Saturday, September 21, 2024
Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। शनिवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में ग्राम न्याय अधिकारी ऊंचाहार/सिविल जज मनु गुप्ता द्वारा ऊंचाहार तहसील के ग्राम न्यायालय में किया गया। इस दौरान 255 वादों में से 100 वादों का निस्तारण किया गया। रू 1000 का अर्थ दंड/जुर्माना वसूला गया। उक्त अवसर पर ग्राम न्यायाधिकारी महोदय ने कहा कि लोगों के सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण किया गया है। उक्त अवसर पर जितेन्द्र कुमार द्विवेदी पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामकुमार शुक्ला पेशकार, अमरेश कुमार स्टोनो, बाबू सुभाष कुमार, स्टॉफ सहित अनेकों वादीगण मौजूद रहे।

Read More »

हिंदी दिवस पर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा ने मॉॅ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तत्पश्चात छायावादी स्तंभ सूर्यकांत त्रिपाठी निराला द्वारा रचित सरस्वती वंदना की मोहक प्रस्तुति से छात्राओं ने कार्यक्रम को गति प्रदान की। इस अवसर पर स्नातक एवं परास्नातक की छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से ’वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिंदी की विकास यात्रा में उसकी दिशा और दशा’ पर प्रकाश डालते हुए हिंदी में विविध रोजगार परक शिक्षा तथा उसमें निहित सांस्कृतिक जीवन मूल्य को उजागर किया। साथ ही छात्राओं ने हिंदी के विविध छंदो जैसे दोहा, चौपाई, गीत तथा कविता इत्यादि के माध्यम से हिंदी के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किये।

Read More »

भाजपाइयों ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला

फिरोजाबाद। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को भाजपाइयों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का पुतला दहन कर विरोध जताया। उन्होंने सपा अध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान कि मठाधीश और माफियाओं में कोई अंतर नहीं के जवाब में पुतला दहन किया है। भाजपाइयों ने चेतावनी दी कि मंदिर के महंत और मठों के मठाधीशों के विरुद्ध कोई बयानवाजी की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
शनिवार को भाजपाई शहर के सुभाष तिराहा पर एकजुट हुए। जहां उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान कि मठाधीश और माफियाओं में कोई अंतर नहीं है को लेकर विरोध जताया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि अखिलेश यादव मंदिरों के मठ और पुजारियों के खिलाफ आपत्तितनक टिप्पणी कर रहे हैं। वह हिंदू धर्म के खिलाफ लगातार टिप्पणी करते रहते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ भाजपाई विरोध जता रहे हैं।

Read More »

प्रशासनिक न्यायमूर्ति डॉ गौतम चौधरी ने राष्ट्रीय लोक अदालत का किया उद्घाटन

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा-निर्देशन में जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रशासनिक न्यायूमर्ति डॉ गौतम चौधरी, जज, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करते हुए किया। कार्यक्रम में हरवीर सिंह, जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीठासीन अधिकारी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अरविन्द कुमार सिंह-।।, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामबदन राम, जेल अधीक्षक अरूण कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक (शहर) वि शंकर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति डॉ गौतम चौधरी ने राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व के विषय मे बताते हुए यह संदेश दिया कि बहुत छोटे छोटे कारणों से विवाद होते हैं। पहले पंचायतों की परम्परा थी और घर के विवाद घर के बडे बुजुर्ग आपसी समझौता कराकर समाप्त करा देते थे। वही परम्परा आज लोक अदालत के पर्व के रूप में मनायी जाती है।

Read More »

जमीयत उल-मा-ए हिन्द के प्रमुख महमूद मदनी ने कहा वक्फ बोर्ड का गठन एसजीपीसी की तरह हो

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि सभी राज्यों के वक्फ बोर्ड और सेंट्रल वक्फ काउंसिल का गठन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की तरह चुनाव के जरिए होना चाहिए। जैसे एसजीपीसी एक निर्वाचित संस्था है उसी तरह से वक्फ बोर्ड का भी गठन चुनाव के द्वारा होना चाहिए। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर किए गए सवाल के जवाब में यह बात कही। वक्फ संशोधन बिल फिलहाल संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास है।
एक टीवी शो में सवालों का जवाब देते हुए मौलाना मदनी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि वक्फ बोर्ड भारत के मुसलमान बनाएं। कानून कहता है कि वक्फ बोर्ड राज्य सरकारें बनाएंगी और सेंट्रल वक्फ काउंसिल केंद्र सरकार बनाएगी। हम कहते हैं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का गठन जैसे होता है, वैसे ही इसका होना चाहिए। अभी सरकार अपनी मर्जी के लोगों को वक्फ बोर्ड में बिठाती है, सेलेक्शन करके…नए बिल में वक्फ बोर्ड को बेहतर करने की जरूरत थी, पर आप उसे बदतर बनाने पर तुले हुए हैं।’

