Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में मनाया गया नववर्ष

सिकन्द्राराऊ, हाथरसः संवाददाता।  नगर के रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में नववर्ष के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने काॅमेड़ी, ड्रामा, डांसिंग, सिंगिंग करके सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय काॅमेडियन सबरस मुरसानी ने एक घण्टे तक अपनी काॅमेड़ी से सभी को हसा हसा कर लोट पोट कर दिया। कार्यक्रम का संचालय विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने किया। नववर्ष के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा एक ऐसा कार्यक्रम तैयार किया गया। जिसमें काॅमेड़ी, ड्रामा, डांसिंग, सिंगिंग का अनूठा मिश्रण था। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया और प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव ने माॅ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें विद्यालय के छात्रा तुलसी यादव ने सरस्वती बन्दना तथा शनि तोमर ने गणेश बन्दना कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया।

Read More »

न जल रहे अलाव और न ही रैन बसेरा

सासनीः जन सामना संवाददाता। तीन दिन से बढी शीतलहर जारी है। मगर प्रशासनिक अधिकारी अभी कुंभकरण की नींद सोए हुए है। प्रशासन द्वारा अभी कहीं भी अलाव नहीं जलवाए गये हैं और न ही रेैन बसेरा की कोई व्यवस्था की है। इससे जरूरतमंद लोगों को इधर-उधर भटकना पड रहा है। लोग अपने निजी धन से लकडी आदि मंगाकर ठंड दूर कर रहे है। शरीर के अंदर तक हड्डियों को कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोग रजाईयों में छिपे पडें है। कामकाज को जाने के लिए भी मन नहीं कर रहा हैं मगर मजबूरन लोगों को काम करने जाना पड रहा है।

Read More »

पार्षद ने दिखाई दबंगई, थाने से छुड़ा कर ले गये आरोपी को

कानपुरः अर्पण कश्यप। छेड़छाड़ के आरोपी को क्षेत्रीय पार्षद थाने से छुड़ा ले गये, इतना ही नहीं विरोध करने पर सिपाही व चौकी ईंचार्ज को दौड़ा लिया। बताया गया कि दबंगई का नजारा यह रहा कि सिपाही ने खुद को मालखाने में बंद कर अपनी जान बचाई।
क्या है मामला ?
मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के गंगापुर कालोनी का है। पीड़ित राहुल तिवारी का कुछ समय पहले अनुराग द्विवेदी उर्फ बंटी व पियूष से मारपीट हुआ था जिस पर आरोपियो ने बिधनू थाने में मुकदमा करा जेल भिजवाया था जिसकी आज राहुल की पत्नी नीलम तिवारी कचहरी से जमानत करा घर वापस आ रही थी रास्ते मे अनुराग व पियूष ने अपने साथियो संग दोबारा थाने न जाने की धमकी दी व जान से मारने को कहा जिसके डर से पीड़ित पति पत्नी दोबारा नौबस्ता थाने पहुचे और अपनी शिकायत दर्ज करायी।
लिखित शिकायत मिलने पर नौबस्ता चौकी ईंचार्ज महेश कुमार ने आरोपियों के साथी नीरज तिवारी को पकड लिया औऱ थाने ले आए। इसके बाद नीरज तिवारी ने खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताते हुये जमकर हंगामा काटा।
क्या हुआ थाने में?
नीरज के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर थाने में बीजेपी पार्षद प्रशांत द्विवेदी अपने दलबल के साथ पहुंच गए व आरोपी को छोड़ने की बात कही जिस पर चैकी ईंचार्ज महेश कुमार ने विरोध किया तो बीजेपी पार्षद के समर्थक चैकी ईंचार्ज के साथ हाथापायी करने पर उतारू हो गये। इसका बीच बचाव करने आये सिपाही प्रेम शंकर को बन्धक बनाने का प्रयास किया जिस पर सिपाही ने जान बचाने के चलते भाग कर खुद को मालखाने बंद कर लिया।

Read More »

