Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

राष्ट्रपति का गृह जनपद भी शौचालय विहीन लोग खुले में शौच जाने को मजबूर

कानपुर देहात, संदीप गौतम। स्वच्छता और शौचालय की बाते करने वाली बीजेपी सरकार की कथनी और करनी में कितना अंतर है। यह आज हम आपको अपनी रिपोर्ट में दिखाएँगे और यह भी दिखाएंगे की जब प्रदेश से लेकर केंद्र तक में बीजेपी पूर्ण बहुमत में है और देश के राष्ट्रपति भी उनके बनाये हुए है। उसके बावजूद भी कानपुर देहात जिले की महिलायें बच्चे और बुजुर्ग आज भी खुले में शौचालय जाने को मजबूर है। बीजेपी सरकार सिर्फ दावे ही करती है। हकीकत से हम आपको आज रूबरू कराते है और दिखाते है कि कैसे राष्ट्रपति के गृह जनपद में ही लोग लोटा लेकर खुले में शौच जाने को मजबूर है।

फाइलों में भले ही खूब शौचालय बन गए हो और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह लग रहा है की विकास हो रहा है लेकिन हकीकत क्या है। यह आज हम आपको और बीजेपी सरकार को दिखाएँगे आज हम आपको उस खबर की हकीकत से रूबरू कराने जा रहे है। जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे देश के राष्ट्रपति का जिला जहाँ आज भी कई गाँवों में शौचालय नही है। खुद राष्ट्रपति जी ने कानपुर आकर इस स्वच्छता मिशन की शुरुवात की थी लेकिन उनका ही जिला स्वच्छता मिशन के लिये बौना साबित हो रहा है।

Read More »

डीएम ने बताया अवैध खनन के आरोप को गलत

कानपुर देहात, संदीप गौतम। उत्तर प्रदेश में खनन का नाम लोगों की जुबान पर आते ही उनके जहन में अवैध खनन का नाम आ जाता है और ऐसा ही कुछ कानपुर देहात में भी देखने को मिला जहाँ जिला प्रशासन द्वारा यमुना घाट में 3 जगहों पर बालू खनन करने के लिये पट्टे दिए गए थे लेकिन कुछ ही दिन बाद इन जगहों पर कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन करने की शिकायतें आने लगी थी और जिला प्रशासन के ऊपर भी अवैध खनन कराने के आरोप लग रहे थे।

अवैध खनन की शिकायत पर आज जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और अवैध खनन के शिकायतों की जांच करी जांच में जिला प्रशासन टीम को किसी भी प्रकार से अवैध खनन करते नही पाया गया जांच करने के बाद जिलाधिकारी राकेश सिंह ने मीडिया को बताया कि कई दिनों से कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन करने की शिकायतें आ रही थी इसलिए जांच करने के लिये हमारी पूरी टीम यमुना बालू घाट पर खनन की जांच करने गयी थी पट्टा धारकों को जो जगह दी गयी थी

Read More »

