Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

करणी सेना ने चेयरमैन रसूलाबाद को अमर शहीद राजा दरियाव चंद की प्रतिमा को लगवाने के लिये दिया ज्ञापन

रसूलाबाद, कानपुर देहात। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद राजा दरियाव चंद्र की प्रतिमा लगवाने के लिए जगह स्वीकृति करने हेतु राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष आदित्य राणा ने चेयरमैन रसूलाबाद को ज्ञापन दिया। आपको बता दें। 1857 में क्रांति करने वाले स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद राजा दरियाव चंद्र की प्रतिमा लगवाने के लिए राजपूत करणी सेना ने पहल शुरू की है।

Read More »

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में पशुधन, संस्कृति, श्रम, राजस्व आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत 9 अगस्त से 30 अगस्त तक गांव से लेकर शहरों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायें।

Read More »

1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

रायबरेली। जनपद रायबरेली कंपोजिट विद्यालय कलंदरपुर राही में मीना मंच की सुगमकर्ता वन्दना श्रीवास्तव के सानिध्य में सरकार की मंशा के अनुसार 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जागरूकता रैली, डोर टू डोर लोगों को जागरुक करना, अभिभावको के साथ बैठक, चित्रकला, पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता, कहानी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, प्रार्थना सभा में संचारी रोग के कारण व बचाव की जानकारी देकर बच्चों तथा जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।

Read More »

अफवाहों पर ध्यान ना दें, संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी दुरुस्तः डीएम-एसपी

रायबरेली। श्रावण मास और मुहर्रम त्योहार को लेकर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी संगठनों से आए हुए धर्मगुरुओं और प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहार के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि मुहर्रम के दौरान जिन भी रास्तों से जुलूस गुजरेगा वहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाए।

Read More »

विद्यालय में कारगिल दिवस मनाया गया, छात्रों ने प्रस्तुत की झांकी

महराजगंज, रायबरेली। बुधवार को न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू विद्यालय में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सब कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने छात्रों को कारगिल के इतिहास को दोहराते हुए कहा कि 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था।

Read More »

सरस्वती विद्या मंदिर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, एनटीपीसी ऊंचाहार में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने कहा कि कारगिल जैसा स्थान जहां चौदह हजार फीट की ऊंचाई पर ५० डिग्री तापमान के बीच में ठहरना भी मुश्किल होता है, वहां हमारे देश के जवानों ने दुश्मन को धूल चटा दी थी। विद्यालय के छात्र शरद सोनी ने कारगिल का इतिहास प्रस्तुत किया।

Read More »

मार्ग में व्यवधान के बावजूद सभी शिवभक्त बाबा अमरनाथ के दर्शन पाकर ही लौटः राजेंद्र अवस्थी

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। बीती १२ जुलाई को बाबा अमरनाथ की यात्रा पर गए यात्रियों का जत्था २४ जुलाई अपने जनपद वापस आया। सोमवार २४ जुलाई को अर्चना-एक्सप्रेस से रायबरेली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का जत्था दर्शन करके वापस आया है। वापस आए हुए जत्थे का भव्य स्वागत नगर वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, जगदीश चेनानी, मान बहादुर सिंह, प्रफुल्ल पाठक ने किया। इसके साथ जिले की विभिन्न धार्मिक संगठन ओम शिव शक्ति मानव सेवा मंडल, श्री अमरनाथ यात्री महासंघ, वैश्य एकता परिषद, जैन समाज, सिंधु समाज जैसे सामाजिक, धार्मिक संगठनों के द्वारा भी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।

Read More »

मणिपुर के मुद्दे पर बचाव में सरकार

⇒मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी
नई दिल्ली: राजीव रंजन नाग। मणिपुर पर गतिरोध के बीच विपक्षी दलों ने कल संसद में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि प्रस्ताव का मसौदा तैयार कर लिया गया है और इसे कल दाखिल किया जाएगा।
मिल रही जानकारी के अनुसार विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में इसे लेकर फैसला कर लिया गया है। इसके साथ ही विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर सदन में पीएम के बयान की मांग पर कायम रहेगा। मणिपुर के मुद्दे पर पिछले कई दिनों से हंगामा जारी है। संसद का मानसून सत्र शुरू होने के एक दिन पहले मणिपुर में 4 मई को महिलाओं को नग्न घुमाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर से लेकर राजधानी दिल्ली तक राजनीति गर्म है।

Read More »

अधिशासी अधिकारी ने किया नगर भ्रमण सफाई नायकों को लगाई फटकार

धाता, फतेहपुर। धाता नगर पंचायत क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की हकीकत जांचने के लिए अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने मोर्चा संभाला। ईओ ने असलियत जांचने के लिए सुबह से होने वाली साफ सफाई का भौतिक सत्यापन किया। कुछ स्थानों पर काम संतोषजनक नहीं मिलने पर सफाई नायकों को फटकार लगाई। अधिशासी अधिकारी ने अंबेडकर नगर, खटकाना, नरिहाईपर मोहल्लों का औचक निरीक्षण किया। जहाँ पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली।

Read More »

पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाला 10 वर्षीय बच्चा

धाता, फतेहपुर। धाता पुलिस द्वारा घर से बिना बताए लापता हुए 10 वर्षीय बच्चे को मात्र 24 घंटे के अंदर खोजकर सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
कस्बे के गलेहरा निवासी लोक सिंह पुत्र खिस्सू सिंह ने सूचना दी कि उनका पुत्र लोक सिंह उम्र 10 वर्ष घर से मंदिर जाने की कहकर गया था। वह अभी तक वापस नहीं आया है। सभी रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला है।

Read More »