Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

दो वर्षीय बच्ची का शव मिलने से मचा हडकम्प

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र मुहल्ला मसरूरगंज गली नंबर दस निवासी मुहम्मद इरशाद पुत्र मुहम्मद ऐजाज की दो वर्षीय पुत्री माहिरा परिजनों के मुताबिक बीती रात आठ बजकर बीस मिनट पर घर के आसपास खेलते गुम हो गयी थी। बताया गया कि काफी ढूढने और प्रयास करने पर बीती देर रात्रि सवा बारह बजे करीब ताड़ो वाली बगिया कब्रिस्तान के सामने फरहान की टाल के पास बच्ची मृत अवस्था में मिली। परिजनों का आरोप है कि माहिरा की साजिशन हत्या की गयी है।
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना रसूलपुर क्षेत्र नैनी ग्लास के पास एक गली में अंदर चलकर एक दो वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है। परिजनों द्वारा चार लोगों पर शंका जाहिर की है। उनको थाने लाया गया है पूछताछ की जा रही है। गला रेतने के सवाल पर कहा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Read More »

व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की युवा कार्यकारणी घोषित

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की युवा कार्यकारणी का मंगलवार को घोषणा की गई। जिसमें युवा महानगर अध्यक्ष शुभम राजपूत एवं महामंत्री दुष्यंत यादव को बनाया है। वही नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर जोशिला स्वागत किया गया।
उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष अनिल मैनेजर की उपस्थिति में महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि व्यापार मण्डल निरन्तर व्यापारियों के हित में समय-समय पर अग्रिम पंक्ति में खडे होकर संघर्षरत है। आज व्यापार मण्डल की शक्ति में इजाफा करने के उद्देश्य से महानगर युवा अध्यक्ष की कमान शुभम राजपूत, महामन्त्री दुष्यंन्त यादव, कोषाध्यक्ष शिवांशु शर्मा, उपाध्यक्ष नीरू उपाध्याय को बनाया गया।

Read More »

ग्रामीणों की समस्या सरकार तक पहुंचा रहे कांग्रेसी

सासनी, हाथरस। अब गांव-गांव जाकर कांग्रेसी लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों से सरकार रूबरू हो सके।
सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरेश दीक्षित व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनुज सन्त के नेतृत्व में क्षेत्रीय कांगे्रसियों के प्रतिनिधि मण्डल ने गाँव भोजगढ़ी, नगला रति, नगला मियां, नगला केहरिया, नगला गढ़ू, मुहरीया आदि गांवो में जनसंपर्क कर किसानो और ग्रामीणों की समस्याये सुनी। गाँव मोहन नगला में ग्रामीणो ने प्रतिनिधि मण्डल का घेराव कर ग्राम की खस्ता सड़क व कई दिन से बिजली का न आना जिसके कारण गाँव में अंधेरे का फायदा उठाते हुये भैंस खोलकर चोरी कर ले गए ग्रामीणो में काफी आक्रोशित होकर शासन प्रशासन के विरूद्ध नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस के सेवादल अध्यक्ष सुरेश मल्ल, वरिष्ठ कांग्रेसी जीवन किशोर लवानिया, मुन्ना लाल शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कासिम खान आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Read More »

ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में चिकित्सकीय परामर्श के माध्यम से उपलब्ध करायें औषधियाँः डीएम

कानपुर देहात। शासन के निर्देशन में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश कटियार को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं उपचार हेतु आइवेरमेक्टिन औषधिक का प्रयोग हेतु प्रचार प्रसार कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रौफिलैक्सिस कोरोना पुष्टि रोगी के सम्पर्क में आने वाले व्यक्त्यिों में रोग के सम्भावित संक्रमण से बचाव हेतु शरीर के बजन की दर से पहले व सातवें दिन, रात्रि भोजन के 2 घंटे उपरान्त व्यस्क व्यक्ति में औसतन 12 एमजी औषधि प्रदान की जानी चाहिए। कोविड-19 के उपचार एवं नियंत्रण में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों में संक्रमण से बचाव हेतु शरीर के बजन की दर से पहले, सातवें व 30वें दिन तथा आवृत्ति क्रम में प्रति माह में एक बार आइवेरमेक्टिन का प्रयोग की जानी चाहिए। उपचार हेतु कोविड-19 पुष्ट रोगियों में आइवेरमेक्टिन को शरीर के बजन पर प्रथम 3 दिन तक रात्रि में एक बार भोजन के 2 घंटे उपरान्त व्यस्क में 12 एमजी औषधि प्रदान की जानी चाहिए। साथ ही डाक्सीसाइक्लीन औषधि दिन में 2 बार 5 दिन तक देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आइवेरमेक्टिन दवा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों को नही दी जानी है। डॉक्सीसाइक्लिन दवा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को नहीं दी जानी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उक्त औषधियां जनपद के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों में चिकित्सकीय परामर्श के क्रम में उपलब्ध करायी जायेगी।