वार्षिक क्रीड़ा समारोह का किया आयोजन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी काॅलेज के तत्वावधान में प्राचार्य डाॅ पूर्णिमा त्रिपाठी अध्यक्षता में काॅलेज परिसर में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन किया गया। जानकारी देते हुए डाॅ प्रीति सिंह ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के सचिव पीके सेन रहे। क्रीड़ा समारोह के प्रथम दिन इण्डोर गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें शतरंज कैरम लूडो टीटी बैडमिंटन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की रिले रेस शामिल थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ। प्राचार्य डाॅ पूर्णिमा त्रिपाठी द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित समस्त अतिथिगणों शिक्षक एवं कर्मचारी एवं छात्राओं का स्वागत किया गया। मुख्य तिथि द्वारा सत्र 2017- 2018 वार्षिक क्रीड़ा समारोहों की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की गई। घोषणा के उपरोक्त सर्वप्रथम छात्राओं की सतरंगी एवं कैरम की प्रतियोगिता आरंभ हुई इसके बाद टीटी एवं बैडमिंटन खेल संपन्न हुए। समस्त छात्रों का चार समूहों में विभाजित किया गया जिसमें बीए फस्ट ईयर पीटी ऊषा बीए सेकंड ईयर पीवी संधू एवं बीए थर्ड ईयर साइना नेहवाल एवं बीएससी एमए दीपा करमाकर के नाम से संबोधित था। छात्राओं की प्रतियोगिता के बाद महाविद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मनोरंजनात्मक प्रतियोगिता के रूप में म्यूजिकल चेयर फूलों की माला बनाना सुई धागा रेस एवं अन्य विभिन्न रोचक खेल शामिल से तीसरी श्रेणी कर्मचारियों की पंजा लड़ाना बाॅल पास करना तथा चैथी श्रेणी कर्मचारियों की छल्ले पास करना आदि। खेलों को कराया गया जिसमें सभी ने एक दूसरे का उत्साह वर्धन किया खेल समिति की संयोजिका डाॅ रानी वर्मा ने प्रभारी डाॅ प्रीति पांडे को कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाई दी।

Read More »

भूखमरी के कगार पर पहुचे डी जे व बैण्ड संचालक!

⇒सैकड़ों वर्ष पुरानी परम्परा खत्म करना चाहती है सरकार
⇒पुस्तैनी काम बदल कर दूसरा काम नहीं कर सकते: संचालक
⇒परमीशन के लिये पाॅच अलग-अलग स्थानों पर जाना पड़ता है
कानपुरः अर्पण कश्यप। शादी-पार्टी में डी जे, बैण्ड से होने वाली तेज आवाज से होने वाली ध्वनि को प्रदूषण रोकने के नाम पर जारी किए गए फरमान से सरकार गरीबों के पेट पर लात मारने का काम हो रहा है। परमीशन के बिना डी जे व रोड चलित बैण्डों को बजाने के लिए जारी किए गए फरमान ने बैण्ड-डीजे संचालकों के लिए कठिनाइयों का पहाड़ खड़ा करने का काम किया है। हालांकि परमीशन को कई बैण्ड संचालकों ने जायज करार देते हुए कहा कि परमीशन की प्रक्रिया में सुधार लाने की जरूरत है और वो न्यायालय के आदेश का सभी संचालक पालन करने को तैयार है। इस मामले को लेकर डीजे व बैण्ड संचालकों के एक दल ने कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि परमिशन लेने की प्रतिक्रिया इतनी लम्बी है कि परमिशन लेने वाला चाहे वो पार्टी आयोजक हो या डी जे व बैण्ड संचालक सभी को पहले कोर्ट ए सी एम से फार्म लेकर कार्यक्रम क्षेत्रीय चैकी, थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। समय पर परमीशन ना मिलने के चलते कई संचालकों को कार्यक्रम रद्द करने पड़े और बयाना वापस करना पड़ा है। प्रेस वार्ता करने वालों ने बताया कि साल के तीस चालीस दिन होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों में बजने वाले डी जे साउन्ड कार्यक्रम को यादगार बनाने का काम करते हैं न कि माहौल बिगाडने का ।
एसोसिऐशन के अध्यक्ष रमेश चन्द्र कुन्डे ने बताया कि एक-एक बैण्ड से तीस से चालीस परिवारों को रोटी मिलती है। उनके बच्चों की पढ़ाई खाना खर्चा सब साल के तीस चालीस दिन ही काम करके सब पूरे साल घर चलाते हैं। सरकार और न्यायालय रोजगार देने के बजाये उनसे उनका रोजगार छीन रही है जो बहुत ही शर्मनाक है।
प्रेस वार्ता कर उन्होंने मांग की कि परमीशन लेने की एक जगह निर्धारित हो चाहे वो कार्यक्रम का थाना क्षेत्र हो या एसीएम से हो। पाॅच अलग अलग स्थानों पर दौड़ा कर परेशान न किया जाये।

