Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

प्राइवेट स्कूलों में दुर्बल वर्ग के बच्चों के फ्री एडमिशन के लिए 2 मार्च से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य सरकार ने नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार (आरटीई) नियम के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश को लेकर टाइमफ्रेम जारी किया है।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक विजय किरन आनंद ने समस्त जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रथम चरण के तहत 2 मार्च से 26 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। 31 मार्च को राज्य स्तर पर ऑनलाइन लॉटरी से प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का वरियताक्रम निर्धारित किया जायेगा। जिन अभिभावकों के बच्चों का लॉटरी में चयन होगा, उन्हें 5 अप्रैल तक इच्छित स्कूल में उपस्थित होकर प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना होगा। 20 जुलाई को सभी निजी स्कूलों को प्रवेश लेने वाले बच्चों की जानकारी वेबपोर्टल पर डालनी होगी।

Read More »

श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवााददाता। मांडा मैथा स्थिति काली माता के मंदिर में साप्ताहिक संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मांडा मैथा स्थिति काली माता के मंदिर में प्रति वर्षों की भांति इस वर्ष भी साप्ताहिक संगीतमय श्रीमद् भागवत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जोकि राष्ट्रीय वेदव्यास प्रदीप जी महाराज के द्वारा संपन्न हुए साप्ताहिक संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां पर भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान राम लखन पाल, राजेश सिंह तोमर, मोहन जुग्गी लाल, शेरा, आशीष, महेश, रिंकू पाल, नीरज राठौर, पप्पू पाल आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

बीएलओ का कार्य कर रहे शिक्षक, एसडीएम से शिकायत कर मानदेय दिलाए जाने की मांग

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवााददाता।  मैथा तहसील क्षेत्र में बीएलओ का कार्य कर रहे शारीरिक, शिक्षक स्वदेश कुमार ने उप जिला अधिकारी से मानदेय न मिलने की शिकायत की है। सुदेश कुमार ने बताया कि 1 साल से अधिकारियों से लगातार शिकायत कर रहे हैं। उसके बाद भी मानदेय नहीं मिल पा रहा है विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है और मानदेय नहीं मिल पा रहा है। मानदेय गलत तरीके से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसकी शिकायत उप जिला अधिकारी राम शिरोमणि से की गई। उसके बाद कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिक्षक मानदेय ना मिलने से परेशान है। वही उपजिलाधिकारी से  शिकायत कर मानदेय दिलाए जाने की मांग की है। वही शिक्षक ने अपने ही विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उनकी मिलीभगत के कारण रुपए दूसरे अकाउंट दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। जिसके कारण उनको मानदेय नहीं मिल पा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर किया जा चुका है।

Read More »

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत अवशेष धनराशि की सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपदों में बीआरसी एवं एनपीआरसी के बैंक खातों में विगत वर्षों की अप्रयुक्त/अवशेष धनराशि दिनांक 31 मार्च 2019 तक की सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं। विदित हो कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपदों के ब्लॉक संसाधन केंद्रों एवं न्याय पंचायत संसाधन केंद्रों के बैंक खातों में विभिन्न मदों के अंतर्गत धनराशि प्रदान की जाती हैं। इसक्रम में संज्ञान में आया है कि जनपदों में बीआरसी एवं एनपीआरसी के बैंक खातों में विगत कई वर्षों की अप्रयुक्त/अवशेष धनराशि पड़ी हुई है। अतः सभी जनपदों से संबंधित समस्त ब्लॉक संसाधन केंद्र एवं न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के बैंक खातों की धनराशि का संपूर्ण विवरण 25 फरवरी तक राज्य परियोजना  कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

बैसवारा महाविद्यालय के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

शिविर में राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा, शान्ति, सदभावना, महिला सशक्तिकरण, योगा तथा फिटनेस पर हुई वृहद कार्यशाला
स्वच्छता सहित चले विभिन्न जागरूकता अभियान
रायबरेली, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। बैसवारा पी जी कालेज, लालगंज-रायबरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का आज मंगलवार को समापन हुआ। इस सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवको ने गांव आलमपुर तथा महाविद्यालय परिसर में सेवा योजना से जुड़े कार्य तथा स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया। शिविर के दौरान महाविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय एकता व सुरक्षा, शान्ति, सदभावना, महिला सशक्तिकरण, योगा तथा फिटनेस पर विद्वान् अध्यापकों द्वारा कार्यशाला भी आयोजित की गई। स्वयंसेवको ने इन दिवसों में गांव आलमपुर तथा महाविद्यालय परिसर में साजसफाई एंव स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया तथा जागरूकता रैली भी निकाली गई। डॉ अजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में हुये सम्पूर्ण कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ निरंजन राय तथा महाविद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Read More »

