Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

प्रधान पति हत्याकांड कार्यवाही को लेकर रोड जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। 13 सितंबर की रात ग्राम रामसारी प्रधान के पति व अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह भदोरिया हत्याकांड में शूटर की गिरफ्तारी के बाद मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्य चौराहा जाम करने व धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह की तरफ से राम सिंह कमल किशोर उपेंद्र सिंह चंद्रभान सिंह सौरभ सिंह विभा सिंह व पूजा सिंह सहित 60 -65 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर रणविजय सिंह व नवाब अहमद ने बताया की वीडियोग्राफी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

अधिवक्ता की बेवा को न्याय दिलाने के लिए गुलाबी गैंग ने किया धरना प्रदर्शन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 13 सितंबर की रात प्रधानी की रंजिश को लेकर अधिवक्ता व प्रधान पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी अधिवक्ता की बेवा को शासन से आर्थिक सहायता दिलाने एवं मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर आज दोपहर गुलाबी गैंग ने धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन कर रही गुलाबी गैंग की महिलाओं को अतिरिक्त कोतवाल नवाब अहमद द्वारा समझा-बुझाकर एवं जांच में दोषी पाए गए प्रत्येक व्यक्ति को सजा दिलवाने का आश्वासन देकर शांत किया गया। इसके बाद महिलाएं कोतवाली से अपने-अपने घरों को वापस लौट गई। गुलाबी गैंग की महिलाओं का आरोप था की हत्यारे शूटर को तो गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन हत्या करवाने वाले मुख्य साजिशकर्ता अभी गिरफ्त से दूर है। उसे भी जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर कारागार भेजा जाए। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद ने महिलाओं को चेतावनी दी कि अगर किसी भी तरीके से यातायात या कानून का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, आश्वासन के बाद गुलाबी गैंग की महिलाएं वापस अपने अपने घरों को लौट गई।

Read More »

पुरस्कार हेतु उपलब्ध कराये आवेदन 23 सितम्बर तक: संजीव कुमार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पुरस्कार योजना संचालित है। इस योजना के अन्र्तगत विभाग की संचालित योजनाओं में वित्तपोषित एवं कार्यरत इकाईयां जो कम पूंजी निवेश पर अधिक रोजगार प्रदान कर रही है। उनको प्राथमिकता दी जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि खादी तथा ग्रामोद्योग की जनपद में सभी स्थापित कार्यरत इकाईयों के पुरस्कार हेतु प्रारूप पर आवेदन-पत्र दिनांक 23 सितम्बर 2019 तक अपना आवेदन कार्यालय दिवस में समय 12ः00 बजे तक निम्न प्रारूप पर उपलब्ध कराये। उन्होने बताया कि प्रारूप में इकाई का नाम, उद्योग, बैंक, धनराशि, उत्पादन, बिक्री, रोजगार, जदूरी पर उपलब्ध करायें।

Read More »

थोक उर्वरक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेता कड़ाई से पालन करें : जिलाधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक उनकी आवश्यकतानुसार समय से निर्धारित दरों पर सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश निर्गत करते हुए बताया कि उर्वरक की बिक्री दरों में लगातार परिवर्तन हो रहा है अतः आप उर्वरक की बिक्री विर्निमाता कम्पनी द्वारा उर्वरक की बोरियों पर अंकित दरों/निर्धारित दरों पर ही करें। किसी भी दशा में निर्धारित दर पर उर्वरकों की बिक्री कृषकों को नही की जायेगी।
उर्वरकों की ब्रिकी पीओएस मशीन के माध्यम से ही की जायेगी एवं क्रेता को पीओएस मशीन से निकलने वाली इनवाइस/बिल अनिवार्य रूप से दिया जायेगा। उर्वरकों का भण्डारण एवं बिक्री उर्वरक बिक्रय प्राधिकारपत्र (लाइसेंस) में अंकित गोदाम /दुकान की चौहद्दी पर ही किया जायेगा। उर्वरक बिक्री केन्द्र स्टाक/रेट बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाये एवं उसमें प्रतिदिन ब्राण्डवार स्टाक एवं दरों का अंकन अनिवार्य रूप से किया जाये। खुदरा उर्वरक बिक्रेता किसी भी समय उपलब्ध उर्वरकों के प्रत्येक किस्म की एक बोरी से अधिक उर्वरक खुली बोरी में बिक्री हेतु न रखे।

