Friday, March 28, 2025
Breaking News

विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने की जेएस विश्वविद्यालय में जांच

विश्वविद्यालय में जांच करने आज आ सकती है एसटीएफ लखनऊ की टीम
शिकोहाबाद। फर्जी डिग्री मामले में जेएस विश्वविद्यालय की जांच थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर रोज एक नई जांच के लिए अधिकारी विश्वविद्यालय परिसर पहुंच जाते हैं। शुक्रवार को जहां विकास प्राधिकरण की टीम ने विश्वविद्यालय पहुंच कर जांच की। वहीं शनिवार को लखनऊ एसटीएफ की टीम जांच करने आ सकती है।
बीपीएड की फर्जी डिग्री के मामले में राजस्थान की एसओजी ने छह मार्च को विदेश जा रहे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुकेश यादव को दिल्ली एयर पोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था। उसके दूसरे दिन जेएस विश्वविद्यालय से कुलपति नंदन मिश्रा और और दलाल अजय भारद्वाज को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया था।

Read More »

शिक्षको ने तीसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर किया मूल्यांकन कार्य

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाह्नान पर शिक्षकों ने तीसरे दिन भी मूल्यांकन केंद्रो पर काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य किया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने कहा कि 2005 से नियुक्त शिक्षक एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जायें, कर्मचारियों और शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, धारा 12 को बहाल किया जाए, शिक्षकों की सुरक्षा कवच की धारा 18 धारा 21 पुनः बहाल की जाए एवं वित्त बिन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए।

Read More »

निगम की टीम ने कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी एवं कारखाने को किया सील

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा राजस्व वसूली के लिए निगम की टीम लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर निगम की टैक्स विभाग की टीम ने इस्लाम गंज स्थित एक कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी, एक दुकान एवं इंडस्ट्रियल एरिया ढोलपुरा स्थित एक कारखाने को टैक्स न जमा करने पर सील किया है। कोचिंग संस्थान पर चार लाख से अधिक का टैक्स बकाया एवं कारखाने पर 6 लाख से अधिक का टैक्स बकाया होने पर सील की कार्यवाही की गई। विशेष अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त निहालचंद, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, कर संग्रह कर्ता छकौड़ी लाल, कर अधीक्षक सुदेश यादव सहित ईटीएफ की टीम उपस्थित मौजूद रही।

Read More »

कांग्रेसियो ने नवागत जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव का किया स्वागत

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा रामनिवास यादव को फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष की घोषणा किये जाने के बाद कांग्रेसियों में जोश की लहर दौड़ पड़ी। कांग्रेसियों ने नवागत जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के गांव मौडा पहुंचकर फूलमाला पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश सचिव डॉ बीएस गौतम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव को मनोनीत होने पर बेहद हर्ष का विषय तो कांग्रेसियों के लिए है ही, लेकिन वह जनता के लिए एक ब्रह्मास्त्र के रूप में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।

Read More »

बासौड़ा पूजन को मॉ शीतला देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

फिरोेजाबाद। नगर में शीतला अष्टमी पर महिलाओं ने शीतला माता की पूजा अर्चना की। मंदिरों पर मेले आयोजित किए। बासौड़ा पूजन पर महिलाओं की देवी मंदिरों पर भीड़ लग गई थी। महिलाओं ने वासी भोजन से माता रानी का भोग लगाकर ठंडा जल पिलाकर पूजा की। मेलों में बच्चों एवं महिलाओं जमकर खरीदारी की।
पथवारी माता मंदिर लालपुर हजीरा में शुक्रवार को बसौड़ा पूजन पर मेला आयोजित किया गया। दूर दराज से आयी महिलाओं ने मां शीतला माता की पूजा अर्चना की। मेला कमेटी द्वारा व्यापक व्यवस्था की। मेले मे बच्चों ने जमकर खरीदारी की। रामलीला मैदान शीतला माता मंदिर एवं मौहल्ला दुली शीतला माता मंदिर में प्रातः काल से ही भीड़ में शामिल हर महिला मां भगवती के दर्शनों के ललायत थी।

