दलित छात्रों का कालेज में हंगामाःप्रिंसीपल का पुतला फूंकाःनारेबाजी
एसडीएम व पुलिस पहुंचीःप्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शिक्षा के मंदिर में भी भेदभाव हो यह गुजरे जमाने की बात लगती है लेकिन आज के आधुनिक युग में भी अभी शायद पुरानी सोच हावी है और इसी का नजारा आज शहर की एक इण्टर कालेज में देखने को मिला। आरोप है कि स्कूल प्रधानाचार्य के भेदभाव पूर्ण तुगलकी बातों से स्कूली बच्चों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और कालेज परिसर में ही स्कूल प्रधानाचार्य का पुतला फूंक जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की गई। सूचना पर एसडीएम सदर भी कालेज पहुंच गये।
अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने एससी/एसटी के लंबित मामलों की समीक्षा, दिये निर्देश
सफाई कर्मचारी संघ आयोग की सदस्य ने सफाई कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग, अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) आईपीएस (से0ननि0) बृजलाल जनपद कानपुर देहात सर्किट हाउस में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मामलों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति/एससी/एसटी के मामलों में पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने एससी एसटी एक्ट में हुए बदलाव को विस्तार से जानकारी दी।
एक जनपद एक उत्पाद समिट शुभारंभ कार्यक्रम का डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने देखा लाइव प्रसारण
डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र किये वितरित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक जनपद एक उत्पाद समिट कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसारण जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में प्रोजेक्टर/एलईडी के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि देश विदेश के गणमान्यजनों का सीधा प्रसारण सुना व देखा। कार्यक्रम में एक जनपद एक उत्पाद योजना ओडीओपी के बारे में जाना तथा जिलाधिकारी आदि ने एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
कारखानों व दुकान वाणिज्य अधिष्ठानों में 15 अगस्त को रहेगा अवकाश: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय अवकाश के दिन औद्योगिक प्रतिष्ठान व दुकान/वाणिज्य अधिष्ठान में अवकाश रखने का प्रावधान है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उक्त प्रावधानों को प्रवृत्त कराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त को कारखानों व दुकान वाणिज्य अधिष्ठान में अवकाश रहेगा। किसी भी श्रमिक को उत्पादन या व्यापारिक गतिविधि में संलग्न करने के लिए बाध्य नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रावधानों का उल्लघंन करने की दशा में विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Read More »किसान दिवस का आयोजन 16 अगस्त को विकास भवन में
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किसान दिवस का आयोजन तृतीय बुधवार (15 अगस्त 2018) को स्वतंत्रता दिवस पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण किसान दिवस का आयोजन 16 अगस्त दिन गुरूवार को विकास भवन के सभागार कक्ष में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया जायेगा। किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग, कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन, एवं रेशम विभागों के अतिरिक्ति कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कंपनी के प्रतिनिधि आदि प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने दी है।
Read More »दलित उत्पीड़न मामले में समझौता न करने पर झल्लाए दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली में करीब सात माह पूर्व महिला सफाई कर्मी के साथ की गई मारपीट में करवाए गए दलित उत्पीड़न के मामले में समझौता न करने पर झल्लाए दबंगों ने नगर पंचायत शिवली में कार्यरत महिला सफाई कर्मी के साथ शुक्रवार सुबह सफाई करते समय छेड़खानी कर गाली गलौज एवं मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला सफाईकर्मी ने एक अज्ञात एवं दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट जान से मारने की धमकी देने तथा दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महिला सफाई कर्मी के साथ बार बार मारपीट कर प्रताड़ित किए जाने से भड़के नगर पंचायत के अन्य कर्मचारियों ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए काम बंद करने का ऐलान कर दिया है कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल से नगर पंचायत के सभी काम ठप हो गए हैं।