Read More »

जिला स्तरीय जूनियर वर्ग की तैराकी एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु करें प्रतिभाग

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर जिला खेल कार्यालय स्पोट्स स्टेडियम माती में जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार चौहान द्वारा जिला स्तरीय जूनियर वर्ग की तैराकी एथलैटिक्स प्रतियोगिता 23 सितंबर 2019 एवं एथलैटिक्स जूनियर वर्ग की दिनांक 24 सितम्बर 2019 को आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में आयोजित की जायेगी। उन्होंने विद्यालयों के जूनियर बालक एवं बालिकाओं को तैराकी एवं एथलैटिक्स प्रतियोगिता हेतु उक्त तिथ दिनांक को प्रातः काल 9 बजे से स्पोर्टस स्टेडियम माती कानपुर देहात में भेजने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में खिलाडियों को प्रथम 500 रू0, द्वितीय 400रू0, तृतीय 300रू0 का नकद पुरस्कार प्रदान किये जायेगे।

Read More »

दुर्घटना होने पर टोल फ्री नम्बर 1033 इमरेन्सी एम्बुलेंस का आमजन करे प्रयोग: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एनएचआई एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सडको पर बने अवैध कटों को हर हाल में बंद कराये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्र में हाईवे पर अवैध कट को बंद कराये तथा जहां कहीं सडकों में गढ्ढे हो गये है उन्हें सबंधित विभाग को सूचित कर सही कराये। बैठक में डीएम ने टोल प्लाजा अधिकारी को निर्देश दिये कि हर वाहन में रिफ्लैक्टर टैप अवश्य लगाये तथा इमरजेंसी लेन अवश्य चालू रहे तथा एम्बुलेस लाइन में ऐसा बोर्ड लगाये जिसे दूर से भी दिखे। जिलाधिकारी ने एनएचआई के अधिकारी को निर्देश दिये कि रिफ्लेक्टर टेल एसडीएम, सीओ, एडीएम आदि विभागों के अधिकारियों के गाडियों में रखवा दे जिससे कि अधिकारी लोग भ्रमण पर रहते है कही ऐसे वाहन मिले जिसमें रिफलेक्टर टेल न लगा हो उसमें रिफ्लेक्टर टेल लगा सके। जिलाधिकारी ने एनएचआई के अधिकारी को निर्देश दिये कि टोल फ्री नम्बर 1033 इमरेन्सी एम्बुलेस का बोर्ड, होर्डिंग, समाचार पत्रों आदि के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये जिससे कि लोगों को पता चले कि अगर कही हाईवे पर दुर्घटना हो तो 1033 एबुलेंस का प्रयोग कर सुविधा ले सके।

Read More »

प्रधानमंत्री मोदी सेवा सप्ताह, छात्राओं ने ली जल संरक्षण की शपथ

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर सेवा सप्ताह ( 14-20) के रूप में मना रही है। शुक्रवार को आखिरी दिन विभिन्न स्कूल कॉलेजों में बच्चों को जल संरक्षण एवं पॉलीथिन के बहिष्कार की शपथ दिलाई गई। और साथ में चेताया कि जिस तरह से पेयजल के स्रोत तेजी से घट रहे हैं उसके दुष्परिणामस्वरूप अगला विश्वयुद्ध पानी के लिए होगा।
गोविंद नगर स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज में सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित जल संरक्षण शपथ कार्यक्रम में 500 से भी अधिक छात्राओं एवं अध्यापिकाओ ने जल संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर भाजपा दक्षिण जिला की अध्यक्ष अनिता गुप्ता ने कहा कि प्लास्टिक व पॉलिथीन के अत्यधिक प्रयोग के कारण जहां हमारी नदियां व नहरें प्रदूषित हो रही हैं वहीं जमीन भी बंजर होती जा रही है। पेयजल के स्रोत जिस तेजी से घटते जा रहे हैं इससे मानव जीवन के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है।

Read More »