Read More »

ट्रक से कुचलकर मासूम की मौत

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। गुरुवार दोपहर बेकाबू मोरम रिक्शा ने सड़क पार कर रही बालिका के टक्कर मार दी जिससे वह ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के ग्राम सठिगवां निवासी जय सिंह अपनी पत्नी सीता व पुत्री फलक 3 वर्ष के साथ दोपहर में धीरपुर से अपने गांव वापस जाने के लिए अज्योंरी गांव के सामने रोड क्रॉस कर रहे थे। हमीरपुर से मौरंग लाद के आ रहा तेज रफ्तार रिक्शा ने सड़क पार कर रही फलक के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे फलक उछलकर रोड के बीचो बीच गिरी और वहां से गुजर रहे ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ,रिक्शा चालक रिक्शा सहित मौके से भाग निकला। राहगीरों ने ट्रक चालक को पकड़कर सजेती पुलिस के हवाले कर दिया है।

Read More »

दो दुर्घटनाओं में एक की मौत दो गंभीर

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के जहानाबाद रोड में दौलतपुर गांव के सामने गोपालपुर से साढ़ जा रहे बाइक सवार नीलगाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें कृपा शंकर उर्फ छंगा सविता 48 वर्ष की मौके पर मौत हो गई तथा साथ में बैठा त्रिपासु सिंह 17 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर भेजा गया है। दूसरी घटना में भीतरगांव स्कूल के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से ग्राम गंभीर पुर निवासी कंचन मिश्रा 19 वर्ष घायल हो गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला कानपुर रेफर किया गया है।

Read More »

पतारा में खिचड़ी भोज का आयोजन

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। पतारा स्थित नेहरू विद्या पीठ इण्टर कॉलेज में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि विधायक कमलरानी वरुण के द्वारा पव दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विधायक कमलरानी वरुण के द्वारा स्टेशन रोड से रघुनाथपुर रोड को जल्द बनवाने का आश्वासन दिया, व अपने द्वारा किये गये विकाश कार्य गिनाये। इसी बीच तरगाव, मोमिनपुर, बखरिया गांव से आये ग्रामीणों के द्वारा ग्रामप्रधान की शिकायत विधायक से की गयी, जिस पर विधायक कमलरानी वरुण के द्वारा बीडीओ श्यामनारायण सिंह से जाँच कर उचित कार्यवाही करने को कहा इस मौके पर जिला अध्यक्ष ग्रामीण रामशरण कटियार, बीडीओ श्यामनारायण सिंह, कमलेश त्रिवेदी, विवेक शुक्ला, अंशू तिवारी, रोहित सिंह चौहान, पतारा मण्डल अध्यक्ष जयवीर पाल, सर्वेंद्र शुक्ला, मनीष शर्मा, हरिओम पाण्डेय,सचिन शुक्ला, थाना अध्यक्ष देवेंद्र दुबे सहित पतारा चौकी स्टाप मौजूद रहा।

Read More »

अजरोइ का सुमित ट्रेनिंग के लिए पहुंचा यूनाईटेड स्टेट

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। अजरोई का सुमित पहलवान अब आॅलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेकर रेस्लिंग करेगा। उसे बडे बडे दिग्गज पहलवान रेस्लििंग सिखा रहे है। जिससे वह भारत का सर्वाेत्तम खिलाडी बन सके और देश का नाम ऊंचा कर सके। दूरभाष से हुई एक मुलाकात में सुमित ने बताया कि उसका चयन आॅलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में में चयन हो गया है जिसमें क्लोराडो स्प्रिंग्स आॅलंकिप टेªनिंग सेंटर के पूरी रेस्लिंग के ऑफिसर उसे ट्रेनिंग दे रहे हैं। सुमित ने बताया कि दो बार बल्र्ड चैंपियन में आॅलिम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट केविन जाॅक्सन भी उसे ट्रेनिंग दे रहे है। सुमित ने बताया कि वह सेना का जवान होने के कारण देश के प्रति हर प्रकार अच्छा कार्र करने के लिए हरपल तत्पर है। अपने देश के लिए किसी भी परीक्षा से गुजरने के लिए तैयार हैं। उसने यह कला अपने बाबा से सीखी है। जिसे लेकर वह अपने समाज क्षेत्र के साथ देश का नाम भी रोशन करने में पीछे नहीं हटेगा।