Read More »

सरस्वती विद्या मंदिर में 35 वें प्रांतीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर में 35 वें प्रांतीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन हुआ। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में 35 वें प्रांतीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक महोत्सव के अवसर पर प्रस्ताविकी प्रस्तुत करते हुए विद्या भारती अवध प्रांत के प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह ने विद्या भारती संस्कृति कौशल शिक्षा व्यवस्था एवं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद विषय पर विचार प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री सौरभ मालवीय ने भारत शब्द की विशद व्याख्या की तथा सामूहिकता का भाव रखने को कहा।
अध्यक्षीय उद्बोधन में न्यायिक मजिस्ट्रेट ऊंचाहार रश्मिलता ने कहा कि नियमित अध्ययन प्रत्येक छात्र को सफलता अवश्य दिलाता है, पढ़ाई के साथ-साथ सहगामी क्रियाएं भी सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

Read More »

ऊंचाहार देहात में गर्मी भर शुद्ध पानी को तरसते रह गए लोग

रायबरेली। विकासखंड ऊंचाहार की ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत सम्पूर्ण विकास से आज भी अछूता है। यहां के ग्राम प्रधान ने वार्डाे की स्वच्छता और पानी की सप्लाई को काफी समय से नजरंदाज करके रखा है। ऊंचाहार देहात के अंदर कहीं नालियां चोंक हैं तो कहीं सड़क पर गंदा पानी बह रहा है,साफ सफाई का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही वर्ष भर खासकर गर्मी के समय में ऊंचाहार देहात के अंतर्गत आने वाले गांवों में पानी का स्तर कम रहा और लोगों के घरों में पानी की सप्लाई आपूर्ति भी बाधित रही। जो नालियां उखड़ गई उन्हें आज तक बनवाया नहीं गया। ग्रामीण भी अपने प्रतिनिधि के इस रवैए से नाखुश दिखाई दे रहे हैं।

Read More »

वरिष्ठ वामपंथी नेता और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। वरिष्ठ वामपंथी नेता और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का आज दोपहर निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे और दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निमोनिया का इलाज करा रहे थे। सीपीएम नेता को 19 अगस्त को एम्स के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया था।
एम्स ने एक बयान में कहा कि श्री येचुरी का आज दोपहर 3.05 बजे निधन हो गया। परिवार ने उनके शरीर को शिक्षण और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए एम्स को दान कर दिया है। उनका पार्थिव शरीर अब दो दिनों तक एम्स में रहेगा और फिर सीपीएम मुख्यालय एकेजी भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, ताकि उनके प्रशंसक और साथी उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। बाद में पार्थिव शरीर को फिर से एम्स स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

Read More »

2 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद में गिरे कई मकान

हाथरस। सुबह से हो रही तेज बारिश ने शहर को गंभीर हालत में डाल दिया। बारिश के कारण कई जगहों पर दीवार गिर गई। जिससे कुछ लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आया गया। शहर के करबला रोड पर एक दीवार एक झुग्गी के ऊपर गिर गई। जिसके नीचे चंदन, उसकी पत्नी हुकुमबाई और उनके तीन बच्चे दब गए। साथ ही बिजली के तार टूटकर गिर गए। जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोगो ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में चंदन की हालत को गंभीर बताई जा रही है। बिजली आपूर्ति से सुरक्षा को ध्यान में रखते तत्काल बाधित करवा दिया। ताकि पानी में करंट फैलने का खतरा न बने, इसके अलावा जनपद के सिकंदराऊ के गांव जाऊ में एक मकान की दीवार गिर गई।

Read More »

लाइन में खराबी से 100 से ज्यादा गांवों की बिजली ठप

हाथरस। 132 केवी विद्युत उपकेंद्र नगला रति से हसायन और महौ के उपकेंद्र के लिए आ रही हाइटेंशन लाइन में अचानक खराबी आ गई। इस कारण सुबह पांच बजे से लेकर खबर लिखने तक दोनों उपकेंद्रों से जुड़े दो कस्बों और 100 से ज्यादा गांवों की बिजली ठप रही। बिना बिजली के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह से हुई बारिश के कारण इस लाइन में खराबी आई। सूचना पर उपखंड अधिकारी शुभम सिंह और अवर अभियंता पुष्पेंद्र कुमार सिंह विमल मौके पर पहुंच गए। बारिश में लाइन पर काम जारी रहा, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी। बिना बिजली के लोगों के घरेलू काम चौपट हो गए। बिजली से जुड़ी व्यावसायिक गतिविधियां भी नहीं चल सकीं। घरों में लगे इन्वर्टर जवाब दे गए।

Read More »