कानपुर,जन सामना। नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा अपना काम सही से ना करने के कारण अब पार्षदों ने अपने वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए कमर कस ली है। वार्ड 110 से पार्षद पति मुरसलीन खान भोलू और नगर से एआईएमआईएम के एकमात्र पार्षद शरद सोनकर ने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। वार्ड 110 व वार्ड 5 सघन आबादी क्षेत्र होने के कारण यहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना काफी मुश्किल हो रहा था। परंतु यहां की पार्षद के पति मुरसलीन खान भोलू और पार्षद शरद सोनकर ने नगर निगम की छोटी गाड़ियों में तैयार सफाई मशीन बुलाकर क्षेत्र की गलियों में बंद पड़े नालों को साफ कराया। पार्षदों के द्वारा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने से क्षेत्र की जनता ने पार्षदों का धन्यवाद किया।और कहा अगर सभी वार्डों के पार्षद ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाने लगे तो कानपुर को स्वच्छता अभियान में प्रथम स्थान मिलने से कोई नहीं रोक सकता। क्षेत्रीय निवासी ने मुरसलीन खा भोलू और शरद सोनकर, सय्यद शादाब अली, की प्रशंसा करते हुए कहा इन जनप्रतिनिधियों से दूसरे नेताओं को सबक लेना चाहिये। इस अवसर पर तहसीन अंसारी,कलीम अंसारी,कुलदीप,जामी,यूसुफ ,चाँद,मो0हफ़ीज़, रिज़वान,आदि लोग रहे।
Read More »एन0एल0के0इंटर कॉलेज पर भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ का हंगामा, गेट पर जड़ा ताला
कानपुर,जन सामना। एन0एल0के0इंटर कॉलेज अशोकनगर में 11वीं के छात्र देवांश सोनकर पुत्र अजीत कुमार लाजपत नगर निवासी को मारे जाने पर अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने गेट के ऊपर ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन किया।बीते दिनों 3.2.2021 को देवांश सोनकर कैंटीन से खाद सामग्री व पेय पदार्थ लिए हुए था। जिसे समीप खड़े अध्यापक संजय सिंह से पकड़ लेने को कहा जिससे अध्यापक अपना अपमान समझते हुए। प्रतिष्ठा बनाकर क्रोधित हो गए और छात्र को बुरी तरह मारा पीटा। जिससे छात्र की आंख के ऊपर गंभीर चोट आ गई। हंगामा बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए, जिससे उन्होंने मारपीट करने वाले अध्यापक संजय सिंह को स्कूल से निकाले जाने का आश्वासन दिया।अखिल भारतीय पीड़ित अभियोग महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर, थाना नजीराबाद एवं राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का विश्वास अभिभावकों को दिलाया।
Read More »गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि के विरोध में सिलेंडर की आरती,मिट्टी के चूल्हे बांट कर किया प्रदर्शन
कानपुर,जन सामना। निरंतर बढ़ती गैस की कीमतों ने घरेलू बजट बिगाड़ दिया है। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार आज सबका विनाश करने में तुली है। समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में संगीत चौराहे पर लगातार गैस की मूल्यों की वृद्धि को लेकर गैस सिलेंडर की आरती उतारकर, जनता को मिट्टी के चूल्हे बांट कर विरोध प्रदर्शन किया! उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि एक और जहां किसान अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए भीषण ठंड में बॉर्डर पर बैठे हैं। वहीं दूसरी ओर आम जनता भी महंगाई की मार सहन नहीं कर पा रही है। निरंतर बढ़ती पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों ने जनता का घरेलू बजट बिगाड़ दिया है। उज्जवला योजना के तहत घर.घर सिलेंडर तो पहुंचा दिए, परंतु गैस इतनी महंगी कर दी है, कि सिलेंडर एक शोपीस बन गया है। आम जनता खाना बनाने के लिए लकड़ी, कोयले जलाने पर मजबूर हो गई है। इसी को मुख्य रखते हुए आज वर्तमान सरकार पर व्यंग कसते हुए सिलेंडर देवता की आरती की गई !
