Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

ऐतिहासिक होगी सपा रालोद की इगलास रैली: राना

सिकंदराराऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी डॉ राकेश सिंह राना ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जिरोली खुर्द, जिरोली कला, पोरा, जरीनपुर भुर्रका, नगला पीपली, नगला फौजी व सिकन्दराराऊ नगर में भ्रमण करके जनता से इगलास में 23 दिसंबर 2021 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की संयुक्त रैली की तैयारी के लिये जनसंपर्क किया।
पूर्व एमएलसी डॉ राकेश सिंह राना ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सिकंदराराऊ की जनता 23 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाली जनसभा में भारी संख्या में भाग लेगी व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली को ऐतिहासिक जनसभा बनाएगी।

Read More »

पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को भेजा जेल

सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पंत चौराहे से महिला के साथ छोड़छाड़ करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुलिस के अनुसार गत 27 नवम्बर को क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि उसके ही गांव का ही निवासी आरोपी रामेश्वर उर्फ पप्पू पुत्र गोदी सिंह शौच को जाते समय पीछा करता है तथा छेड़छाड़ करता है।

Read More »

हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष रूप से काम कर रही है:डॉ0 दिनेश शर्मा

हाथरस । उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डॉ0 दिनेश शर्मा निर्धारित कार्यक्रम के तहत हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हाथरस की हवाई पट्टी पर पहुंचे। जहाँ पर  विधायक सदर हरिशंकर माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। स्वागत के उपरांत गार्ड ऑफ ऑनर ने सलामी दी। तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री  का काफिला जन विश्वास यात्रा रैली के दृष्टिगत जनसभा को संबोधित करने के लिए बागला इंटर कॉलेज हाथरस के लिए प्रस्थान किया।जन विश्वास यात्रा रैली के दौरान बागला इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष रूप से काम कर रही है।

Read More »

स्मार्ट सिटी योजना, अमृत योजना तथा नमामि गंगे योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में स्मार्ट सिटी योजना, अमृत योजना तथा नमामि गंगे योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी। अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत जिन शहरों की डीपीआर बनना शेष है, उन्हें आगामी 31 दिसम्बर, 2021 तक अवश्य तैयार करा लिया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आगामी 05 जनवरी, 2022 तक स्मार्ट सिटी योजना के अवशेष टेण्डर अनुमोदित कराकर वर्क आर्डर अवश्य जारी कर दिये जायें। उन्होंने लखनऊ तथा बरेली के मण्डलायुक्त एवं नगर आयुक्त को निर्माणाधीन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने तथा दैनिक रूप से प्रगति रिव्यू करने के निर्देश दिये।

Read More »

शहर में हजारों की तादात में चल रहे है बिना नक्शे व मानक विहीन हॉस्पिटल और नर्सिंगहोम

शहर में बिना नक्शे व मानक विहीन चल रहे हॉस्पिटलों और नर्सिंगहोमो पर कानपुर विकास प्रधिकरण कर पायेगा कोई कार्यवाही
मानक विहीन व बिना नक्शे के संचालित हो रहे हॉस्पिटलो और नर्सिंगहोमो पर कई बार दिए जा चुके है कार्यवाही के आदेश।
कई बार आदेश देने के बाद भी अभी तक नही हुई है किसी भी हॉस्पिटलो और नर्सिंगहोमो पर कोई कार्यवाही।
नियमानुसार आवासीय क्षेत्र में कम से कम 300 स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए एक हॉस्पिटल को संचालित करने के लिए इसके बावजूद कालोनियों में संचालित हो रहे है हॉस्पिटल

कानपुर।सारे नियम और रेगुलेशन को दर किनार कर शहर में हजारों की तदात में प्राइवेट नर्सिंगहोमो और हॉस्पिटलो का संचालन किया जा रहा है। कानपुर शहर में संचालित हो रहे नर्सिंगहोमो और हॉस्पिटलों का ना तो मानचित्र स्वीकृत है और ना ही पार्किंग की सुबिधा के साथ अन्य मूल भूत शुभिधाए है फिरभि कानपुर विकास प्राधिकरण शहर में चल रहे मानको के विपरीत बने नर्सिंगहोमो और हॉस्पिटलो पर कोई ठोस कार्यवाही नही कर पा रहा है।

Read More »

नशा मुक्त का सामूहिक प्रयास बनेगा भारत अमृत महोत्सव-ज्योति बाबा

कानपुर। एक रिपोर्ट के अनुसार नशे के चलते उत्पन्न डिप्रेशन की वजह से खुदकुशी करने वाले 40 फ़ीसदी पुरुषों 56 फ़ीसदी महिलाओं की उम्र 14 से 24 वर्ष के बीच पाई गई है। इसीलिए भारत दुनिया में युवाओं में सबसे ज्यादा खुदकुशी के मामलों में राजधानी बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए फतेहपुर जनपद को स्मोक फ्री सिटी बनाने के संकल्प के अंतर्गत विद्या निकेतन इंटर कॉलेज से आयोजित सांकेतिक मोटरसाइकिल मार्च फॉर स्मोक फ्री सिटी के आयोजन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं।

Read More »

