Tuesday, October 1, 2024

साहित्यकार महातम मिश्र के सम्मान में काव्य संध्या

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा साहित्यकार महातम मिश्र (वैज्ञानिक, भारत सरकार) के सम्मान में एक शानदार काव्य संध्या का आयोजन रविवार दोपहर 2ः30 बजे से पी.के.रोड, रेलवे अधिकारी क्लब नई दिल्ली-1 में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विनोद सिंह (विभागाध्यक्ष मूर्ती कला विभाग बीएचयू) रहे एवं अध्यक्षता बी एल गौड़ (गौड़ संस के मालिक एवं वरिष्ठ साहित्यकार) ने की विशिष्ट अतिथि डा0 ओमप्रकाश प्रजापति, प्रमुख सम्पादक ट्रू मीडिया रहे। सभी अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र के समुख दीप प्रज्वलित करने के उपरांत डॉ पुष्पा जोशी जी ने अपने मधुर कंठ से माँ वीणा पाणी की वंदना की, मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर उपाध्याय एवं महासचिव ओम प्रकाश शुक्ल ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

Read More »

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत टैगोर बालिका इंटर कालेज केनाल रोड प्राइमरी विधालय दालमंडी प्रथम पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय कराची खाना चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल लोकमन मोहाल में आपदा प्रबंधन कानपुर के लखन शुक्ला, मुख्य प्रशिक्षक हरीश तिवारी, मास्टर ट्रेनर मनु बाजपेई ने अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर बच्चों से प्रश्नोत्तरी पेपर लिया गया तथा श्लोगन प्रतियोगता कराई गई। लखन शुक्ला ने बताया बच्चों द्वारा ’’आग तो आग है दोस्त या दुश्मन फैसला हमे करना है’’ ’’आग से रक्षा जीवन रक्षा’’ सोते समय बिस्तर पर धूम्रपान न करे आग से हानि देश का नुकसान, धुआँ जानलेवा हो सकता है इससे बचे आग लगने पर 100, 101 नंबर पर तुरंत सूचना दे।
लखन शुक्ल ने बताया प्रश्नोत्तरी श्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, बच्चों को मयूर ग्रुप तथा जीकेजी ग्रुप सम्मानित करेगा।

Read More »

फर्जी जालसाज गिरफ्तार

कान्स्टेबल के घर से बरामद हुआ चोरी का माल
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में हो रहे क्राइम पर अंकुश लगाने वाले एएसपी के निर्देशन में पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ तेज कर दी है। थाना ऊसरहार के ग्राम अहिबरपुरा का निवासी अभियुक्त जनसेवा केन्द्र चलाता था वह सरकारी अधिकारियों की मुहरें बनवाकर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर प्रपत्र तैयार करता था। इसके बदले वह अपने ग्राहकों से मोटी फीस भी वसूलता था। थाना ऊसराहार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामारा तो अभियुक्त के पास से तहसीलदार, एसडीएम व विभिन्न अधिकारियों की फर्जी तरीके से बनाई गई मुहरें और फर्जी सरकारी दस्तावेज बरामद किये। अभियुक्त पर मामला पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फ्रेण्डस कालोनी स्थित पुलिस महकमे के एक सिपाही के घर छापा मारा तो उसके घर में चोरी की कार, एक मोटर साइकिल व अवैध पिस्टल सहित डेढ़ लाख रुपये बरामद किये। कान्स्टेबल डायल 100 में हरदोई जनपद में तैनात है। जनपद इटावा की पुलिस हरदोई की पुलिस से सम्पर्क में हैं जांच कर रही है कि यह सिपाही की कार्यशैली व क्रिया कलापों की जांच में जुटी है। जल्द ही सिपाही को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Read More »

पार्षद ने वार्ड 55 के गुजैनी में खोला कार्यालय

कानपुरः नीरज राजपूत। नगर के गुजैनी वार्ड संख्या 55 में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद अनिल वर्मा ने जनता की समस्याओं के लिए गुजैनी के एफ ब्लाक में रविवार को कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि जनता की समस्या को सुलझाने के लिए मैं हर ब्लाक में कुछ समय दूंगा जिससे जनता को राहत मिलेगी। उनकी हर समस्या को सुना जायेगा और उसे हल करवाने का प्रयास करूंगा। कार्यालय का शुभारंभ में महिला कार्यकारिणी उमा वर्मा, काव्य महरोत्रा, एस के वर्मा, विनोद मिश्रा, नीरज तोमर, सुनीता चौहान , सन्तोष चन्द्र गुप्ता लोग मौजूद रहे।

