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुए थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस/आईजीआरएस पोर्टल, आदि समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा थाना डीह पर जनता की समस्याओं/शिकायतों के सम्बंध में जनसुनवायी की गयी तथा शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सम्बंधित को निर्देशित भी किया गया।
Read More »गोल्डस्मिथ स्पोर्ट्स अकैडमी में कल टेनिस टूर्नामेंट का होगा दूसरा राउंड
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आज से ए गोल्डस्मिथ स्पोर्ट्स अकैडमी मटिया में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन मेन 1 लाख टेनिस टूर्नामेंट शुरू हुआ है। आज के क्वालिफाई मैचों की शुरुआत अमन व हसमत अली के बीच हुई। जिसमें उड़ीसा के दीपक ने अनुज को 9-2, कोलकाता के बलभद्र ने अनिकेत को 9-5, मानव ने वैवस्वत को 9-1, माधव ने श्रीकांत ठाकुर को 9-4, प्रयागराज के संस्कार ने कोलकाता के अदनान अली को 9-0, देवब्रत दास ने सचिन साहू को 9-0, लखनऊ के तरुण रंधावा ने विवेक चंद्र को 9-5, तन्मय ने सिद्दार्थ को 9-5, शुभकांत ने यशराज को 9-3, कोलकाता के रोहन मंडल ने शोभित टनडन को 9-4, हरियाणा के भारत ने सौरभ को 9-3,आदर्श ने सुनील कुमार को 9-4, श्रेयांस ने पंकज को 9-2, सौरभ ने प्रणव को 9-7 से हराया।
Read More »प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए संस्कृति विभाग कर रहा आयोजन, इच्छुक करें आवेदन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा सभी जनपदों में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, भजन, ललित कला के प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन 11 से 13 जुलाई तक किया जाना प्रस्तावित है।
Read More »13 को गाँव गाँव फिर से लगेगी ‘पोषण पाठशाला
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पाठशाला में मिलेंगी पोषण पर शिक्षा
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए एक बार फिर से रायबरेली सहित पूरे प्रदेश में 13 जुलाई (बुधवार) को ‘पोषण पाठशाला’ का आयोजन किया जाएगा। इस बार कार्यक्रम की मुख्य थीम ‘‘प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीक’’ निर्धारित की गई है।जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में एकीकृत बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) की ओर से द्वितीय ‘‘पोषण पाठशाला’’ का आयोजन 13 जुलाई (बुधवार) को अपरान्ह 12 से दो बजे के मध्य एन0आई0सी0 के माध्यम से वीडियो कॉन्फेसिंग द्वारा किया जायेगा।
Read More »