आग में मुफलिसी की हम जलते रहे
और दर्दे जिगर से बिलखते रहे
चाक दामन किए जो थे अपने सभी
रोज उनकी जो नजरों में खलते रहे
जिन्दगी का भयानक बुरा वक्त था
बेबसी में फिसलते सँभलते रहे
बेवफा है जमाना नहीं काम का
जो थे अपने वो नजरें बदलते रहे
गैर से है गिला और शिकवा नहीं
क्या कहें रोज अपने ही छलते रहे
वक्त की आँधियाँ ले उड़ी सब खुशी
गम की राहों में हम रोज चलते रहे
आँसुओं की नदी मेरी आँखों में थी
खार चुभते रहे फूल हँसते रहे
मुश्किलें जिन्दगी की नहीं कम हुईं
शम्अ की तरहा श्ऐनुलश् पिघलते रहे
ऐनुल बरौलवी
अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन अग्रसेन भवन किदवई नगर कानपुर में किया गया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। संगोष्ठी का उद्देश्य था शोधार्थियो और शिक्षकों का इस विषय पर विचारों पर आदान-प्रदान करना संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर नीलमा गुप्ता कुलपति सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर और ईस्टर्न संगठन यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर अति सम्मानित अतिथि डॉक्टर वंदना अस्थानां के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। डॉ नीलिमा गुप्ता ने कहा कि शोध कौशल केवल शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए ही नहीं बल्कि समस्त व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी है वहीं दूसरी ओर आई डॉक्टर वंदना ने अपने विशिष्ट संबोधन में मौलिक शोध क्या है लेख और शोध पत्र में क्या अंतर है और एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गुणात्मक शोध पत्र पर प्रकाश डाला पीपीएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर निर्मल कुमार सक्सेना ने मुख्य वक्ता के रूप गुणात्मक शोध पत्र लेखन के आधारभूत तत्वों के संक्षेप में बताते हुए डाटा विश्लेषण परिणामों का विवेचन और रिपोर्ट लेखन पर सहन प्रकाश डाला पंडित के. ऐ. दुबे पदमेश ने ऐसे गुणात्मक शोध प्रबंध और शोध पत्र हिंदी में लिखे जाने को आज की महती आवश्यकता बताया सोशल रिसर्च फाउंडेशन की अध्यक्षा आशा त्रिपाठी ने सभी सम्मानित अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया इस अवसर पर नीता अग्निहोत्री, अलका कटियार, आशा वर्मा, नीना श्रीवास्तव, मंजू तिवारी, मनोज कुमार, शिप्रा सिंह आदि द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत का विमोचन किया गया तथा अंत में सोशल रिसर्च फाउंडेशन के महासचिव राजीव मिश्रा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ गोष्ठी का समापन हुआ संगोष्ठी का सफल संचालन लखनऊ के मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता डॉक्टर कुमुद श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस अवसर संगोष्ठी में श्याम सिंह पंवार, डी. के. मैथानी, विजेंद्र मिश्रा, इंद्रा, दीप्ति मिश्रा, भावना, नम्रता, रश्मि, पूनम, रूपा आदि उपस्थित रहे।
Read More »अज्ञात किशोरी का शव मिलने से हड़कम्प
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र एफएच मेडिकल कालेज के समीप ओवर ब्रिज के नीचे एक किशोरी का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
शनिवार की सुबह ओवर ब्रिज के पास से गुज रहे लोगों ने एक किशोरी को मृत हालत में पडा देखा जिसको देखने वालों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस की माने तो किशोरी को यहां लाकर छोड़ा गया प्रतीत हो रहा है। वास्तविक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट शिनाख्त होने पर हो सकेगी।
चिकित्सालय बना दलाली का अड्डा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर के स्टेशन रोड पर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय दलाली का अड्डा बनता जा रहा है। लोगों ने बताया कि स्टेशन रोड पर वह वहाॅ के आस-पास बने अस्पताल के कुछ चिकित्सक चिकित्सालय में बैठ जाते है।
जैसे ही डाक्टर मरीज को फिरोजाबाद रैफर कर दिया जाता है तो वहाॅ पर बैठे चिकित्सक उस मरीज को कब्जे में लेकर अपने यहाॅ इलाज के लिये ले जाते है। जहाॅ पर मरीजो से अच्छा पैसा वसूला जाता है। जिसमे चिकित्सालय के कुछ चिकित्सकों के साथ वह पैसा बन्दरवाट कर लिया जाता है। जब इस सम्बन्ध में हमारे संवाददाता ने सीएसएस डा0 एस एन गुप्ता से पूछा गया तो उन्होने कहा कि ऐसा चिकित्सालय में नहीं होता है। मरीज को रेफर कर दिया जाता है। मरीज कहाॅ जा रहा है उसका हमें मालूम नहीं पड़ता।
खाद्य विभाग की छापेमारी से खलबली
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। खाद्य विभाग की टीम द्वारा आज कई स्थानों पर की गई छापेमारी से व्यापारियों में खलबली मच गई और टीम ने बर्फी, सरसों का तेल, खिचडी व मिश्रित दूध आदि के सैम्पल भरे गये जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। खाद्य विभाग की टीम ने कस्बा के व्यापारियों के साथ मीटिंग भी की और मानकों के अनुसार खाद्य पदार्थ बिक्री करने व वैधानिक लाइसेंस लेने को जागरूक भी किया गया।
जिले भर में मिलावटी सामानों की बिक्री पर अंकुश लगाने व मिलावट खोरों पर कडी कार्यवाही को लेकर शासन प्रशासन गम्भीर है और आम जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड गम्भीर अपराध है और शिकायतों के आधार पर आज खाद्य विभाग की टीम ने अभिहित अधिकारी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज खाद्य विभाग टीम ने कस्बा, रति का नगला व हाथरस जंक्शन पर छापामार कार्यवाही की गई और सैम्पल भी भरे गये। टीम की कार्यवाही से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई।