Read More »

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का किया आयोजन

मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की डीएचएस बैठक और जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिला पंजीयन प्राधिकरण समिति, एनएचएम के अंतर्गत जिला ऑडिट, पीसीपीएनडीटी, संचारी रोग नियंत्रण, टीकाकरण, जिला अंधता निवारण और अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया। इसके साथ ही, अस्पतालों में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के बैठने, पंखे, पेयजल और प्रसाधन की सुविधाओं को बेहतर बनाने की बात की।

Read More »

प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने मथुरा जं. स्टेशन का किया निरीक्षण

मथुरा। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, प्रयागराज, श्री बृजेन्द्र कुमार ने आगरा मंडल के मथुरा जं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-01 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फूड प्लॉजा और फूड ट्राली का निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, बृजेन्द्र कुमार ने मथुरा जंक्शन पर स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया, जिसमें यात्री सुविधा, बुकिंग कार्यालय, रिजर्वेशन कार्यालय, द्वितीय प्रवेश द्वार, तृतीय प्रवेश द्वार, गुड्स शेड, स्टेशन पर नवनिर्मित लिफ्ट कार्य, सर्कुलेटिंग एरिया

Read More »

प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पालिकाध्यक्ष ने किया 60 ऑक्टागोनल पोल पर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण

हाथरस। नगर में निरंतर चल रहे विकास कार्यों और नगर की प्रकाश व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत खंडेलवाल मिष्ठान की दुकान से लहरा रोड बाईपास तक 60 ऑक्टागोनल पोल पर 90 वाट की स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कार्य आज पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत और सम्मान किया।
नई स्ट्रीट लाइट्स की खास बात यह है कि ये लाइट्स स्वत: चालू और बंद होंगी, जिससे नगरवासियों को बेहतर प्रकाश व्यवस्था मिलेगी। यह लाइट्स विशेष रूप से उस क्षेत्र में लगाई गई हैं, जहां दुर्घटनाओं की संभावना अधिक थी, और वहां की प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने की जरूरत महसूस की जा रही थी।

Read More »

नगर के लोगों को टैक्स से राहत मिलने तक जारी रहेगा संघर्षः विनोद सिंह

चकिया, चन्दौली। नगर पंचायत चकिया में जल और गृह के बढ़ने वाले टैक्स के विरोध में गुरुवार से गांधीपार्क में जन संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। बताया जा रहा है कि धरना बारह दिनों का है और आगे कोर कमेटी के निर्णय पर इसको अलग आयाम दिया जा सकता है। शुक्रवार का धरना विनोद सिंह गणित के नेतृत्व में दिन के 10 बजे से सांय 4 बजे तक चला। इस बावत समिति का कहना है कि जब तक टैक्स के मामलों में नगर के लोगों को राहत नहीं मिल जाती तब तक इसका विरोध किया जाएगा। बता दें कि लगभग एक महीने पहले जन संघर्ष समिति के लोगों ने गांधी पार्क में एक सभा कर बढ़ाए जाने वाले टैक्स का विरोध किया था

Read More »

बंगले में मिले 15 करोड़: आग लगने से खुला राज], जज का हुआ ट्रांसफर

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। सरकारी बंगले में आग लगने के बाद 15 करोड़ का कैश मिलने से सूर्खियों में आए दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है। पिछले दिनों उनके सरकारी आवास में आग बुझाने के दौरान पुलिस को वहां से पैसों का भंडार मिला था तब जज होली की छुट्टियों में दिल्ली से बाहर थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की हुई एक अपात बैठक के बाद उन्हें वापस इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने का फैसला किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेजियम में सभी जज इस बात पर सहमत थे कि जस्टिस वर्मा का तुरंत तबादला कर दिया जाए। उन्हें अब इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजा गया है, जहां से वे 2021 में दिल्ली हाईकोर्ट आए थे।

Read More »