Tuesday, October 1, 2024

भारत रत्न बाबा साहब डा0 बीआर अम्बेडकर के विचार विषय पर आयोजित की संगोष्ठी

⇒डा0 बी.आर. अम्बेडकर ने दलितों के उत्थान के साथ पूरे समाज को खुशहाली समृद्धि का रास्ता दिखाया
⇒संगोष्ठी में आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को उच्च कोटि की मिली पुस्तकें
⇒डा0 अम्बेडकर किताबों के थे शौकीन, लंदन से जब पढ़कर वापस भारत लौटे तब 34 बक्सों में किताबे भरकर लाये भारत
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। बाबा साहब एक ऐसा नाम है जो 20 वीं सदी की पहचान बन गया है और जिससे 21वीं सदी की परिकल्पना की जा सकती है। बाबा साहब ने भारतीय संविधान के रूप में राष्ट्र को एक ऐसा मनोवांछित दस्तावेज दिया है जिससे देश का गौरव व सम्मान निरन्तर बढ़ रहा है। बाबा साहब की घटना कहानी को सुनाया, भीम के बचपन में स्कूल में एक अंग्रेज अधिकारी ने बच्चों से पूछा की तुम कौन सी ऐसी चीज है जो देख सकते हो पर छू नही सकते। तभी बच्चों ने कहा हम चांद देख सकते हैं पर छू नहीं सकते। ऐसा तमाम सभी बच्चों ने उत्तर दिया, जब अम्बेडकर से पूछा गया तो उन्होने बाहर रखे पानी के घड़ें को दिखा कर कहा कि वो घड़े को देख सकता है पर छू नही सकते। इस बात पर सुनकर अंग्रेज अधिकारी चैंक गया। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बचपन के संघर्षों के तमाम किस्सों को सुनाया गया, उददेश्य बाबा साहब का था मां जिसने जन्म दिया है वह चाहती थी कि भीम बड़ा होकर महान बनें तथा देश व समाज की सेवा करे। इस घटना का सुनाने का उद्देश्य यह है कि किसी भी प्रकार के अभावों में भी स्वयं को विचलित न करें और न ही अपने उद्देश्यों से भटकें। डा0 अम्बेडकर ने उन्होने कानून बनाकर शिक्षा सब के लिए लागू कराया, आज बाबा साहब की बदौलत सब पढ़ पा रहे है। अंध विश्वास, पाखंड, धार्मिक रूढ़ियों से दूर रहें, शिक्षित बनों संगठित बनो, संघर्ष करें बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के जीवन पाठ सहित देश के विश्व के महान पुरूषों, महात्मा गंाधी, शहीद भगत सिंह, डा0 राम मनोहर लोहिया, पं0 दीनदयाल उपाध्याय, जवाहर लाल नेहरू, वीर अब्दुल हमीद, इंदिरा गांधी, अब्राहम लिंकन, आदि को भी जाने, तथा उनकी शिक्षाओं पर चलें।
ये विचार बाढ़ापुर रोड स्थत सुपर मार्शल एकेडमी द्वारा आयोजित एक दिवसीय-शिक्षित बनो-संगठित बनो संघर्ष करों-भारत रत्न बाबा साहब डा0 बीआर अम्बेडकर विचार विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी के अवसर पर छात्र छात्राओं सहित विशेषज्ञ द्वारा व्यक्त किये गये। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने आयोजित संगोष्ठी व बाबा साहब अम्बेडकर की मनायी जा रही जयंती के अवसर पर केक काटा तथा बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता व संविधान शिल्पी भारत रत्न डा0 बीआर अम्बेडकर के मूलमंत्र शिक्षित बनो संगठित बनो संघर्ष कर तथा रचनात्मक सकारात्मक कार्यो से व्यक्ति अपना संर्वागीण विकास कर समाज व देश को उन्नति समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ा सकता है। 

Read More »