Read More »शादी के 20 साल बाद दम्पती ने फेक गर्भाशय के बावजूद दिया संतान को जन्म
आईवीएफ क्लिनिक ने शादी के 20 साल बाद दम्पती को गर्भधारण और स्वस्थ संतान को जन्म देने में की मदद
देहरादून। 37 वर्षीय सीमा और अनुज (बदला हुआ नाम) को शादी के 20 साल और आईवीएफ के छह असफल प्रयासों के बाद स्वस्थ संतान की प्राप्ति हुई है। दम्पती के संतान प्राप्ति में असफलता के बाद यह पता चला कि सीमा के गर्भाशय में प्रवेश करने के लिए दो टेªक या रास्ते थे उनमें से बड़ा वाला रास्ता फेक (गलत) था और दूसरा मार्ग सही मगर छोटा एवं छुपा हुआ था।
डेयरी प्रॉडक्ट्स ब्रांड मिल्क मैजिक को मध्यप्रदेश के बाजार में लॉन्च किया गया
मिल्क मैजिक जयश्री गायत्री फूड प्रॉडक्ट्स (जेजीएफ) का डेयरी प्रॉडक्ट्स ब्रांड है
जेजीएफ भारत के घरेलू बाजार में डेयरी प्रॉडक्ट्स का एक प्रमुख बीटुबी निर्माता और सप्लायर है और यह दुनिया भर के 20 से ज्यादा देशों में निर्यात करता है
जेजीएफ ने मध्यप्रदेश के सुपर स्टॉकिस्ट, डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेल आउटलेट सहित करीब 4000 चैनल पार्टनर्स के साथ साझेदारी की
भोपाल। मध्यभारत के अग्रणी डेयरी उत्पाद निर्माताओं में से एक, जयश्री गायत्री फ़ूड प्रोडक्ट्स (जेजीएफ) ने लगभग 4000 चैनल पार्टनर्स के साथ अपने प्रमुख डेयरी उत्पाद ब्रांड ‘मिल्क मैजिक’ को मध्यप्रदेश में लॉन्च किया है, जिसमें पुरे राज्य के सुपर स्टॉकिस्ट, वितरक और रिटेल आउटलेट के साथ खाद्य और किराना सामान के प्रमुख रिटेलर्स जैसे रिलायंस फ्रेश और डीमार्ट, ईकॉमर्स रिटेलर्स जैसे ऑनडोर और फूड ऑनडोर जैसे डिलीवरी ऐप शामिल हैं। ब्रांड ने भोपाल में अपना पहला एक्सक्लूसिव रिटेल आउटलेट भी खोला है। कंपनी आउटलेट्स की ही तरह सभी प्रमुख शहरों में इसी तरह के स्टोर्स आने वाले कुछ महीनो में स्थापित किये जायेंगे।
PM ने चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव पर जारी किया डाक टिकट
लखनऊ। चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष के शुभारंभ अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव पर आधारित कस्टमाइज्ड डाक टिकट जारी किया। प्रधानमंत्री और उ.प्र. की राज्यपाल इस समारोह में वर्चुअली शामिल हुए। वहीं शहीद स्मारक स्थित कार्यक्रम स्थल पर उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डाक टिकट व विशेष आवरण का सेट भेंट किया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव व गोरखपुर परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल आकाश दीप चक्रवर्ती भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
Read More »ग्रामीणों ने प्रशासन से शहीद जवान के नाम पार्क व प्रतिमा बनवाएं जाने की मांग की
शिवली/कानपुर देहात। जवान की लंबी बीमारी के चलते उपचार के दौरान मौत हो गयी प्रशासनिक अधिकारियों के न पहुंचने से परिजनों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त होते ही बैरी कल्यानपुर मार्ग जाम कर दिया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से शहीद जवान की पार्क व प्रतिमा बनवाएं जाने की मांग की जाने लगी परिजनों एवं ग्रामीणों को सीओ व एसडीएम ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। उपजिलाधिकारी ने परिजनों को आश्वासन दिया है।
Read More »जागरूकता से ही संभव कैंसर से बचाव : विश्व कैंसर दिवस
