Tuesday, April 1, 2025

एनएसएस की छात्राओं को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फिरोजाबाद विधानसभा की स्वीप की ब्रांड एम्बेसडर मूवी शर्मा ने स्वयंसेवकों को मतदान के विषय में जानकारी दी। उन्होंने सबको इलेक्शन कमीशन के स्वीप प्रोग्राम के विषय में बताया एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी पूजा त्यागी के निर्देशन में शिविर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण शिवानी गोयल, डॉ हेमलता यादव, डा केके सिंह, डॉ राहुल चतुर्वेदी, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

खो-खो में शिक्षा संकाय एवं कबड्डी में कला संकाय की टीम रही विजेता

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में संस्था के पूर्व अध्यक्ष स्व. एसके अग्रवाल की पुण्य स्मृति को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाए जाने के उपलक्ष्य में अंतर्संकाय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बुधवार को खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी राहुल चोपड़ा, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू वर्मा एवं संस्था की प्रबंधक माला रस्तोगी द्वारा सिक्का उछाल एवं खिलाछि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम की संयोजिका संध्या चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों को खेल के संपूर्ण नियमों से परिचित कराया। प्रतियोगिता में खो-खो एवं कबड्डी दोनों ही पारंपरिक खेल चार टीमों के मध्य महिला खिलाडियों द्वारा बड़े ही उत्साह एवं जोश के साथ खेला गया।

Read More »

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकराई कार, तीन की मौत, तीन घायल

फिरोजाबाद। महाकुंभ से वापस दिल्ली लौट रहे कार सवारों की कार थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में तीन की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे माइलस्टोन 52.600 किलोमीटर की है। जहां पर बुधवार सुबह करीब 4ः30 बजे एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।

Read More »

मूकबधिर दोस्त ने ही 500 सौ रु. के लिए की युवक की हत्या

फिरोजाबाद। चार दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी मृतक के मूकबधिर दोस्त को गिरफ्तार कर दिया। पहले दोस्त के साथ बैठकर शराब पी। जेब से 500 रुपये निकालने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में चाकू से उसका सिर धड़ से अलग करते हुए सिर के बाल छील दिए और चादर डालकर आग लगा दी।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 15 फरवरी को थाना उत्तर क्षेत्र के झील की पुलिया के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था।

Read More »

राया के युवकों की शादी समारोह से लौटते समय अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई दो की मौत, दो घायल

राया। शादी समारोह से लौटते समय अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने के दौरान दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी दो अन्य घायल हो गए। दोनों घायलों का अलीगढ़ अस्पताल में उपचार के चल रहा है। थाना राया क्षेत्र के गांव बाढ़ोंन निवासी शिवम पुत्र पुरुषोत्तम उर्फ बबलू (21), रंजीत पुत्र ओमवीर (18) प्रिंस व एक अन्य युवक रवि अर्टिगा कार संख्या UP 85 BA 1859 से हाथरस शादी समारोह में गए थे। देर रात्रि शादी से वापस लौटते समय मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव दर्शना रेलवे फाटक के समीप इनकी अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए हादसे में कार में सवार शिवम और रंजीत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

Read More »

बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल

फिरोजाबाद। जनपद में सभी पेट्रोल पंपों के स्वामियों को निर्देशित किया है कि दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट के बिना, चार पहिया वाहन चालकोें सीट बेल्ट के बिना पेट्रोल मुहैया नही कराई जाएगी। डीएम रमेश रंजन ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासकीय, अरशासकीय कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी हेलमेट का प्रयोग कर वाहन चलाएगें। वाहना चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगें। सड़क सुरक्षा को बढावा देने के लिए हेलमेट और सीट बैल्ट का प्रयोग करेगें। पेट्रोल पंपों पर ऐसे वाहन चालको को पेट्रोल मुहैया नहीं कराई जाएगी।

Read More »

सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक संपन्न

सलोन, रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई रायबरेली की मासिक बैठक बैलीगंज कंपोजिट विद्यालय में कौशल किशोर शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जनपद के समस्त विकास क्षेत्र के अध्यक्ष/मंत्री के साथ-साथ अमेठी जनपद के सिंहपुर तिलोई बहादुरपुर के सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। 2006 से 2015 तक 30 जून को सेवानिवृत्त शिक्षकों के एक नेशनल वेतन वृद्धि के संबंध में चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने कहा कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है शीघ्र इसका निदान होगा। मो नसीम मंत्री छतोह ने 2022-23- 2024 में सेवानिवृत हुए शिक्षकों के जीवन बीमा की धनराशि अभी तक प्राप्त न होने का मुद्दा उठाया। जिस पर आश्वासन दिया गया की संबंध में वार्ता की जा रही है शीघ्र निदान होगा। संचालन राम सजीवन त्रिवेदी ने किया।

Read More »

आरेडिका ने किया वेण्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम सह एमएसएमई एक्सपो-2025 में प्रतिभाग

रायबरेली। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगो को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करने के उददेश्य से एमएसएमई डीएफओ कानपुर में दिनांक 18.02.2025 से 19.02.2025 तक वेण्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम सह एमएसएमई एक्सपो-2025 का आयोजन सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिसमें आरेडिका की टीम ने डिप्टी सीएमएम संजय निगम के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। एक्सपो में डिप्टी सीएमएम संजय निगम ने आरेडिका में कोचों के उत्पादन एवं वेण्डरों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। 100 से अधिक वेण्डरों एवं दर्शकों ने आरेडिका के स्टॉल पर जानकारी प्राप्त की।

Read More »

यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 हेतु जिले में बनाए गए 109 परीक्षा केंद्र, 72,915 परीक्षार्थी होंगे शामिल, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज रायबरेली में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं नकलविहीन संपन्न कराने हेतु तैनात किए गए जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक के साथ प्रशिक्षण बैठक संपन्न हुई। प्रशिक्षण बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च तक संचालित होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जनपद रायबरेली में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी, प्रथम पाली का समय प्रातः 08ः30 बजे से 11ः45 बजे एवं द्वितीय पाली का समय अपरान्ह 02ः00 बजे से 05ः15 बजे तक रहेगा। परीक्षाओं को सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं नकलविहीन संपन्न करने के लिए जनपद को 07 जोन एवं 20 सेक्टर में विभाजित करते हुए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं तथा प्रत्येक परीक्षा केंद्र में स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्र, व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किए गए हैं।

Read More »

रायबरेली में रोजगार मेला 21 को

रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में दिनांक 21-02-2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ACE Hardware Company Pvt Ltd. Ghaziabad, U.P. व JRG Automotive Company Bawal Jaliawas, Haryana अप्रेंटिसशिप एवं FTE स्कीम के लिए क्रमशः 60 व 60 पदों पर भर्ती होगी। इस मेले में व्यवसाय फिटर, मेकेनिकल, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिकल्स , उतीर्ण अभ्यर्थी जिनकी उम्र सीमा अप्रेंटिस व FTE हेतु 18 से 26 वर्ष है आवेदन कर सकते हैं और वेतन 13000/- रुपये गाजियाबाद के लिये, तथा हरियाणा के लिये उम्र सीमा 18-26 वर्ष वेतन 11000-12000/- रुपये प्रतिमाह देय है। साथ में अन्य सुविधाएं कंपनी के नियमानुसार देय है।

Read More »