अच्छी पहल

आज के युग में प्रत्येक देश, समाज एवं वर्ग विकसित होना चाहता है। जब पुरुष वर्ग की चाह है कि वह क्षेत्र में नये नये आयाम प्राप्त करे तो विकास की इस दौड़ में महिलाएं पीछे क्यों रहें? यह प्रश्न अर्थहीन कतई नहीं है। इसी नजरिये से देखा जाये तो लड़कियों के विवाह की उम्र का प्रश्न भी केवल संतुलित सामाजिक व्यवस्था तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह उनके स्वास्थ्य, सोंच, सुरक्षा, विकास से भी जुड़ा है। अतएव नारी वर्ग को अपने जीवन स्तर को ऊंचाई तक ही नहीं ले जाना है बल्कि उन्हें एक ऐसा उदाहरण पेश करना है जिसकी उपयोगिता सदैव बनी रहे। बदलते दौर में नारी वर्ग ने सुंदर कपड़े पहनना, सुन्दर व आकर्षक दिखना, सुंदर घर सजाना तक ही सीमित नहीं रखा है बल्कि ज्ञान-विज्ञान की उच्चकोटि की बातें करना भलीभांति सीख लिया है। लेकिन अब नारी वर्ग को अपने पैरों पर खड़े होकर स्वयं को निर्मित करते हुए समाज एवं राष्ट्र के विकास में भी योगदान देना है। और इस उद्देश्य में एक बड़ी बाधा मानी जाती है कच्ची उम्र में विवाह के बंधन में बंध जाना। लेकिन अब इस बाधा से मुक्ति मिलने का एक नया अध्याय शुरू करते हुए एक अच्छी पहल की गई है और वहल है वैवाहिक बन्धन में बंधने हेतु 21 वर्ष की न्यूनतम उम्र का नियत किया जाना।
हालांकि नया कानून के बन जाने पर भी नारी वर्ग परम्पराओं एवं बंधनों से मुक्त हो जायेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है। क्योंकि आज भी देश एवं दुनिया में नारी वर्ग के सम्मान एवं अधिकार के लिये बने कानूनों की धज्जियां उड़ते हुए बखूबी देखी जाती हैं। वहीं समाज का एक बड़ा तबका आज भी नारी वर्ग को दोयम दर्जा का ही मानता है। उनकी सोंच है कि लड़कों की अपेक्षा लड़कियां जल्दी परिपक्व हो जाती हैं, इसलिए दुल्हन को दूल्हे से कम उम्र की होना चाहिए। यह भी कहा जाता है कि पति के उम्र में बड़े होने पर पत्नी को उसकी बात मानने पर उसके सम्मान को ठेस नहीं पहुंचती है।

Read More »

भारत में सुशासन सप्ताह!

सुशासन के लिए राष्ट्रीय आंदोलन तैयार करने, प्रशासन गांव की ओर अभियान – 700 से अधिक जिलों, तहसील पंचायत समिति मुख्यालय में विजिट
समय बद्ध शिकायत निवारण, सेवा वितरण में सुधार के लिए, प्रशासन गांव की ओर अभियान सराहनीय – एड किशन भावनानी
भारत तेज़ी से डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है। हर क्षेत्र में आधुनिक प्रौद्योगिकी प्रतिस्थापित की जा रही है। करीब -करीब हर क्षेत्र के पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर को नई प्रौद्योगिकी के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर में तब्दीली का क्रम तीव्र गति से शुरू है और सरकारी विभागों को पूर्ण डिजिटल करने का क्रम भी जोर-शोर से शुरू है!!! साथियों अगर हम शासकीय कार्यालयों की वर्तमान स्थिति की बात करें तो जितनी तेजी से डिजिटल इंडिया हो रहा है उतनी तेजी से सरकारी विभागों में कार्य नहीं हो रहा है!! जो एक कड़वा सच है!! बड़े बुजुर्गों का कहना है, आदत से बाज नहीं आओगे!! बिल्कुल सच!!! साथियों यही कहावत आज हम देख रहे हैं छोटे-छोटे कार्यो के लिए 50 चक्कर!! सब मिली भगत!!

Read More »

राष्ट्रीय गणित दिवस

22 दिसंबर को प्रतिवर्ष मनाते राष्ट्रीय गणित का दिन।
जीवन हो या पढ़ाई सबकुछ अधूरा है गणित के बिन॥
गणित ही देता आंकलन और समाकलन को बल।
गणित की उत्कृष्ट कसौटी दे सकती सुनहरा कल॥
दिमागी विकास की तीव्रता में भी है यह सहायक।
नहीं समझने पर आमजन कहते यह तो है नालायक॥
गणित से मिलता प्लस-माइनस को भी महत्व।
शून्य का आगे-पीछे जुड़ना परिवर्तित करता घनत्व॥
गणित तो देता है सटीकता पर ध्यान।

Read More »

टेस्ट पास कर चुके आईटीआई अनुदेशक तनाव के दौर में

पिछले दो साल से मैं इस मामले को देख रही हूँ, इस दौरान मेरी कई बार आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह से बात हुई. उनका जवाब कभी भी संतोषजनक नहीं लगा. हर बार गलत सूचना देकर गुमराह किया गया. ये कैसा तर्क कि एक बच्चा जो पैदा भी नहीं हुआ उसके लिए शादी के उम्र के चुके युवाओं की शादी रोकी जा रही है, क्या चेयरमैन साहब आप अपने पद के प्रति जवाबदेह है ?
साल 2010 में हरियाणा सरकार ने पहली बार राज्य की आई.टी.आई. में अनुदेशकों के पदों के लिए मांगे थे आवेदन, इसके बाद सात बार ये पद री-ऐडवरटाइज़ किये गए. आखिर 2019 में राज्य के लाखों बीटेक युवाओं ने परीक्षा दी. हर केटेगरी के अलग-अलग परीक्षा लगभग एक माह चली. आंदोलन कर परीक्षा परिणाम जारी करवाया. पांच बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पोस्ट पोंड हुआ जो अभी तक है. अब तो आई.टी.आई. इंस्ट्रक्टर के ये आवेदक कोर्ट से भी जीत चुके है कि इनका परिणाम जारी किया जाये. आखिर सरकार भर्ती क्यों नहीं करना चाहती.

Read More »