गरीबों को दिए गए सरकारी कम्बल

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जनपद में सभी एसडीएम गरीबों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरण व अलाव जलाने का काम निरंतर जारी रखे। उन्होंने निर्देश दिये कि कोई भी पात्र कम्बल पाने से न छूटे इसके अलावा यह भी देख ले जो लोग कम्बल पा चुके है वह पुनः या बार बार न आये, अगले को आने का मौका दे। जिलाधिकारी के निर्देश पर अकबरपुर महाविद्यालय में गरीबों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें विधायक प्रतिभा शुक्ला व एसडीएम परवेज अहमद ने गरीबों को कम्बल दिये, गरीब कम्बल पाकर उनके चेहरे पर खुशी दिखायी दी। एसडीएम ने अलग से एक लिस्ट तैयार कराने के निर्देश दिये कि जो लोग छूट गये है वे अपने नाम, पता लेखपाल को दिखा दे ताकि जांचोउपरांत पात्र को कम्बल दिये जा सके। प्रदेश सरकार गरीबों, वंचितों, महिलाओं को त्वरित सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के साथ ही उनको ऊचा उठाने का कार्य कर उनका चैमुखी विकास कर रही है। ठंड के मौसम में सरकार परिवार के भांति उनको कम्बल आदि वितरण कर सहयोग कर रही है। विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि कम्बल आदि वितरण का कार्य उपकार के लिए नही सहयोग और सेवा के लिए है। सरकार ने 33 लाख धनराशि का आवंटन अलाव व कम्बल के लिए दिया है। राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने हेतु अलाव जाने हेतु कम्बल वितरित किये जाने हेतु जनपद को 33 लाख की धनराशि आवंटित कर दिया है।

Read More »

महापौर जी इस ओर भी दो ध्यान……..

नगर निगम ने मौत को छुपाया
काॅटो से खुले पडे है शहर के मैनहाॅल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम ने मौत को काॅटों से छुपाने का काम किया है। जो आये दिन किसी बडे हादसें का इन्तजार कर रहे है। शहर में खुले मैन हाॅल दर्जनों पडे है लेकिन नगर निगम का आज तक इस ओर ध्यान तक नही है।
बताते चले कि शहर की महापौर नूतन राठौर सुबह होते ही शहर के किसी ने किसी क्षेत्र में सफाई अभियान को लेकन निकल जाती है। सफाई तो होती है लेकिन सड़के के किनारे खुले मैनहाॅलों को बन्द करने का कोई ध्यान नही दिया जाता है। येसा ही मामला जिला अस्पताल के आसपास सर्विस रोड पर देखने को मिल सकता है। जहां नगर निगम ने मौत को काॅटों से छुपाने का कार्य किया है। इतना ही नही खुले पडे मैनहाॅल किसी हादसें का इंन्तजार कर रहे है। वैसे भी शहर में काफी कोहरा होने के बाद सड़क पर सामने का आदमी दिखायी नही देता है।

Read More »

नशा मुक्त दिवस पर सम्मानित किए गए समाजसेवी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। रोटरी क्लब त्रिमूर्ति व सोसाइटी योग ज्योति इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में नव वर्ष 2018 व विश्व नशा मुक्त दिवस पर नानाराव पार्क में डा0 भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सेवा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि तम्बाकू मुक्त कार्यक्रम स्कूलों से शुभारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने जानकारी दी कि हम सब ने 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस तक कानपुर मण्डल के सभी स्कूलों कालेजों को तम्बाकू मुक्त बनाने का अभियान चला रखा है तथा कोटपा कानून की जानकारी प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन जन तक पहुचायेगे। रोटरी क्लब त्रिमूर्ति कानपुर के सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह ने जोर देकर सभी सम्मानित सेवा भावियों से अनुरोध किया कि नशा तम्बाकू आज एक बड़ा रोग है। हमें पल्स पोलियो अभियान के तरह पल्स नशा मुक्त ड्राप्स भी पिलानी पडेगी। प्रदेश समन्वयक नवीन गुप्ता व राजेश त्रिपाठी ने बताया कि 2018 का शुभारम्भ का मकसद भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए तम्बाकू मुक्त स्कूलों के अर्न्तगत जन जन तक पहुचाना है। इसी तरह नशे की पहली सीढ़ी यानीकि तम्बाकू से बच्चों को बचाना सबसे बड़ा काम है।

Read More »

नववर्ष पर सम्मानित किए गए वरिष्ठ कांग्रेसी

हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नव वर्ष 2018 के आगमन का शुभारंभ कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य व उनके साथियों ने वरिष्ठ कांग्रेसियों के घर जाकर उनके सम्मान से प्रारंभ किया। कल शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक में तय किया गया कि नए वर्ष 2018 में 75 साल व उनसे बड़े कांग्रेसजनों का उनके घर पर जाकर सम्मान करेंगे और यह सम्मान पूरे वर्ष में 100 लोगों के सम्मान के साथ पूरा होगा।
शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज जरूरत है बुजुर्गों के सानिध्य और मार्गदर्शन की जिससे युवा पीढ़ी आगे बढ़ सकती है, जब उनके पीछे बुजुर्गों के अनुभव का मार्गदर्शन हो और उसी मार्गदर्शन को लेने के लिए हम प्रत्येक महीने वरिष्ठ कांग्रेसियों के घर जाकर उनका सम्मान करेंगे और उनसे मार्गदर्शन लेंगे और उनके परिवार को कांग्रेस में सक्रिय करने का प्रयास करेंगे।