Read More »

‘‘अलादीनः नाम तो सुना होगा’’ में मौत की गहरी वादियों में गुम हो जाएंगे अलादीन और यास्मीन

जैसा कि हम जानते हैं, सोनी सब के शो “अलादीन: नाम तो सुना होगा” में अलास्मीन की जिंदगी खत्म होने वाली है! सोनी सब पर सबसे खूबसूरत कपल्स में एक अलादीन (सिद्धार्थ निगम) और यास्मीन (अवनीत कौर) की शो में ददर्नाक मौत होगी। “अलादीन रू नाम तो सुना होगा”दर्शकों को सदमे के झटके देने के लिए तैयार है क्योंकि आने वाले एपिसोड्स में टीवी की दुनिया की सबसे पसंदीदा और प्यारी जोड़ी में से एक, अलादीन और यास्मीन की मौत के सीन दर्शकों को देखने को मिलेंगे। अब तक अलादीन और यास्मीन ने कई क्रूर चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन इस बार उनका सामना दुनिया के सबसे शक्तिशाली जादूगर जफर (आमिर दलवी) से हैं, जो अपने खतरनाक इरादों को पूरा करने के लिए अलादीन और यास्मीन को अपने साथ जहन्नुम (नरक) में जाने के लिए मजबूर करता है।
इस शो में बेहद शक्तिशाली जादूगर या ऐय्यार के रूप में उभरने के बाद जफर रहस्यमयी लाल संदूक को हासिल करने के अपने इरादों को जाहिर करता है। जफर अपने खतरनाक इरादों को पूरा करने के लिए अलादीन को वह तस्वीरें दिखाता है, जिसमें उसके पिता उमर नरक में फंसे हुए हैं। हमेशा के लिए नरक की आग में अपने पिता को जलने से बचाने के लिए अलादीन यास्मीन के साथ जफर का उसके मिशन में साथ देने के लिए तैयार होता है। रिंग वाला जिन्न (प्रणीत भट्ट) अलादीन और यास्मीन को मरते हुए देख लेता है। दूसरी तरफ अलादीन और यास्मीन दोनों अलादीन के पिता उमर के पास नरक में पहुंचते हैं। उमर उन दोनों से जफर की मदद न करने की गुजारिश करता है क्योंकि इससे दुनिया में तबाही मच जाएगी। उमर यह दृढ़ निश्चय करता है कि किसी भी हालत में बुरी ताकतों की जीत नहीं होनी चाहिए, इसलिए वह अलादीन और यास्मीन को नरक की आग में धकेल देता है, लेकिन वह वादा करता है कि भविष्य में योद्धा फिर उभर कर सामने आएंगे।

Read More »

