Sunday, November 17, 2024
Breaking News

चोरो ने ट्रांसफार्मर का लाखों का तार चुराया

औरंगाबाद, बुलंदशहर, राजेश गोयल। औरंगाबाद यहां निकटवर्ती गांव चदियाना में कब्रिस्तान में रखेें दो सौ पचास के वी ऐ के ट्रांसफार्मर को खोलकर उसके तेल को फेंक दिया। तथा उसके अन्दर से कीमती तार को आज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। जिसकी कीमत लाखों रूपये बताई जाती है।





Read More »

टोल प्लाजा उड़ा रहा स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ

अकबरपुर, कानपुर देहात, संदीप गौतम। भाजपा सरकार द्वारा चलाये जा रहे ’’सफाई अभियान’’ यानि ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ की कानपुर देहात टोल प्लाजा द्वारा खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है ’’स्वच्छता ही सेवा है’’ एक वो अभियान जो देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहा है। या यूं मानें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट जो की आगामी महीने में गांधी जयंती के अवसर पर एक तरह से राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को समर्पित स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश को साफ करने का अभियान है। प्रधानमन्त्री से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक इस अभियान को सड़क से लेकर संसद तक और सरकारी दफ्तर से लेकर थानों तक चला रहे है और देश को और अपने आसपास को स्वच्छ रकने के लिए खुद हांथो में झाड़ू लिए सफाई कर रहे है और अच्छे अच्छे स्लोगन के जरिये लोगों को सफाई के प्रति सन्देश दे रहे है ताकि लोग स्वछता को अपनाये और लोग इसके प्रति जागरूक हो और इस अभियान से जुड़े लेकिन वही कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा पर स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है और जिला प्रशासन आँख पर पट्टी बांधे हुए है उसको टोल प्लाजा के चारो तरफ हर जगह हर लेंन में लगे विमल पान मसाले के विज्ञापन दिखाई नहीं दे रहे है। 



Read More »

दसवीं की छात्रा को युवक ने हवस का शिकार बनाया

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को बताया कि वह सुबह शौच क्रिया के लिए निकली थी कि खेतो में ही घात लगाए बैठे युवक उससे खेत में ही उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। उसके बाद पीड़िता ने आकर अपनी आप बीती घर पर सुनाई उसके बाद पिता ने शिवली कोतवाली में शिकायत कर दर्ज कराई है। शिवली कोतवाली राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया गया है।





Read More »

सत्यदेव पचौरी ने सरकार के छः माह पूरे होने पर बतायी विभाग की उपलब्धिया

भदोही, जन सामना ब्यूरो। ज्ञानपुर स्थित बन्द कम्बल कारखाना 34.55 रुपये लाख की लागत से 25 अगस्त, 2017 को पुनरूद्धार कराकर चालू कराया गया। खादी पर छूट 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी गयी। यह छूट बिक्री की जगह खादीके उत्पादन पर मिलेगी, जिससे खादी के उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। इसमें विशेष बात यह है कि उक्त छूट में से 10 प्रतिशत समितियों को तथा 5 प्रतिशत सीधे खादी बनाने वाले कत्तिनों/बुनकरों की होगी। यह छूट 108 दिन के स्थान पर 12 महीने अर्थात पूरे वर्ष होगी।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 
यह योजना पूर्व में रुपये 111 करोड़ की थी जिसे बढ़ाकर 278.93 करोड़ कर दी गयी है। जिसमें खादी एवं एम0एस0एम0ई0 को मिलाकर 9844 इकाइयाँ स्थापित होंगी और लगभग 55 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगों को उद्यमी बनाये जाने एवं उनके द्वारा उद्योग लगाये जाने हेतु उन्हें सुगमता से ऋण उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से दिनांक 21 सितम्बर,2017 को खादी आयोग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा बैंको के प्रतिनिधियों के साथ संयुकत बैठक आयोजित की गयी तथा 15 अक्टूबर, 2017 तक समस्त आवेदन बैंक द्वारा स्वीकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।



Read More »

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले एवं प्रधानों को किया जायेगा पुरस्कृत

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रयाग संगीत समिति में 02 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले एवं प्रधानों को पुरस्कृत किया जायेगा। जिसमें केशव प्रसाद मौर्या उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। उक्त जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ0 दुर्गा प्रसाद तिवारी ने दी है।

Read More »

