Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कोरोना टीकाकरण सुरक्षा का मजबूत आधार, दोनों डोज अवश्य लगवाएं

हाथरस। कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए आमजन में जागरूकता और सजगता जरूरी है। यदि सभी लोग कोविड-19 नियमों के प्रति जागरूक रहें तो पूरे देश में इस महामारी को नियंत्रित किया जा सकता है। भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। मास्क, सैनिटाइजर तथा बार-बार हाथ धोने के साथ टीकाकरण बेहद आवश्यक है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ड. चतुर सिंह ने कहा कि कोरोना की दोनों वैक्सीन सुरक्षित हैं। लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें। जल्द अपना वैक्सीनेशन करवाएं। कोरोना महामारी से बचाव में सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सीनेशन जरूरी है।

Read More »

अधिवक्ता को धमकी पर कप्तान से मिले वकील, सौंपा ज्ञापन

हाथरस। अधिवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी से जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही एक ज्ञापन भी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को सौंप धमकी के संबंध में पुलिस अधीक्षक और जिला जज को अवगत कराया।भोलू शर्मा एडवोकेट के मुताबिक 21 अक्तूबर को उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

Read More »

कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली 30 को शहर में

हाथरस। प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली 30 अक्टूबर को हाथरस पहुंचेगी। रैली के स्वागत एवं सभा के भव्य रूप देने के लिए एवं अभूतपूर्व संदेश देने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी उपेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव प्रभारी श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू भैया, प्रदेश सचिव प्रभारी अमित सिंह ने जिला शहर फ्रंटल प्रकोष्ठ विभाग, ब्लक एवं नगर अध्यक्षों के साथ जिला कांग्रेस कैंप कायार्लय राधा कृष्ण भवन आगरा रोड पर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की अध्यक्षता एवं शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कदर्म के संचालन में की बैठक में प्रतिज्ञा यात्रा कारूट चार्ट बनाया गया तथा पदाधिकारियों से सुझाव लिए गए। पदाधिकारियों को स्वागत के पइंट एवं सभाओं की जिम्मेदारी दी गई।

Read More »

उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित एवं समय पर हो समाधान: आयुक्त 

हाथरस। अलीगढ मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी रमेश रंजन के साथ औद्योगिक आस्थान में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की समीक्षा बैठक करते हुए उद्यमियों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने के निदेर्श दिए, जिससे उद्योगों को बढ़ावा तथा बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सके।आयुक्त ने उद्यमी एसोसिएशन की हर समस्या के समाधान हेतु आश्वस्त करते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के समाधान हेतु वह हमेशा तत्पर एवं सजग हैं। उन्होंने कहा कि आपकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर जिला स्तर पर संबंधित विभागों द्वारा किया जायेगा तथा उद्यमियों की जो भी समस्यायें हैं उन पर गम्भीरता से विचार करते हुए समस्या का समाधान किया जायेगा।

Read More »

राजा महेन्द्र प्रताप किले में  चलाया स्वच्छता अभियान

हाथरस। युवा कायर्क्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी  दिव्या शर्मा एवं लेखा एवंकार्यक्रम सहायक ऊषा सक्सेना के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विकास खण्ड मुरसान में राजा महेन्द्र प्रताप के किले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाया गया।

Read More »

नए एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने संभाला कार्यभार

थाना स्तर पर ही मिलना चाहिए पीड़ितों को न्याय : जय प्रकाश सिंह एसएसपी 

इटावा।इस अवसर पर पुलिस लाइन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि थाना स्तर पर ही लोगों को न्याय मिले। उनकी बात थाना स्तर पर ही सुनी जाए। लोगों को अपनी समस्या लेकर उनके कार्यालय में न आना पड़े।उन्होंने कहा कि लोगों के सही काम हों और किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े। आम लोगों को पुलिस से दिक्कत न हो इसके लिए वे विशेष तौर पर प्रयास करेंगे। सरकार के जो भी आदेश होंगे वह उनकी प्राथमिकता पर होंगे। जनसामान्य की बात को सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था पर पुलिस काम करेगी। पुलिसजनों को यह निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे आम आदमी की बात सुनें। ताकि लोगों को न्याय मिल सके।