हप्पू सिंह का बिजली के रूप में नया सियाप्पा

अक्सर यह माना जाता है कि हमारे साथ जो भी घटित होता है जिंदगी उसका 10 प्रतिशत है और बाकी का 90 प्रतिशत इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे लेकर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। एण्ड टीवी के शो ‘हप्पू की उलटन-पलटन‘ के आगामी एपिसोड्स में, हप्पू (योगेश त्रिपाठी) भी कुछ ऐसा ही अनुभव करने जा रहा है। उसे ये पता चलता है कि भयंकर डाकू, मंगल सिंह ने अपनी जेल की सजा पूरी कर ली है और अब वह जेल से रिहा हो गया है। मंगल सिंह वही डाकू है जिसे हप्पू ने गिरफ्तार किया था। लेकिन हप्पू सिंह को जो बात अभी भी परेशान कर रही है वो ये कि गिरफ्तारी के दौरान मंगल सिंह ने जेल से बाहर आने पर उससे बदला लेने की धमकी दी थी। डरा हुआ हप्पू उससे खुद को बचाने के तरीकों के बारे में सोच रहा है। अपने बड़बोलेपन की वजह से अपने परिवार से सलाह लेने में असमर्थ, हप्पू तुरंत अपने विश्वासपात्र बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) के पास पहुंचता है और उसे इस स्थिति के बारे में बताता है। पूरे परिदृश्य को समझने के बाद, बेनी हप्पू को नौकरानी बिजली का भेष धारण करने के लिए कहता है क्योंकि यही मुसीबत से दूर रहने का सबसे आसान तरीका है। अब जल्द ही दर्शक देखेंगे कि कैसे हप्पू की ट्रैजेडी कॉमेडी में बदल जाती है जब मंगल सिंह उसे तलाशते हुए घर आता है और हप्पू की बजाए उसकी मुलाकात बिजली से हो जाती है और वो उससे शादी करने की इच्छा जाहिर करता है। हप्पू कैसे इस स्थिति को अपने पक्ष में बदलेगा, यह वाकई देखने लायक होगा।
कैच 22 स्थिति पर टिप्पणी करते हुए, योगेश त्रिपाठी ने कहा, हप्पू हमेशा एक स्थिति से बाहर निकलने की कोशिश करता है और बेनी की सलाह लेकर वो खुद के लिए और ज्यादा परेशानी खड़ी कर लेता है। जबकि अम्माजी (हिमानी शिवपुरी) और राजेश (कामना पाठक) उसे बचाने वाले थे, अम्माजी के गांव की चर्चा मंगल सिंह की दिलचस्पी को पकड़ लेती है जोकि हप्पू की तलाश में आया था।

Read More »

जनअधिकार पार्टी ने उठाई किसानों व पिछड़ों की समस्या

हाथरस। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियां व डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने तथा भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त किए जाने एवं क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू करने के विरुद्ध जन अधिकार पार्टी व भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है।
जन अधिकार पार्टी व भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं आरक्षण समाप्त किए जाने व क्रीमी लेयर की व्यवस्था लागू किए जाने के विरोध में भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है तथा प्रदेश में आएदिन हत्या, लूट, बलात्कार और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं और प्रदेश सरकार व प्रशासन को बिल्कुल भी चिंता नहीं है। चारों तरफ हाय-हाय मची हुई है। पेट्रोल, डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। संविधान एवं विधि द्वारा प्राप्त आरक्षण व्यवस्था तार-तार हो रही है। मेडिकल प्रवेश में आरक्षण समाप्त कर दिया गया है और पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति भी खत्म कर दी गई है।

Read More »

डीपीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत डीएम से की

हाथरस। संभागीय परिवहन प्राधिकरण अलीगढ़ मंडल के पूर्व सदस्य प्रशांत यादव द्वारा आरोप लगाते हुए डीपीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
संभागीय परिवहन प्राधिकरण मंडल अलीगढ़ के पूर्व सदस्य प्रशांत यादव द्वारा जिला अधिकारी को आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपकर शिकायत में आरोप लगाते हुए हुए कहा है कि वन स्टॉप सेंटर योजना भर्ती को निरस्त कर उसकी पुनः भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई जाए। शिकायत में कहा गया है कि वन स्टॉप सेंटर योजना भर्ती में जिला प्रोबेशन कार्यालय में तैनात एक बाबू द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने कहा है कि जब वह अपनी पत्नी का फार्म जमा करने गए तो उनके समक्ष 1 लाख रूपये का प्रस्ताव रखा और कहा कि वह आपकी पत्नी का फार्म जमा करा देंगे। उन्होंने मना कर दिया और कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, वह नहीं दे सकते हैं तो उक्त बाबू ने बताया कि उक्त रकम में पूरा खर्चा शामिल है।

Read More »

