Monday, November 18, 2024
Breaking News

भाजपा एवं मुझे बदनाम करने वालों की साजिश का करेंगे पर्दाफाशः विजय मिश्रा

⇒जरूरत पड़ी तो आत्मदाह का भी ले सकते हैं फैसला प्रधानमंत्री, गृहमत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री से अपने ऊपर फर्जी प्रकरण से कराएंगे अवगत
ज्ञानपुर भदोहीः योगेश चौधरी। यूपी की आदर्श विधानसभा ज्ञानपुर से लगातार चार बार चुनाव जीते भदोही जिले के सबसे लोकप्रिय जनप्रिय विधायक पंडित विजय मिश्रा ने अपने समर्थकों से खचाखच भरे जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से प्रेसवार्ता कर अपनी बात को रखते हुए आहत भरे लहजे में कहा कि हमारे ऊपर गुंडा एक्ट की कार्यवाही में बसपा सरकार के भ्रष्टाचारी पूर्व मत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद का हाथ है। उन्होंने कहा हमारी लोकप्रियता से भदोही, प्रयागराज, वाराणसी, जिले के कुछ नेता जिनमें से अधिकांश भ्रष्टाचारी नेता अपने चाल चरित्र चेहरे के कारण राजनीति के कोमा में पहुंच चुके हैं यही लोग मुझसे ईष्र्या रखते हैं और हमारे द्वारा अपने शत प्रतिशत सभी कार्यक्रमों जनसभाओं, बैठकों में आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा कराए जा रहे जनहित के विकास कार्यों की चर्चा एवं सराहना अमुमन अपने हर सभा में करते है। जिस वजह से भी भाजपा को नुकसान पहुचाने का षड़यत्र करने वाले लोग काफी बौखलाएं हुए है कि अगर कही जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज का आशीर्वाद विजय मिश्रा को प्राप्त हो रहा है। आनेवाले समय में यह हम सब के मंसूबे पर पानी फेर सकता है। विधायक ने कहा कि कुछ भाजपा विरोधी लोग भाजपा के खिलाफ गतिविधियों को चलाने का काम कर रहे है असल में उनकी मंशा अपने परिवार के ही लोगों को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की है। उन्हें लगता है कि यह काम विजय मिश्रा के रहते नहीं हो सकता है। सो उन्हें हम ही बचे है जो हमारे खिलाफ राजनीतिक खड़यत्र करने का काम कर रहे हैं। जबकि पूरा जनपद जानता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को गाली देने वाले भदोही के विधायक रविद्रनाथ त्रिपाठी का बेटा, भतीजा खुलेआम घूम रहे है।

Read More »

KANPUR: 10 थाना क्षेत्रों में लगा लाॅकडाउन

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। कोविड संक्रमितों की संख्या में निरन्तर हो रहीं बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिला अधिकारी ने जनपद के 10 थाना क्षेत्रों में लाॅकडाउन लगा दिया है।
जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया है कि विगत 3 दिनों में कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की संस्तुति के आधार पर जनपद के 10 थाना क्षेत्रों में तात्कालिक प्रभाव से रात्रि 10 बजे से सम्पूर्ण लाॅकडाउन लागू किया गया है।
उन्होने यह भी बताया है कि जनपद के 10 थाना क्षेत्र चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोविन्द नगर, काकादेव, कोतवाली, नवाबगंज तथा स्वरूप नगर में वृहद कन्टेनमेन्ट जोन की श्रेणी में रखते हुए पूर्ण लाॅकडाउन आज रात से शुक्रवार रात तक लगाया गया है। इसके साथ ही शासन के आदेशानुसार शनिवार व रविवार को भी इन थाना क्षेत्रों में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह लाॅकडाउन सम्बन्धित थाना क्षेत्रों के कोविड संक्रमण की समीक्षा के बाद आवश्यकता पड़ने पर पुनः आगे की स्थिति पर निर्णय किया जायेगा।

Read More »

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस व पीएसी बल ने की सघन काॅम्बिंग

मीरजापुरः जन सामना संवाददाता। बारिश के मौसम के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जन संवाद एवं पुलिस तथा जनता के मध्य सुदृढ़ कनेक्टविटी बनाये रखने व पुलिस के प्रति विश्वास में दृढ़ता बनाये रखने के लिए क्षेत्राधिकारी चुनार व थानाध्यक्ष जमालपुर द्वारा थाना जमालपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों शेरवा, भाईपुर, व पथरौरिया में सघन काबिंग की गयी। इस दौरान संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी। जनता से जनसंवाद कर स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी। काबिंग में चैकी प्रभारी शेरवां सहित पर्याप्त संख्या में पीएसी व पुलिस बल मौजूद रहा।

Read More »