जीएसटी पंजीयन कैंप में व्यापारियों को जागरूक कर बताए लाभ

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बा स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में मंगलवार दोपहर वाणिज्य कर अधिकारियों द्वारा नव पंजीयन कैंप लगाकर कर व्यापारियों को इसके लाभ व सुरक्षा आदि की जानकारियां दी गई। प्राप्त विवरण के अनुसार शासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों का पंजीयन कर उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं,लाभ और सुरक्षा का फायदा पहुंचाने के लिए जागरूक करने का वाणिज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते आज आयोजित वाणिज्य कर विभाग द्वारा नव पंजीयन कैंप में व्यापारियों को असिस्टेंट कमिश्नर सूर्यपाल सरोज, वाणिज्य कर अधिकारी चंद्रभाल द्वारा देश एवं प्रदेश की विकास योजनाओं में जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत व्यापारियों की सहभागिता, जीएसटी पंजीयन व्यापारिक उन्नति संभावनाओं का प्रथम सोपान, जीएसटी कर प्रणाली में समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन, देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी की निर्बाध सुविधा, डेढ़ करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए समाधान योजना, उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत व्यापारियों के लिए रुपया दस लाख की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना, जिसके लिए कोई प्रीमियम नहीं देना है।

Read More »

मेयर ने हवन-पूजन कर रखी पं. दीनदयाल पार्क के सौंर्दीकरण की नींव

14 वें वित्त आयोग की लगभग 40 लाख रूपए की राशि होगा पार्क का सौंर्दीकरण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर महापौर ने लेबर कालौनी स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क के सौन्र्दीकरण के लिए हवन-पूजन कर शिलान्यास किया। यह निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग की राशि से कराया जायेगा।
मंगलवार को नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा 14 वें वित्त आयोग की निधि से वार्ड नम्बर 48 के लेबर कालौनी में पं. दीन दयाल पार्क का सौंर्दीकरण के लिए भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस दौरान पार्षद गुडिया गुलशन खाॅन भी मौजूद रही। मेयर नूतन राठौर ने बताया कि आज पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है।

Read More »

रेप पीड़ित किशोरी के पिता की गोली मार कर हत्या

हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए आईजी ने गठित की टीम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के तिलकनगर में विगत रात्रि में एक व्यक्ति की पुरानी रंजिश के चलते गोलीमार कर हत्या पड़ोस के लोगो ने कर दी थी। उक्त घटना में आईजी आगरा ए सतीश गणेश ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस लापरवाही को देखते हुए दो थाना प्रभारियों के साथ एक चैकी प्रभारी को निलम्बित किया है। मृतक रेप पीड़ित किशोरी का पिता बताया गया। जिसको तीन दिन पूर्व हत्या की चेतावनी भी मिली थी। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
थाना उत्तर क्षेत्र के तिलक नगर निवासी 50 वर्षीय राजीव पुत्र जगदीश प्रसाद की विगत रात्रि में पीठ में गोलीमार कर अज्ञात लोगो ने हत्या कर दी थी। मृतक के भाई बंटी ने बताया कि मृतक की पुत्री के साथ रेप करने वाले आरोपियों ने हत्या की है।

Read More »

घायल महिला ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत दिन मीरा चौराहा प्रदीप नगर के समीप घायल हालत में मिली महिला ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। जिसके शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है।
थाना लाइनपार पुलिस को विगत दिन कुछ लोगो ने जानकारी दी कि थाना क्षेत्र मीरा चौराहा प्रदीप नगर के समीप एक महिला घायल हालत में पडी है। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान होश आने पर महिला ने अपना नाम थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के कटरा मीरा बाल्मीक बस्ती निवासी 46 वर्षीय मिथलेश पत्नी महावीर बताया। जिसको यहाॅ लाकर फैका गया है। आज सुबह उपचार के दौरान महिला ने दम तोड दिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। पुलिस मामले की जाॅच पडताल कर रही है।

Read More »

जेल में बंदी की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला जेल में बंद एक कैदी की विगत रात्रि में मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना नारखी के जिला जेल में विगत काफी दिनो से बंद थाना शिकोहाबाद के गांव गौसपुर निवासी 65 वर्षीय सत्यप्रकाश पुत्र मुलायम सिंह की विगत रात्रि में जिला जेल में मौत हो गयी, जिसके शव को आज सुबह पोस्टमार्टम के लिए जेल से जिला अस्पताल लाया गया।

Read More »