रसूलाबाद में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से हड़कम्प

परगनाधिकारी अंजू वर्मा ने बढ़ते मरीजो की संख्या पर जनता से सावधानियां बरतने की अपील
महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा ने मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील  
स्वास्थ केंद्र की आपात कालीन सेवाएं छोड़ 48 घण्टे के लिए जनसेवाये बन्द व थाना रसूलाबाद के आम रास्ते सील तहसील भी सील
क्षेत्र में अब तक 39 मरीज पाए गये 28 उपचार के सकुशल घरों को वापस
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। परगना अधिकारी रसूलाबाद अंजू वर्मा के निर्देश पर रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर स्वास्थ विभाग द्वारा जनता में कोरोना को लेकर किये जा रहे रैपिड एंटीजन किट टेस्ट में तहसील के एक लेखपाल सहित नगर का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर परगना अधिकारी ने 48 घंटे के लिए तहसील मुख्यालय पर आवागमन को बंद कर सैनिटाइज कराए जाने के निर्देश नगर पंचायत को कर दिए है। नयाब तहसीलदार मनोज रावत ने तहसील परिसर में घूमकर जनता के टेस्ट कराये।
उल्लेखनीय है कि रसूलाबाद क्षेत्र में जनता द्वारा कोरोना के बचाव के उपायो की घोर उपेक्षा के कारण दिनों दिन बढ़ते मरीजो की संख्या से स्थानीय प्रशासन बेहद ही चिंतित देखा जा रहा है। अब तक यहां कुल 39 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है लेकिन कोरोना के कम स्तर के संक्रमण के कारण प्राथमिक उपचार के बाद 28 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को सकुशल जा चुके है।

Read More »

गांधी परिवार के अलावा कुछ और सोंच ही नहीं सकते कांग्रेसी

राजनीति करना सामान्य लोगों के वश की बात नहीं है। इसमें मोटी चमड़ी वाले लोग ही टिक सकते हैं। सीधे-सीधे कहें तो जिन्हें मान-अपमान की न पड़ी हो, ऐसे ही लोग राजनीति में पैर जमा सकते हैं। राजनीति में अपनी इच्छा और संवेदनाओं का गला घांट कर चलना पड़ता है। क्योंकि राजनीति में सामने वाले की अपेक्षा साथ वाला पहले चोट पहुंचाता है। इसलिए अगर आप सचेत नहीं रहते तो आपके साथ वाला ही आपको पीछे धकेल देगा। जिसकी कसक आपको पूरी जिंदगी रहेगी।
कोग्रेस की भी हालत इस समय कूछ ऐसी ही है। कांग्रेस में इस समय जो घमासान चल रहा है, उसके पीछे कांग्रेस के ही वफादार माने जाने वाले 23 लोगों ने कांग्रेस का नेतृत्व बदलने के लिए एक पत्र जो लिख दिया। वह पत्र अब कांग्रेस में लेटरबम के रूप में साबित हुआ है। जिसकी वजह से कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलानी पड़ी। पर इसका कोई फायदा नहीं हुआ। क्योेंकि हुआ वही, जो पहले से तय था या जो पहले से था। यानी कि कोंग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी थीं और आगे भी वही रहेंगी। कांग्रेस की जो रीति-नीति वर्षों से चली आ रही है, उसे जानने वालों को पहले से ही पता था कि जैसा पहले से था, वैसा ही आगे भी रहेगा। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार को कोई दिक्कत नहीं होने वाली है, पर दिक्कत गांधी परिवार की नेतागिरी पर पड़ने वाली यह बात निश्चित है।
कांग्रेस में अध्यक्ष बदलने का घमासान लेटरबम से हुआ, जिसे 23 नेताओं ने हस्ताखर के साथ लिखा था। इन नेताओं में गुलामनबी आजाद, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, शशि थरूर, विवेक तन्खा, मुकुल वासनिक, जतिन पसाद, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, एम वीरप्पामोइली, पृथ्वीराज चैहाण, पी जे कुरियन, अजय सिंह, रेणुका चैधरी, मिलिंद देवड़ा, राज बब्बर, अरविंद सिंह लवली, कौल सिंह ठाकुर, अखिलेश प्रसाद सिंह, कुलदीप शर्मा, योगानंद शास्त्री, संदीप दीक्षित आदि के शामिल होने की बाात कही जा रही है। सोनिया गांधी को लिखे इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि कांग्रेस जैसी पार्टी को पूर्णकालीन और प्रभावी नेतृत्व की जरूरत है। पिछले काफी समय से कांग्रेस पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष से चल रही है, जिससे पार्टी का मनोबल टूट रहा है, साथ ही साथ इस पत्र में यह भी कहा गया है कि पार्टी इस समय देश में वजूद खोती जा रही है। इसलिए पार्टी के नेताओं को आत्मवलोकन करने की जरूरत है। इस समय पार्टी की कमान सीमित लोगों के हाथों में है। इसका विकेन्द्रीकरण करने की जरूरत है। इसके अलावा राज्य में पार्टी को मजबूत करने के साथ हर जगह संगठन को मजबूत करने के लिए चुनाव की मांग की गई है।

Read More »