फिल्म इंडस्ट्री से निकली ड्रग्स मुक्त की आवाज भारत के करोड़ों युवाओं को जागरूक करने के साथ ड्रग से मुक्ति दिलाएगी – ज्योति बाबा
भारत की बेटी एक्ट्रेस कंगना राणावत से निकली ड्रग्स मुक्त की बुलंद आवाज भारत के करोड़ों युवाओं को जागरूक करने के साथ माया नगरी के गटर को भी साफ करेगी – ज्योति बाबा
कानपुर नगर, जन सामना। माया नगरी मुंबई से निकली एक्ट्रेस भारत की बेटी कंगना रनौत की ड्रग्स मुक्त की आवाज अब भारत के हर जागरूक नागरिक की आवाज बन चुकी है और फिल्म इंडस्ट्री के गटर को साफ करने में तीन हिस्सों में इस मुद्दे पर बटी नजर आ रही है। कंगना की सार्थक बात के समर्थन में जहां एक ओर संसद में रवि किशन और विरोध में जयाप्रदा ने अपनी बात रखी वहीं दूसरी ओर पूर्व सांसद जयप्रदा समेत कई कलाकार वीरांगना कंगना राणावत के समर्थन में खुलकर उतर आए हैं। उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी शीर्षक ड्रग्स में घिरी इंडस्ट्री से भारत का युवा क्या सीख लेगा पर मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही।
प्रदेश सरकार के विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से पारम्परिक कारीगरों का हो रहा है आर्थिक विकास
मनुष्य के जीवन में विविध भौतिक वस्तुओं की आवश्यकता होती है और उन वस्तुओं की आपूर्ति समाज के विभिन्न पारम्परिक कारीगरों, हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित वस्तुओं से होता है। आज के मशीनरी एवं वैज्ञानिक युग में औद्योगिकीकरण से प्रदेश की परम्परागत शिल्प का ह्मस होता जा रहा है। जबकि परम्परागत शिल्पियों की दैनिक जीवन में अति आवश्यकता है। प्रदेश में विभिन्न वर्गों के परम्परागत कारीगरी, शिल्प को बढ़ावा देने तथा लोगों को स्वरोजगार देने के उद्देश्य से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगरों बढ़ई, लोहार, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, कुम्हार, हलवाई, जूते-चप्पल बनाने वाले आदि स्वरोजगारियों तथा पारम्परिक हस्तशिल्पियों की कलाओं के प्रोत्साहन एवं संवर्द्धन तथा उनकी आय में वृद्धि के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू किया है।
Read More »फर्जी नाम पते वाली फर्म द्वारा मैग्नेटिक ग्रीन बोर्ड आपूर्ति के मामले में आखिर कब होगी कार्रवाई
जनपद स्तर व मण्डलायुक्त स्तर पर गठित टीमों द्वारा समय पर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत न करने व इस मामले में जिम्मेदारों पर कारवाई न होने के चलते उठे सवाल
कई मामलों में बड़े.बड़े गोलमाल आखिर कब कानपुर देहात की सुध लेगी योगी सरकार
कानपुर देहात, जन सामना। प्रदेश सरकार जहां कंपोजिट ग्रांट की धनराशि से फर्नीचर खरीद के मामले में उन्नाव जनपद के तत्कालीन डीएम को निलंबित किया था। उन पर अब एफआईआर की तैयारी कर रही है वही भ्रष्टाचार के मामले में 2 आईपीएस अधिकारियों पर भी जांच समिति ने एफआईआर दर्ज कराने की मंजूरी देते हुए शासन को रिपोर्ट भेज दी है वही जनपद कानपुर देहात में भी पंचायत की धनराशि से फर्जी नाम पते वाली फर्म द्वारा मैग्नेटिक ग्रीन बोर्ड में हुए घोटाले के मामले में आखिर कब कार्रवाई होगी। योगी सरकार इस समय एक्शन मोड पर आ चुकी है। आखिर योगी सरकार इस मामले में कानपुर देहात में हुए बड़े-बड़े घोटालों की कब सुध लेगी ठेकेदारी प्रथा से कराए गए काम हुआ बड़े.बड़े गोलमाल के कई संकेत मिले हैं तथा कई जांच में खुलासे भी हुए हैं लेकिन अफसरों को बचाने के लिए जांच रिपोर्ट समयानुसार अधिकारियों को प्रस्तुत नहीं की गई है। जिले व मंडल स्तरीय अफसरों से न्याय ना मिल पाने के चलते अब यह मामला शासन को भी भेजा गया।
गरीब की रोटी
दो दिन से लगातार बारिश हो रही थी आज तीसरा दिन था चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा था। भोलूवा के बापू बारिश रूकने की राह देख रहे थे कि बारिश रूके तो कुछ सामान लाये वो। घर में जो था वो खत्म होने को आया था। आज अगर बारिश नहीं रूकी तो खाना क्या बनाऊंगी यही सोच सोच कर बधिया परेशान हो रही थी लेकिन बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। वैसे भी इतनी बारिश में बाहर सब्जी, किराने वाले की दुकान खुली होगी ये कहना मुश्किल है फिर भी बाहर तो जाना ही होगा नहीं तो बनाऊंगी क्या? कम से कम आटा और आलू प्याज तो लाना ही पड़ेगा। मुई इस बारिश में तो आलू प्याज भी बहुत महंगा हो गया है। क्या बचाएं क्या खाएं और कहां से जुगाड़ करें कुछ समझ में नहीं आता। यही सब बातें बधिया के दिमाग में घूम रही थी।
Read More »पत्रकार पर जानलेवा हमला कानपुर प्रेस क्लब ने जोरदार किया विरोध प्रदर्शन