Read More »

धन दौलत बंट सकती है लेकिन शिक्षा का बंटवारा नहीं-संदीप सिंह

हाथरसः जन सामना संवाददाता। बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रावधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह द्वारा श्री अक्रूर इण्टर कालेज में बाल विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा प्रदेश सरकार की एण्टी भूमाफिया अभियान के तहत श्री अक्रूर इण्टर कालेज के रामबाग परिसर को कब्जा मुक्त कराये जाने के उपरान्त जीर्णोद्वार कराये गये भवन को भी शिक्षा के लिये पुनः समर्पित किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मंत्री संदीप सिंह ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार व प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा द्वारा मंत्री को बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर, आर. सी. गल्र्स इण्टर कालेज, सेठ हरचरणदास गल्र्स इण्टर कालेज तथा अन्य कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Read More »

बैंक की कारगुजाीर से किसान परेशान,बैंक के लगा रहा चक्कर नहीं मिल रही राहत

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। सन् 2015 में ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावत से किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने के बाद किसान किसान द्वारा कोई रकम जमा न  कराने के बाद भी बैंक ने उसके खाते में लोन लिए हुए पैसे से कहीं अधिक धनराशि जमा कराकर निकासी भी करा दी। जिससे किसान काफी परेशान है। और वह बैंक के चक्कर लगा रहा है। मगर बैक से कोई राहतभरा जबाव नही मिल रहा है। पीडित किसान ने अपनी समस्या के समधान हेतु अधिकारियों की शरण ली है।  गांव रूदायन निवासी किसान पन्ना लाल उर्फ बनियां पुत्र भगवान सहाय ने बताया कि उसने 27 अगस्त 2015 को बैंक से 1 लाख 30 हजार रूपये कृषि कार्र हेतु कर्ज लिया था। जिसे वह किन्हीं कारणोंवश चुका नहीं सका। इसे बाद बैंक ने उसे 31 मार्च 2016 मंे मय ब्याज के 1 लाख 43 हजार 343 रूपये का नोटिस भेज दिया। मगर इतने पर भी किसान बैंक में कर्ज को जाम नहीं करा सका। पन्नालाल ने बताया कि बैंक ने उसके बिना जमा कराए उसके खाते में 01 अक्टूबर 2016 को 3 लाख 28 हजार पचास रूपये जमा करा दिए, और इस राशि को बैंक ने चार बाद निकाल किया। सरकार द्वारा किसान के एक लाख कर्ज को माफ करने का आदेश दिया तो पन्नालाल जब बैंक में कर्ज की जानकारी लेने पहुंचा तो उसे इस बात की जानकारी हुई कि उसके खाते में इतनी बडी रकम डाल दी और निकाल भी ली। इसके बारे में किसान ने जब बैंक मैनेजर से जानकारी हासिल की तो मैनेजर ने बताया कि बैंक में 31 दिसंबर 2016 तक कुछ खातों के दर्ज करने में कमी आ गई थी। जिन्हें ठीक कराने के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया है। करीब एक वर्ष से पन्नालाल बैंक और अधिकारियों के चक्कर लगा रहा हैं मगर उसे कोई यह बताकर नहीं दे रहा कि उसके खातें इतनी रकम किसने डाली और बिना उसकी मर्जी के कैसे निकाल ली गई।

Read More »