डाकघरों में भुगतान के लिए बचत खातों की बाध्यता खत्म, नकद या चेक से होगा भुगतान

जोधपुरः जन सामना ब्यूरो। डाक विभाग ने डाकघर के खाताधारकों को राहत देते हुए ब्याज और परिपक्वता राशि के भुगतान के लिए बचत खाते की अनिवार्यता खत्म कर दी है। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि कुछ माह पहले डाक विभाग ने अपने एक आदेश के तहत डाकघर की बचत योजनाओं में परिपक्वता राशि एवं ब्याज के भुगतान के लिए डाकघर में सेविंग अकाउंट खुलवाना अनिवार्य किया था, परंतु अब विभाग ने यह बाध्यता खत्म कर दी है। अब पूर्व की भाँति ही सभी योजनाओं में सीधे नकद या चेक से भुगतान हो सकेगा, जिससे ग्राहकों को सुविधा मिलेगी।
राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग ने सभी बचत योजनाओं पर ब्याज और परिपक्वता राशि के भुगतान के लिए बचत खाते की अनिवार्यता खत्म कर दी है। डाकघरों की मासिक आय योजना, सावधि जमा खाता, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, और आरडी खाता आदि सभी स्कीम के लिए अब ग्राहक किसी भी प्रकार का बचत खाता खोलने के लिए बाध्य नहीं होंगे। उन्हें सभी राशियों का भुगतान चेक या नकद में प्राप्त हो सकेगा। पहले डाक विभाग ने यह अनिवार्य कर दिया था इन योजनाओं के भुगतान के लिए डाकघरों में सेविंग अकाउंट खुलवाएं और उस बचत खाते में राशि ट्रान्सफर की जाएगी ।

Read More »

किसान दिवस का आयोजन 18 अप्रैल को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 18 अप्रैल को विकास भवन के सभाकक्ष समय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकस अधिकारी केदारनाथ सिंह ने बताया कि किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन एवं रेशम विभागों के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कम्पनी के प्रतिनिधि आदि प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकली अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। अग्नि शमन विभाग मीरपुर एवं जाजमऊ स्टेशन द्वारा अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता रैली का शुभारम्भ अखिलेश प्रताप सिंह (अग्नि शमन अधिकारी मीरपुर) व लखन शुक्ल (मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन) ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर अखिलेश प्रताप सिंह एवं लखन शुक्ला ने बताया कि रैली मीरपुर, टाटमिल, बाबूपुरवा, किदवई नगर, बारादेवी, संजय वन, यशोदा नगर, श्याम नगर, रामदेवी, रुमा, हरजेन्द्र नगर, जाजमऊ, लालबंगला, कैण्ट, मॉल रोड, यातायात लाइन होते हुए मीरपुर फायर स्टेशन में समाप्त हुई। इस बीच रुक-रुक कर लोगों को हैंडबिल पोस्टर आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। बाईपास के पास बृंदावन गेस्ट हॉउस में चल रही खोखो प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी गई जिसमें अहलूवालिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अखिलेश प्रताप सिंह एवं लखन शुक्ला को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
रैली में आग तो आग है दोस्त या दुश्मन फैसला हमें करना है। आग से हानि राष्ट्रीय नुकशान है। हम मिलकर अग्नि सुरक्षा उपायों को अपनाये आग से सुरक्षा जीवन की रक्षा वाहन चलते समय धूम्रपान न करे। गैस का उपयोग के बाद रेगुलेटर से बंद करे लूज वायरिंग न रखें। एक ही प्लग में कई तार न लगाएं। घर में आग नियन्त्रक यन्त्र जरूर रखे ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग कर आग पर नियंत्रण पाया जा सके। ज्वलनशील वस्तु का संग्रह न करें। आग लगने पर 100 नंबर 101 नंबर पर सूचना दें। रैली में मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान, जीकेजी ग्रुप, मयूर ग्रुप द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

Read More »

दो महीने पहले घटित हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा

हाथरसः जन सामना संवाददाता। एसपी सुशील कुमार घुले के नेतृत्व में थाना हाथरस गेट कोतवाल योगेश सिरोही ने दो महीने पूर्व बागला डिग्री कालेज के मैदान हुई युवक पिंकू उर्फ अमित की हत्या का खुलासा किया। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से मृतक का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त्त बाइक भी की बरामद की है। शराब के ठेके पर हुए विवाद में की थी गिरफ्तार युवकों ने अमित की हत्या।

Read More »

