Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

2 दिन से लापता बालिका का शव मिला तालाब में

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकैत में आंगनबाडी केन्द्र पर पढने गई एक 4 वर्षीय मासूम बालिका के दो दिन से लापता हो जाने के बाद आज उसका शव उसके घर के पास ही पोखर में मिलने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड लग गई तथा पुलिस भी पहुंच गई।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकैत निवासी नरसी की 4 वर्षीय पुत्री पिंकी उर्फ भूमि रोजाना की तरह गांव में ही स्थित आंगनबाडी केन्द्र पर गत 31 अगस्त की सुबह गई थी लेकिन लौटकर घर नहीं आयी और बालिका जब शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और तलाश शुरू की लेकिन बालिका का कोई सुराग नहीं लगा तथा परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी और उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी तथा लापता बालिका की गुमशुदगी की सूचना समाचार पत्रों में भी दी गई लेकिन बालिका का कोई सुराग नहीं लगा।

Read More »

अयोध्या में जल्द बनेगा राम मंदिर-महन्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्रीराम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास का कहना है कि केन्द्र में अब मोदी और प्रदेश में योगी सरकार है। ऐसे में मोदी और योगी सरकार के कार्यकाल में राम मन्दिर का निर्माण हो जायेगा।
उक्त बातें उन्होंने पुराना बर्फखाना गली स्थित उद्यमी व पेट्रोल पम्प संचालक पवन शर्मा (आरटीओ वाले) के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। इस मौके पर महंत नृत्य गोपालदास महाराज का शिष्यों द्वारा फूल मालाओं से लादकर व पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया और इसके साथ ही भजन-कीर्तन भी हुआ। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार पूर्ण बहुमत में हैं, ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समय आ गया है। जल्द मंदिर निर्माण हो जायेगा। मंदिर में लगने वाले शिलालेखों की नक्कासी का काम चल रहा है। रामजी की इच्छा के अनुसार ही मंदिर का निर्माण होगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर महंत नृत्य गोपालदास से आर्शीवाद लिया। वहीं प्रसादी का आयोजन किया गया।

Read More »

आपसी कहासुनी में चले जमकर लाठी डंडे

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बीती रात कोतवाली चौराहे पर आपसी कहासुनी को लेकर मारपीट हो गई। इसके बाद भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो दोनों पक्षोें में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार अलीगढ कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली चौराहे के निकट आधा दर्जन से लोग बैठे आपसी बातचीत कर रहे थे। बताते हैं कि बातों-बातों में कहासुनी हो गई, कहासुनी ने अपना रूप धारण किया तो मारपीट में बदल गई। मगर इतना भी कम नही था। लोगों ने आपस में लाठी डंडे निकाल लिए और जमकर एक दूसरे पर बरसाने लगे। इसी बीच एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर झगडा कर रहे लोगों का गुस्सा काफूर हो गया। पुलिस सभी को पकडकर कोतवाली ले आई। तथा घायल को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया, जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे अलीगढ रेफर कर दिया। घटना की तहरीर अखिलेश पुत्र अशोक निवासी ऊतरा ने जेके, कन्हैया, अर्जुन, शिब्बू, करन, सोनू, मनीष के खिलाफ कोतवाली में दी है।

Read More »

भारत जानो प्रतियोगिता संपन्न

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारत विकास परिषद शाखा सासनी के बैनरतले प्रकाश एकाडमी विद्यालय में भारत जानों लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता में के एल जैन इंटर कालेज, कन्या इंटर कालेज, यूनियन पब्लिक स्कूल, गीतांजली पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिुश मंदिर, प्रकाश एकाडमी आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। शाखा मार्गदर्शक निर्देश चंद्र वाष्र्णेय व अध्यक्ष नरेश्ज्ञ वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि भारत जानो प्रतियोगिता भारत से संबधित राजनीति, खेल, साहित्य, कला, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, आदि विषयों के प्रश्न पूछे जाते है।, प्रत्येक विद्यालय से जूनियर और सीनियर वर्ग में दो-दो विजेताओं को चुना जाता है, प्रतियोगिता के दूसरे चरण में मौखिक प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया जाता है। वहीं प्रतियोगिता में विजयी विद्यालय ब्रजपांत में आयोजित भारत जानों में शाखा नेतृत्व करने जाएगी। कार्रक्रम में नीरज वार्ष्णेय, विकास सिंह, विवके उपाध्याय, प्रदीप वार्ष्णेय, देवकी नंदन उपाध्याय, राजीव गुप्ता, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, राजू वार्ष्णेय, विपुल लुहाड्या, श्रीमती नीतू गुप्ता, श्रीमती प्रज्ञा वाष्र्णेय, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, रिंकी जादौन, सुशील गुप्ता, पवन वार्ष्णेय, मुकेश शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

विभिन्न दुर्घटनाओं में कई घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। विभिन्न दुर्घटनाओं के चलते कई लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार सोमवार सुबह ग्राम मिर्जापुर(रामसारी) निवासी धर्मवीर अपनी पत्नी कल्पना के साथ शालू के यहां मिरानपुर जा रहा था। बेंदा गांव स्थित ब्रेकर में बाइक फिसलने से गिरकर कल्पना घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुटरा में तैनात वार्ड बॉय शंकर(55) सोमवार सुबह ड्यूटी जाते समय ग्राम सुजानपुर में बरैया ने उसके चेहरे पर हमला कर दिया। अनियंत्रित बाइक सामने से आ रही भैंसों से टकरा गई। दुर्घटना में घायल शंकर को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। ग्राम शिवराढ़ी में छत से गिरकर शिवप्रसाद की पुत्री आकांक्षा 16 वर्ष घायल हो गई। तथा ग्राम गड़ाथा निवासी काशीराम की पत्नी शिव प्यारी 55 वर्ष दीवार गिरने से घायल हो गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है।

