फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर द्वारा रविवार को दुली मोहल्ला स्थित ब्राहमण धर्मशाला में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों एवं सुपरवाइजारों को कोरोना फाइटर के रूप में सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर विभाग केंद्र संपर्क प्रमुख अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना फाइटर के रूप में 37 सफाई कर्मचारी व सुपरवाइजरों को अंग वस्त्र भेंट एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी, नगर आयुक्त विजय कुमार, सह विभाग कार्यवाह ब्रजेश जी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी, विजय शर्मा (पार्षद), मोहित गुप्ता (पार्षद), प्रमोद राजपूत, आशीष अग्रवाल, निशांत अग्रवाल (मुन्ना), धिराज ठाकुर, सौरभ वर्मा, लकी वर्मा, संदीप शर्मा (बॉबी), राधे वाल्मीकि सुपरवाइजर, मुकेश कुमार सुपरवाइजर, हिमांशु राजपूत, अरविंद कुमार बंसल आदि मौजूद रहे।
10 थाना क्षेत्रों में हुए लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। नोडल अधिकारी अनिल गर्ग ने सर्किट हाउस में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 10 थाना क्षेत्रों में हुए लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये तथा इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होती रहे यह सुनिश्चित किया जाये। बिना कार्य के सड़को पर घूमने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही की जाये। सभी लोगो को यह मानना ही होगा कि सावधनी ही बचाव है सोशल डिस्टिसिंग का पालन करे अपने घरों से बिना मास्क के न निकले। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्विलांस टीम द्वारा घर घर सर्वे करते हुए सर्विलांस गतिविधि पर बल दिया जाये। और सर्विलांस टीम द्वारा सम्पूर्ण जानकारी एकत्र की जाये। पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगो का सैम्पल तेजी से कराया जाये। उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि गम्भीर बीमारियों से ग्रसित लोगो की सूची बनाते हुए उनकी निगरानी की जाये ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सीएचसी, पी एच सी तथा समस्त सरकारी अस्पतालों में सफाई व्यवस्था बेहतर रहे यह सुनिश्चित किया जाये। कोविड पॉजिटिव गम्भीर मरीजों की निगरानी रखी जाये प्रत्येक स्थिति में मृत्यु दर को कम करना है इस लिए कोरोना के गम्भीर मरीजों की मॉनिटरिंग लगातार की जाये। बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, नोडल अधिकारी समीर वर्मा, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, एसएसपी दिनेश कुमार पी आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Read More »दिव्यांगजन विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन हेतु विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र ( UDID) निर्गत करने की परियोजना संचालित की जा रही है। यह पहचान पत्र सम्पूर्ण भारतवर्ष में मान्य होगा एवं इसे जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को बनवाया जाना आवश्यक है। पहचान पत्र भविष्य में समस्त प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में व्यक्तिगत आई0डी0 के रूप में आवश्यक दस्तावेज होगा।
जनपद के समस्त दिव्यांगजनों विशिष्टि दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) प्राप्त करने हेतु http://www.swavlambancard.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन पत्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। आवेदन पत्र पूर्ण करने पर किसी प्रकार की समस्या होने पर विकास भवन में कक्ष संख्या-13 स्थित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
मध्यस्थता केन्द्र में वादी व प्रतिवादी का कराया गया सुलह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के भवन में संचालित मध्यस्थता केन्द्र जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात यशवन्त कुमार मिश्र के निर्देशन में चलाये जा रहा है।
मध्यस्थता केन्द्र में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात साक्षी गर्ग द्वारा नियुक्त निम्न मध्यस्थों में मध्यस्थ प्रकाश कुमार मिश्र द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2020 को मध्यस्थता केन्द्र में वादी सरकार व प्रतिवादी अमित कुमार का सुलह समझौता कराया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य के साथ उनको साथ में रहने की बधाई भी दी गयी।
छात्रवृत्ति की परिवर्तित वेबसाइट पर करें कार्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। निदेशालय समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा छात्रवृत्ति की वेबसाइट scholarship.up.nic.in के स्थान पर scholarship.up.gov.in परिवर्तित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि छात्रवृत्ति की परिवर्तित वेबसाइट पर चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 की अग्रिम कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
अनियंत्रित बाइक सवार, बाइक सहित गिरा गड्ढे में मौत
घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र बेहटा गंभीरपुर गॉव में आज मंगलवार सुबह पानी से भरे गड्डे में पड़े शव को देख पूरे गॉव में हंडकंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर पहुंची साढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा।