फसल खराब होने पर सदमे से किसान की मौत

⇒दो दिन पहले आयी आंधी-बरसात ने किया था नुकसान
⇒मौके पर पहुंचे एसडीएम-थाना पुलिस
⇒शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया जिला अस्पताल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आंधी एवं बरसात ने फसलों पर ऐसा कहर बरपाया कि एक किसान की सदमे से मौत हो गई। मजदूरों के साथ अलसुबह खेत काटने गए किसान ने फसलों की हालत देखी तो गश खाकर गिर पडा। लोग कुछ कर पाते इससे पहले ही उसके प्राण निकल गए। मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रश्प्रशासनिक अधिकारियों ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। एसडीएम ने कहा कि पीएम रिपोर्ठ से ही स्थिति साफ होगी।
तहसील क्षेत्र के गांव जाजूमई निवासी रवीेंद्र सिंह पुत्र तुर्रम खां अपने पिता की बीस बीघा जमीन के साथ लगान पर लेकर खेती करता है। रवींद्र सिंह ने खेती में गैंहू की फसल की थी। दो दिन पहले आईं आंधी एवं तेज बरसात ने उसके जीवन में उथल पुथल मचा दी। बरसात के कारण उसकी फसल खेत में गिरने के साथ ही काली पड गई। अधिकांश दाना खेत में ही झड गया। खेती में नुकसान होने एवं बैंक का कर्जा होने के कारण किसान काफी परेशान था। शनिवार की सुबह मजदूरों को साथ लेकर खेतों को काटने गया था। लगान पर लिए खेत को देखकर उसके होश उड गए। और रविंद्र सिंह 45 वहीं गश खाकर गिर पडे। जब तक लोग उनके पास दौडकर आते उनके प्राण निकल गए।

Read More »

धूमधाम से मनाया गया बाबा साहब का 127वां जन्मोत्सव

⇒भाजयुमो ने निकाली शोभायात्रा-सैकड़ों बाइकें रहीं शामिल
⇒सिरसागंज में सैकडों की संख्या में एकत्रित हुये बसपाई-दलित
⇒अन्य सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने भी किया याद
⇒थानों में भी किया गया माल्यार्पण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर जी का 127वां जनमोत्सव विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। जहां भाजयुमो ने सैकड़ों बाइकों पर सवार होकर बाबा साहब की शोभायात्रा निकाली तो अन्य कई संगठनों द्वारा बाबा साहेब के विभिन्न पार्को में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये उनका 127वां जन्मोत्सव मनाया।
इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश निर्देश पर फिरोजाबाद में डा. भीमराव आंबेडकर जी की शोभायात्रा नगर के गांधी पार्क से निकाली गयी। यह शोभायात्रा यहां से सेंट्रल चैराहा, बर्फखाने चैराहा, डाकखाना चैराहा, मौहल्ला दुली चैराहा, सरकुलर रोड से बरी का नगला, रसना टाॅकीज, वाष्र्णेय गैस एजेंसी, कोटला चुंगी चैराहा, बौधारम चैराहा से अम्बेडकर पार्क बौधाश्रम रोड पर पहुंची, मार्ग में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया पुष्प वर्षा हुयी। शोभायात्रा में सैकड़ों बाइकों पर सवार युवा आगे बढ़ रहे थे। बौधाश्रम स्थित अंबेडकर पार्क पर हुये समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री श्रीमती अंजुला माहौर ने विचार व्यक्त किये। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, युवा मोर्चा जिला संयोजक देवेश भारद्वाज, महानगर संयोजक अंकित तिवारी, पिंकी चक, दीपक गुप्ता कालू, रवि राजौरिया, राहुल शर्मा, राकेश शंखवार, देवेंद्र राजपूत, विपिन बघेल, गौरव शर्मा, राजेश शर्मा संग सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश (पंजीकृत) शाखा फिरोजाबाद के तत्वावधान में महासभा के नगर कार्यालय पर नगर अध्यक्ष डा. ज्ञान सिंह शाक्य की अध्यक्षता में बाबा साहब का जन्मदिवस मनाया गया। संचालन महामंत्री वेदप्रकाश गौतम ने किया। उपस्थित वक्ताओं में सुरेंद्र कुमार वर्धन, महेश चंद्र बौद्ध, पूरन सिंह हाथ्ज्ञी, ललित शाक्य, डा. ज्ञान सिंह शाक्य, वेदप्रकाश गौतम, दारा सिंह बौद्ध संग काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। वीर लक्खीशाह सेवा संस्थान उप्र के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चंद्र नायक के नेतृत्व एवं चक्रवर्ती सम्राट अशोक विकास समिति उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष ठा. गुलाब सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में, डा. भीमराव अम्बेडकर सुधार समिति के अध्यक्ष अमर सिंह पूर्व एसआई के नेतृत्व, भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर मेला एवं जन्मोत्सव समिति द्वारा बाबा साहब का जन्मदिवस दलित एकता एवं सदभावना दिवस के रूप में विजय सिंह ठेकेदार की अध्यक्षता एवं संचालन नरेंद्र पाल सिंह द्वारा करते हुये मनाया गया। इसके अलावा आशा आईटीआई हिमायूपुर में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की 127वां जन्मोत्सव बहादुर सिंह चक की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट नवीन प्रकाश उपाध्याय रहे। संस्था प्रधानाचार्य पवन चक्रवर्ती ने विचार व्यक्त किये।