Read More »

मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। प्रदेश में आये दिन हो रही वारदातों की रोकथाम के लिए एस एस पी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में चलाई गयी वृहद चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस का सामना आज एक शातिर अपराधी से हुआ। पुलिस के आत्मसमर्पण को कहने पर भी उक्त कथित अपराधी द्वारा भागने का प्रयास करने एवं पुलिस पार्टी पर फायर करने पर जवाबी कार्यवाही में शातिर बदमाश घायल हो गया। वहीँ दूसरा बदमाश अँधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की रात्रि को सी.ओ. रवि कुमार सिंह के निर्देश पर घाटमपुर थाना प्रभारी रणबहादुर सिंह अपने हमराहियो के साथ बीरपुर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान घाटमपुर की ओर से एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगे जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो उक्त बाइक सवार हाईवे से रामसारी रोड की ओर की ओर मुढ़ गए परंतु सड़क खराब होने से मोटरसाइकिल फिसल जाने के कारण दोनों बाइक सवार गिर पड़े पुलिस के आत्मसमर्पण को कहने पर आरोप है कि बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी वही दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला।

Read More »

सांप के काटने से किसान की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। खेत में खाद डाल रहे किसान के पैर में सर्प ने डस लिया तमाम झाड़-फूंक व इलाज के बावजूद किसान की मौत हो गई। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम मदुरी निवासी जय नारायण सिंह चंदेल 55 वर्ष सोमवार सुबह अपनी पत्नी रेखा के साथ बाजरे की फसल में खाद डाल रहा था। सुबह करीब 10:30 बजे खेत के अंदर मौजूद काले सर्प ने अचानक जयनारायण के पैर में डस लिया। आनन फानन घरवाले जयनारायन को लादकर धमना, दहेली आदिदेव स्थानों में इलाज के लिए भटकते रहे। हमीरपुर जिला अस्पताल में हालत गंभीर होने पर कानपुर ले जाते समय यमुना पुल पर जयनारायन सिंह ने दम तोड़ दिया। सजेती पुलिस ने शबको परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

पुस्तक स्केनर कम कंपाइलर फॉर सीए फाऊंडेशन कोर्स का विमोचन

Kanpur: डॉ. दीपकुमार शुक्ल। आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में स्काय एकेडमी के निदेशक डॉ एसके अग्रवाल और सीए मनमीत कौर की पुस्तक स्केनर कम कंपाइलर फॉर सीए फाऊंडेशन कोर्स का विश्वविद्यालय की कुलपति महोदय प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने पुस्तक के लेखक डॉ एसके अग्रवाल और सीए मनमीत कौर के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा निश्चित ही आपके इस प्रयास से कानपुर शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को काफी फायदा मिलेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने कहा आज का यह दौर इन छात्र-छात्राओं के विकास से संबंधित है और निश्चित ही यह किताब हमारे छात्र छात्रों के स्वर्णिम भविष्य में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब मैं किताब लिखती थी तो बहुत सी कठिनाइयां आती थी पर जब वही किताब पूरी होकर लोगों के सामने पहुंचती थी तो उस दिन बहुत ही संतुष्टि का एहसास होता था।

Read More »

सी एस जे एम यू में नवागन्तुक छात्र-छात्राओं स्वागत में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

Kanpur: डॉ0 दीपकुमार शुक्ल। आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में सत्र 2019 में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ओरियंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर नरेंद्र मोहन, निदेशक राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर, कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता, कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, डीन अकादमिक प्रोफेसर संजय स्वर्णकार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.अंशु यादव और कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुधांशु राय के द्वारा किया गया। कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह उल्लास पूर्ण क्षण होता है जब हम नए प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं से मिले और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अपने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी मुहैया कराएं। जिससे वे छात्र उन सब नियमों एवं कार्यप्रणाली के अनुसार अपने आगे आने वाले सुनहरे दिनों की रूपरेखा बना सके और सफलता की सीढ़ियों पर चढ़कर अपना व अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।

Read More »

इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने मनाई पहली वर्षगाँठ, लखनऊ जीपीओ में हुआ कार्यक्रम

साल भर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खुले एक करोड़ खाते, उत्तर प्रदेश में 15 लाख से अधिक खाते
अब डाकघर से निकालें किसी भी बैंक का पैसा और जानें बैलेंस, बस आधार और मोबाइल होना जरुरी -डाक निदेशक केके यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो।  इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य सम्पूर्ण भारत विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में सभी वर्ग एवं आय के लोगों को मूलभूत बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है। “आपका बैंक आपके द्वार” के तहत कार्य करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने एक साल में भारत में एक करोड़ से अधिक खाते खोल कर जनमानस में अपनी सुदृढ़ उपस्थिति दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश में 15 लाख से अधिक खाते खुले हैं। उक्त उद्गार लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की प्रथम वर्षगाँठ पर लखनऊ जीपीओ में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर केक-कटिंग, पौधरोपण और कस्टमर्स के लिए क़्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

Read More »