संदिग्ध हालत में आग से झुलसी महिला हालत नाजुक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला पचिया में एक विवाहिता विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में आग सें झुलस गयी। जिसको उसके ससुर द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला पचिया निवासी हाकिम सिंह की 32 वर्षीय पत्नी रिक्की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में आग से बुरी तरह से झुलस गयी। जिसको आग से बचाने के बाद परिजन आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। आग से झुलसी महिला के ससुर द्वारा उसका उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मायका पक्ष के लोगो को भी घटना की जानकारी दी गयी। अस्पताल प्रशासन के लोगो द्वारा मजिस्ट्रेट बयान भी कराये गये है।
Read More »
आरएसएस के साथ हिन्दू संगठन के लोगों में रोष
एक ओर आरएसएस कार्यकर्ता को मारी गोली घायल
रात्रि में ही एसएसपी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच की पूछताछ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी को संघ की पार्टी माना जाता है। संघ की सरकार होने के बाद भी संघ के लोगो पर जानलेवा हमले किये जा रहे है। इतना ही नही कुछ दिन पूर्व संघ के एक पदाधिकारी की हत्या भी की जा चुकी है। जिसको लेकर संघ के साथ समाज में काफी रोष दिखायी दे रहा है।
बताते चले कि विगत दो दिन पूर्व आरएसएस के कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।
किशनदास पुरा में जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डन्डे
दोनो पक्षों से नौ लोग घायल अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव किशनदासपुरा में जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर आज लाठी -डन्डे चलने लगे। जिसमें दोनो पक्षों से नौ लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव किशनदासपुर निवासी सीताराम के पुत्र. मूलचन्द्र उसके भाई बनवारीलाल के बच्चो में जमीनी पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसको लेकर आज सुबह खेत पर मूलचन्दग के नाती शिवमॅ पुत्र नहारसिंह को किसी बात को लेकर बनवारीलाल ने चाॅटा मार दिया। जिसको लेकर दोनो पक्षों के मध्य रंजिश को लेकर लाठी-डन्डे चलने लगे। विवाद के दौरान मूलचन्द्र सहित उसका पुत्र नहारसिंह , 20 वर्षीय उपदेश , जयश्रीराम, आदि लोग घायल हो गये। दूसरे पक्ष से बनवारीलाल उसकी पत्नी मुन्नीदेवी पुत्र राकेश 22 वर्षीय श्रीराम, 16 वर्षीय मोनू आदि लोग घायल हो गये। दोनो पक्षों में चले लाठी-डन्डो से गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस दोनो पक्षों के लोगो को पकड कर थाने ले गयी। जहां दोनो पक्षों के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण के लिए भिजवाया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक संपन्न
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी एडीओ (पंचायत)ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों को गांव में अधिक से अधिक शौचालय निर्माण कराने व उसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करते हुये कहा कि हम लोग सरकारी धन का बेहतर इस्तेमाल करके समाज में कुछ सरकारी धन का बेहतर इस्तेमाल करके समाज में कुछ अच्छा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शौचालय की उपयोगिता और उसकी आवश्यकता सभी लोग भलि भाॅति समझ रहे हैं और अब आवश्यकता है कि हम लोग पूरी ऊर्जा से इसमें लगाकर अपने जनपद को खुले से शौच मुक्त बनाये। उन्होेने 15 जुलाई तक लक्षित 176 गाॅवों को खुले से शौच मुक्त करने की रणनीति पर चर्चा करते हुए पंचायत सचिवों को जमीनी स्तर पर जाकर कार्य करने एवं बेहतर रणनीती से कार्य करने को कहा। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को प्राथमिकताओं में से सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमे लापरवाही करने पर कठोर कार्यवाही भी होगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने सभी को शौचालय की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुये जियो टेगिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने सभी को निर्देश दिये कि गढढों में पीला ईंट बिल्कुल प्रयोग न हो क्योंकि यह दीर्घ काल में अपने स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। बैठक में अनुपस्थित एडीओ पंचायत का आज का वेतन काटने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक विनीता श्रीवास्तव, डीपीआरओ गिरीश चन्द्र, विकास खण्डों से एडीओ पंचायत तथा सचिव मौजूद रहें।
चिकित्सालय में घायल युवक का मोबाइल व रूपये गायब
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर के स्टेशन रोड पर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में आज शनिवार को जो नजारा देखने को मिला वह यकीनन हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है। जहाॅ घायल युवक के रात्री में मोवाइल व रूपये गायब कर दिये गये। बताते चले कि नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बाइक द्वारा गोरखपुर से चंडीगढ़ जा रहे युवक की बाइक फिसल गई। जिससे युवक विजय पुत्र परसन गौड घायल हो गया था। यूपीडा के कर्मचारी घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाए जहाॅ उसका उपचार जारी है।
Read More »