साइबर क्राइम पुलिस थाने का किया गया उद्घाटन

मीरजापुरः सच्चिदानंद सिंह। विन्ध्यांचल परिक्षेत्र के परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थाना का उद्घाटन विधिवत पूजन अर्चन के बाद नारियल फोड़कर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा किया गया। परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद के थाना कोतवाली शहर के पुराने भवन में स्थापित किया गया है, कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत शोसल डिस्टेसिंग व गाईड लाइन का पालन करते हुए परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थाने का भव्य उद्घाटन हुआ, इसके लिए मीरजापुर,सोनभद्र व भदोही से तकनीकी रुप से दक्ष 34 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है, जिसमे 1 निरीक्षक, 2 उपनिरीक्षक, 3 मुख्य आरक्षी, 28 आरक्षी है। इन पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध का प्रशिक्षण दिया गया है व साइबर से जुड़े अपराध की पहचान करने और आईटी एक्ट प्रावधानों का भी प्रशिक्षण दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थाने में नियुक्त पुलिसकर्मियों से वार्ता की गयी और उनसे कहा गया कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम के अपराध बढ़ रहे है, इसलिए आपको अपनी तकनीकी जानकारी व सहयोग से साइबर क्राइम के रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही हेतु प्रयास करना है। परिक्षेत्र के तीनो जनपद सोनभद्र, मीरजापुर व भदोही के साइबर अपराध से संबंधित मामले जैसे एक लाख या इससे अधिक की साइबर ठगी के मामले की विवेचना साइबर थाने में होगी। अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध के सभी मामले, चाइल्ड पोर्नोग्राफी यानी बच्चों के अश्लील वीडियो, बाल यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलो की सुनवाई होगी, हैकिंग, क्रिप्टो-कैरेंसी, आॅनलाइन साइबर ट्रैफिकिंग, सोशल मीडिया संबंधी अपराध से जुड़े मामले, किसी सरकारी वेबसाइट की नकल करना या उसको प्रभावित करने का मामला आदि मामले मे कार्यवाही उक्त साइबर थाने द्वारा की जायेगी।

Read More »

नेचर क्लब आई लव इन्वायरमेंट द्वारा चलाए जा रहें वृक्षारोपण अभियान

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। नेचर क्लब आई लव इन्वायरमेंट द्वारा चलाए जा रहें वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत नेचर क्लब के सदस्य वंदना सिंह द्वारा सावन उत्सव का कार्यक्रम आर्य नगर में मनाया इस अवसर पर बोलते हुए पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने बताया कि सावन का महीना बहुत ही पवित्र महीना होता हैं। जिसने जहां भोले बाबा की सेवा की जाती है और गंगा मैया की सेवा की जाती है वही वृक्षों का रोपण करके प्रकृति की रक्षा की जाती है। तभी धरती हरी भरी होती है कार्यक्रम की संयोजक वंदना सिंह ने बताया कि इस सावन महोत्सव में 25 लोगों ने भाग लिया। विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक सौंदर्य से सज धज कर लोगों ने उत्सव मनाया और सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया और संकल्प लिया की वृक्ष को पाल पोस कर बड़ा करेंगे, आइए सब सावन के पवित्र महीने में वृक्षारोपण करें कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोनल शुक्ला, रत्ना पाठक, लवली सक्सेना, अनीता चतुर्वेदी, सरोज सिंह, सौम्या सिंह चौहान, नीति बाजपेयी, अंशी सिंह, नम्रता पांडे, सुषमा दीक्षित, डॉ पूनम सिंह सभी को धन्यवाद दिया।

Read More »

महापौर के जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। आरजी एकेडमी स्कूल रामादेवी कानपुर के प्रांगण में अपना दल एस, चौरसिया महासभा एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ द्वारा महापौर प्रमिला पांडे के जन्म दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए अपना दल एस युवा मंच राष्ट्रीय महासचिव विजय चौरसिया ने बताया कि आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं मेयर कानपुर प्रमिला पांडे को उनके जन्मदिन के उपलक्ष पर विद्यालय परिवार एवं संगठन द्वारा शुभकामनाएं दी गई, साथ ही 201 वृक्ष लगाकर पर्यावरण जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमिला पांडे मेयर कानपुर एवं अति विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री अजय प्रताप सिंह अति विशिष्ट अतिथि सूर्य प्रताप यादव सहायक आयुक्त उद्योग कानपुर विशिष्ट अतिथि शैवाल भटनागर उपस्थित रहे। कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम में विद्यालय के कर्मचारियों एवं संगठन के कार्यकर्ताओं को मेयर प्रमिला पांडे एवं राज्यमंत्री अजय प्रताप सिंह द्वारा मास्क वितरण कार्यक्रम भी किया गया।

