Sunday, November 17, 2024
Breaking News

पत्थर काटने की मशीन से युवक घायल

फिरोजाबाद, संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला भाऊ स्थित एक कारखाने में पत्थर लगाने का काम चल रहा था। उसी दौरान कम करते समय पत्थर काटने की मशीन से एक युवक घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के करवला निवासी 20 वर्षीय रोकी पुत्र पूरनसिंह मजदूरी पर पत्थर काटने का काम करता है। जो कि आज नगला भाऊ स्थित ओरचित फैक्टी में पत्थर लगाने का काम कर रहा था। उसी दौरान पत्थर काटने की मशीन फिसल कर उसके चेहरे पर लग गयी।

Read More »

अंतरदेशीय जल मार्ग राष्ट्रीय कनेक्टिविटी में एक ‘गेम चेंजर’ साबित होगाः गडकरी

2016-10-18-6-sspjs-pibचंडीगढ़,जन सामना ब्यूरो। क्षेत्रीय संपादक सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड्क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी ने मंत्रालय की उपलब्धियों तथा भविष्य के विकास की योजनाओं का एक खाका प्रस्तुत किया। जहाजरानी क्षेत्र के साथ शुरूआत करते हुए उन्होंने बताया कि जहां दुनिया भर में बंदरगाहों ने नुकसान दर्ज किया, भारतीय बंदरगाहों ने 2.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और लगभग 6000 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया। वर्तमान में देश में 12 बड़े बंदरगाह हैं और 6 और बंदरगाहों के निर्माण की योजना है। मंत्री महोदय ने संक्षिप्त रूप से सागरमाला परियोजना का जिक्र किया जिसके बंदरगाह आधारित आर्थिक विकास से तटीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है, क्योंकि यह विनिर्माण हबों का विकास करेगा एवं मछली पालन को भी बढ़ावा देगा। मंत्री महोदय ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार सागरमाला औद्योगिक कलस्टरों से 8 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। श्री गडकरी ने बताया कि बड़े जहाजों को डाॅक पर आने के लिए भारतीय बंदरगाहों की ड्राफ्ट क्षमता को बढाना आवश्यक है, जिससे कि परिवहन क्षमता बढ़ाई जा सके और वाणिज्यिक लागत में कमी लाई जा सके।

Read More »

बदमाश जेलों में पीड़ित हो सुरक्षित-डा. सूर्य कुमार

2016-10-18-5-sspjs-skcपुलिस सभागर में पुलिस महानिदेशक अभियोजन ने की बैठक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मंगलवार की दोपहर पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस महानिदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश डा0 सूर्य कुमार की अध्यक्षता में एक सजा कराओं अभियान चलाया गया। जिसमें भियोजन निदेशालय के अन्य अधिकारियों प्रदेश अभियोजन अधिकारियों , शासकीय अधिवक्ताओं पुलिस के नोडल अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।
अभियान के दौरान पुलिस महानिदेशक अभियोजन डा0 सूर्य कुमार ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद में इस अभियान के दौरान मुकिदमों की सधन पैरवी द्वारा शातिर/कुख्यात अपराधियों को सजा दिलाने में बडी सफलता प्राप्त हुई। 10 वर्ष से कम 512 अपराधियों को तथा 142 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक की सजा दिलाने का काम किया गया। 5597 अपराधियों की जमानत निरस्त करायी गयी। आगरा परिक्षेत्र में आने वाले जनपद फिरोजाबाद में 2166 अपराधियों को 10 वर्ष से कम की सजा, 438 उपराधियों को 10 वर्ष से अधिक सजा, आगरा परिक्षेत्र में 20237 जमानते निरस्त करायी गई।

Read More »

कानपुर मेट्रो के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

2016-10-18-4-sspjs-dio-knpकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर मेट्रो का कार्य बिगत 4 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्य मंत्री एवं केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्री द्वारा शुभारम्भ करने के उपरान्त ही पालीटेक्निक स्थित यार्ड बनाने हेतु वहां सफाई एवं जमीन के समतलीकरण का कार्य शुरू होगया है। इस पर मण्डलायुक्त ने एल एम आर सी के मुख्य अभियन्ता अरविन्द कुमार को निर्देशित किया कि सभी चिन्हित स्थानों पर कार्य प्रारम्भ कर दिया जाए। क्योंकि इसकी डीपीआर भी बहुत तेजी से सभी बिन्दुओ पर एक साथ बनायी गयी थी। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित कानपुर मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यो के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रथम फेस जो 8 किमी का होगा को निर्धारित समय से पूर्व हर हाल में तैयार करना है, अतः निर्माण के सभी चिन्हित स्थानों पर एक साथ कार्य प्रारम्भ किये जाये। बजट की कोई कमी नहीं है। आप अपने निर्माण कार्य को जारी रखें तथा बतायें कब कितना रुपया चाहिए दिया जायेगा ।

Read More »

