Monday, June 3, 2024
Breaking News

सफाईकर्मियों की अहम भूमिका-सीडीओ

गांव वासियों में ओडीएफ के प्रति जागरूकता उत्पन्न करें सफाईकर्मी
2016-11-30-04-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने विकासभवन आॅडिटोरियम हाॅल में उपस्थित सफाईकर्मियों की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफाईकर्मी ग्रामों में जाकर गांववासियों को खुले में शौच जाने से होने वाले नुकसान व बीमारियों के बारे में खुलकर बतायें। साथ ही जिनके यहाॅं शौचालय न हो उन्हें शौचालय बनवाने के लिए पे्ररित करें। गांव वालों को खुले में शौच जाने से की प्रवृत्ति से महिलाओं की असुरक्षा, बहू बेटियों की इज्जत, बरसात के दिनों में जानवरों, जहरीले जीवों का भय व उनके काटने से प्रतिवर्ष होने वाली मौतों आदि के बारे में समझाएं। उन्हें बतायें कि किस प्रकार प्रतिवर्ष हजारों बहू बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ व हिंसक घटनाएं शौच जाने के दौरान होती हैं। इसे घर में केवल कुछ पैसों को खर्च करके शौचालय निर्माण करवाकर व उसे प्रयोग कर रोका जा सकता है।

Read More »

5 किलो के मिनी भारत गैस कनेक्शन का हुआ वितरण

गैस उपयोग करते समय बरती जाने वाली विशेष सावधानियों को भी उपभोक्ताओं ने जाना
2016-11-30-03-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद में पांच किलो मिनी भारत गैस कनेक्शन का वितरण भी प्रारम्भ हो गया है। छोटे एवं गरीब परिवार, खोमचे वालों, बाहर से पढ़ने वालों एवं अन्य जरूरतमन्दों के लिए प्रधानमन्त्री मिनी गैस योजना पिक एण्ड पे योजना का विधिवत् शुभारम्भ हो गया है। झांसी से आए एलपीजी टेरेटरी के सहायक प्रबन्धक जानिष जे अरक्कल तथा सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने जरूरतमन्दों को पांच किलो मिनी भारत गैस का कनेक्शन अहरौली मोड़ स्थित सोना इण्टरप्राइजेज भारत गैस एजेन्सी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुहैया कराया। 5 किलो मिनी भारत गैस के उपयोग करते समय ध्यान रखने वाली सावधानियों को बताते हुए कहा कि सुरक्षा मन्त्र का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें एलपीजी सिलेण्डर हमेशा सीधा खड़ा रखें। चूल्हे को हमेशा ऐसी जगह रखें जहाॅं खुली हवा न लगे। रात को सोते समय तथा घर से बाहर जाते समय बन्द रखा जाए। इस मौके पर सरकार की महत्वाकांक्षी ‘उज्जवला योजना’ के तहत लाभार्थियों को मुफत रसोई गैस सिलेण्डर मय चूल्हा व कनेक्शन सहित वितरित किये गए। सरकार की यह गरीबों के लिए एक लाभपरक व कल्याणकारी योजना है। 

Read More »

दो चरणों में मनाया जाएगा कुपोषण चिन्हांकन दिवस

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के अनुपालन में 0-5 वर्ष के बच्चों में कुपोषण के चिन्हांकन हेतु 12 व 15 दिसम्बर को 2 चरणों में बृहद् अभियान जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह की देखरेख में मनाया जाएगा। सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्रों में अधिक से अधिक बच्चों में जनमानस वजन कराए जिससे कि कुपोषित बच्चों की पहचान कर कुपोषण की पहचान कर कुपोषण की रोकथाम हेतु प्रभावी क्रियावयन किया जा सके। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने दी है।

Read More »

