Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मिजिल्स रूबेला टीकाकरण को लेकर हो रही अफवाहों पर डीएम ने लगाया विराम

एडिफाई स्कूल में चल रहे अभियान में अपनी बेटी को भी लगवाया एमआर का विशेष टीका
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहर में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही थीं। जिनको लेकर डीएम नेहा शर्मा ने अफवाहों पर विराम लगाते हुये स्वयं अपनी बेटी को एडिफाई स्कूल जाकर वहां चल रहे विशेष टीकाकरण अभियान में अपनी बेटी को एमआर का टीका लगवाया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि एमआर का टीका, स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा बच्चों के लिए यह टीका बहुत ही जरूरी है। वही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पहले से टीका लगवा चुके बच्चों राधिका अग्रवाल, मानसी, मुस्कान, कुशाग्र आदि से जानकरी ली। बच्चों ने बताया कि टीका लगने पर उन्हें कोई परेशानी महसूस ही नहीं हुई। बच्चो ने प्रसन्नता भी व्यक्त की कि अब वह पूरे जीवन के लिये इन दो खतरनाक बीमारियों से सुरक्षित रहेंगे।

Read More »

भाजपा 51 प्रतिशत की राजनीति करती है- अनिल जैन

अबकी लाएगी 300 से अधिक सांसद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार को पालीवाल हाल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए राज्यसभा सांसद अनिल जैन ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा 51 प्रतिशत की राजनीति करती है। आने वाले लोकसभा चुनाव में हम 300 सांसद लेकर आएंगे।
उन्होंनेे कहा कि हम डंके की चोट पर राजनीति करने वाले हैं। जब 73 सांसद आए थे और सभी ने कहा था कि पता नहीं किसकी सरकार बनेगी। उस समय भाजपा के बेहतर प्रदर्शन से विरोधी बौखला गए थे। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आजादी के बाद 325 विधायक लेकर भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। इस बार उत्तर प्रदेश से 74 सांसद लाने का काम भाजपा करेगी।

Read More »

एम.एल.डी.वी. कालेज में 764 बच्चों के लगाये गये टीके

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मिजल्स रूवैला अभियान के अन्तर्गत श्याम कुंज स्थित एम. एल. डी. वी. पब्लिक इन्टर कालेज में वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। जिसमें प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 10 तक के 764 छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया एवं टीकाकरण कराया। इस अवसर पर कालेज के 98 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने हँसते हुए भाग लिया।
यूनीसेफ से जिला आॅवजर्वर डाॅ अमृतांशु एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के डा. पवन कुमार एवं सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में चार टीमों ने टीका लगाकर यह अभियान पूरा किया। इस अभियान को पूरा कराने में डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, कार्डीनेटर आर. पी. कौशिक एवं शैलकान्ता गुप्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष आलोक गुप्ता, पुनीत गुप्ता, सुनील कुमार, एम. एल. गुप्ता, भगवती प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, कल्पना शर्मा, श्याम सिंह, पुनीत वार्ष्णेय, मनीष कुमार, श्वेता रानी, सुमन वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, दिव्या यादव, गीता गौतम आदि का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

सपा महासचिव के पुतले फूंके, नारेबाजी, देशद्रोह के मुकद्दमे की मांग

हाथरस/सहपऊ, जन सामना ब्यूरो। कस्बा मुरसान में राजा महेन्द्र प्रताप की जयंती पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित सभा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन द्वारा वीर सावरकर पर दिये गये विवादित बयान पर भारी बखेडा हो गया है और बयान के विरोध में चैतरफा आलोचना व बयानबाजी के साथ पुतले दहन किये जा रहे हैं तथा विभिन्न संगठन पूर्व केन्द्रीय मंत्री पर राष्ट्रद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं तथा आज भी पुतले दहन कर आक्रोश जताया गया।
उक्त बयान के विरोध में हिन्दू जागरण मंच के तमाम कार्यकर्ताओं ने आज महान क्रांतिकारी वीर सावरकर को गद्दार बताने व भारत विभाजन के मुख्य जिम्मेदार मौहम्मद अली जिन्ना को राष्ट्रभक्त बताने वाले समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन का हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सडकों पर उतरकर विरोध किया और जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाये। हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आगरा रोड पर एकत्रित होकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन का नारेबाजी कर पुतला फूंका।

Read More »

पत्रकार श्याम बैनवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। साप्ताहिक नगर केसरी के प्रधान सम्पादक स्व. श्याम बैनवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर किला गेट स्थित बगीची चक्रधारी पर डा. ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में स्व. श्री बैनवाल के मित्र कन्हैयालाल भारती ने कहा कि बैनवाल जी संघर्ष की मिशाल थे, उनके जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आये, लेकिन उन्होंने कभी अपनी कलम को झुकने नहीं दिया, ऐसे महान व्यक्तित्व को मेरा शत-शत नमन। रामभजनलाल सक्सैना, नाना हाथरसी, भगवती प्रसाद गौतम ने कहा कि स्व. श्री बैनवाल जी ने दो बार नगर पालिका परिषद हाथरस का चुनाव बड़े ही जोरदारी के साथ लड़ा, संयोगवश सफलता न मिल सकी। चुनाव बाद भी आम जनमानस से जुड़े रहे और अपनी लेखनी की धार को पैनी करने वाले स्व. बैनवालजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। हृदेश चैटाला, लाला सत्यप्रकाश अग्रवाल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के संघर्षशील नेता मुवीन खान ने कहा कि कलम के सच्चे सिपाही स्व. श्री बैनवाल सभी वर्गों में अपनी पहचान रखते थे।

Read More »