विश्व कैंसर दिवस प्रतिवर्ष 4 फ़रवरी को मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य कैंसर से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना। इस वर्ष भी दुनिया में कैंसर दिवस कि थीम “मैं हूं और मैं रहूंगा” ही है। जिसका अर्थ है कि हर किसी में क्षमता है कि वह कैंसर से लड़ सकता है। अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने वाले लोगों ने कम समय में कैंसर को मात दी है। अगर सही वक्त पर इलाज नहीं हुआ तो मरीज की जान जाना तय है। दुनिया में ज्यादातर कैंसर व मौत के मामले (47% और 55% क्रमश:) विश्व के कम विकसित क्षेत्रों में सामने आए हैं। इसका बड़ा कारण जानकारी का आभाव व उचित समय पर सही मार्गदर्शन व इलाज का ना मिल पाना है।
20 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन कर रहे
महिला उत्पीड़न पर तत्काल कार्रवाई करे पुलिसः पूनम कपूर
कानपुर, जन सामना । उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में महिला जन सुनवाई का आयोजन किया गया। महिला जनसुनवाई में महिलाओं के उत्पीडन, घरेलू हिंसा एवं अन्य महिलाओं से संबंधित समस्याओं के प्रकरणों को एक.एक कर मा0 सदस्य पूनम कपूर ने सुनते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को महिला उत्पीडन के मामलों में त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। महिला जनसुनवाई में आज महिला उत्पीडन से संबंधित कुल 18 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें दो प्रकरणों में मेडिकल कराकर समझौता कराये जाने तथा अन्य प्रकरणों में जांच कर शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश संबंधित पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये।
महिला जन सुनवाई में कल्याणपुर निवासी आरती सिंह द्वारा ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट कर परेशान किये जाने की शिकायत पर सदस्या ने शिकायत सुनते हुए महिला थानाध्यक्ष को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने हरवंश मोहाल निवासी रीता जायसवाल की उनके मकान पर दबगों द्वारा कब्जा कर धनराशि की बसूली संबंधित शिकायत पर उन्होंने क्षेत्राधिकारी कलक्टरगंज को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। रतनपुर निवासी एक महिला द्वारा विवाह के बाद पति द्वारा परेशान किये जाने की शिकायत पर उन्होंने एस0एच0ओ0 महिला थाना को दोनो पक्षों को बुलाकर काउसलिंग कराये जाने के निर्देश दिये। नजीराबाद निवासी नलिनी सिंह द्वारा ससुराल पक्ष के परेशान किये जाने के मुकदमें में अभी तक प्रभावी कार्यवाही न किये जाने की शिकायत पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक दक्षिण को प्रकरण की जांच कराकर शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। गुजैनी निवासी महिला फरियादी द्वारा शादी के बाद ससुराल पक्ष व पति द्वारा प्रताडित किये जाने की शिकायत पर उन्होंने पिंक चैकी प्रभारी को प्रकरण की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
व्यापार मंडल बैनर तले जीएसटी पंजीकरण शिविर 26 को
हाथरस,जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री राजीव वार्ष्णेय ने बताया है कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा द्वारा काफी लंबे समय से पंजीकृत व्यापारियों द्वारा बीमा की मांग प्रदेश सरकार से की जा रही थी, जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरा किया गया, जिसके लिए व्यापार मंडल उनका आभार प्रकट करता है। सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक 4 फरवरी को वाणिज्य कर विभाग द्वारा गोपाल धाम गेस्ट हाउस में शिविर लगाकर पंजीकरण किए जाएंगे तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 26 फरवरी को अपना वाली धर्मशाला गांधी चैक घंटाघर पर प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा कर सरकार द्वारा पंजीकृत व्यापारियों का 10 लाख का बीमा कराया जाएगा, व्यापारी शिविर का लाभ उठाएं।
Read More »