कानपुर नगर, जन सामना। सहारनपुर में पत्रकार देवेश त्यागी पर तथाकथित भाजपा नेताओं द्वारा हमला करने एवं आये दिन हो रहे पत्रकारों पर हमले के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को सौंपा। कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पैदल मार्च करते हुए सरकार मुर्दाबाद, भाजपा मुर्दाबाद, पत्रकारों पर हमले बंद करो, बीजेपी शर्म करो, शर्म करो, पत्रकार हितों का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़को पर आदि नारे लगाते हुए बड़े चौराहे पर ज्ञापन देने के लिए बैठ गए।
Read More »राठ क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कोरोना संक्रमण के जूझ रहे नागरिकों को अब डेंगू बुखार का भय सताने लगा है। क्योंकि कई गांव और मोहल्लों में डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है। नगर के जुगियाना मुहल्ला, राठ-चरखारी रोड व गल्हिया में डेंगू का प्रकोप बना हुआ है। रहने वाले लोग डेंगू संक्रमित मरीज कुछ दिनो पहले पाये गये थे और अब चरखारी रोड पर रहने वाले लोग भी डेंगू संक्रमण की चपेट में आने लगे है। कई महीनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे नगर के लोग अब डेंगू संक्रमण के फैलने पर बेहद चिंतित और परेशान हैं। कुछ महीनों पहले नगर से सटे गल्हियां गांव के लोग डेंगू संक्रमण से बुरी तरह जूझते रहे हैं और बुखार के कारण करीब आधा दर्जन ग्रामीणों की मौत हो गई थी। कई दर्जन ग्रामीण अपना उपचार कराते रहे हैं। जबकि काफी संख्या में लोग गांव से पलायन कर गये थे।
Read More »दिनदहाड़े दुकान से हुई लूट
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े हुई व्यापारी की गुल्लक की लूट से कस्बे में हडकंप मच गया। हालांकि अभी तक गल्ला मंडी में हुई गुल्लक लूट की घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। कस्बे के नेशनल हाईवे पर स्थित त्रिमूर्ति गेस्ट हाउस के बगल में पाल ट्रेडर्स के मालिक अरुण पाल ने कोतवाली मौदहा मे दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि दोपहर में जब वह अपनी दूकान पर था। तभी कुछ सामान लेने के लिए दूकान के अंदर चला गया। तभी बाइक सवार तीन युवक मेरी गुल्लक उठा कर ले गए। जिसमें तीस हजार रुपये नकदी और बैंक की पासबुक, चेकबुक सहित अन्य जरूरी कागजात मौजूद थे। कोतवाली पुलिस ने कस्बे के हाईवे पर दिनदहाड़े हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
Read More »पड़ोसियों ने विधवा से घर में घुसकर की मारपीट
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे में इस समय हो रही लडाई झगड़े और छोटे अपराधों को कोतवाली पुलिस रोकने में नाकाम साबित हो रही है।और भविष्य में यही छोटे अपराध बडी वीभत्स घटना के रूप में उत्पन्न होते हैं। कस्बे के मोहल्ला फत्तूबाबा निवासी निवासी सलमा पत्नी स्व.मुहम्मद साबिर ने कोतवाली मौदहा मे दिए अपने शिकायती पत्र मे बताया कि आज दिनांक 16-09-2020 सुबह लगभग साढे नौ बजे जब मैं अपने घर पर थी तभी पडोस के ही रहने वाली कल्लो पत्नी बुद्धू तथा उसके पुत्र यूसुफ, इमाम उददीन, निजामुद्दीन पुत्रगण बुद्धू व इन्हीं की पुत्री एक राय होकर आये और मेरे घर के दरवाजे पर गालीगलौज करने लगे।मना करने पर सभी लोग मेरे घर के अंदर घुस आये और मेरे लडके शकील के साथ लात घूंसों और नेलकटर के छोटे से चाकू से प्रहार करने लगे और इमाम उददीन देशी तंमचा लहराता रहा। महिला ने बताया कि उक्त लोगों से मेरे परिवार को जान का खतरा है। मेरे द्वारा डायल 112 पर फोन किया, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही उक्त लोग फरार हो गए। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
Read More »खेलते समय मासूम झुलसा
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। खेलते समय मासूम बच्चा जल गया।जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा मासूम बच्चे का इलाज किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परछा निवासी गुफरान का दो वर्षीय पुत्र जुनैद घर में खेलते समय जल गया।जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा मासूम बच्चे का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल मासूम बच्चे की हालत में सुधार बताया जा रहा।
Read More »करंट लगने से अधेड़ की हालत गंभीर
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। घर में कूलर का प्लग लगाते समय हुई स्पार्किंग के कारण व्यक्ति करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंकराव निवासी ओमबाबू (55) उदय घर में कूलर का प्लग लगा रहा था तभी वह करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है।
Read More »