Read More »

अवैध शराब की 48 पेटी संग एक गिरफ्तार

⇒साथी फरार-बरामद माल की कीमत दो लाख रूपये
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना नंगला खंगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध शराब 48 पेटी (1200पौआ 360 हाॅफ व 96 बोतल कीमत लगभग दो लाख) के साथ किया गिरफ्तार गया।
बताया गया कि पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद डा. मनोज कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अजय सिंह चैहान के कुशल पर्यवेक्षण में उच्चाधिकारीगण द्वारा चलाये जा रहे अवैध रूप से देशी व विदेशी अवैध मदिरा की बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 13 अप्रैल 2018 को थानाध्यक्ष नगला खंगर अमोल कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक यश कुमार सिंह ने मय हमराही कांस्टेबल गोपाल सिंह, रामफूल सिंह, रमेश चन्द ने अपनी टीम के साथ ग्राम नगला बाबा के जंगल से मुखबिर की सूचना के आधार पर एक छोटा हाथी नंबर यूपी 83 टी 9476 को मय चालक गौरव उर्फ छोटू पुत्र लक्ष्मीनरायण निवासी नगला मुकुन्द थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद को बीती सायं पौने पांच बजे गिरफ्तार किया। छोटा हाथी की बाॅडी में 48 पेटी विदेशी मदिरा जिसमें रायल स्टेग व रायल जनरल विस्की ब्राण्ड के कुल 1200 क्वाटर 360 हाॅफ व 96 बोतल जिन पर फोर सेल इन हरियाणा लिखा है बरामद की गयी है। अभियुक्त का एक साथी सौरभ पुत्र देशराज निवासी नगला बाबा थाना नगला खंगर मौके से फरार हो गया। बरामद विदेशी मदिरा की कीमत लगभग दो लाख रुपये है। इस गैग द्वारा काफी समय से नगला खंगर व सिरसागंज थाना क्षेत्रों की सीमा पर विदेशी व देशी मदिरा का भारी मात्रा में अवैध व्यापार जारी था। थाना प्रभारी नगला खंगर अमोल शर्मा ने बताया कि अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।

Read More »

अपना दल (एस) ने मनाई बाबा साहेब की जयंती

कानपुरः जन सामना संवाददाता। छावनी पुराना गंगापुल चैकी के बगल में अपना दल (एस) के छावनी विधानसभा अध्यक्ष रिंकू मसीह द्वारा डा. बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की 127वीं जयंती दिवस मनाया गया व जयंती के उपलक्ष्य में शरबत का भी वितरण किया गया। अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेन्द्र प्रताप सिंह व नगर अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की फोटो को माला पहनाकर उनके किये गये देशहित के कार्यों की चर्चा की।

Read More »

गुरूद्वारा में मनाया गया भव्य वैशाली पर्व, चला लंगर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी वैशाखी पर्व बड़ी धूमधाम से स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा में मनाया गया। जिसमें दो दिन से चल रहे अखण्ड पाठ साहव निशान साहब पर चोला चढ़ाया गया। जिसकी सेवा श्रीराम मल्होत्रा गुरमीत सिंह सोढ़ी द्वारा की गयी।
अ ाज वैशाखी उत्सव के दौरान अखण्ड पाठ साहब की समाप्ति गुडगांव से आये रागी जत्था गगनदीप सिंह ने कीर्तन द्वारा संगत का निहाल किया। उसके बाद गुरूद्वारा के मुख्य ग्रन्थी सरदार हरमिन्दर सिंह, सरदार करनैल सिंह के शब्द कीर्तन करते संगत को मंत्रमुग्ध किया। प्रधान सरदार हरवंश सिंह मल्होत्रा ने वैशाखी पर प्रकाश डाला वही प्रबन्धक सरदार राजेन्द्र सिंह ने गुरूद्वारे के आय-व्यय का ब्यौरा समाज के लोगो के मध्य रखा। कार्यक्रम के बाद सेवासाध संगत लंगर का आनन्द लिया गया।

Read More »