Read More »

गजल संग्रह ‘शिखर की ओर’ का विमोचन

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। बिगत 14 अप्रैल 2018 को दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी दिल्ली में आयोजित सोपान साहित्यिक मंच के पहले गजल संग्रह ‘शिखर की ओर’ का विमोचन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय राजीव कटारा, सह- संपादक, कादम्बिनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय शैलेन्द्र शैल ने की। कार्यक्रम में अति-विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ शायर सर्वेश चंदौसवी, नानक चंद, पूर्वसचिव हिंदी अकादमी दिल्ली, रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, विनोद प्रकाश सेवानिवृत्त आई. ए. एस. एवं वरिष्ठ शायर, दीक्षित दनकौरी, वरिष्ठ शायर, देवेंद्र माँझी, वरिष्ठ शायर, खुमार देहलवी, वरिष्ठ शायर उपस्थित रहे।
गजल संग्रह विमोचन के पश्चात द्वितीय सत्र में काव्य पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 70 रचनाकारों ने अपनी उत्कृष्ट काव्य प्रस्तुति से सबका मन जीत लिया। आदरणीय सर्वेश चंदौसवी जी, आदरणीय देवेंद्र माँझी जी, आदरणीय खुमार देहलवी जी के अशआर की खूब सराहना हुई इसके अतिरिक्त आदरणीय दीक्षित दनकौर जी ने तरन्नुम में अपने चिर-परिचित अंदाज में गजल कह के खूब वाह वाही लूटी। इस कार्यक्रम के आयोजक विजय स्वर्णकार, राजीव नसीब, शालिनी श्रीवास्तव, माधुरी स्वर्णकार, रचना सरन, कुमार ठाकुर, सुशान्त वर्मा रहे।

Read More »

अवैध समबंध में पत्नी बनी रोड़ा तो गला दबा कर कर दी हत्या

कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के विश्वबैंक जे ब्लॉक निवासी खाद और केमिकल कारोबारी नरेश सिंह कुशवाहा की पत्नी सुमन (49) की गला घोटकर हत्या कर दी गई। छोटे बेटे ज्ञानेंद्र ने अपने ननिहाल में फोन कर बीमारी से मौत की जानकारी दी। जरकला निवासी भाई संजय और अन्य परिजन घर पहुंचे। वहीं सुमन के परिजनों ने अवैध संबंधों के विरोध में गला घोंट कर हत्या का आरोप लगाया। नरेश के साले संजय ने बताया कि 4 साल पहले नरेश ने पैतृक गाँव देवमई के डारी गाँव में मंदिर निर्माण शुरू कराया था। इस दौरान नरेश के 3 साल पहले चचेरे भाई पहलवान की पत्नी से अवैध संबंध हो गए थे। जिसके बाद से घर में आए दिन कलह होती थी। उन्हीं ने नरेश, बड़े बेटे पुष्पेंद्र और पहलवान की पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। फोरेंसिक टीम को घर में कहीं भी फाँसी जैसे निशान नहीं मिले। टीम ने सभी कमरों के पंखे आदि चेक किए लेकिन कहीं भी इसकी पुष्टि नहीं हुई। वहीं पूछताछ में कारोबारी और छोटा बेटा ज्ञानेंद्र फाँसी लगाने के स्थान के बारे में कुछ न बता सके। टीम का मानना है कि गले का निशान देखकर यही लगता है जैसे डंडा रख कर गला दबाया गया हो। वहीं बड़े बेटे का कहना है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। पूछताछ में अलग अलग बयानबाजी पुलिस के गले नहीं उतरी। पुलिस ने नरेश और उनके दोनों बेटों को हिरासत में लिया है। एसपी साउथ अशोक वर्मा, सीओ गोविन्द नगर सैफुद्दीन फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे।

Read More »