कानपुर ग्रीन पार्क में 22 से 27 सितंबर तक हॉकी प्रतियोगिता

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा एवं खेल निदेशक आर0पी0 सिंह ने ग्रीन पार्क स्टेडियम के मीडिया कक्ष में पत्रकार वार्ता कर 22-27 सितंबर तक सम्पन्न होने वाली राष्ट्रीय 5-A साइड हॉकी प्रतियोगिता की जानकारी दी। इस प्रतियोगिता को कानपुर ग्रीन पार्क में प्रथम वार एस्ट्रोटर्फ पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता में men, women एवं mix (men/women) प्रतियोगिताएं 06 दिन चलेंगी। मंडलायुक्त ने बताया कि पूरे देश से लगभग 246 खिलाड़ी व ऑफिसियल प्रतिभाग करेंगे। कुल 16 टीम होंगी। आज से टीमों का पहुचना शुरू हो चुका है। खिलाड़ियों की सुविधायों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु एवं उत्तर प्रदेश की टीमें प्रतिभाग कर रही है।

Read More »

बारिश व बाढ़ से विद्युत मीटर रीडिंग का कार्य प्रभावित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। यमुना तटवर्ती गांवों में बीते एक सप्ताह से चल रही बारिश व बाढ़ के कारण विद्युत व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई है। गावों के अंदर पानी भरने से पेड़ उखड़ कर विद्युत लाइनों पर गिर गए हैं। जिसके कारण विद्युत पोल भी धराशाई हो गए हैं। गढ़ाथा, कटरी, काटर, अमिरतेपुर, रामपुर, मढ़ा, कोटरा, मकरंदपुर, अकबरपुर बीरबल मऊनखत, निमधा, गुरय्यनपुर, महुआपुरवा भटपुरवा समूही, लहुरीमऊ दहिलर जराइलापुरवा सहित दर्जनों गांव बारिश व बाढ़ से प्रभावित होने के कारण यहां की व्यवस्थाएं छिन्न-भिन्न हो गई है। विद्युत मीटर रीडिंग सुपरवाइजर कासिम सिद्दीकी मीटर रीडर सौरभ सक्सेना, दीपक, शिवम, विजय आदि ने बताया कि बारिश एवं यमुना नदी में बांध से छोड़े गए पानी के कारण ग्रामीणों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। जिसके कारण विद्युत मीटरों की बिलिंग पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। बारिश के कारण जहां बिलिंग रोकनी पड़ती है वही बाढ़ ग्रस्त गांवों के कारण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित हो रही है। जिसका दुष्प्रभाव मीटर रीडिंग में पड़ रहा है। पिछले अगस्त माह कि 19 तारीख को बिलिंग प्रतिशत जहां 86 था। वही सितंबर में घटकर मात्र 54% रह गया है। मीटर रीडरों का कहना है। कि अगर यही हाल रहा तो हम लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। क्योंकि हम लोगों का भुगतान जनरेट किए गए बिलों पर आधारित होता है।

Read More »

मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों व वकीलों ने केन्द्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 13 सितंबर की रात प्रधान पति व स्थानीय न्यायालय कैंपस में प्रैक्टिसरत अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह भदौरिया की राम सारी स्थित उनके घर के बाहर हत्या होने व पुलिस प्रशासन के द्वारा हत्यारोपी को आला कत्ल सहित हिरासत में लेने के बाद कारागार भेजने के बावजूद मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी ना होने का आरोप लगाकर आक्रोशित कई ट्रैक्टरों में रामसारी गांव से भरकर मृतक की पत्नी ग्राम प्रधान पूजा सिंह के साथ आए महिला पुरुष ग्रामीणों ने स्थानीय अधिवक्ताओं के साथ कल दोपहर गुरूवार कस्बे का मुख्य चौराहा जाम कर दिया। जिससे चारों मार्गों में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। मूसानगर से फतेहपुर जा रही केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को बार एसोसिएशन महामंत्री शिव सिंह परमार द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य साजिशकर्ता की तत्काल गिरफ्तारी व मृतक की पत्नी को ₹पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई है। केंद्रीय मंत्री ने 24 घंटे में कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। इसके बाद ग्रामीण महिला पुरुष व अधिवक्ता तहसील कैंपस स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम के ना मिलने पर ग्रामीणों व वकीलों ने तहसील कैंपस में धरना प्रदर्शन कर शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की धरने व प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बार एसोसिएशन महामंत्री शिव सिंह परमार ने कहा कि कार्यवाही ना होने पर और हमारी मांगे न माने जाने पर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल की जाएगी।

Read More »