मोटिवेशन लीडरशिप के लिए कम्युनिकेशन पर दें विशेष ध्यान

श्रोता व वक्ता के मध्य बेहतर सामन्जस्य का होना अत्यन्त आवश्यक-एडीएम 

2016-11-30-02-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने निर्देश देते हुए कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2017 की निकटता को देखते हुए निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक व शान्तिमय तरीके से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं जिसमें विकास भवन के सभाकक्ष में टीटीएफ लीडरशिप एवं मोटिवेशनल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण निर्वाचन की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण को भली भांति लें तथा इसका प्रयोग निर्वाचन कार्यों को सम्पन्न कराने के लिए किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि टीटीएफ लीडरशिप तथा मोटिवेशनल टेªनिंग समूह को प्रशिक्षित कराने के लिए मूलभूत बेसिक प्रशिक्षण है। इस प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि मोटिवेशन लीडरशिप के लिए कम्युनिकेशन का होना अत्यन्त आवश्यक है इसके साथ ही सेन्डर व रिसीवर के मध्य बेहतर सामन्जस्य होना चाहिए। प्रशिक्षण लेते समय यह बात मन मस्तिष्क में रखी जाए कि सकारात्मक मोटिवेशन लक्ष्य को आसानी की तरफ ले जाता है। किस प्रकार प्रशिक्षण से अपने को प्रभावशाली मास्टर ट्रेनर के गुण अपने में समाहित करने हैं ताकि प्रशिक्षार्थी गु्रप का बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दे सकें।

Read More »

नवम्बर की अंतिम तारीख की सुबह ठंड ने दी दस्तक

2016-11-30-01-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। ठंड के मौसम में पहली बार कानपुर के वासियों  को कोहरे का सामना करना पड़ा कोहरा इतना तेज रहा  कि लगभग दस मीटर की दूरी पर यातायात में चलने वाले व्यक्ति को सामने कुछ भी नजर नहीं आ रहा है कोहरे इतना जबरदस्त रहा कि यातायात वाहन की रफ्तार हुई धीमी स्कूली बच्चों को भी व सुबह काम पर जाने वाले लोगों पर दिक्कत। मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। शहर में काफी जगहो पर लोगों ने आग जलाकर ठंड का सामना किया । शहर में काफी जगह चाय वाली दुकानो पर लोगो ने चाय पीकर ठण्ड के कोहरे मौसम का आनंद लिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि कई सालो बाद नवम्बर के दिनों में ऐसा मौसम देखने को मिला है।

Read More »

नोटबंदी को लेकर महिलाएं उतरी सड़कों पर

2016-11-29-04-ravijansaamnaसासनी, जन सामना ब्यूरो। नोटबंदी को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया और सड़कों पर उतर आईं। करीब एक घंटे तक महिलाओं का हंगामा जारी रहा। पुलिस के समझाने के बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ। मंगलवार को आगरा अलीगढ़ रोड स्थित गंदे नाले के निकट सब्जी मंडी के सामने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने वाली महिलाओं का अरोप था कि सोमवार को बैंक मैनेजर ने उन्हें रुपये देने का वायदा कर दिया। मगर मंगलवार को जब महिलाएं रुपये निकालने आईं तो मैनेजर ने उन्हें बैंक परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया। अन्य लोगों को रुपये बांट दिए। यह देखकर महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और महिलाओं ने एकत्र होकर बैंक के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे राजमार्ग अवरूद्ध हो गया। महिलाएं केन्द्र सरकार और बैंक मैनेजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहीं थी। महिलाओं का अरोप था कि प्रधानमंत्री को पहले अपनी व्यवस्थाएं सुधारनी थीं, उसके बाद नोटबंदी करनी थी। एक साथ नोटबंदी की घोषणा करने के बार जो रोज कमाकर लाने खाने वाले हैं, उनके सामने रुपयों की समस्या बिकराल रुप धारण किए खड़ी है। 

Read More »