Read More »15 अगस्त की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभागार में 15 अगस्त की तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने बैठक कर अधिकारियों तथा विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त सम्बन्धित विभाग सरकारी कार्यालय में समय से झंडारोहण करे तथा समय से सा सम्मान झण्डे को उतारा जाये। किसी भी स्थिति में उल्टा झण्डा नहीं फैरना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में सरकारी कार्यालयों में पालीथिन का प्रयोग नहीं होना चाहिए। जनपद कानपुर नगर को पालीथिन मुक्त कराने का दूसरा चरण 15 अगस्त से प्रारम्भ हो जायेगा इस चरण में थर्माकाल की वस्तुए, पालीथिन की भी वस्तुओं का प्रतिबंध कराया जायेगा। 15 अगस्त को ही प्रदेश में विशेष अभियान चलाकर 9 करोड़ वृक्ष पूरे उत्तर प्रदेश में लगाया जाना है। जिसके क्रम में जनपद को 15 लाख 73 हजार 250 वृक्षारोपण कराया जायेगा। 15 अगस्त को मंत्री औद्योगिक विकास सतीश महाना जी, विधायक गणों द्वारा अलग अलग स्थानों पर वृक्षारोपण कराया जायेगा। जिसकी व्यवस्था नोडल वन विभाग समय से पूर्ण कर ले।
13 अगस्त को मुख्यमंत्री के सम्भावित कार्यक्रम के मद्दे नजर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 13 अगस्त को जनपद कानपुर नगर के संभावित कार्यक्रम के तहत तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आईजी अलोक सिंह, जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त और एसएसपी ने अफसरों के साथ सीसामऊ नाला के टैपिंग कार्य और सीएसए जहां पर जन सभा का आयोजना किया जाना है, की तैयारियों के संबंध में विस्तरित चर्चा करते हुए स्थलीय निरीक्षण कर किया। 13 अगस्त को नमामि गंगे योजना के तहत गंगाघाटों पर किये गए सुंदरीकरण कार्य का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सीसामऊ नाला के टैपिंग कार्य, बन रहे पम्प स्टेशन का भी जायजा लिया निरीक्षण के दौरान एक एक बिन्दुओं पर गहनता से चर्चा करते हुए समय से समस्त व्यवस्थाए पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये।
महज 30 रुपए में लोगों को मुहैया होगा भरपेट भोजन
-अकबरपुर नगर पंचायत अंडर पास पर शुरू करेगी जनभोजनालय
-माती कचहरी और सदर तहसील आने वाले हजारों फरियादियों को मिलेगी राहत
-इसी महीने नगर पंचायत की बैठक में लाया जाएगा योजना का प्रस्ताव
कानपुर देहात, हनुमान गुप्ता। सदर तहसील और माती कचहरी आने वाले फरियादियों और वादकारियों को अब भूखा नहीं रहना पड़ेगा। अकबरपुर नगर पंचायत ने दूर से आने वाले लोगों की भूख मिटाने को अकबरपुर में जन भोजनालय चालू करने की योजना बनाई है। इस महीने होने वाली नगर पंचायत की बैठक में इसका प्रस्ताव पारित कर योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
गवाही देने वाली महिला के साथ बलात्कार करने किया गया प्रयास!
-गवाही देने वाली महिला ने पुलिस पर लगाया आरोपी की मदद करने का आरोप
-पुलिस ने नहीं सुनी तो माननीय अदालत का दरवाजा खटखटाया
-माननीय अदालत ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश
कानपुरः जन सामना संवाददाता। चूल्हा-चौका कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली एक पीड़िता ने एक दबंग व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने उसका जीना दुश्वार कर दिया है और वह इतना भयभीत है कि उसे अब घर से बाहर निकलने पर अपने साथ किसी भी अनहोनी की आशंका सता रही है। उसने बताया कि दबंग व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया लेकिन उसके परिजनों के आ जाने व शोर मचाने के कारण आरोपी भाग गया।
बताते चलें कि बिगत दिनों कल्यानपुर थाना क्षेत्र के महर्षि दयानन्द विहार फेस-2 में देशराज अपने मकान नम्बर एल आई जी 210 का निर्माण मानक के विपरीत करवा रहा था। यह सूचना केडीए के अधिकारियों को जब पता चली तो उन्होंने केडीए कर्मी कमल बाल्मीकि को मौके पर भेजा और मकान निर्माण सम्बन्धी जानकारी करने व मौके पर जाकर निर्माणाधीन मकान की फोटो खीचकर लाने की बात कही। इसके बाद जैसे ही केडीए कर्मी कमल बाल्मीकि मौके पर पहुंचा और हो रहे निर्माण की फोटो खीचने लगा। अपने मकान की फोटो खीचते देख देशराज का पारा गर्म हो गया और उसने केडीए कर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहीं सामने एक घर में काम करने वाली महिला ने मारपीट का वीडियो बना लिया। इसके बाद केडीए कर्मी की तहरीर के आधार पर कल्यानपुर थाने में देशराज के खिलाफ मुकदमा 14 मार्च 2018 को दर्ज कर लिया गया। मारपीट का वीडियो बनाने के कारण महिला गवाह भी बन गई। इसी खुन्नश के कारण देशराज पीड़िता से खुन्नश रखने लगा।
पीड़िता ने बताया कि खुन्नश रखे देशराज अपने दो साथियों के साथ बिगत 13 जुलाई को रात्रि लगभग 10 बजे घर आ धमका और उसे जमीन पर पटक दिया और उसके कपड़े फाड़ कर बलात्कार करने का प्रयास करने लगा। इस पर उसने चीखना शुरू कर दिया। शोर सुनकर उसके परिजन व आसपास के लोग आ गए इस पर देशराज भाग गया। तब से आये दिन वह धमकी देने लगा और मुकदमा से गवाही कटवाने का दवाब बना रहा है नहीं तो गम्भीर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है।
इस घटना की तहरीर थाने में पीड़िता ने दी लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी थकहार कर उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है लेकिन अभीतक थाने में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। वहीं पीड़िता ने बताया कि स्थानीय चौकी प्रभारी आरोपी की मदद कर रहा है इसी लिए आरोपी के हौंसले बुलन्द हैं और वह पीड़िता को यह धमकी दे रहा है कि जेल जाने से पहले वह तुम्हारा बलात्कार जरूर करेगा।