Read More »

स्वच्छ सर्वे अभियान को लेकर हुई बैठक

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे अभियान को कामयाब बनाने के लिए सोमवार अपराहन स्थानीय नगर पालिका कार्यालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन में कैसे नगर को स्वच्छ रखें विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन संजय सचान ने व संचालन अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी  द्वारा किया गया। इस अवसर पर मौजूद सभासद मिलेराम, नफीस अहमद, अनुराधा सचान, बबलू कुरैशी, चंद्रभान सचान, शर्मिला, इंदिरा देवी, विक्रम गोस्वामी, अजमेरी कुरैशी, विवेक शुक्ला, जितेन यादव, ज्ञानसिंह, तनवीर मंसूरी व पूर्व सभासद शहबान कुरैशी ने विभिन्न मुद्दों पर अपने अपने विचार रखते हुए नगर में होने वाले जलभराव से निजात दिलाने की मांग की। अधिशासी अधिकारी ने स्वच्छता ऐप कैसे डाउनलोड किया जाए, कैसे शिकायत की जाएगी आदि की ट्रेनिंग देते हुए मौजूद लोगों को सम्बन्धित बातें समझाई तथा कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट लगवाए जाने पर भी चर्चा की गई।

Read More »

विद्युत करंट से युवक की मौतःमुआवजे की मांग

रामेश्वर ने की 10 लाख मुआवजे की मांग
मुरसानः जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव सुन्दिया में आज सुबह विद्युत करंट लग जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई तथा घटना से पूरे गांव में भारी कोहराम मच गया। सूचना पाकर पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय भी पहुंच गये।
थाना क्षेत्र के गांव सुंदिया निवासी करीब 26 वर्षीय दिनेश प्रजापति पुत्र शंकरलाल प्रजापति आज सुबह लगभग साढे 7 बजे अपने घर मे लाइट सही कर रहा था तभी अचानक गांव के फुंके हुए ट्रांसफार्मर में से हाईटेंशन का वापसी करण्ट आ गया जिससे दिनेश प्रजापति की करण्ट लगने से मौत हो गयी। घटना से गांव में भारी हडकम्प व कोहराम मच गया तथा दिनेश को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने बागला अस्पताल पहुँचकर परिवारीजनों को सांत्वना दी और पूरी घटना की जानकारी ली। इस घटना को लेकर गहरा दुख प्रकट किया। रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। मृतक के परिवार की स्थिति काफी दयनीय है।

Read More »

राजनीति अब सेवा नहीं, व्यवसाय बन गई है-डा. डोगरा

हाथरसः जन सामना संवाददाता। हर व्यक्ति राजनीति में हो यह जरूरी नहीं है तथा पुराने जमाने में राजनीति सेवा के लिये की जाती थी लेकिन अब राजनीति व्यवसाय बन गई है तथा अब एक नहीं पूरा-पूरा घर राजनीति में आ गये हैं।
उक्त बातें आज यहां शहर के प्रमुख युवा उद्यमी एवं समाजसेवी अनुरोध शर्मा द्वारा आवास विकास कालौनी में आयोजित विशाल शतचण्डी महायज्ञ में समापन पर भाग लेने आये केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के साले एवं सफदरजंग अस्पताल दिल्ली के पूर्व थोरेसिक सर्जरी (शल्य चिकित्सा) विभाग के प्रभारी डा. विनोद डोगरा ने बातचीत में कहा कि पुराने जमाने में परिवार का एक व्यक्ति ही राजनीति में होता था और उसे समाज सेवा में भेजा जाता था लेकिन अब राजनीति को व्यवसाय समझा जाता है और पूरा घर राजनीति में है।
उन्होंने कहा कि उनके दादा के भाई स्वतंत्रता संग्राम लड़ाई व जालिया वाला बाग में शामिल रहे थे और उस समय कई बड़े-बड़े क्रांतिकारी लोग राजनीति में थे। राजनीति समाज सेवा का सबसे अच्छा साधन है तथा उनके परिवार से राजनीति में कोई नहीं है और वह आज भी सफदरजंग अस्पताल, एम्स आदि में फ्री सेवायें देते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता गिरधारीलाल डोगरा जम्मू कश्मीर सरकार में लगातार 22 साल तक जहां वित्त मंत्री रहे वहीं वह दो बार सांसद भी चुने गये तथा प्लानिंग कमीशन के चेयरमैन भी रहे थे। उस जमाने में मात्र 5-10 हजार रूपये में ही चुनाव हो जाता था। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली के बेटा-बेटी आज भी कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं।

Read More »