कक्षा 8 की छात्रा ने जनपद का नाम किया रोशन

2016-11-29-03-ravijansaamnaकानपुर जन सामना ब्यूरो। कानपुर जनपद का नाम रोशन किया कन्या उ0 प्रा0 विद्यालय सरसौल कानपुर की कक्षा 8 की कु0 अल्का पुत्री रोशनलाल ने चित्रकला ग्रुप मे राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया दिनांक 01.12.16 को लखनऊ में मा0 मुख्यमन्त्री जी द्वारा 50000 रुपये एवं प्रमाण पत्र देकर पुरुस्करत किया जायेगा। छात्रा ने कानपुर में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसकी प्रसंशा मण्डलायुक्त ने प्रथम पुरस्कार देते हुए 26 तारीख को विकास भवन के सभागार में किया था आज उसका नाम राज्य स्तर में चयनित हुआ है।

Read More »

कानपुर चिड़ियाघर स्थानांतरित किए गए कछुए

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। साल (बाटागुर कछुआ) प्रजाति के 20 कछुओं को आज टर्टल सर्वाइवल एलाएंस (टी0एस0ए0) के चम्बल कछुआ केंद्र से कानपुर चिड़ियाघर स्थानांतरित किया गया। साल प्रजाति उत्तर प्रदेश कछुओं की सबसे संकट ग्रस्त प्रजाति है तथा विश्व के 25 प्रमुख लुप्तप्रायः कछुओं में सूचिबद्ध है।पर्यावासों में क्षति, तथा अंधा धुंध शिकार के कारण यह तमाम नदियों से विलुप्त हो गया है एवं अब सिर्फ सम्बल नदी में पाया जाता है। चम्बल नदी में टी0एस0ए0 एवं उत्त्र प्रदेश वन एवं वन्यजीव विभाग इस प्रजाति के सरंक्षण के लिए वर्ष 2006 से परियोजना चला रहा है जिसके अन्तर्गत इन्हें पाला गया था। इस प्रजाति का संरक्षित प्रजनन कर गंगा नदी के संरक्षित क्षेत्रों में विमोचन करने की योजना है। गंगा नदी के तट पर स्थित होने के कारण कानपुर प्राणि उद्यान इस प्रजाति के संरक्षित प्रजनन में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है।

Read More »

पूर्वदशम छात्र आवेदन की जानें स्थिति

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) हेतु छात्रवृत्ति के पोर्टल https://scholarship.up.nic.in पर छात्र के लाॅगिन से ‘‘आवेदन की स्थित को जानने के लिए यहाॅं क्लिक करें’’ आप्सन पर जाना है। उक्त लाॅगन पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, राज्य इकाई लखनऊ से डाटा स्क्रूटनी के उपरानत संदेहास्पद डाटा को 26 नवम्बर 2016 से 03 दिसम्बर 2016 छात्रों को आवेदन में त्रुटि सुधार करने हेतु पुनः एक अवसर देते हुए खोला गया है। उक्त संदेहास्पद डाटा से सम्बन्धित बिन्दु ही छात्र को एडिट करने के लिए उपलब्ध है। आॅनलाइन आवेदन पत्र की स्थिति में छात्र के आवेदन पत्र के बारे में पूर्ण विवरण अंकित होगा, जिसमें पीएफएमएस के द्वारा बैंक खाते के सत्यापन की स्थिति भी प्रदर्शित हो रही है।

Read More »

रोजगार मेले में चयनित प्रतिभागियों को बांटे नियुक्ति पत्र

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कौशल विकास मिशन एंव राजकीय आई0टी0आई0 भोगनीपुर के संयुक्त तत्वाधान में विगत 26 नवम्बर को पूर्वाहन 11 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। रोजगार मेंले में कौशल विकास मिशन एवं आई0टी0आई0 के 175 उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों (महिला एवं पुरूष) सहित कुल 378 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। रोजगार मेले में श्रीराम इंश्योरेंस कम्पनी कानपुर एवं एस0आई0एस0 सिक्योरिटी लखनऊ द्वारा परीक्षा ली गयी जिसमें 123 उत्तीर्ण प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र बांटे। यह जानकारी प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कानपुर देहात ने दी है।

Read More »