गॉव वालो के जरिये मृतक की शिनाख्त हुई साथ ही पूछताछ में पता चला की गंभीरपुर निवासी श्यामबाबू पुत्र राम सजीवन उम्र लगभग 30वर्ष किसी काम से कठेरूवा गॉव गया था देर शाम वापसी आते समय बंजारी रोड की पुलिया के ऊपर बजरी में बाइक अनियिंत्रत होकर पानी भरे गड्डे में जा गिरी। अत्याधिक जलभराव के चलते पानी में गहरान था और श्यामबाबू बाइक में फंसे होने के चलते बाइक से निकल नहीं पाया रात भर पानी में पडे होने के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। साढ़ एसओ देवेंद्र रावत ने बताया की पानी में गिरने के कारण मौत हुई है पंचायतनामा भर कर शव को पीएम के लिये भेजा गया है कानून व्यवस्था में कोई समस्या नहीं है।
सोनी सब के शो ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में फ़राज़ के रूप में आमिर दलवी की दोबारा एंट्री
सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ की जादुई दुनिया में ज़फर के जुड़वां भाई फ़राज़ का जल्द ही प्रवेश होने जा रहा है। इस फैंटसी शो में हाल ही में एक धमाकेदार ट्विस्ट देखा गया जहां शैतान मल्लिका अम्मी को जिन्न में तब्दील कर देती है और अलादीन को बदनाम करने के लिए उसे बुरे काम करने के लिए मजबूर करती है।
अपनी मां को मल्लिका की दासी बना हुआ देखकर अलादीन की दुनिया अस्त-व्यस्त हो जाती है। ठीक उसी समय बिलकुल ज़फर की तरह दिखने वाला एक शख्स बग़दाद में प्रवेश करता है। अलादीन और अंगूठी का जिनी ज़फर को देख के हैरान हो जाते हैं, क्योंकि उसे मृत माना जा रहा था। लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद फ़राज़ ने अलादीन को अपने परिवार का पेड़ दिखा कर अपनी विश्वसनीयता साबित कर दी।
महापौर ने हनुमानगढ़ में चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। आज मंगलवार को महापौर नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर द्वारा नगर फिरोजाबाद के वार्ड नं0 16 व 49 हनुमानगढ़ में राजराजेश्वरी कैला देवी मन्दिर के निकट स्थित सिल्लोड़ी सरकार बगीची के चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया। निरीक्षण के समय स्थल पर जो कार्य सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था, वह संतोषजनक पाया गया, फिर भी महापौर द्वारा उक्त बगीची के सौन्दर्यीकरण से सम्बन्धित ठेकेदार को यह निर्देश दिए गये कि वह प्रश्नगत बगीची के सौन्दर्यीकरण का कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप, गुणवत्तापरक तथा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित अवर अभियंता से भी यह अपेक्षा की गयी कि वह स्वयं निर्माण स्थल पर उपस्थित होकर समय-समय पर कार्य की गुणवत्ता की जांच करते रहें।
Read More »विकास दुबे मामले में एसआईटी को साक्ष्य सौंपा
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने आज विकास दुबे मामले में संजय भूसरेड्डी के अधीन बने एसआईटी के समक्ष कई तथ्य एवं साक्ष्य सौंपे।
इनमें विकास दूबे तथा उसके ख़ास सहयोगी जय वाजपेयी के पूर्व एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ निकट संबंधों संबंधित साक्ष्य शामिल हैं।
नूतन ने पूर्व में कानपुर के सौरभ भदौरिया द्वारा की गयी शिकायत पर एएसपी कन्नौज केसी गोस्वामी द्वारा दी गयी 29 पृष्ठ की जाँच रिपोर्ट दिनांक 21 मार्च 2018 तथा एसीएम कानपुर नगर पीसी श्रीवास्तव द्वारा की जाँच रिपोर्ट दिनांक 29 अगस्त 2017 की प्रति भी प्रस्तुत की तथा एसआईटी को बताया कि इन जाँच रिपोर्ट पर आईपीएस अफसर अभिषेक मीणा तथा अनंत देव द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
उन्होंने सीओ देवेन्द्र मिश्रा द्वारा भेजे गए पत्रों के गायब होने की भी जाँच की मांग की।
कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकना जरूरी
कोरोना (कोविड-19) महामारी ने चीन, अमेरिका, ब्राजील, इटली, भारत सहित अन्य कई देशों खूब कहर बरपाया है और लाखों जिन्दगियों को निगल लिया है। कोई इलाज अथवा वैक्सीन ना होने के कारण ज्यादातर हर देश ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये लाॅकडाउन का सहारा लिया और इसका असर काफी हद तक देखने को मिला। वहीं भारत की बात करें तो वर्तमान में जिस तरह से कोराना संक्रमितों की संख्या सामने आ रही है उससे तो यही साबित हो रहा है कि कोरोना से बचाव हेतु लाॅकडाउन की पहल तभी कारगर साबित होगी जब संदिग्ध कोरोना मरीजों के टेस्ट के साथ उन्हें कोरन्टाइन करने का काम भी सही ढंग से किया जाये।
वहीं ताजा रिपोर्टों की मानें तो जिन राज्यों में सबकुछ सामान्य सा लग रहा था वहां भी हालात चिन्ताजनक बनते जा रहे हैं। नतीजन केंद्र सरकार की ओर से बिहार, ओडिशा, बंगाल और असम को कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए नए सिरे से निर्देश जारी करने पड़े। ऐसा भी कह सकते हैं कि कई राज्यों ने कोरोना से बचाव हेतु समय रहते सही तैयारी नहीं की है। इसीलिये उन्हें अब दुष्परिणाम भोगने पड़ रहे हैं। जबकि इन राज्यों के पास समय था और उन्हें दूसरे राज्यों से सबक लेते हुए कोरोना निपटने हेतु तैयारी अच्छी कर लेनी चाहिये थी। लेकिन अब जब कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है तो ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देशों का सही तरह पालन करने के साथ ही लोगों को शारीरिक दूरी के प्रति सावधान रहना चाहिये। इतना ही नहीं साफ सफाई के साथ ही घर से बाहर निकलते समय अथवा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के प्रयोग में लापरवाही नहीं करनी चाहिये।
इसमें कतई दो राय नहीं कि कोरोना के खिलाफ जंग जीतना बिना जन सहयोग के असंभव है, लेकिन राज्यों की भी अपनी जिम्मेदारी बनती है कि केन्द्र सरकार का साथ देते हुए उसके कदम से कदम मिलाकर चलें और राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर बनाने के लिए सक्रिय हों।