Read More »

कौन कहता है कि आसमानों में सुराख़ नहीं होते, एक पत्थर तो दिल से उछाल कर देखो : तायशा

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी । कानपुर में जन्मी सेलिब्रिटी मॉडल व एक्टर मिस यू.पी. तायशा सिंह ना जाने कितने अनिगिनित ख़िताब से नवाजी जा चुकी हैं। एक खाश मुलाकात मे उन्होने अपने जीवन की कुछ यादगार बाते साँझा करते हुये कहती है। कौन कहता है कि आसमानों मे सुराख़ नही होते। एक पत्थर तो दिल से उछाल कर देखो तायशा ने बताया उनकी स्कूलिंग कानपुर से हुई इसके बाद बी.बी.ऐ. कानपुर यूनिवर्सिटी से किया उन्होंने अपने सपने साकार करने के लिये नोयडा सिफ्ट किया वहा उन्होने एमबीए की पढाई के साथ साथ फ़िल्म सिटी मे एक्टिंग शुरू की इसके बाद फैशन एंड स्टायल का कोर्स देहली से कर महारत हासिल की। उन्होंने बताया बचपन से ही वो सिंगिंग मॉडलिंग व एक्टिंग को शोक रखती थी टी,वी. से देख देखकर बहुत कुछ सीखा, फोटुग्राफी मे भी उनका बहुत शोक है। कई प्रतिभाओ की धनी तायशा बताती है कि जब मैं विदेशो मे मॉडलिंग के लिये गई तो सोचती थी सब कुछ कैसे होगा।

Read More »

सब्जियों के आसमान छूती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ समाजवादी हरप्रीत सिंह बब्बर की अगुवाई में करोना संकट काल में हरी सब्जियों व टमाटर की आसमान छूती कीमतों के विरोध में सोशल डिस्टेंसिग के साथ हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहां की महंगाई रोकने में असफल केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में आज हमें सड़क पर उतर कर इस तरह का विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। कोरोना महामारी लाखों लोगों का रोजगार छीन चुकी है। कमरतोड़ महंगाई आम आदमी के घर के बजट को बिगाड़ चुकी है भाजपा सरकार के करोना संकटकाल में आम जनता को राहत देने के लिए किए गए तमाम वादे और घोषणाएं ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं हरी सब्जी के आसमान छूते दामों से चाहे ग्राहक हो या दुकानदार हो सबका ही बुरा हाल है। हरप्रीत बब्बर ने कहा लॉक डाउन के शुरुआती दौर में सब्जियां इतनी महंगी नहीं बिकी जितनी 10 से 15 दिनों में बिक रही हैं उन्होंने कहा कि आज हमने इस प्रदर्शन के माध्यम से सोई हुई प्रदेश सरकार का ध्यान आम आदमी की इस बुनियादी जरूरत की तरफ आकर्षित करने का काम किया है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से हरप्रीत सिंह बब्बर, जसपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, मुकेश गुप्ता, रामअवतार उप्पल, फैजान आलम, सुखबीर सिंह, अनमोल भाटिया, सिमरन सिंह आदि उपस्थित थे।

Read More »

सख्ती के साथ लोगों को मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का कराये पालन, लगाये जुर्माना: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी एसडीएम, सीएमओ, ईओ आदि के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में ईओ अमरौधा अनुपस्थित व रसूलाबाद, रूरा, डेरापुर ईओ के देर से आने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगली बैठक में समय पर न आने पर कार्यवाही की जायेगी। वहीं सभी एसडीएम, ईओ द्वारा लाउडस्पीकर के द्वारा कोरोना वायरस संबंधी बचाव की जानकारी हेतु मुख्य चैराहों व वाहनों में चलवाने के कार्य में शिथिलता पर फटकार लगाते हुए शीघ्र ही चालू कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने व मास्क लोगों को अवश्य लगवाने के निर्देश दिये तथा कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये तथा शासन द्वारा जो निर्देश दिये जाये उनका सख्ती के साथ पालन किया जाये।

Read More »

लाॅकडाउन के बाद सुहागनगरी में खुला बाजार, उमड़ी लोगों की भीड़

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। कोविड-19 की रोकथाम हेतु प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक सप्ताह में दो दिन यानि शनिवार-रविवार को लाॅकडाउन लागू किया है। लॉकडाउन के बाद सोमवार की सुबह जैसे ही बाजार खुला तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रहा।
सोमवार को सुबह से ही बाजारों में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। लोगों ने बाजारों में जमकर खरीददारी की। वही दुकानदार लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने पर जोर देते दिखाई दिए। वहीं बस स्टेंड एवं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही। वही बाजारों एवं चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। जहाॅ लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं मास्क लगाने पर जोर दिया।

Read More »