हाजी वारिस पाक बाबा का उर्स 22 से

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मुकामी दरगाह हाजी वारिष पाक रामगढ दीदामई वारसी चैक उर्दू नगर उर्स के मौके पर दरगाह कमेटी अध्यक्ष हाजी गुड्डू वारसी की अध्यक्षता में एक आम बैठक सम्पन्न हुई।
सभाध्यक्ष हाजी गुड्डूवारसी ने हिन्दू मुस्लिम सभी समाज के लोंगो से अपील करते हुए कहा कि हिन्दु मुस्लिम एकता के प्रतीक हाजी वारिस पाक बाबा का उर्स तीन दिवसीय उर्स 22 से शुरू होने जा रहा हैं। सभी वर्ग समाज के लोग बाबा के आस्ताने पर आ कर हर साल की तरह इस साल भी बडे भाई चारें हर्षो उल्लाह के साथ सम्पन्न करवायें। कार्यक्रम के बारे में बताया कि बीस को रात्रि 9 बजे मीलादुन्नबी (मुशायरा), 23 को रात्रि नौ़ बजे शमाॅ महफिल (कव्वाली प्रोग्राम), 24 को सुबह चार बजकर 13 मिनट पर कुल शरीफ होगा।

Read More »

समाजसेवी संगठनों ने किया चीनी आयटमों का बहिष्कार

2016-10-18-2-sspjs-skcचाइना झालरों की होली जलायी-की तीखी नारेबाजी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मानव सेवा समिति के संरक्षक अमित गुप्ता व अध्यक्ष पंकज गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में चाइना आयटमों का जुलूस निकालकर गांधी पार्क चैराहे पर होली जलाई गई और चीन देश के खिलाफ तीखी नारेबाजी की गयी।
मानव सेवा समिति के तत्वावधान में शहर के तमाम सामाजिक संगठनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और चीन सामानों का बहिष्कार करने को मुहिम में अपना समर्थन दिया। इस दौरान उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष महेश पूरन व सवर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय ने कहा कि हमारे देश के दुश्मन पाकिस्तान के सुख दुख का रणनीतिकार चीन हमारे देश के उद्योग धंधों को चैपट करने में लगा है। चीनी आयटमों जैसे पटाखे, चाइना बिजली की झालर व अन्य आयटमों का देशहित में पूरी तरह से इनका बहिष्कार करना चाहिये। संकल्प वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुगम शिवहरे से कहा कि हम सब शहरवासियों को एकजुट होकर चीनी आयटमों का विरोध करना चाहिये।

Read More »

शहर के समग्र विकास के लिए मण्डलायुक्त ने बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

2016-10-18-3-sspjs-dio-knpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। शहर के समग्र विकास के लिए मन्धना-भौती बाई पास, दादा नगर समानान्तर आरओबी का निर्माण, दक्षिण क्षेत्र से माल रोड के सम्पर्क हेतु ब्रिज निर्माण, जरीब चैकी में आरओबी का निर्माण, मेडिकल कालेज को विश्व विद्यालय का दर्जा देना, ट्रामा सेन्टर का निर्माण, आउटर रिंग रोड का निर्माण के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक का उद्देश्य मुख्य सचिव की बैठक में इन बिन्दुओं पर मण्डलायुक्त की बैठक कराना है ताकि इन विषयों पर विस्तार से चर्चा हो सकें। बैठक की तिथि के लिए समन्वयक नीरज श्रीवास्तव को सम्पर्क हेतु लखनऊ जाने के निर्देश दिये। उक्त विकास कार्यो की बैठक मण्डलायुक्त मो इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में बैठक के दौरान कहा कि मन्धना – भौती बाई पास निर्माण कार्य को वर्ष 2015 में ही ईएफसी द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है। उन्होंने केडीए को निर्देशित किया कि योजना को पुनः अध्ययन करने के बाद ही शासन को भेजा जाये। दादा नगर समानन्तर आरओबी जो रेलवे से उपरगामी सेतु हेतु आगंन प्राप्त कर सेतु निगम को स्कैच सहित प्रस्ताव शासन भी भेजने के निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा दिये गये।
मण्डलायुक्त ने बताया कि दक्षिण क्षेत्र से माल रोड के सम्पर्क हेतु श्याम पैलेस जूही अन्डर ब्रीज होकर बाया डिप्टी का पड़ाव चाचा नेहरू अस्पताल तक फ्लाई ओवर का निर्माण सेतु निगम द्वारा होना है। उन्होंने सेतु निगम को निर्देशित किया कि जो मुख्यालय स्तर से जो आपत्तियां उठाई गयी है उनको निस्तारित करते हुए प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। साथ जरीब चैकी में आरओबी के निर्माण के लिए योजना सेतु निगम द्वारा बनाई जा चुकी है अतः इस योजना को भी शासन में भेजा जाये।

Read More »