अमर शहीद मेजर अविनाश सिंह भदौरिया को दी श्रद्धान्जलि

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के छक्के छुड़ाने वाले देश के अमर शहीद मेजर अविनाश सिंह भदौरिया की शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार को लोगों ने उन्हें याद कर मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर कहा गया कि देश के लिए न्योछावर होने वाले ऐसे रणबाकुरों की कुर्बानियां कतई जाया नही होंगीं। इसका ताजा उदाहरण जम्मू-कश्मीर में सेना द्वारा आतंकियों को ढूंढ – ढूंढ कर मार गिराया जाना है। कहा गया कि देश से आतंकियों के सम्पूर्ण सफाये का वक्त अब नजदीक आ गया है।
गौरतलब हो कि गोविंद नगर एच ब्लाक निवासी समाजसेवी गंगासिंह भदौरिया के दो पुत्रों में से एक सबसे बडे पुत्र अविनाश सिंह भदौरिया सन 1990 में सेना में शामिल हुए थे।
बाद में 18 मद्रास रेजिमेंट से उनका स्थानांतरण आठवीं राष्ट्रीय राइफल में कर दिया गया। वे इस समय सेना में मेजर थे। वर्ष 2001 में उनकी तैनाती आतंकी बाहुल्य इलाके कश्मीर के डोडा क्षेत्र में कर दी गई। 28 सितंबर 2001 को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर जब सर्च आपरेशन के दौरान मेजर अविनाश सिंह भदौरिया ने अपने साथी सैनिकों के साथ छिपे आतंकियों को ललकारा तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। घंटों चली मुठभेड़ के बाद मेजर अविनाश सिंह भदौरिया ने तीन आतंकियों को मार गिराया था पर इस मुठभेड़ में मेजर अविनाश सिंह भदौरिया शहीद हो गए व उनके तमाम सेना के अन्य साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। देश के लिए अपनी जान गवाँने वाले इस जाबांज की याद में वर्ष 2002 मे बर्रा बाइपास चैराहे का नाम अमर शहीद मेजर अविनाश सिंह भदौरिया रख दिया गया। चैराहे पर ही लगी मेजर अविनाश की मूर्ति का अनावरण एवं चौराहे का नामकरण उस समय के रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस ने स्वयं शहर आकर किया था।



Read More »

देवी भक्तों को ना हो दिक्कत आगे आये भाजपाई

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। नवरात्रि के पावन दिनों में मां भगवती के मंदिरों में माता रानी के भक्तों की अपार भीड़ हो रही जिसमें श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का सिविल लाइंस मंडल के पदाधिकारी तपेश्वरी मंदिर में माता के भक्तों को दर्शन करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए सुबह से ही मंदिरों में तैनात हो गए महिलाओं और पुरुषों की सुनिश्चित तरीके से लाइन बनाकर दर्शन करवाना एवं निकास द्वार से मंदिर परिसर से भक्तों को बाहर निकालने में लगे रहे आए हुए भक्तों ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं की इस पहल की सराहना की वही जब पुलिस कैंप का कुछ नजारा दिखाई दिया तो ड्यूटी पर लगे 



Read More »

सामाजिक संगठन ने किया श्री छावनी रामलीला कमेटी में वृक्षारोपण

श्री छावनी रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव एवं लाज डॉ गौर हरि सिंघानिया 391 ने सम्मिलित रूप से पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी।श्री छावनी रामलीला के नवनियुक्त अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने पद सम्भालते ही पाया की पुतला दहन एवं आतिशबाजी से बेहद विराट रूप से पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है। इसके लिए इन्होंने सामाजिक संस्थाओ से इस समस्या से निपटने के लिए अपील करी। पटाखे एवं पुतला दहन के द्वारा उत्सर्जित जहरीली गैसों से निपटने के लिए प्रख्यात सामाजिक संगठन रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव एवं लाज डॉ गौर हरि सिंघानिया 391 सामने आए। 



Read More »

वर्ड एसोसियेशन गर्ल गाइड में सोनम सेठ ने देश का नाम किया रोशन

रेवती देवी इंटर काॅलेज की संगीत प्रवक्ता है सोनम
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। नगर के रेवतीदेवी बालिका विद्यालय की प्रवक्ता ने संगीत से संबंधित राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में प्रतिभाग करते हुए देश व जनपद का नाम रोशन किया।
हाल में ही पुणे महाराष्ट में वर्ड एसोसियेशन गर्ल गाइड गल्र्स स्काउट सेंटर पर संगम का आयोजन किया गया। जिसमे हर देश से दो गाइडों को प्रतिभाग के लिए बुलाया गया था। जिसमें देश का नाम रोशन करने के लिए भारत से दो महिला गाइडों का चयन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में जनपद फिरोजाबाद का नाम रोशन करने के लिए श्रीमती रेवती देवी इंटर कालेज की संगीत प्रवक्ता सोनम सेठ को मौका मिला, सोनम सेठ ने नौ देशों की गर्ल गाइड में प्रतिभाग करते हुए जनपद का नाम रोशन किया। सोनम सेठ ने बताया कि भारत की ओर से जो मुझे प्रतिभाग करने का मौका मिला। भारत से सहयोग के लिए जाने वाली दूसरी भारतीय महिला गाइड झांसी से रेलवे विभाग द्वारा दीक्षा को रही।



Read More »

हाईवे किनारे महिला का शव मिलने से लोगों में मचा हडकम्प

पर्स में मिले नम्बर के आधार पर हुई शिनाख्त
आगरा जनपद के एत्मादपुर की है मंदबुद्धि महिला
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज के ग्राम धातरी में बुधवार सुबह एक महिला की शव मिलने से लोगों में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची 100 नं पुलिस ने शव को देखकर आसपास के इलाकों में उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। बाद में महिला के पर्स में मिले वकील के नम्बर पर बात की गई और उसे मौके पर बुलाकर महिला की महिचान कराई गई। महिला मंदबुद्धि बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। महिला की पीठ बुरी तरह से जख्मी है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है संभवत किसी वाहन की चपेट में आकर वह काफी देर घिसटी होगी।
बुधवार की सुबह 100 नं पुलिस को धातरी में नेशनल हाईवे किनारे एक महिला के शव के पडे होने की सूचना मिली। जिस पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा और आसपास के लोगों को बुलाकर उसके बारे में जानकारी करने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।



Read More »