Read More »

 जिला स्तरीय सलाहकार समिति की हुई बैठक

कानपुर देहात। गर्भधारण एवं प्रसूतिपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 वन्दना सिंह की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में 1994 भारत में कन्या भू्रण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए संसद द्वारा पारित एक संगीय कानून है, इस अधिनियम से प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया, ऐसे में अल्ट्रासाउण्ड या अल्ट्रासोनू ग्राफी करने वाले जोडे या करने वाले डाक्टर लैब कर्मी को तीन से पांच साल की सजा और 10 से 15 हजार रू0 का जुर्माने का प्राविधान है। इस गंभीर समस्या को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया।

Read More »

डाक विभाग में आरम्भ हुआ ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’, पोस्टमास्टर जनरल ने दिलाई डाककर्मियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा

वाराणसी। केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर पड़ने वाले सप्ताह में ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य सरकार व समाज के सभी साझेदारों को भ्रष्टाचार जैसी कुप्रथा को रोकने हेतु योगदान देने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक करना है।

Read More »

वित्तीय सेवाएं विभाग भारत सरकार की पहल पर विशेष आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। वित्तीय सेवाएं विभाग भारत सरकार की पहल पर देश भर में चलाए जा रहे शाख संपर्क अभियान (क्रेडिट आउटरीच) के अंतर्गत विशेष शिविर दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को रायबरेली के सलोन में स्थित बटोही में आयोजित किया जा रहा है।शिविर की अध्यक्षता केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री भारत सरकार एवं स्थानीय सांसद स्मृति ज़ुबिन ईरानी द्वारा की जाएगी। साख संपर्क अभियान के बारे में बताते हुए रायबरेली जनपद के अग्रणी बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख श्री आनंद कुमार ने बताया कि वित्तीय सेवाएं विभाग,वित्त मंत्रालय,भारत सरकार के निर्देश पर यह कार्यक्रम दिनांक 16 अक्टूबर 2021 से 30 अक्टूबर 2021 तक पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में देश में कार्यरत सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां भाग ले रही हैं।  मंत्री  की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में इन सभी बैंकों के साथ भारत सरकार,उत्तरप्रदेश सरकार के विभागों के स्टाल के साथ-साथ कोविड वैक्सिनेशन,आधार रजिस्ट्रेशन और मोबाइल एटीएम के स्टाल लगाए गए हैं। कार्यक्रम में मुम्बई से बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक अजय के खुराना,उत्तरप्रदेश राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के समन्वयक और बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक बृजेश कुमार सिंह, बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक के चेयरमैन देवेंद्रपाल ग्रोवर के साथ कई बैंकों के वरिष्ठ कार्यकारी भाग ले रहे हैं।इस कार्यक्रम में स्मृति ज़ुबिन ईरानी द्वारा चुनिंदा हितग्राहियों को ऋण वितरण भी किया जाएगा।

 

 

Read More »

प्रभात फेरी के साथ एनटीपीसी में सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर एनटीपीसी ऊंचाहार में 26 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।पहले दिन परियोजना के आवासीय परिसर में मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।जिसमें विभागाध्यक्षों,यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों,विद्यालय के प्रधानाचार्यों,प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा अनु सोनी तथा अन्य सदस्याओं सहित बड़ी संख्या में बच्चों तथा महिलाओं ने भाग लिया।प्रभात फेरी के दौरान चिन्मया विद्यालय तथा डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया,जिसका सभी ने स्वागत किया।प्रभात फेरी कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी तथा महाप्रबंधक एस.के.झा. ने सतर्कता की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) ने किया।मानव संसाधन विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Read More »