नारी स्वयं एक शक्ति है-सुमन

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आज की नारी का सफर चुनौती भरा जरूर है, पर आज उसमें चुनौतियों से लड़ने का साहस आ गया है। अपने आत्मविश्वास के बल पर आज वह दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रही है। आज की नारी आर्थिक व मानसिक रूप से आत्मनिर्भर है।
यह बातें क्षेत्राधिाकरी सुमन कन्नौजिया ने गांव ऊतरा के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान बताईं। उन्होंने कहा कि महिला आज परिवार व अपने कैरियर दोनों में तालमेल बैठाती नारी का कौशल वाकई काबिले तारीफ है। किसी को शिकायत का मौका नहीं देने वाली नारी आज अपनी काबिलीयत व साहस के बूते पर कामयाबी के मुकाम तक पहुँची है। चुनौतियों का हँसकर स्वागत करने वाली महिलाएँ आज हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं तथा अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण फैसले स्वयं कर रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश मेें महिला उत्पीड़न की घटनाओं को सख्ती से रोकने के निमित्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वूमेन पाॅवर लाइन 1090 की स्थापना की गयी है। 15 नवंबर 2012 से यह सेवा निरन्तर कार्य कर रही है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में वूमेन पाॅवर लाइन ने अपनी एक अलग पहचान बनायी है।

Read More »

गरीब और अनाथ बच्चों की सेवा के लिये आगे आकर सहयोग करना चाहिये

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गरीब और अनाथ बच्चों की सेवा के लिये सभी लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिये। मातृ छाया साधना केंद्र में रहने वाले अनाथ बच्चे तमाम सुविधाओं से वंचित हैं। हमें अपने व्यापार और नौकरी में से थोडा सा हिस्सा गरीब लोगों के लिये अवश्य निकालना चाहिये। आगरा रोड सरस्वती शिशु मंदिर के निकट मातृ छाया साधना केंद्र में आप और हम सेवा दल द्वारा आयोजित नवीन भोजनशाला के निर्माण को लेकर आयोजित समारोह को उद्योगपति अभय गर्ग सम्बोधित कर रहे थे।
उद्योगपति सुमत प्रकाश जैन लोहिया के प्रयासों से करीब 220 वर्ग में करीब 18 लाख रूपये से बनने वाली भोजन शाला का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मातृ छाया साधना केंद्र में देख रेख कर रहे कल्याण सिंह ने कहा कि जिस तरह आप और हम सेवा दल से जुडे लोगों ने काफी व्यवस्थित ढंग से भोजनशाला का निर्माण कराया है। जिसके चलते अब चार कमरों का निर्माण कार्य भोजनशाला के ऊपर शुरू हो गया है और शीघ्र ही अब कक्षा 8 तक के विद्यालय की मान्यता इस विद्यालय को मिल जायेगी।

Read More »

कांशीराम कॉलोनी की समस्याओं को दूर करने की डीएम से मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कांशीराम कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि कॉलोनी में सभी खम्बों की लाइटें बन्द पड़ी हैं। सड़कें टूटी हुई हैं। कॉलोनी को पालिका में समलित नहीं किया गया है। सीवर लाइन चोक पड़ी हुई है। आये दिन अपराधी घटनायें करते रहते हैं, इसलिये पुलिस चौकी स्थापित की जाये। वन विभाग द्वारा लगाये सुरक्षा गार्डों को तोड़कर असामाजिक तत्व बेच देते हैं। कॉलोनी के पीछे के हिस्से में गन्दगी का घोर साम्राज्य छाया हुआ है जिसके कारण कभी भी बीमारी फैल सकती हैं।
उक्त सभी समस्याओं को जल्दी दूर कराये जाने की मांग जिलाधिकारी से सोसयाटी के पदाधिकारी रूपकिशोर वर्मा, अजय वर्मा, उदयवीर सिंह, हरस्वरूप माहौर, अरविन्द गोयल, योगेन्द्र कुमार, फरियाद अली, देव वर्मा, सुरेशचन्द्र, हरिओम सविता, रामअवतार आदि ने की है।

Read More »

पदयात्रा के दूसरे दिन सांसद ने किया सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के गाॅवों का भ्रमण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गाॅधी स्मृति की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित पदयात्रा के दूसरे दिन सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के गाॅवों में पदयात्रा की।
सांसद ने बाजिदपुर, खिजरपुर, नीजरा, आलमपुर, लिहा, नरहरपुर आदि गाॅवों में पदयात्रा कर ग्रामीणों को केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुन उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारी से फोन पर वार्ता कर निर्देशित किया।
सांसद ने लोगों को केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की जानकारी देते हुये बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा केन्द्र सरकार के माध्यम से दिया जा रहा है। किसानों को सस्ती दरों पर गेंहूॅ का बीज उपलब्ध कराने तथा 70 प्रतिशत सब्सिडी पर सौर ऊर्जा उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

Read More »

बाइक सवार ने मारी दिव्यांग को टक्कर

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी-रूदायन मार्ग पर एक बाइक सवार ने दिव्यांग को टक्कर मार दी। जिससे दिव्यांग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार प्राईवेट चिकित्सक से कराया गया है।
सोमवार को घायल दिव्यांग मदनलाल ने बताया कि वह गांव जरैया का रहनो वाला हैं रूदायन अड्डे पर ठेला लगाकर अपने व परिवार के लिए भरण पोषण की जुगत लडाता है। इतवार की शाम वह अपनी रोजी रोटी कमाकर घर के लिए वावस जा रहा था। तभी गांव के निकट ही बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोडकर भाग गया। जिसे उसके परिजनों ने अपने पास रख लिया हैं। घायल मदनलाल का उपचार प्राईवेट चिकित्सक से कराया है। साथ ही पीडित घटना की शिकायत पुलिस में करने के लिए अभी मन बना रहा है।

Read More »