कानपुर। जैव विविधता से हमारे रोजमर्रा की जरूरतों रोटी, कपड़ा, मकान, ईंधन, औषधियों आदि आवश्यकताओ की पूर्ति होती है, यह पारिस्थितकी संतुलन को बनाये रखने के साथ खाद्दान्न उत्पादक को बढ़ाने में भी सहायक होती है, उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इण्डिया व फैमिली हाॅस्पिटल, विमला नर्सिंग फार्मेसी काॅलेज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर फैमिली हाॅस्पिटल में आयोजित सोशल डिस्टेनसिंग के तहत राष्ट्रीय पर्यावरण गोष्ठी व कोरोना यो(ा पत्रकार-समाजसेवी के सम्मान समारोह के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि कोरोना व नशा के प्रसार को रोकने हेतु पेडों को बचाना मानव जीवन के लिए जरूरी है, मुख्य कार्यक्रम संयोजक डाॅ अजीत सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में वातावरण में भीषण बदलाव हुए है, जिसकी वजह से जैव विविधता को बनाये रखने में गिरावट आई है, इस तरह के बिगडते हालात मनुष्य जीवन के लिए किसी भयंकर खतरे से कम नहीं है कानपुर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष टीकम चंद सेठिया ने कहा कि बाढ़, सुखा, भू-श्खलन आदि से मुक्ति के लिए सम्पूर्ण जैव विविधता का संरक्षण आज समय कि सबसे बड़ी जरूरत है इससे पूर्व डाॅ अजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार दुष्यंत सिंह, टीकम चंद सेठिया, जय नारायण कटियार (अपना दल प्रदेश महासचिव) व ज्योति बाबा ने दीप प्रज्जवलन कर विधिवत शुभारंभ किया।
Read More »कैसे संकट के समय में पीआर आपके व्यवसाय का समर्थन करता है?
व्यापार की दुनिया में लाभ और हानि दोनों ही सामान्य शब्द है। किसी भी तरह का व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको भविष्य में होने वाले विभिन्न प्रकार के नुकसान का पूर्वानुमान लगाना होगा या दूरदर्शी बनना होगा। यह प्रत्येक व्यवसाय के मालिक का सबसे दुखद पल है कि वह अपने व्यवसाय के नुकसान की कल्पना करे। हालांकि भविष्य कोई भी नहीं देख सकता है, लेकिन आप अपने आप को अपने व्यवसाय में आने वाली हानि से बचने के लिए तैयार कर सकते हैं। चाहे वह लोगों के बीच अपने व्यवसाय की छवि को बदलना हो या अपने व्यवसाय को हानि से बचाने के लिए तैयार करना हो, जनसंपर्क हमेशा आपका अपराजय योद्धा होगा।
पीआर के बारे में बात करते हुए, एक प्रमुख जनसंपर्क कंपनी के संस्थापक अतुल मलिकराम कहते हैं कि, “पीआर क्षेत्र बहुत विशाल है। कोई भी कंपनी जब एक निश्चित संकट से गुजर रही होती है, तो उसके लिए विशेष रूप से पीआर का समर्थन बहुत आवश्यक हो जाता है। किसी भी कंपनी को सफलता हासिल करने में कई साल लग जाते हैं, लेकिन एक पल ही इन सालों की मेहनत और नाम को बर्बाद कर देता है। ऐसे समय में पीआर ही है जो किसी कंपनी को उसके नुकसान से बाहर निकालने में मदद करता है।”
विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम्या संस्थान ने किया पौधारोपण
चन्दौलीः दीप नारायण यादव। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ग्राम्या संस्थान द्वारा नौगढ़ विकास खण्ड के लालतापुर गाँव स्थित चिराग केन्द्र पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के शुरुआत से पहले शरीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए सबकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई और लोगों को करोना से सुरक्षित रहने हेतु जागरूक किया गया। इसके बाद पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण पर लोगों को जागरूक किया गया। जागरुकता पर बात रखते हुए संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह ने कहा कि हर वर्ष 5 जून को पूरी दुनिया में लोग इकट्ठा होकर पर्यावरण दिवस मनाते हैं। इंसान और पर्यावरण के बीच बहुत गहरा सम्बन्ध है इसलिए व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति सचेत एवं जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। विश्व में लगातार वातावरण दूषित होता जा रहा है इसलिए हमें प्रकृति के साथ हर हाल में तालमेल बिठाना ही होगा, यहाँ उपस्थित हर लोग यह संकल्प लें कि हम पेड़ लगाएंगे और पर्यावरण को शुद्ध रखने में अपना सहयोग देंगे। वहीं संस्थान के सुरेन्द्र ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए एवं इसके प्रति समाज में जागरूकता फैलाने हेतु पूरी दुनिया में यह दिवस मनाया जाता है, इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी, तब से हम लोग हर साल यह दिवस मनाते हैं लेकिन अभी भी इसके प्रति और जागरूक होना होगा क्योंकि गाँव में अक्सर देखा जाता है की दिन में भी लाइट जलती रहती है जिसका कोई उपयोग नहीं है फिर लोग अपनी बत्ती जलाकर बिजली का दुरूपयोग करते हैं। एक यूनिट बिजली बनाने में कितना कोयला या पानी खर्च होता है यह हम सभी को समझना होगा और इसके प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा तभी पर्यावरण संतुलित हो पाएगा।
इस अवसर पर बिन्दु सिंह, सुरेन्द्र, नीतू सिंह, त्रिभुवन, मदन मोहन, रामविलास, रामबली, श्रीराम आदि लोगों ने पौधरोपण कर लोगों को एक संदेश भी दिया। उक्त कार्यक्रम में शिवानंद, गणेश, जयप्रकाश, रामा, उमेश कुमार, मंजू, शशिकला कुसुम, संगीता, हीरावती, रामरति, सहित दर्जनों लोग शारीरिक दूरी बनाकर शामिल रहे।
11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक बुरी तरह जला
रसूलाबाद स्वास्थ केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर हैलट अस्पताल रेफर
नाराज जनता ने लगाया जाम कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने तत्काल खुलवाया जाम
परगनाधिकारी ने दिए जांच के आदेश कहा रिपोर्ट आने पर निष्प्रयोज्य विद्युत लाइन हटेगी
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद के केशव नगर वार्ड में 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये युवक के बुरी तरह झुलस जाने से उसकी हालत चिंताजनक होने पर उसे महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रसूलाबाद में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया है। सघन बस्ती से निकली इस हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से अब तक आधादर्जन लोग बुरी तरह जख्मी होने से जनता का गुस्सा फूट पड़ा लोगो के द्वारा सड़क पर अवरोध डालकर जाम लगाने की सूचना पर कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने मौके पर जाकर उत्तेजित लोगो को समझाबुझाकर जाम को पांच मिनट बाद ही खत्म कराकर यातायात चालू करा दिया। सूचना पर परगनाधिकारी अंजू बर्मा ने भी मौके पर जाकर जनता से वार्ता कर आश्वासन दिया इस निष्पयोजय विद्युत लाइन को बस्ती से हटाने के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर यह लाइन हटाने की कोशिश की जाएगी।
पंजीकृत वाहनों द्वारा ही बालू, मौरम, गिट्टी का परिवहन करना होगा सम्भवः एडीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के समस्त ट्रान्सपोर्टरों/वाहन स्वामियों को जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि खनिजों के परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रदेश में उपखनिजों तथा बालू, मौरम, गिट्टी आदि के परिवहन करने वाले वाहनों का भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तर प्रदेश के पोर्टल http://mining.up.work121.com/Login/LoginMining पर पंजीयन अनिवार्य किया गया है।
