Tuesday, October 1, 2024

कजली महोत्सव में संस्कृति सिंह को किया गया सम्मानित

2017.08.11. 06 ssp mp news 1मीरजापुर, जन सामना संवाददाता। संस्कार भारती एवं लायन्स क्लब मीरजापुर के संयुक्त तत्वावधान में लालडिग्गी स्थित लायन्स स्कूल के सभागार में कजली महोत्सव 2017 का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानन्द सिंह की बेटी संस्कृति सिंह को क्लब के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संस्कार भारती के अध्यक्ष राजपति ओझा, कजली महोत्सव के संरक्षक विश्वनाथ अग्रवाल, संयोजक गणेश प्रसाद अवस्थी, लायन्स क्लब के अध्यक्ष ला. संगीता अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति माजूद रहे।

Read More »

मानसिक विक्षिप्त ने निकाली गैस की पाइप मचा हड़कंप

2017.08.11. 04 ssp pagalकानपुर, अर्पण कश्यप। नौबस्ता थानाक्षेत्र के उस्मानपुर में एक मानसिक विक्षिप्त ने घर में अपने आप को कैद कर के मोहल्ले में कोहराम मचा दिया। फायर कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को बाहर निकाला गया। उस्मानपुर में कच्ची बस्ती निवासी सफाई कर्मी राम सजीवन का बेटा रविंद्र 16 मानसिक रुप से विक्षिप्त है और मिर्गी का रोगी भी है। शुक्रवार दोपहर राम सजीवन किसी निजी काम से मार्केट गए हुए थे उसी समय किशोर ने अंदर से दरवाजा बंद कर के अंदर रखे हुए सामान में तोड़फोड़ मचाने लगा। हो हल्ला की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। जाली से झाककर जब लोगों ने देखा कि रविंद्र गैस की पाइपलाइन निकाल ली है, तो लोगों में दहशत का माहौल छा गाया। तेजी से गैस का रिसाव होने लगा।

Read More »

करोड़ों रूपये के गबन की शिकायत मुख्यमंत्री से की

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार (डब्बू) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर मांग की है कि नगर पालिका परिषद में पालिका प्रशासन द्वारा घोर अनियमितायें कर लापरवाही से कई करोड़ रूपयों का गबन किया गया है। भ्रष्टाचार के कारण पालिका की हालत बद से बदतर हो गई है। पूरे शहर की सफाई व्यवस्था पंगु बनी हुई है। जिसके कारण शहरवासी नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। शहर कूड़े व गन्दगी से अटा पड़ा है। वर्तमान मौसम बरसात का है जिसके कारण जनता को गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ रहा है।
शिकायती पत्र में डब्बू ने कहा है कि शहर की आबादी को देखते हुये पालिका में कम से कम 700 सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है। जहां केवल 200 सफाई कर्मचारी ही काम कर रहे हैं। इनमें से बहुत से सफाई कर्मचारी जिले के आला अधिकरियों के यहां रसोईये का कार्य कर रहे हैं और उनका भुगतान पालिका कर रही है।

Read More »

राधेश्याम वाष्र्णेय ‘हिमांशु’ का जोशीला स्वागत

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। वाष्र्णेय पेंशनर्स समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष रमेश मधुर की अध्यक्षता में बी. एच. मिल रोड स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें बागला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पद पर बहाल हुये राधेश्याम वाष्र्णेय ‘हिमांशु’ का अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं फूलमालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया।
बैठक का संचालन करते हुये महामंत्री अशोक कुमार गुप्त ने कहा कि श्री हिमांशु को जिस षडयंत्र के तहत झूंठे आरोपों को लगाकर निलम्बित किया गया था उसमें उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा उन आरोपों को झूंठा पाया गया और उनका निलम्बन समाप्त कर उन्हें ससम्मान उनके पद पर बहाल किये जाने पर समिति को उनका स्वागत करने में अपार हर्ष हो रहा है।

Read More »

2 महिलाओं की चोटी कटीःबेहोश, भर्ती

सिकन्द्राराऊ, जन सामना ब्यूरो। महिलाओं की चोटी कटने का सिलसिला अभी थम नहीं रहा है तथा चोटी कटने की घटनाओं से महिलाओं में डर व दहशत है तथा कोतवाली क्षेत्र में आज 2 महिलाओं की चोटी कटने से भारी हडकम्प मच गया है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला दमदपुरा में आज दोपहर अपने घर में सो रही एक करीब 45 वर्षीय महिला श्रीमती राजकुमारी पत्नी सरनाम सिंह की सोते में चोटी कट गई और महिला जब सो कर जगी और चोटी देखी तो उसके होश उड गये तथा महिला बेहोश हो गई। घटना से पूरे कस्बा में जहां हडकम्प मच गया है वहीं महिला को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Read More »

राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर के छात्रों ने आगरा में दिखाया हुनर