केंद्र व राज्य दोनों सरकारों से परेशान हैं किसानः कांग्रेस

2016-10-18-1-sspjs-skcजगह-जगह हुआ स्वागत-सैकड़ों की संख्या में आये ग्रामीण
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। राहुल गांधी की संदेश यात्रा ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव संग तीसरे दिन भी शिकोहाबाद के कई गांवों में भ्रमण किया। जिसे ग्रामीणों ने खूूब सराहा। साथ ही पीड़ित किसानों ने कांग्रेस नेताओं से अपना दर्द बांटा। जिन्हें आने वाले यूपी के विधानसभा चुनाव 2017 के बाद कांग्रेस की सरकार आने पर पूरा कर्जा माफ व बिजली बिल हाफ करने का राहुल गांधी का संदेश बताया गया। जिस पर किसानों ने खुशी से उत्साहित होकर इस यात्रा में शामिल पदाधिकारियों का जगह-जगह स्वागत किया। यात्रा में काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
राहुल गांधी की यह संदेश यात्रा तीसरे दिन शिकोहाबाद के ग्राम इन्दुमई, रूपसपुर, मरघटी जमालपुर, चैबेराई, गढ़िया, नगरिया, गांगई, आरौंज, मटामई, लभउआ, दिखतौली आदि गांवों में पहुंची। जहां मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव ने किसानों के दर्द को सुनते हुये उन्हें पूरा आश्वासन सरकार आने पर कर्जा माफ करने के अलावा कई अन्य योजनायें किसान हितों में शुरू की जायेंगी की बात कही। वहीं कांग्रेस नेता अरब सिंह ने कहा कि राहुल संदेश यात्रा का यह तीसरा दिन है, जिस तरह से ग्रामीणों व किसानों की भीड़ यात्रा में उमड़ रही है और केंद्र व राज्य सरकारों से परेशान किसान अपना दर्द बांट रहे हैं उससे लगता है आने वाले विस चुनाव 2017 में विरोधियों को किसान कड़ा जबाव देंगे और यूपी में कांग्रेस की सरकार लायेंगे।

Read More »

मोदी सरकार द्वारा युवाओं को केन्द्र में रखकर की गई पहल बदलाव के लिए सही साबित होगीः जितेन्द्र सिंह

चंडीगढ़। केंद्र सरकार ने विशेषकर पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं को ध्यान में रखकर कई योजनाएं जैसे स्टार्ट अप कार्यक्रम के तहत धन उपलब्ध कराना, मणिपुर में खेल विश्वविद्यालय और गुवाहाटी विश्वविद्यालय में ब्रह्मपुत्र अध्ययन केंद्र की स्थापना इस दिशा में की गई एक सार्थक पहल है। इन पहलों से इस क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं को तराशने में मदद मिलेगी और राह भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी।ये बातें पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डाॅ जितेन्द्र सिंह ने आज चंडीगढ़ में क्षेत्रीय संपादक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
डाॅ जितेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके मंत्रालय ने इस क्षेत्र में विकास की परियोजनाओं को गति दी है जिसके परिणामस्वरूप इस क्षेत्र में रेल सेवा शुरू कर दी गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जल्द ही सिक्किम को छोड़कर पूरे पूर्वोत्तर को रेल से जोड़ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय अगरतल्ला से लेकर बांग्लादेश तक के रेल रूट में से भारतीय क्षेत्र के रेल सेक्शन की परियोजना का पूरा खर्च उठायेगी।

Read More »

हिन्दुवादियों ने जलायी चाइना सामान की होली

2016-10-17-7-sspjs-nirajहाथरस, नीरज चक्रपाणि। आतंक को पोषित करने वाले पाक का समर्थन करने तथा मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत द्वारा आतंकी घोषित करवाने के विरोध में वीटो पावर का प्रयोग कर आतंक के आका को बचाने के विरोध में आज हि.जा.म. के कार्यकर्ताओं ने सासनी गेट चैराहे पर चीन-पाकिस्तान मुर्दावाद के नारे लगाये तथा बाजार में आने वाले राहगीरों को रोककर शपथ दिलायी तथा स्वयं भी चाइना के सामान के बहिष्कार की शपथ ली।
इस मौके पर प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य ने सम्बोधित करते हुए बताया कि चीन-भारत में बेचे जाने वाले उत्पादों से प्राप्त धन का उपयोग भारत के खिलाफ हमारे दुश्मन पाकिस्तान को देकर कर रहा है। जिलाध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने बताया चीन अपने सामान को भारत में उतारकर भारत के कुटीर उद्योग तथा व्यापार को बंद करने का दुष्चक रच रहा है। जनता को चाइना का बहिष्कार करना चाहिये। जिला महामंत्री संजय सिन्हा ने बताया कि चीन अपने बिजली सजावट के सामान द्वारा तीव्र चमक का प्रयोग कर जनता की नेत्र ज्योति पर असर डालकर तथा पटाखों में ऐसे रसायन का प्रयोग कर रहा है जिससे जलने पर श्वांस रोग पैदा करके छदम युद्ध में पाक का साथ दे रहा है।

Read More »