राजा भोज की मूर्ति व मंदिर स्थापना के लिए क्षत्रिय समाज ने की बैठक

घाटमपुर, कानपुरः शीराजी। क्षेत्र स्थित गिरसी गांव में महाराजा भोज की मूर्ति व मंदिर स्थापना के लिए क्षत्रिय समाज के लोगों ने बैठक कर रणनीति बनाई और स्थान चिन्हित करने के लिए समीक्षा बैठक की। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर चक्रवर्ती सम्राट महाराजा भोज क्षत्रिय सेवा समिति के बैनर तले ग्राम गिरसी स्थित पंकज सिंह परमार के आवास पर एक बैठक हुई जिसमें क्षेत्र के क्षत्रियों ने भाग लेकर क्षत्रिय सेवा समिति के सहयोग से कुलदेवी मां गण कालिका के मंदिर व चक्रवर्ती सम्राट राजा विक्रमादित्य की मूर्ति स्थापना के लिए चर्चा की गई। समिति के मीडिया प्रभारी पिंटू सिंह परमार ने पत्रकारों को बताया कि मंदिर स्थापना के लिए गिरसी या मूसानगर एवं मूर्ति स्थापना के लिए घाटमपुर स्थित क्षत्रिय महासभा मैदान को चुना गया है।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत तथा दूसरा घायल

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। घुघवा गांव से घाटमपुर दवा लेने आ रहे युवकों की तेज रफ्तार पिकअप जीप अनियंत्रित होकर शीशम के पेड़ से टकरा गई, दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हैलट अस्पताल कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम घुघवा निवासी हरिश्चंद्र 32 वर्ष व राम किशोर उर्फ छेदी लाल 42 वर्ष रविवार अपराहन दवा लेने पिकअप जीप से घाटमपुर आ रहे थे। मुस्कान धर्म कांटा के सामने तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर शीशम के पेड़ से टकरा गई, दुर्घटना में हरिश्चंद्र की मौके पर मौत हो गई तथा चालक रामकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

Read More »

गठबंधन की सरकार बनी तो आएंगे जनता के अच्छे दिनः शिवपाल सिंह यादव

कानपुरः महेन्द्र कुमार। उन्नाव और कठुआ में हुई घटना पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए घटना को दुःखद बताया और कहा कि समाज में ऐसा नहीं होना चाहिए।
एक निजी कार्यक्रम में शहर आये शिवपाल सिंह यादव ने उन्नाव की घटना को दुःखद बताया और कहा कि घटना में जो भी दोषी है उनके खिलाफ सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए। वहीं गठबंधन के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनी तो जनता के अच्छे दिन जरूर आएंगे और जनता की जो भी समस्याएं हैं उनको गठबंधन की सरकार दूर करेगी। भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। इन्होने वादे किये थे और कहा था कि अच्छे दिन आएंगे लेकिनं चार साल हो गए और आज तक अच्छे दिन नहीं आये। श्री यादव ने कहा कि बीजेपी ने कहा था 100 दिनों में भ्रष्टाचार समाप्त कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भ्रष्टाचार समाप्त होने के बजाय और बढ़ गया। जनता इतना परेशान हो गयी है कि जीना दुर्लभ हो गया है। शिवपाल ने कहा कि गठबंधन होने से भारतीय जनता पार्टी इस समय घबड़ायी हुई है और इस गठबंधन से केंद्र व प्रदेश से बीजेपी को हटा देगी। इसलिए यह घबड़ाये हुए है। लेकिन गठबंधन की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री कौन होगा ?

Read More »

कम फीस में रोजपरक शिक्षा दें स्कूलः सतीश महाना

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। 14 अप्रैल को महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के यशोदानगर में प्राथमिक से कक्षा 8 तक की शिक्षा के लिये Fas-Cos स्कूल का उदघाटन मुख्य अतिथि, प्रदेश सरकार के कैबिनेट में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने किया। इस मौके पर सबसे पहले डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, उसके बाद फीता काटकर देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उद्घाटन किया। उन्होंने स्कूल प्रांगण में मौजूद अभिभावकों और क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनको स्कूल जैसी संस्थाओं से बहुत लगाव है और हमेशा बच्चों को अच्छी और रोजगार परक शिक्षा मिले ऐसे प्रयास करता रहता हूँ। इस स्कूल के प्रबंधन को भी मैं कहता हूँ कि बच्चों को कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा मुझे विश्वास है मेरी विधानसभा क्षेत्र को एक और शिक्षा केन्द्र मिला है। इसके लिये जनता को बधाई देता हूँ। उद्घाटन समारोह में स्कूल के निदेशक मंडल के सर्वेश पाण्डेय, रंजना पाण्डेय और प्रबन्धक शौर्या पाण्डेय ने सतीश महाना और राकेश तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयकुमार जैकी, अपनादल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह और किदवईनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी ने भी सम्बोधित किया। सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत जिलामंत्री दक्षिण भाजपा संजय कटियार, संतोष पाण्डेय और जितेंद्र पाण्डेय ने स्मृति चिन्ह भेंट कर के किया।

Read More »