अपर जिलाधिकारी ने भूतत्व व खनिकर्म निदेशायलय के निर्देश के तहत वाहनों के कम पंजीयन पर असंतोष व्यक्त किया गया है तथा 10 जून 2020 के उपरान्त केवल पंजीकृत वाहनों द्वारा ही उपखनिजों यथा बालू, मौरम, गिट्टी आदि का परिवहन सम्भव हो पायेगा। उन्होंने उपखनिजों यथा बालू, मौरम, गिट्टी आदि के परिवहन करने वाले वाहनों के स्वामियों को निर्देशित किया है कि 10 जून 2020 से पूर्व भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश के पोर्टल पर उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनो का पंजीयन कराने के उपरान्त जनपद के खनन कार्यालय से सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।
किसान घर बैठे करा सकेंगे गेहूं की तौल, मोबाइल क्रय केन्द्र किये गये संचालित: साहब लाल
इच्छुक किसान निकटतम क्रय केन्द्र प्रभारी अथवा जनपद में स्थापित गेहॅू नियन्त्रण कक्ष से कर सकते है सम्पर्क: एडीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में केेन्द्रीयकृत प्रणाली के अन्तर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के तहत जनपद-कानपुर देहात में सचल क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों से गेहॅू क्रय किये जाने का निर्णय लिया गया है। सरकार के एक अन्य निर्णय द्वारा वैल्यूकट की निर्धारित शर्तो के अधीन जनपद-कानपुर देहात को वर्तमान सत्र के गेहॅू खरीद में निर्धारित गुणवत्ता क मानकों से छूट प्रदान की गयी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि अब शासन ने सीधे किसानो के घरो से गेंहू की खरीद कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए मोबाइल क्रय केन्द्र संचालित किये गये है। सूचना मिलने के बाद टीम किसानों के घर जाकर गंहू की तौल करायेगे। इसके लिए एजेसिंयो के अधिकारियों और कन्ट्रांज रूम के मोबाइल नम्बर जारी किये गये है।
गेहूं क्रय केन्द्र रसूलाबाद व महोई हुए चयनित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहॅूं खरीद हेतु जनपद में 9 क्रय एजेन्सियों के कुल 77 क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये थे।
खाद्य तथा रसद विभाग के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहॅू क्रय हेतु मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी-नेशनल फेडरेशन ऑफ फारमर्स प्रक्योरमेन्ट प्रोसेसिंग एण्ड रिटेलिंग कोऑपरेटिव ऑफ इण्डिया लि0 (नैकाॅफ), कानपुर देहात द्वारा जनपद हेतु अनुमोदित गेहॅू क्रय केन्द्र रसूलाबाद व महोई गेहॅू क्रय केन्द्रों को चयनित/अनुमोदित करते हुए निर्देश दिये है कि गेहॅू क्रय व्यवस्था विषयक नीति का अक्षरशः पालन करेगी तथा शासन, खाद्यायुक्त कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेशों/निर्देशों का पालन करेगी। क्रय नीति एवं उपर्युक्त आदेशों के विचलन की स्थिति में क्रय करने की अनुमति का निलम्बन/निरस्तीकरण एवं नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा नेशनल फेडरेशन ऑफ फारमर्स प्रक्योरमेन्ट प्रोसेसिंग एण्ड रिटेलिंग कोऑपरेटिव ऑफ इण्डिया लि0 (नैकाॅफ), कानपुर देहात के जिला प्रभारी को निर्देशित किया है कि नैकाफ द्वारा प्रस्तावित उपरोक्त क्रय केन्द्रों पर गेहॅू खरीद से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते हुए क्रय केन्द्रों का क्रियान्वयन/संचालन कराना सुनिश्चित करें।