हाथरस, ब्यूरो। राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर के बच्चे सिर्फ पढ़ाई में ही अब्बल नहीं वरन एस्ट्रा करीकूलर एक्टिविटीज में ही सबसे आगे रहते हैं। विद्यालय के छात्र पीयूष कुशवाहा ने गत 7 अगस्त को अंकित डांस एकेडमी आगरा द्वारा आयोजित यूपी बिगेस्ट डांसिंग एवं सिंगिंग प्रतियोगिता में डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं चिराग शर्मा ने सिंगिग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Read More »

समाजसेवियों को सम्मानित करेगी भाजपा

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में स्थानीय भाजपा कार्यालय स्थित मुरसान रोड ओढपुरा पर 13 अगस्त को जनपद में समाज सेवा व धार्मिक सेवा से जुडे विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों का एक सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए सेवा सहयोगी संगम सम्मेलन के संयोजक रामवीर सिंह भैयाजी ने बताया कि उक्त सम्मेलन में विभिन्न स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों से जुडे हुए महानुभावों को उस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित कर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानव वाद के चिन्तन पर विस्तार से प्रकाश डाला जायेगा। कार्यक्रम में आमंत्रित स्वयंसेवी सामाजिक समाजसेवी महानुभावों को उनके विचारों व चिंतन से प्रेरित करने का आव्हान किया जायेगा। साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा। कार्यक्रम का शीर्षक सेवा सहयोगी संगम के नाम से आयोजित होगा।

Read More »

अंत्येष्टि स्थल की दुर्दशा सुधारने की मांग

राजा का ताल के ग्रामीणों से लगाई गुहार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नेशनल हाईवे से सटे राजा का ताल के लोग अत्येष्टि स्थल की दशा सुधारने के इरादे से जिलाधिकारी से मिले। गांव के सार्वजनिक अंत्येष्टि स्थल की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण एवं आबादी क्षेत्र राजा का ताल के लोग क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक अंत्येष्टि स्थल की दुर्दशा को लेकर खासे परेशान हैं। मिश्रित आबादी क्षेत्र वाले इस गांव में स्थित अंत्येष्टि स्थल में जगह’-जगह गढढे होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को अपने परिजनों का कर्मकांड सम्पन्न कराने में खासी परेशानी होती है।

Read More »

संपर्क मार्ग दुर्दशा को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। तहसील शिकोहाबाद अंर्तगत गांव मुहम्मदपुर नवादा के ग्रामीण ने जिला मुख्यालय पहुंचे जिलाधिकारी से गांव के संपर्क मार्ग की मरम्मत कराने की गुहार लगाई।
क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष, अवधेश, वीरेद्र सिंह शीलेद्र सिह परमार, माधवेद्र सिंह, अनिल और धर्मवीर सिंह आदि शुक्रवार को अन्य ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने गांव की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर गहरे खड्ड हो जाने के कारण ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतें होती हैं।

Read More »

सपा ब्लाक प्रमुख का हुआ तख्तापलट, अविश्वास प्रस्ताव पास

2017.08.11. 03 ssp tundlaसपा एमएलसी के प्रयासों के बाद भी नहीं बची ब्लाक प्रमुख की कुर्सी
114 में से 80 बीडीसी ने किया मतदान, सपा ने किया बहिष्कार
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नारखी के बाद शुक्रवार को भाजपा ने टूंडला में भी सपा ब्लाक प्रमुख का तख्तापलट कर दिया। 114 बीडीसी सदस्यों में से 80 ने सपा के विरोध में वोटिंग की। वहीं सपा ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। एमएलसी के लाख प्रयासों के बाद भी सपा का किला ढह गया।
शुक्रवार सुबह एसडीएम डाॅ. सुरेश कुमार की अध्यक्षता में खंड विकास कार्यालय के सभागार में चुनाव प्रक्रिया को लेकर बैठक हुई। चुनाव संबंधी चर्चा होने के बाद चुनाव कराने की तैयारी की गई। सुबह करीब 11 बजे पूर्व चेयरमैन पति ठेकेदार भंवर सिंह के साथ 80 बीडीसी सदस्य खंड विकास कार्यालय पहुंचे। जहां चुनाव को लेकर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। सपा ब्लाक प्रमुख बीना यादव के समर्थन में कोई भी बीडीसी मतदान करने के निए नहीं पहुंचा। एसडीएम के निर्देश पर दोपहर एक बजे वोटिंग शुरू करा दी गई। जिसमें 80 बीडीसी सदस्यों ने सपा के विरोध में मतदान किया। सपा की ओर से मतदान का बहिष्कार किए जाने पर वोटों की गिनती शुरू करा दी गई। अपरान्ह तीन बजे वोटों की गिनती पूरी कर ली गई। एसडीएम ने बताया कि ब्लाक में कुल 115 बीडीसी सदस्य थे। इनमें एक बीडीसी की पूर्व में मौत हो चुकी है। 114 में से 80 बीडीसी सदस्यों ने विरोध में वोट डाले जबकि सपा की ओर से कोई वोट डालने नहीं पहुंचा।

Read More »