मास्क बांट कर कोरोना के प्रति किया जागरूक
बाराबंकी़ः सी.बी. शुक्ला। कोरोना (कोविड-19) का संक्रमण दिनोंदिन फैल रहा है। सरकार इस ओर अपने स्तर से कदम उठा रही है तो जगह जगह पर लोग अपने अपने स्तर से कदम उठा रहे हैं और कोरोना से बचाव हेतु सेनेटाइजर, मास्क आदि का उपयोग कर रहे हैं। वहीं मास्क आदि का निःशुल्क वितरण भी लोग कर रहे हैं। इसी क्रम में हैदरगढ़ क्षेत्र के पैकौली ग्राम सभा के पुरवा क्षेत्र में मास्क वितरण का कार्यक्रम बिगत दिनों आयोजित किया गया। सैकड़ों लोगों को मास्क निःशुल्क दिये गये और कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया। उक्त अवसर पर गांव के जागरूक एवं समाज के प्रति जिम्मेदार अनिल शुक्ला, विरेंद्र कुमार वर्मा, राहुल शुक्ला, जगन्नाथ वर्मा, हरि नाम वर्मा, अश्वनी शुक्ला, ललित शुक्ला, पुष्पेंद्र शुक्ला, अर्जुन वर्मा, भीम वर्मा, पिंटू शुक्ला, लल्लू पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Read More »पैदल गश्त कर लोगों को बताए कोरोना से बचाव के उपाय
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने कस्बा में पैदलगश्त कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बाताए साथ ही लोगों से घरों में भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की।
बुधवार की रात्रि मयफोर्स के गश्त कर रहे एसएचओ अश्वनी कौशिक ने बताया कि सरकार द्वारा अनलाॅक 1 का निर्णय लिए जाने के साथ शहरों में भीड बढने लगी है। मगर हमें भीड को नहीं बढने देना है, हमें सोशल डिस्टेंस के साथ रहकर कोरोना से बचने का उपाय करना है। उन्होंने बताया कि लोगों को फेस मास्क पहनने की आदत डालनी होगी। वहीं बाजारों में दुकानदारों को सेनेटाइजर तथा फेस मास्क का प्रयोग कर सामान की बिक्री करनी होगी। इसके अलावा लोगों को उचित दूरी बनाकर सामान खरीदना ओर बेचना होगा तभी हम अपने को कोरोना वायरस के हमले से बचा सकते है। और दूसरों की भी रक्षा कर सकते है। उन्होंने लोगों से घरों में रहने व मास्क लगने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अनलाॅक के नियमों विरूद्ध जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। चूंकि इस वक्त क्षेत्र में धारा 144 लागू है, उसका उलंघन करने वाले के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जा सकती है। इस दौरान कस्बा इंचार्ज मनोज शर्मा, एसआई देवेन्द्र सिंह, विजय सिंह, दिनेश शर्मा, संजय राघव, शांतिशरण यादव, कांस्टेबिल शिवम, गौरव पुरी, नरेशपाल सिंह, आदि मौजूद थे।
एसपी ने किया अस्थाई जेल का निरीक्षण
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कस्बा में कैदियों के लिए बनाई गई। क्वारंटीन अस्थायी जेल का एसपी गौर बसंवाल ने निरीक्षण कर बैरक बनाने तथा बैरकों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
बता दें कि प्रकाश एकाडमी में कैदियों को क्वारंटीन करने के लिए अस्थायी जेल बनाई गई हैं यहां कैदियों को चैदह दिन क्वारंटीन करने के बाद जेल भेजा जाएगा क्वारंटीन के दौरान जांच के लिए भेजी जाने वाली रिपोर्ट के अधार पर उनका उपचार किया जाएगा। तथा स्वस्थ होने के बाद जेल में शिफ्ट किया जाएगा। प्रकाश एकाडमी में बनाई गई जेल का निरीक्षण करते हुए एसपी ने मौजूद कर्मचारियों से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा बैरक बनाए जाने के वक्त उनमे कैदियों के रहने के लिए खाने पीने की व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ अन्य अफसर मौजूद थे।